SSDElectronics

Best SSD In India


Best SSD Buying Guide In Hindi And Top 10 Best SSD In India

 SSD खरीदने की गाइड हिंदी में और टॉप 10 बेस्ट SSD भारत में

दोस्तो अगर आपने एक नया कम्प्यूटर सिस्टम लिया है और अब आप इसके स्टोरेज़ को लेकर टेंशन में हैं की आप कौनसी स्टोरेज़ ड्राइव लें तो हम आपकी इसी टेंशन को दूर करने के लिए एक बेस्ट स्टोरेज़ ड्राइव SSD के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

आप मे से बहुत से लोग SSD की बारे में काफी जानकारी भी रखते होंगे, अगर नही रखते तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने के साथ-साथ बताएंगे की आपको कौनसा SSD लेना चाहिए।


SSD क्या है?

Best SSD In India 1

दोस्तो अगर आपको SSD के बारे में कोई जानकारी नही है तो आपको हम बता दें की SSD की Full Form (Solid State Drive) है।

SSD पेन ड्राइव की ही तरह एक मेमोरी डिवाइस है। बस आपको इसमें थोड़ा स्पेस ज़्यादा मिल जाता है और साथ ही ये थोड़ा Sophisticated डिवाइस है।

आपको SSD में कोई भी Moving Part नही मिलता है इसके डाटा को एक Micro Chip में स्टोर करके रखा जाता है।

इसमें एक हार्ड डिस्क में एक Mechanical Arms जिसमे Read/Write Head होता है इसकी मदद से Information को Read किया जाता है सही Location से Storage Platter में। दोस्तो यही एक डिफरेंस एक SSD को सबसे फास्टर बना देता है।


SSD कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तो SSD दो प्रकार के होते हैं Expansion SSD और Portable SSD –

Expansion SSD :- अगर आप किसी ऐसी फील्ड में काम करते हैं, जहां Hard Drive Highly Demanding करता हो जैसे – वीडियो एडिटिंग आदि, तो दोस्तो आपको Expansion SSD हाई स्पीड का पूरा मज़ा देता है।

Portable SSD :- दोस्तो अगर आप Portfolio को अपने साथ कहीं भी कैरी करने में सक्षम होना चाहते हैं, तो एक Portable SSD Speed की कीमत पर Versatility Expense प्रदान करता है।


SSD का उपयोग क्या है?

दोस्तों SSD का Form Factor एक Regular Hard Drive के बराबर ही होता है। SSD के Standard साइज़ कई तरह के होते हैं जैसे 1.8″, 2.5″ और 3.5″ साइज़ जो बहुत ही आसानी से Housing और Connectors में फिट हो जाता है।

इनके Standard साइज़ के लिए SATA को Connector के हिसाब से उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा आपको इसमें Mini SATA भी देखने को मिल जाते हैं जो आकार में काफी छोटे होते हैं। इसलिये हम Mini SATA को (mSATA) भी कहते हैं और ये बहुत ही आसानी से Mini- PCI Express Slot में लग सकता है, जो आपके लेपटॉप में भी यूज़ हो सकता है।

दोस्तो आपको SSD दूसरे ड्राइव के मुकाबले में थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन ये आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है।


अब आपको हम SSD की कई और खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं –

1. Magnetism Affected :- दोस्तो SSD भी Magnetism Effect से सेफ होता है।

2. File Opening Speed :- दोस्तो SSD की फ़ाइल HDD की फाइल के मुकाबले में 30% ज्यादा तेज़ी से खुलती है।

3. Encryption :- दोस्तो SSD में Full Drive Encryption (FDE) होती है।

4. File Copy/Write Speed :- दोस्तो SSD में कॉपी करने की Speed Generally 200 MB/s से 550 MB/s तक होती है।

5. Failure Rate :- दोस्तो SSD में Mean Time Between Failure Rate 2.0 Million Hours होता है।

6. Heat Produced :- दोस्तो जैसा की हमे पता है की SSD में कोई भी मूविंग पार्ट नही होते हैं इसके चलते ये बहुत ही कम पॉवर कंज़्यूम करता है इसलिए ये Heat भी बहुत कम होता है।

