Vacuum CleanerHome Improvement

Best Vacuum Cleaner In India

Top Vacuum Cleaner On Amazon Top Vacuum Cleaner On Flipkart

Best Buying Guide For Vacuum Cleaner In Hindi And Top 10 Best Vacuum Cleaner In India
वैक्यूम क्लीनर खरीदने की गाइड और बेस्ट टॉप 10 वैक्यूम क्लीनर भारत में


आज की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी के पास टाइम नही की घर के हर कोने कोने की अच्छे से सफाई कर ले और फिर बाद में में छुपे अशुद्ध धूल मिट्टी के कण हमे नुकसान पहुचाते हैं, जो बीमारियों का कारण बनते हैं। सिर्फ झाड़ू पोछा करने से ये कण नही जाते हैं और ये काफी मेहनत भरा होता है और टाइम भी बहुत ज्यादा लगता है, ऐसी स्थिति में केवल वैक्यूम क्लीनर वाले घर ही पूर्ण रूप से साफ कहे जा सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर समय की बचत करने के साथ-साथ साफ-सफाई को आसान बना देता है।

केवल झाड़ू पोंछे से हम पूरी तरह घर की साफ सफाई नहीं कर सकते, क्योंकि वह केवल ऊपरी रूप से होती है और उस में समय भी ज्यादा लगता है। वैक्यूम क्लीनर साफ सफाई करने का एक ऐसा साधन है, जो परदों, कारपेट, सोफे आदि में छिपी धूल-मिट्टी को अपने पिकअप ब्रश से बाहर खींच लेता है।

अब तो आपको दोस्तों ज्यादातर घरों में वैक्यूम क्लीनर का यूज़ होते दिख जाएगा, तो अगर आप भी कन्फ्यूज़ हैं की आखिर वैक्यूम क्लीनर है क्या और इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी हम आपको देने की कोशिश करेंगे। साथ लास्ट में कुछ बेस्ट वैक्यूम क्लीनर भी शेयर करेंगे।


वैक्यूम कलीनर काम कैसे करता है?

Best Vacuum Cleaner In India

यह एक ऐसा उपकरण है जो आमतौर पर फर्श से धूल और गंदगी खींचने के लिए Component वैक्युम का निर्माण करता है। इसके लिए एयर पंप का इस्तेमाल होता है, बाद में Disposal के लिए गंदगी को डस्टबैग द्वारा इकट्ठा किया जाता है। दोस्तों वैक्युम जो कचरा खिंचता है, वो हवा के दबाव में अंतर आने के कारण होता है।

एक बिजली का पंखा मशीन के अंदर लगा होता है, जो दबाव कम कर देता है, तब वायुमंडलीय दबाव हवा को टोंटी (नोजल) के जरिए कालीन पर धक्का देता है, जिससे धूल पूरी तरह से बैग में पहुंच जाता है, रिसर्च से पता चला है कि वैक्युम पंप की सफाई से छोटे पार्टिकल का 100% और वयस्क पार्टिकल्स का 96% सफाया हो सकता है।


वैक्यूम कलीनर कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों आज मार्किट में बहुत से प्रकार के वैक्यूम क्लीनर आ चुके हैं, आज हम आपको वैक्यूम क्लीनर के 5 बेसिक से प्रकारों के बारे में बताने वाले हैं, जैसे –

1. हैन्डहेल्ड :-

Best Vacuum Cleaner In India

ये वैक्यूम क्लीनर बहुत ही लाइट वेट होता है और पोर्टेबल होता है। आप इसे बहुत ही आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं, ज्यादातर हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर बिना तार के होते हैं, जो बैटरी से चलते हैं। इन का प्रयोग कार, किचन की अलमारियों, सोफे के कोने वगैरह को साफ करने के लिए किया जाता है, ये फ़्लूर की क्लिंग के लिए नही होते हैं।

इनका यूज़ वहां होता है, जहां भारी भरकम वैक्यूम क्लीनर नही पहुँच सकते हैं, यहां ये वाला वैक्यूम क्लिनर काफी अच्छा वर्क करता है और इसके अलावा ये गाड़ी की सीट और कवर साफ करने में काफी कारगर होते हैं, ये आपको काफी सस्ते में मिल जाता है, लेकिन इसके वैक्यूम करने की क्षमता कम होती है, क्योंकि इसमें नॉर्मल वैल्स लगा होता है, इसलिये इसकी वैक्यूम करने की क्षमता थोड़ी कम होती है।