7. Vibration :- दोस्तो SSD में कोई भी मूविंग पार्ट नही होने की वजह से Vibration भी नही होता है।

8. Noise :- दोस्तो इसमें कोई भी मूविंग पार्ट नही होने की वजह से कोई साउंड नही होता है और Noise भी नही होती है।

9. Operating System Boot Time :- और दोस्तो SSD की Average Bootup Time 12 से 13 Seconds की होती है।

10. Capacity :- दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की SSD थोड़ी महंगी होती है इसलिये इसमें ज्यादा Capacity वाली स्टोरेज़ नही बनाई जाती है।

11. Power Draw/Battery life :- दोस्तो SSD कम पॉवर का इस्तेमाल करती है इसलिये इसका एवरेज 2 से 3 वॉट का होता है जिसके चलते ये 30+मिनट की Battery Boost करती है।


SSD खरीदने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों का ध्या रखें –

दोस्तो सबसे पहले तो अगर आप एक HDD यूज़ कर रहे हैं तो अब समय आ गया है की अब उसकी जगह एक SSD को दी जाए क्योंकि एक SSD HDD के मुक़ाबले में कई गुना बेहतर होता है।

Best SSD In India 2
Source ; Medium

तो अब हम आपको बताएंगे की एक बेस्ट SSD को आप कैसे खरीद सकते हो और साथ हम आपको 10 ऐसे बेस्ट SSD के बारे में भी बताएंगे जो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

आपको बता दे की अगर आप एक SSD चुने एक दम घटिया वाला भी तब भी वो HDD के मुकाबले में उससे कई गुना तेज़ होगा। दोस्तो ये तो सिर्फ उदहारण था लेकिन आप एक अच्छा SSD ही चुने जो फ़ास्ट हो और Long लाइफ हो।

Best SSD In India 3
Source : Quora

दोस्तो आपको SSD कई तरह के देखने को मिल जाते हैं जैसे – 2.5 Inch SSD और M.2 SSD दोस्तो M.2 SSD, 2.5 inch SSD के मुकाबले में काफी पतला और छोटा होता है।

इसके अलावा आपको mSATA SSD और U.2 SSD भी देखने को मिल जाता है लेकिन दोस्तो ये दोनों बहुत महंगे होते हैं और ज़्यादा पॉपुलर भी नही है।

इसलिये हम सिर्फ दो तरह के SSD की बात करेंगे 2.5 inch SSD और M.2 SSD

दोस्तो अब आपको करना क्या है की आपको अपने कंप्यूटर में या लेपटॉप में ये देखना है की उसमे मदर बोर्ड में M.2 स्लाइड है की नही है।

दोस्तो इसके लिये आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप को खोल कर देख सकते हैं। मैनुअल देख सकते हैं और कस्टमर केअर पर फोन लगा कर भी पूछ सकते हैं।

M.2 वाले SSD से आपको ये फायदा होगा की आपका जो हार्ड डिस्क है आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में ही रहेगा और आप SSD को भी लगा सकेगे। लेकिन जब ये आपके कम्प्यूटर में या लेपटॉप में नही है तो आपको हार्ड डिस्क यानी HDD को ही निकाल कर SSD को लगाना पड़ेगा।

दूसरी तरफ आपको इसमें SSD के पोर्ट्स भी देखना पड़ेंगे।

बेसिकली आपको इसमें दो तरह के पोर्ट्स देखने को मिल जाते हैं SATA और PCIe जो 2.5 inch का SSD होता है उसमे जो पोर्ट्स है आपको SATA देखने को मिलेगा और जो M.2 है उसमे आपको SATA और PCIe दोनों देखने को मिल जाते हैं।

Best SSD In India 4
Source : Guiding Tech

जो 2.5inch का SSD होता है उसमे जो SATA होता है उसका स्पीड 550MB/s तक होता है, लेकिन जो PCIe होता है उसमें दोनों पोर्ट्स होने की वजह से इसकी स्पीड 550MB/s से लेकर 3000MB/s तक जाती है।

तो दोस्तो आपको अपने लैपटॉप में ये भी चेक करना है की जो स्लॉट है 2.5 वाले SATA का है या M.2 वाले PCI स्लॉट वाला है।

दोस्तो एक बात और जो PCI M.2 SSD होता है वो NVME स्पोर्ट के साथ भी आता है, जिसे आप ग्राफिक कट बाले स्लॉट में भी लगा सकते हैं।

इसमें जो SATA M.2 SSD है वो सस्ता होता है PCI M.2 SSD से।

दोस्तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की जो 2.5 में जो SATA होता है वो सस्ता होता है और M.2 होता उसमे जो SATA होता है वो सस्ता होता है और उसकी स्पीड भी कम होती है और जो PCI होता है वो थोड़ा महंगा होता है पर उसकी स्पीड बहुत ज़्यादा होती है।

दोस्तो और हमे एक बेस्ट SSD में DRAM और कन्ट्रोलर को भी ज़रूर चेक करना चाहिए ये भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है। क्योंकि इसमें जो कन्ट्रोलर होता है वही सब कुछ मैनेज़ करता है या यूँ कहें के एक इंजन की तरह काम करता है।

Best SSD In India 5
Source : alcom

सब कुछ इसी को पता होता है की कौनसा Data कहाँ जाएगा ट्रिमिंग, सिक्युरिटी, गार्बेज कलेक्सन, कैचिंग, आदि। तो दोस्तो जितना पॉवर फुल आपके SSD में एक स्मार्ट कंट्रोलर होगा उतना ही बढ़िया आपका SSD काम करेगा और आपके SSD की लाइफ भी बढ़ाएगा।


तो दोस्तो जो सस्ता वाला SSD होता है जो आपको तकरीबन 2 हज़ार रुपये में 250 GB मिल जाता है तो उसका कंट्रोलर अच्छा नही होता है और जो 4 हज़ार से ऊपर में आपको 250 GB देता है तो उसका कंट्रोलर अच्छा होता है।

इसी तरह जो सस्ता वाला आपको SSD मिलता है उसमे आपको DRAM मिलता है उसमे RAM होता ही नही है।

पर जो महंगे वाले SSD होते हैं उनमे DRAM होता है।

दोस्तो DRAM का काम एक मैप की तरह होता है। जो अपने अंदर सारी इम्फोर्मेशन रखता है। ताकि आपका जो SSD का कन्ट्रोलर है जल्दी से डाटा को खोज़ ले जिससे आपका जो SSD है वो बहुत ही Fast काम करे।


अब हम बात करते हैं SLC, MLC, TLC और QLC ये भी बहुत मेन पॉइंट है। अब आप सोचेंगे ये क्या है तो दोस्तो आपको बता दे की SSD में बहुत सारे मेमोरी सेल्स होते हैं जिसमे Data Save होता है, अब हम इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानेंगे –

SLC :- दोस्तो आपको बता दे के जो ये SLC होता है ये बहुत ही फ़ास्ट होता है और इसकी लाइफ भी बहुत ज़्यादा होती है। उसी हिसाब से ये महंगा भी होता है ये इतना महंगा होता है की इसे हम जैसे लोग यूज़ भी नही करते कंपनी यूज़ करती हैं।

MLC :- दोस्तो ये SLC से थोड़ा सस्ता होता है क्योंकि इसके एक सेल्स में 2 बीट सेव होती हैं इसलिए इसका साइज़ भी थोड़ा बड़ा होता है और SLC के मुकाबले में इसकी लाइफ और स्पीड दोनों कम होती है।

TLC :- दोस्तो TLC जो होता है वो MLC के मुकाबले में थोड़ा सस्ता होता है और सेम साइज़ में स्पेस ज़्यादा होता है और इसकी लाइफ और स्पीड MLC में मुकाबले में कम होती है, लेकिन दोस्तो ये बहुत ही पॉपुलर है आज के समय में ज़्यादातर जो नॉर्मल SSD मिलती है उसमे आपको TLC मेमोरी सेल्स ही देखने को मिलेंगी।

QLC :- दोस्तो QLC भी नया है तो इसकी साइज़ भी बड़ी होती है और इसमें भी एक सेल्स में 4 बीट होते हैं और ये सेल्स भी आपको आज कल काफी देखने को मिल जाएंगे।


अब बात करते हैं SSD के Size की दोस्तो आपको SSD में 120 GB से लेकर 4TB तक देखने को मिल जाता है।