2. कैनीस्टर :-

Best Vacuum Cleaner In India

इस प्रकार के वैक्यूम क्लिनर इंडिया में काफी पॉपुलर हैं, आपको ये ज्यादातर देखने को मिल जाएंगे, इसमें आपको काफी स्पेस मिल जाता है कचरा जमा करने के लिये, साथ ही इसका प्रेशर भी काफी अच्छा होता है। इसमें आपको स्पिक भी लगा होता है, जो कोने कोने की सफाई करने के लिये काफी बढ़िया होता है। ये मार्किट में अलग अलग रेंज में उपलब्ध है। ये थोड़ा एक्सपेंसिव होता है, यह फर्श, सीढ़ी, टाइल्स, लकड़ी के फ्लोर, दीवारों, छतों आदि को साफ करता है।

3. अपराइट :-

Best Vacuum Cleaner In India

इस तरह के जो वैक्यूम क्लिनर होते हैं, वो काफी पॉवर फुल होते हैं, ये इंडिया में ज्यादा पॉपुलर नही हैं, पर ये फॉरन कंट्री में काफी पॉपुलर हैं। इसकी खासियत ये है, की ये काफी हैंडी है और स्पेस बहुत कम लेता है।

लेकिन इसमें कचरे को जमा करने की कैपेसिटी है वो थोड़ी कम होती है, लेकिन इसकी वैक्यूम की कैपेसिटी बहुत ज्यादा अच्छी होती है, इसे स्टिक की हेल्प से ऑपरेट कर सकते हैं, इसलिये ही ये वैक्यूम क्लिनर बहुत पॉपुलर हुआ है। यह बहुत पावरफुल क्लीनर माना जाता है, यह कारपेट से भी धूल-मिट्टी को बाहर निकाल देता है।

4. स्टिक :

Best Vacuum Cleaner In India

इस प्रकार के जो वैक्यूम क्लिनर हैं, वो कैनिस्टर और अपराइट वैक्यूम क्लिनर का कॉम्बिनेशन है, इसकी सबसे अच्छी खासियत यही होती है, कि ये छोटी से छोटी जगह जैसे सोफे के नीचे का जो हिस्सा होता है, वो बहुत ही आसानी से क्लीन कर देता है। ये काफी पोर्टेबल होता है, इसे आसानी से कहीं भी लेकर घूम सकते हैं। और आप इसे बैटरी से भी ऑपरेट कर सकते हैं और वायर से भी ऑपरेट कर सकते हैं। ये कैनिस्टर और अपराइट वाले से थोड़ा सस्ता होता है।

5. रोबोटिक्स :-

Best Vacuum Cleaner In India

ये वैक्यूम क्लिनर भी आज मार्किट में काफी पॉपुलर हो रहे हैं। अगर हमारे घर पर कोई भी कचरा गिरे तो इसमें ऑटोमेटिक तरह से साफ करने की कैपेसिटी होती है, साथ ही इसमें टाइमिंग का भी फ़ीचर दिया होता है, टाइमिंग सेट करते ही ये ऑटोमेटिक तरह से सब सफाई कर देते हैं, आपको इसे चाहे कहीं की भी फ्लोर या दीवार कुछ भी साफ करना हो ये उसे ऑटोमेटिक तरह से साफ करता है।

आपको हाथ से कुछ भी करने की ज़रूरत नही पड़ती है, ऑटोमेटिक तरह से चार्ज होता है और आपको प्राइज के अकॉडिंग आपको इसमें फ़ीचर मिलते हैं, जितना ज्यादा महंगा लोगे उतना ज्यादा फ़ीचर मिलेंगे और सस्ता लोगे तो कम फ़ीचर मिलेंगे, इसे आप इंटेलिजेंट वैक्यूम क्लिनर भी बोल सकते हो।


वैक्यूम क्लिनर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिये?

अगर आप एक वैक्यूम क्लिनर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आप कन्फ्यूज़ हैं की कौनसा वाला लें की कौन-सा आपके लिए बेस्ट रहेगा तो आज हम आपके लिए फुल डिटेल में एक वेस्ट वैक्यूम क्लिनर की गाइड बताने वाले हैं, जिससे आपकी सारी कन्फ्यूज़न दूर हो जाएगी।

और आप अपने लिये एक बेस्ट वैक्यूम क्लिनर खरीद पाएंगे। लास्ट में हम आपके लिये 10 बेस्ट वैक्यूम क्लिनर के बारे में भी बताएंगे जिसे आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


1. बैग और बैग लेस वैक्यूम क्लिनर :- आपको ये पॉइंट भी ध्यान रखना है एक वैक्यूम क्लिनर खरीदने से पहले की आपको बैग वाला चाहिये या बैग लैस, अब आप सोचेंगे इन दोनों में क्या फर्क है, तो दोस्तों बैग वाले वैक्यूम क्लिनर में एक बैग लगा होता है, जिसमें जो भी धूल मिट्टी या जो भी डस्ट होती है, वो बैग में कलेक्ट होती है, जिसे बाद में फुल होने के बाद बैग को रिमूव किया जाता है।

जो बैग लैस वाला होता है उसमे आपको बैग की जगह एक कंटेनर दिया जाता है, जिसमें जितनी भी डस्ट होती है उसमे कलेक्ट हो जाती है, जिसे बाद में आप रिमूव करके साफ करके बापस से वैक्यूम क्लिनर में लगा सकते हैं और बार बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों जो बैग बाला वैक्यूम क्लिनर होता है, उसका बैग फुल होने पर इसकी जो सफाई करने की क्षमता कम हो जाती है, लेकिन बैग लैस बाले में ऐसा बिल्कुल नही होता है। इसके अलावा दोस्तो जो बैग वाला वैक्यूम क्लिनर है उसमे आपको डस्ट को अपने हाथों से साफ नही करना पड़ता है इसकी यही खासियत है। एक बार फिल होने के बाद बैग आपको चेंज ही करना पड़ता है, फेंकना पड़ता है और नया लगाना पड़ता है।

लेकिन इसके जो बैग हैं वो आपके लिए थोड़े एक्सपेंसिव हो सकते हैं, जबकि बैग लैस वाले में ऐसा बिल्कुल नही होता है, तो ये आपकी चॉइस हो सकती है आपको कौनसा लेना चाहिए बैग बाला या बैग लैस बाला।

2. फिल्टर :- जब भी आप वैक्यूम क्लिनर लेने जाते हैं, तो वहां आपको फिल्टर के बारे में ज़रूर सुनने को मिलेगा, फिल्टर वाला क्यों लेना चाहिये। फिल्टर वाला लेने से अगर आपको एलर्जी है या अस्थमा है, तो आपको फिल्टर वाला वैक्यूम क्लिनर ही लेना चाहिये, तो अगर आप सोच रहे हैं की कौनसे फिल्टर वाला लेना चाहिये, तो आपको चार तरह के फिल्टर देखने को मिल जाएंगे, हेपा फिल्टर, चारकोल फिल्टर, फोम फिल्टर और डिस्क फिल्टर, इन चारो में से आपको हेपा फिल्टर को चुनना है, ये बहुत ही अच्छा फिल्टर होता है, तो जब भी वैक्यूम क्लिनर लें तो हेपा फिल्टर को चैक कर लें।

3. फ़ीचर :- अब हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको याद रखना है, एक वैक्यूम क्लिनर खरीदते समय, तो वो कौन कौन से फ़ीचर हैं, आइए देखते हैं, जैसे:-

एयर फ्लो और सक्शन पॉवर :- ये दोनों ही चीज़े मोटर के पॉवर पर डिपेंड करती है, जितना ज्यादा आपके वैक्यूम क्लिनर का सक्शन पॉवर होगा, उतना ही अच्छा एयर फ्लो होगा, उतनी ही अच्छी आपको क्लिनिग मिलेगी और आपके मोटर की जो सक्शन पॉवर 1000 से 1500 के बीच में होनी चाहिये।

क्लीनर की स्टोरेज़ कैपेसिटी :- चाहे आप बैग वाला वैक्यूम क्लिनर ले रहे हो या बैग लैस प्लास्टिक कंटेनर वाला ले रहे हो, दोनों में ही आपको स्टोरेज़ कैपेसिटी देखना होगी अगर कम कैपेसिटी होगी तो आपको हफ्ते भर में ही रिप्लेस करना होगा और ज़्यादा कैपेसिटी होगी तो महीने भर आपका बैग चल जाएगा।

नॉइज़ लेवल :- आपको नॉइज़ लेवल भी चेक करना चाहिये, वैसे तो नॉर्मली 60 से 62 db में काम करता है, लेकिन अगर इससे ज्यादा हुआ तो आपके लिये दिक्कत कर सकता है।