लेकिन दोस्तो आप कभी 120 GB की SSD कभी न लें, क्योंकि ये बहुत ही जल्दी भर जाता है और अब तो जो अच्छी कम्पनियां हैं वो 120GB की SSD बनाती भी नही है।

क्योंकि ये भरने के बाद बहुत ही स्लो हो जाता है और SLC कैच कम हो जाता और ट्रिमिंग,और गार्बेज कलेक्सन सब गड़बड़ हो जाता है।

आपको SSD को फ़ास्ट रखने के लिए कम से कम 30% स्पेस खाली होना चाहिये।

इसलिये आप कम से कम हमेशा 250 GB का SSD ही खरीदे बल्कि इससे भी ज्यादा हो तो और भी अच्छा है।

और बड़े साइज़ की SSD ही अच्छी होती है और TBW भी ज्यादा होती है यानी की Long Life.

दोस्तो अब आपको समझ आ गया होगा की सस्ता SSD क्यों नही लेना चाहिये। सस्ते SSD में Dram भी कम, वारंटी भी कम, कंट्रोलर भी बेकार होता है और भी बहुत कुछ कम होता है इसलिए आप थोड़े ज्यादा पैसे लगा कर एक अच्छा SSD ही खरीदें। तो दोस्तो हम आपको यहाँ पर 10 बेस्ट SSD के बारे में जानकारी देंगे।


Top 10 Best SSD In India

1. Western Digital WD Green 240 GB 2.5 inch SATA III Internal Solid State Drive (WDS240G2G0A)

Best SSD In India 6

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस SSD में SLC (Single-Level Cell) Caching Boosts मिल जाते हैं जिससे आपकी पर्फोमन्स हर टास्क में बहुत ही जल्दी Perform करती है।

और साथ ही आपको इस SSD में Sequential Read Speeds Up To 545 MB/s मिल जाती है जो आपके System को Quickly Boot करता है। जिससे आप Apps Launch कर सकते हैं और Files को Open कर सकते हैं वो भी बहुत ही जल्दी।

दोस्तो इस SSD में 2.5”/7mm Cased And M.2 2280 Form Factors भी Available हैं और साथ ही Ultra Low Power-Draw मिलती है ताकि आप अपने लैपटॉप पीसी का अधिक समय तक उपयोग कर सकें।

साथ ही आपको ये ब्रांड इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • SLC (single-level cell) caching boosts write performance to quickly perform everyday tasks
  • With sequential read speeds up to 545 MB/s quickly boot your system, launch apps and open files.
  • Available in 2.5”/7mm cased and M.2 2280 form factors to accommodate most PCs.
  • Ultra low power-draw so you can use your laptop PC for longer periods of time. Shock-resistant and WD F.I.T. LabTM certified for compatibility and reliability.
  • Includes a Brand Warranty:3-year limited warranty so upgrading your storage is worry-free.
  • Manufacturer Detail: 5601, Great Oaks Parkway, San Jose, CA 95119, USAmporter Details: 1. Rashi Peripherals 2. Ingram Micro

2. Crucial BX500 240GB 3D NAND SATA 2.5-inch SSD (CT240BX500SSD1)

Best SSD In India 7

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये एक 240 जीबी की एसएसडी है।

This SSD Write Cache Is Enabled.

दोस्तों ये आपको 2.5Inch मिलती है।

इस SSD का इंटरफ़ेस SATA 6 Gb/s है औऱ ये ATA Modes Support है।

और साथ ही Sequential 128KB Read और Write Speeds Up To 540MB/s And 500MB/s Respectively स्पीड मिल जाती है।

दोस्तो Operating Temperature की बात करें तो Commercial (0°C to 70°C)5 तक मिलता है और Voltage Input-Minimum : 4.5V और Maximum: 5.0V तक मिलता है।

साथ ही तेजी से बूट कर सकते है और फ़ाइलें जल्दी लोड कर सकते हैं। Improve Overall System Responsiveness.