पोर्टेबल :- दोस्तों ये सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है एक वैक्यूम क्लिनर के लिये, इसमें आपको डिसाइड करना है की आपके घर की या गाड़ी की या किस चीज़ की सफाई के लिये ले रहे हैं, तो उस हिसाब से वैक्यूम क्लिनर पोर्टेबल होना चाहिये, तो ये आपको डिसाइड करना है।

कॉर्डलेस या वायरलेस :- आजकल मार्किट में जो वैक्यूम क्लिनर आ रहे हैं, वो एक ही वैक्यूम क्लिनर में दोनों फेसिलिटी भी प्रोवाइड कर रहे हैं, कॉर्ड वाला भी और कॉर्डलेस या वायरलेस भी, तो ये आप अपने ज़रूरत की हिसाब से भी चूज कर सकते हैं।

अर्गोनोमिक्स :- इस पॉइंट में कई बातों का ध्यान रखना है, जैसे आपके घर के हिसाब से कॉर्ड की जो लेंथ है वो कितनी है, हैंडल का स्ट्रक्चर कैसा है, कितना घुमा सकते हैं, कहीं आपको ज्यादा झुकना तो नही पड़ रहा है, कंफर्ट टेबल है की नही और आपके वैक्यूम क्लिनर का वेट कितना है पोर्टेबल है की नही, इन सब बातों का ध्यान रखना है।

अपनी प्राथमिकता को जाने :- इस पॉइंट के अकॉडिंग अपनी ज़रूरत को जानना होगा जैसे :- आप वैक्यूम क्लिनर सोफे की सफाई के लिए ले रहे हैं या कैरेटिन के लिये ले रहे हैं या गाड़ी के कैंटीरियस को साफ करने के लिये ले रहे हैं या आप फ्लोर को साफ करने के लिये ले रहे हैं, या अपने पेट्स के जो बाल इधर उधर गिरे पड़े होते हैं, वो साफ करने के लिये ले रहे हैं, या फिर आपको किसी पार्टिकल से एलर्जी है उसके लिये ले रहे हैं, तो आप आने ज़रूरत का सबसे पहले ध्यान रखें।


तो दोस्तों ये थे एक बेस्ट वैक्यूम क्लिनर को खरीदने से पहले कुछ बेसिक से पॉइंट जो आपको पता होना चाहिये, हमे उम्मीद है की आप काफी अच्छे से समझ गए होंगे, तो चलिये अब जानते हैं की मार्किट में 10 सबसे बेस्ट वैक्यूम क्लिनर कौनसे हैं।


टॉप 10 बेस्ट वैक्यूम क्लिनर कौनसे हैं?

Top 10 Best Vacuum Cleaner In India

1. Inalsa Spruce Vacuum Cleaner-1200W for Home with Blower Function, 2L Reusable dust Bag, 2 years warranty, (Red/Black)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको ये No Drop In Performance के साथ Powerful 1200W Motor का Suction Power प्रोवाइड करते हैं।

इसमें आपको High-Filtration Cloth Dust Bag मिलता है, जिसे आप Washed And Reused कर सकते हैं। आपको इसमें 360 Degree Wheels Rotation मिलता है, जिसे आप Easy और Smooth तरह से Movement कर सकते हैं।

इसका वजन केवल 2.8 Kg है और ये काफी कॉम्पेक्ट है और Small Cupboard में भी आसानी से फिट हो जाता है, क्योंकि ये बहुत ही Lightweight और Easy To Store है।

इसकी Hose Pipe Length 130 Cm है, और Extension Pipe Length 40 cm है और 4.5 m Long Cord Length आपको इसमें मिलती है।

इसमें आपको 2L Capacity का डस्ट बैग मिलता है जो जल्दी फिल नही होता है। आपको बार बार डस्ट बैग को साफ भी नही करना पड़ता है, जो की काफी अच्छी बात है।

इसमें आपको Curved Hand Grip मिलती है। इसमें आपको Crevice Nozzle cum Upholstery Brush, Sofa Brush, Multi Brush for Carpet/Floor, और Blower Plate भी मिलती है, इसके साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Hose Pipe length (cm):130; Extension Pipe length (cm):40; Thanks to 4.5 m long cord length
  • Powerful 1200W motor provides plenty of suction power with no drop in performance. In open areas, outdoors you can use powerful blower function which throw out the dust, dirt far. Suction Power (Watt): 180
  • High-filtration cloth dust bag that can be washed and reused. 360 degree wheels rotation for easy and smooth movement
  • Weighing only 2.8 Kg and capable of fitting into a small cupboard the Spruce is compact, lightweight and easy to store
  • Less frequent emptying due to the 2L capacity means cleaning is more convenient and less of a chore
  • Includes: Main Unit, Extension pipe 2 no’s, Flexible hose pipe with Curved Hand Grip, Crevice Nozzle cum Upholstery Brush, Sofa Brush, Multi Brush for Carpet/Floor, Blower Plate, Instruction Manuel cum Warranty Card
  • For any issue kindly contact_us on:[9773982069] [9773982070] 9:30 AM – 5:30 PM
  • Warranty- 2 Year from the date of purchase

2. Eureka Forbes Quick Clean DX 1200-Watt Vacuum Cleaner for Home with Free Reusable dust Bag (Red)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इसमें Dust Bag Full Indicator मिलता है और आपको इसमें Automatic Cord Winder मिलता है, जिससे आप इसे Easy To Use और Store कर सकते हैं।

इसमें आपको एयरफ्लो को नियंत्रित करने के लिए हैंडल पर सक्शन कंट्रोल मिलता है और Suction of Motor में आपको 1700 mm का Water Column मिलता है।

इसमें आपको Power Motor 1200 Watts मिलती है और Operating Voltage आपको 230 volts मिलते हैं। आपको इसमें Easy Handling, Stability और Greater Mobility के लिये Specially Designed 3 Swivel Wheels मिलते हैं।

आपको इसमें Deep Cleaning के लिए Multiple Accessories मिलती हैं और साथ ही Easy Foot Operation मिलता है।

आपको इसके साथ 4 Paper Bags मिलते हैं। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Dust bag full indicator; Always turn off and unplug the vacuum cleaner before performing maintenance or cleaning
  • Automatic Cord Winder: Easy to use and store
  • Suction control on handle to control the airflow. Suction of Motor-1700 mm of water column
  • Comfortable Operation: Easy to use foot operated power on-off and chord winder switch
  • Warranty: 1 year on product
  • Power: 1200 watts; Operating voltage: 230 volts
  • Please contact_us on: [ 18602661177 ]
  • Includes: 1 Forbes Quick Clean Dx Vacuum Cleaner, 1 Flexible Hose Pipe, 2 Extension Tube, 1 Floor cum Carpet Brush, 1 Crevice Nozzle, Upholstery Nozzle, 4 Paper Bags
  • BODY TYPE: Canister
  • Country of Origin: China
  • Dust bag full indicator
  • Automatic Cord Winder: Easy to use and store
  • Suction control on handle to control the airflow
  • Comfortable Operation: Easy to use foot operated power on-off and chord winder switch
  • Warranty: 1 year on product
  • Power: 1000 watts; Operating voltage: 230 volts
  • Includes: 1 Forbes Quick Clean Dx Vacuum Cleaner, 1 Flexible Hose Pipe, 2 Extension Tube, 1 Floor cum Carpet Brush, 1 Crevice Nozzle, Upholstery Nozzle, 4 Paper Bags

3. AmazonBasics Cylinder Bagless Vacuum Cleaner with Power Suction, Low Sound, High Energy Efficiency and 2 Years Warranty (1.5L, Black)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको ये Bagless 700 Watt Cyclonic Cylinder Vacuum Cleaner मिलता है। ये Energy Efficiency और Cleaning Performance के मामले में आपको AAA Performance प्रोवाइड करता है। इसमें आपको 25 kWh Consumption Per Year मिलता है।

इसमें आपको Coarse और Fine Dirt के Absorption के लिये Triple Action Nozzle मिलता है और सक्शन पावर को Regulate करने के लिए उपयोग में आसान स्लाइडिंग बटन आपको इसमें मिल जाता है।

इसमें आपको Reusable Dust Cup मिलता है, जिससे आपको बार बार खरीदने की ज़रूरत नही पड़ती है। Cyclonic Technology Effectively Dirt, Dust, Pet Hair और Other Debris हवा में खींच लेता है।

इसमें आपको Washable HEPA-12 Filter मिलता है, जो 99.5 Percent सभी प्रकार के Particles को Capture करता है और Cleaner Air Release करता है।