ये SSD एक Typical Hard Drive की तुलना में 300% तेज़ी से काम करता है।

दोस्तो ये SSD किसी Typical Hard Drive की तुलना में 45x More Energy Efficient है इसलिए ये इसकी Battery Life को Improve करता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • 240 GB, SSD write cache is enabled,Low power consumption, Laptop and Desktop
  • 2.5Inch,/SATA 6 Gb/s interface, ATA modes supported
  • Sequential 128KB Read and Write speeds up to 540MB/s and 500MB/s respectively
  • Operating temperature – Commercial (0°C to 70°C)5, Voltage input-Minimum : 4.5V , Maximum: 5.0V
  • Boot up faster. Load files quicker. Improve overall system responsiveness
  • 300% faster than a typical hard drive
  • Improves battery life because it’s 45x more energy efficient than a typical hard drive
  • Crucial 3-year limited warranty
  • Country of Origin: Singapore
  • For technical Support : call on- 1800 425 3234

3. Crucial MX500 250GB SATA 2.5-inch 7mm Internal SSD (CT250MX500SSD1)

Best SSD In India 8

CHECK PRICE ON AMAZON 

इस SSD में Sequential Reads/Writes Up To 560/510 MB/s मिल जाती है और Random Reads/Writes Up To 95k/90k सभी File Types पर मिल जाती है।

और साथ ही आपको Accelerated By Micron 3D NAND Technology मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस SSD में Data Transfer Rate 6 GIGABITS_PER_SECOND मिल जाता है।

Form Factor2.5 Inches मिलता है।

साथ ही Aes 256-Bit हार्डवेयर आधारित एन्क्रिप्शन डेटा को हैकर्स और चोरों से Safe And Secure रखता है।

दोस्तो आपको इस SSD में Memory Storage Capacity 250 GB, Flash Memory Installed Size 250 GB और Flash Memory Installed Size 250 GB मिल जाता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Sequential reads/writes up to 560/510 MB/s and random reads/writes up to 95k/90k on all file types
  • Accelerated by Micron 3D NAND technology
  • Integrated Power Loss Immunity preserves all your saved work if the power unexpectedly gets cut
  • AES 256-bit hardware-based encryption keeps data safe and secure from hackers and thieves
  • Crucial 5-year limited warranty
  • Country of Origin: Singapore

4. Western Digital WD Blue 250 GB 2.5 inch SATA III Internal Solid State Drive (WDS250G2B0A)

Best SSD In India 9

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस SSD में High Capacity और Enhanced Reliability मिलती है।

और साथ ही Active Power Draw Up To 25% Lower Than Previous WD Blue SSDs मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस SSD में Sequential Read Speeds Up To 560MB/s और Sequential Write Speeds Up To 530MB/s मिल जाती है।

और साथ 1.75M hours MTTF और Up To 500 TBW For Enhanced Reliability भी मिल जाती है।

दोस्तों अधिकांश PC को समायोजित करने के लिए 2.5 ”/ 7 mm Cased और M.2 2280 कारकों में उपलब्ध है।

आपको ये SSD 250 GB मिल जाता है और साथ ही इसके SATA का साइज़ 2.5 inch मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस SSD में टेंशन फ्री स्टोरेज़ मिल जाता है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • High capacity with enhanced reliability and superior performance for high end computing
  • Sequential read speeds up to 560MB/s and sequential write speeds up to 530MB/s.
  • An industry-leading 1.75M hours mean time to failure (MTTF) and up to 500 terabytes written (TBW) for enhanced reliability.
  • Available in 2.5”/7mm cased and M.2 2280 form factors to accommodate most PCs. WD F.I.T. Lab certification for compatibility with a wide range of computers.
  • Includes a Brand Warranty:5-year limited warranty so upgrading your storage is worry-free ; Toll free number: 18001205899 for any assistance

5. Samsung 860 EVO 250GB SATA 2.5″ Internal Solid State Drive (SSD) (MZ-76E250)

Best SSD In India 10

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो इस SSD की Performance की बात करें तो वो आपको Sequential Read/Write speeds Up To 550/ और 520 MB/s Respectively मिल जाती है।

दोस्तो ये SSD Specially Designed किया गया है PCs And Laptops के लिए। जिससे आप Personal, Gaming, And Business में Use कर सकते हैं।

आपको इस SSD में Latest V-NAND और Robust Algorithm-Based Controller मिलता है।

इस SSD के Interface की बात करें तो SATA 6Gb/s, Compatible With SATA 3Gb/s और SATA 1.5Gb/s Interfaces के साथ मिलता है।