इसमें आपको 1.5 L Capacity मिलती है इसके डस्ट कप की और ये काफी Small, Compact और Lightweight है। ये काफी Easy To Carry है। इसमें आपको Integrated Handle मिलता है और 5M Cable Length मिलती है और 1.5M Adjustable Hose मिलता है।

इसमें आपको Cord Storage, Accessories Include Crevice Nozzle, Upholstery Nozzle, Dust Brush, Parquet Brush और Accessory Holder भी साथ मिलता है।

आपको इसका Noise Level 78 Decibels मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • 700 watt cylinder vacuum cleaner with bag; AAA performance in terms of energy efficiency and cleaning performance; 25 kWh consumption per year
  • Suction Power of upto 203 Watts. Triple action nozzle for thorough absorption of coarse and fine dirt; (easy-to-use sliding button to regulate the suction power)
  • The washable HEPA-12 filter captures more than 99.5 percent of all particles for a cleaner air release
  • 1.5 l capacity, small, compact and lightweight, easy to carry thanks to integrated handle, 5 m cable length, 1.5 m adjustable hose
  • Exceptionally quiet (78 decibels), Display for full bag, cord storage, practical accessories and pouch (1 fabric and 2 paper) included
  • 2 Years Limited Warranty in case of manufacturing defects, Actual product may differ slightly in appearance to illustrations/picture provided
  • For customer service and warranty related queries please contact_us: [1800-419-0416] available Monday to Saturday from 9:30 AM to 6:00 PM except national holidays.

4. Karcher WD 3 Multi-Purpose Vacuum Cleaner

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको ये Robust Impact Resistant Container और Blower Function के साथ Wet और Dry Vacuum Cleaner मिलता है।

आपको इसमें Different Nozzles मिलती हैं, जिन्हें आप आसानी से अटैच करके मुश्किल से मुश्किल जगहों पर भी ये Easy Vacuuming करता है।

इसमें आपको Power 1000 Watts मिलती है और Operating Voltage आपको 220-240 Volts तक मिलते हैं। आपको इसकी 17 Liter की कैपेसिटी मिलती है और बॉडी Plastic की मिलती है।

इसमें आपको Suction Hose: 2 m, 35 mm मिलता है और Removable Handle मिलता है और Cartridge Filter मिलता है।

इसमें आपको Suction Tubes, 2 piece(s) 0.5 m, 35 mm मिलते हैं और आपको इसमें Wet और Dry Floor Nozzle और Clips मिलते हैं।

इसमें आपको Crevice Nozzle, Paper Filter Bag, 1 Piece(s), और Blower function भी मिलते हैं। साथ ही Parking Position और On-Board Accessory Storage भी मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Wet and dry vacuum cleaner with robust impact resistant container and blower function
  • Includes different nozzles to attach directly on the suction hose, easy vacuuming even in the tightest of spaces
  • Power: 1000 watts; Operating Voltage: 220-240 volts
  • Capacity : 17 litre / Plastic
  • German Technology at it’s best.
  • Helpline no : 1800 1234 180 (9:30 AM – 5:30 PM, Monday to Friday )
  • Register & win. Register your product online
  • Suction hose: 2 m, 35 mm, Removable handle, Cartridge filter, Standard
  • Suction tubes, 2 piece(s), 0.5 m, 35 mm, Wet and dry floor nozzle, Clips
  • Crevice nozzle, Paper filter bag, 1 piece(s), Blower function
  • Parking position, On-board accessory storage
  • Sturdy bumper

5. Philips PowerPro FC9352/01 Compact Bagless Vacuum Cleaner (Blue)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Powercyclone 5 Technology मिलती है, जो हवा में से Dust को Separate करती है। इसमें आपको 1900W Motor मिलती है Strong Suction Power के लिये।

इसमें आपको Action Radius 9 m और Cord Length 6m मिलती है। Sound Power Level 82 dB मिलता है और Airflow (max) 37 l/s मिलता है।

इसके अलावा आपको इसमें Suction Power (Max):370W और Input Power (IEC): 1600W मिलती है। Vacuum (max) 33kPa मिलता है और Weight 4.5 kg मिलता है।

Turbo Brush Hairs और Dust को 25 Percent ज्यादा तेज़ी से रिमूव करते हैं और Floor Cleaning के लिये आपको इसमें Multiclean Nozzle मिलते हैं।

इसमें आपको Advanced Dust Container Design मिलता है, Hygienic Emptying के लिए और ये काफी Lightweight और Compact है आप इसे आसानी से कहीं भी लेकर घूम सकते हैं।