Form Factor : 2.5 inches

इस SSD की Capacity Up To 4TB आपको मिल जाती है।

दोस्तो आप इस SSD से Safely Store और Render Large Sized 4K videos और 3D Data Use कर सकते हैं वो भी Latest Applications के साथ। Up To 8x Higher TBW (Terabytes Written) आपको मिल जाती है।

850 EVO की तुलना में Latest V-NAND Technology आपको देती है Up To 2,400 TBW.

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Sequential Read/Write speeds up to 550/520 MB/s respectively. Performance varies based on system hardware configuration
  • SSD Capacity: 250GB, Cache: Samsung 512 MB Low Power DDR4 SDRAM
  • Interface : SATA 6Gb/s, compatible with SATA 3Gb/s and SATA 1.5Gb/s interfaces
  • Form Factor : 2.5 inches
  • Check out the SSD bying guide by Amazon in Videos Section
  • Designed for mainstream PCs and laptops for personal, gaming, and business use
  • Advanced Drive Management through Samsung Magician Software to help you manage the drive. A user friendly tools help keep your drive up to date, monitor drive health and speed, and even boost performance.
  • Warranty : 5 year limited. Contact :1800 30 7267864

6. Samsung 970 EVO Plus 250GB PCIe NVMe M.2 (2280) Internal Solid State Drive (SSD) (MZ-V7S250)

Best SSD In India 11

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस SSD में Sequential Read/Write Speeds Up To 3,500/ और 3,300 MB/s Respectively Speed मिल जाती है।

इस SSD का Performance बस Hardware And Configuration System पर ही अलग होता है।

इस SSD के Interface की बात करें तो इसमें आपको NVMe (PCIe Gen 3.0 x 4) मिल जाता है।

Form Factor : M.2 (2280) मिलता है।

और इस SSD की Capacity Up To 2TB आपको मिल जाती है।

दोस्तो ये SSD Tech Enthusiasts, Hardcore Gamers, And Professionals के लिये खास Design किया गया है।

Samsung Magician Software आपको Advanced Drive Management देता है जो आपके Drive को Manage करने में काफी मदद करता है।

इसके अलावा एक User Friendly Tools आपकी ड्राइव को अद्यतित रखने, Up To Date, Monitor Drive Health और Speed के Performance को बढ़ाने में मदद करता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Performance: Sequential Read/Write speeds up to 3,500/3,300 MB/s respectively. Performance varies based on system hardware and configuration
  • Interface : NVMe (PCIe Gen 3.0 x 4)
  • Form Factor : M.2 (2280)
  • Available Capacity : up to 2TB
  • Designed for tech enthusiasts, hardcore gamers, and professionals who need unrivaled performance
  • Advanced Drive Management through Samsung Magician Software to help you manage the drive. A user friendly tools help keep your drive up to date, monitor drive health and speed, and even boost performance.
  • Warranty : 5 year limited
  • Manufacturer Detail: (1) Samsung Electronics Co., Ltd. Semiconductor Business Test & Package Center Address: #158 Baebang-Ro Baebang-Eup, Asan-city Chungcheongnam-Do, 31489 Republic of Korea (2) Samsung (China) Semiconductor Co. Ltd. Address: #1999 North Xiaohe Rd., Xinglong st., Chang’an District, Xi’an, Shaanxi Province, 710100 China
  • Packer Detail: (1) Samsung Electronics Co., Ltd. Semiconductor Business Test & Package Center Address: #158 Baebang-Ro Baebang-Eup, Asan-city Chungcheongnam-Do, 31489 Republic of Korea (2) Samsung (China) Semiconductor Co. Ltd. Address: #1999 North Xiaohe Rd., Xinglong st., Chang’an District, Xi’an, Shaanxi Province, 710100 China
  • Importer Details: Samsung Electronics Pvt.Ltd. Address: 6th Floor, DLF Centre, Sansad Marg, New Delhi-110001

7. Crucial CT8G4SFS824A 8GB DDR4-2400 PC4-19200 CL-17 SODIMM RAM

Best SSD In India 12

CHECK PRICE ON AMAZON 

2400 MT/S (PC4-19200)मिलता है, 8GB DDR4, SRx8 SODIMM, DDR4 SDRAM भी मिल जाती है और साथ ही 2,400 MHz, CL17 latency मिल जाती है।

इसके अलावा VOLTAGE 1.2V , और PIN COUNT-260-Pin तक मिल जाते हैं।

दोस्तों Unbuffered SODIMM Laptop SDRAM, जो DDR4 2400MT / s SODIMM सिस्टम के साथ मेमोरी Compatible रहती है वह भी OEM सिस्टम और वारंटी के साथ।

आपको इसमें Speeds Up To 3200 MT/s मिलती है और DDR4 Technology Matures के साथ आपको Faster Data Rates मिल जाता है।

और साथ ही 30 Percent Bandwidth को Increase करता है।

साथ ही Power Consumption को 40 Percent Reduce करता गया और Battery Life को बढ़ाता है।

दोस्तो आपको इस SSD में Faster Burst Access Speeds मिलती है जो Sequential Data Throughput को Improve करती है।

और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 10 Years Limited Warranty भी मिल जाती है।

  • 8GB, SRx8 SODIMM, DDR4 SDRAM
  • 2400 MT/S (PC4-19200),2,400 MHz,CL17 latency
  • VOLTAGE 1.2V ,  PIN COUNT-260-pin
  • Unbuffered SODIMM Laptop SDRAM,Compatible with systems that take DDR4 2400MT/s SODIMM memory, also with OEM systems and warranties
  • Speeds up to 3200 MT/s and faster data rates are expected to be available as DDR4 technology matures
  • Increase bandwidth by up to 30 percent
  • Reduce Power consumption by up to 40 percent and extend battery life
  • Faster burst access speeds for improved sequential data throughput
  • Optimized for next Generation processors and platforms
  • Crucial 10years limited warranty
  • Country of Origin: United States.
  • For technical Support : call on- 1800 425 3234

8. SanDisk 500GB SSD USB-C, USB 3.1, for PC & Mac & IP55 Rated

Best SSD In India 13

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इस SSD में Read Speeds Up To 550MB/s [250GB/500GB/1TB/2TB] तक मिल जाती है, जिससे आप Making It Perfect For Saving And Editing Hi-Res Photos And Videos.

साथ ही आपको ये SSD Portable, Rugged, Durable, Compact Design With Water/Dust/Shock Resistance के साथ मिल जाता है।

आपको इस SSD में PC और Mac के लिए SanDisk का Secure Access 128-bit AES Encryption Software मिल जाता है।

ये SSD एक Portable SSD है जिसे आप बहुत ही आसानी से पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं।

ये SSD Windows and Mac दोनों के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया।

SanDisk Extreme Portable SSD एक USB 3.1 Type-C Connector And Also Includes A USB Type-C To Type-C cable And A Type-C To Type-A adapter भी शामिल है, जिसका अर्थ है आज और कल के पीसी और मैक के साथ हमेशा काम करेंगे।

दोस्तो साथ ही ये SSD Windows 10, Windows 8.1, Windows 7, And macOSHigh Sierra, Sierra or Mac OS X El Capitan के साथ अनुकूल रहता है।

Based on Internal Testing  ड्राइव क्षमता, होस्ट डिवाइस, OS और एप्लिकेशन के आधार पर प्रदर्शन कम हो सकता है। 1MB = 1,000,000 Bytes मिल जाते हैं।

आपको इस SSD में Shock-Resistant (Up To 800G) और Vibration-Resistant (5.35gRMS, 50-2000 HZ), Temperature (From -200 C to +700) (3) Drop Test Placeholder (4) 1GB = 1,000,000,000 bytes तक मिल जाता है।

और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • High-speed transfers with up to 550MB/s read speeds let you move hi-res photos and videos fast
  • Rugged, water- and dust-resistant(1) (IP55-rated)
  • Shock-resistant solid state core for greater durability
  • Compact and pocket-sized
  • Compatible with Windows 10, Windows 8.1, Windows 7, and macOSHigh Sierra, Sierra or Mac OS X El Capitan
  • For PC and Mac users
  • For any product related issue contact brand toll free number 1800-102-2055
  • Country of Origin: China

9. HP SSD S700 2.5 Inch 250GB SATA III 3D NAND Internal Solid State Drive (2DP98AA)

Best SSD In India 14

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो इस SSD के Quick Response की बात करें तो Reading Speed Upto 555MB/s और Writing Speed Up to 515MB/s मिल जाती है।

और साथ ही आपको इस SSD में Interface SATA 6.0 Gb/s तक मिल जाता है।

दोस्तो यह SSD यह Dynamic और Static Wear-Levelling Algorithms को अपनाता है और साथ ही NANDXtend ECC Technology को Support करता है।

और आपको इस SSD में TRIM,  Self-Monitoring And Reporting Technology (S.M.A.R.T) और NCQ, GC Technology भी देखने को मिल जाती है।

दोस्तों आपको इस SSD में End To End Internal Firmware And Professional-Level Security Key मिल जाती जिससे आप अपना Data को किसी भी Viruses And Hacks से Protect कर सकते हैं।

और साथ ही आपको इस SSD में 3D NAND Configured And Max Shock Resistance 100G / 6ms, Max Vibration Resistance 3.1G RMS Wide Compatibility और Durability मिल जाती है।

ये SSD  Write Acceleration Technology और SLC Cache Algorithm को Support करता है Maximize SSD’s Performance पर।

और आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Quick Response: Reading speed upto 555MB/s and Writing speed upto 515MB/s with interface at SATA 6.0 Gb/s.
  • Instant Load: It adopts dynamic and static wear-levelling algorithms and support NANDXtend ECC, TRIM, S.M.A.R.T, NCQ, GC.
  • Make the data More Secure: It has end to end internal firmware and professional-level security key protect against viruses and hacks.
  • Wide Compatibility & Durability: 3D NAND Configured and Max Shock Resistance 100G / 6ms, Max Vibration Resistance 3.1G RMS
  • Higher-order LDPC error correction, more secure and reliable storage: It can do high speed parallel decoding and real-time error correction.
  • 3 Year National Warranty by HP when purchased from Authorized HP Partner. Phone: 1800-425-4999 Email: in.contact@hp.com

10. Seagate Barracuda Fast SSD 500GB External Solid State Drive Portable – USB-C USB 3.0 for PC Laptop and Mac (STJM500400)

Best SSD In India 15

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इस SSD में Boot Games Faster, Transfer Files Seamlessly और Stream Stored Videos आपके Computer Without Lag Barracuda Fast SSD के साथ मिल जाती है।

इस SSD में Solid State Speeds Up To 540 MB/s Ultra-Fast File Transfers के साथ मिलती है और साथ ही Portable SSD Featuring एक Minimalist Design और एक Sleek और Green LED Light भी मिलती है।

दोस्तो आपको इस SSD में Faster Installation और Loading PlayStation Storage  के साथ मिलता है।

इस SSD में Store Loads Of Photos, Files, And videos Up To 500 GB Massive Space के साथ मिल जाती है।

आप Reversible USB-C केवल का उपयोग करके Mac Laptop, Mini PC, Or Desktop Computer बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और शामिल बैकअप सॉफ़्टवेयर और सिंक प्लस सॉफ़्टवेयर के साथ फ़ाइलों को संरक्षित और सिंक करने में मदद करता है।

दोस्तो आपको इस SSD की Limited Product Warranty Protection Plan मिल जाता है।

  • NEW: Seagate Barracuda Fast SSD now includes 3 year Rescue Data Recovery Services. Get an extra layer of protection for your data.
  • BarraCuda Fast SSD combines reliable performance with solid state speeds of up to 540 MB/s for ultra-fast file transfers in a portable SSD featuring a minimalist design and a sleek, green LED light
  • Perfect solution for external Xbox or PlayStation storage with faster installation and loading
  • Store loads of photos, files, and videos with up to 500 GB of massive space
  • Seamlessly connect to a Mac laptop, mini PC, or desktop computer using the reversible USB-C cable and help keep files protected and synced with the included backup software and Sync Plus software
  • Enjoy long-term peace of mind with the included 3-year limited warranty

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

2 Comments

  1. Sweet website , super style and design, really clean and utilize pleasant.

  2. It’s actually a cool and helpful piece of info. I’m glad that you shared this useful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.

Back to top button