इसमें आपको Large Wheels मिलती हैं, Better Motion Control के लियेम इसमें आपको EPA10 Filter मिलता है, Healthy Air के लिये और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Powercyclone 5 technology separates dust from air, Action radius: 9 m, Cord length: 6m
  • 1900W motor for strong suction power, Sound power level: 82 dB, Airflow (max): 37 l/s, Dimensions of product (LxWxH): 410 x 281 x 247mm
  • Suction power (max):370W ,Input power (IEC): 1600W , Vacuum (max) :33kPa. Weight of product: 4.5 kg
  • Turbo Brush removes 25 percent more hairs and dust , Multiclean nozzle for thorough floor cleaning
  • Advanced dust container design for hygienic emptying
  • Activelock couplings easily adjust to every task
  • Soft brush integrated into handle, always ready to use
  • Lightweight and compact for freedom to move
  • Large wheels for better motion control. Includes: Unit, Accessories, User Manual and Warranty Card
  • Clean air filter system – EPA10 filter for healthy air. Warranty: 2 year warranty provided by the manufacturer from date of purchase

6. eufy BoostIQ RoboVac 11S (Slim), Super-Thin, 1300Pa Strong Suction, Quiet, Self-Charging Robotic Vacuum Cleaner, Cleans Hard Floors to Medium-Pile Carpets

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इसमें 1300Pa सक्शन पॉवर मिलती है, जो की सभी तरह की गंदगी और धूल को सफाई करता है, जिसे आप देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं।

इसमें आपको Non-Stop Cleaning मिलती है, जिसके Large Wheels Roll कारपेट पर लुढ़कते हैं और दरवाजे के ऊपर चढ़कर गंदगी तक पहुँचते हैं।

रोबोवेक सीढ़ियों से उतरने और लेजों से उतरने से बचने के लिए Drop-Sensing Technology का इस्तेमाल करता है।

रोबोवैक चार्जिंग कम होने पर Automatically चार्जिंग बेस पर लौटता है। यह Automatically हमेशा चार्ज रहता है और वैक्यूम के लिए तैयार रहता है।

इसमें आपको Triple-Filter System मिलता है, जो एक साफ घर को प्राप्त करने के लिए रोबोक में Dual-Layer Filter और One High-Performance Filter को इसमें जोड़ा जाता है।

इसमें आपको Automatic Cleaning मिलती है, जो Multiple Cleaning Modes प्रोवाइड करते हैं और एक Pre-Set Vacuuming Time Ensure करते हैं, जिससे आपको Automatic Cleaning मिलती है।

इसमें आपको Endurance Cleaning मिलती है, जो Single Charge में 100 मिनट तक तक सफाई करता है और आपको Completely Clean Home प्रोवाइड करता है।

इसमें आपको Large Dustbox मिलता है, जिसकी कैपेसिटी 0.6L है और आपको इसका Noise Level 55dB मिलता है।

आपको इसमें Remote Control मिलता है और 2 AAA Batteries मिलती है और Charging Base, AC power Adapter, Cleaning Tool, Extra Set Of High-Performance Filters, 4 Side Brushes, 5 Cable Ties भी मिलते हैं।

इसके अलावा दोस्तों आपको ये अलग अलग सक्शन पॉवर के मिल जाते हैं, ये आपको 1300pa से लेकर 2000pa की सक्शन पॉवर के मिल जाते हैं। साथ आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Best Robot Vacuum of 2018 by Digital Trends.
  • All-New RoboVac: Re-engineered to be the slimmest* RoboVac (2.85″) but with quiet operation and increased suction at 1300Pa for up to 100 minutes** of constant, powerful suction.
  • BoostIQ Technology: Automatically increases suction power within 1.5 seconds when extra vacuuming strength is needed to get the best clean.
  • A Quiet Clean: Vacuums for up to 100 minutes** on hardwood floors with consistant, powerful suction at a volume no louder than an operating microwave. Premium Features: Anti-scratch tempered glass-top cover for protection, infrared-sensor for evading obstacles, and drop-sensing tech to avoid falls. Automatically recharges so it’s always ready to clean.
  • What You Get: RoboVac 11S, remote control (2 AAA batteries included), charging base, AC power adapter, cleaning tool, extra set of high-performance filters, 4 side brushes, 5 cable ties, welcome guide and our worry-free 12-month warranty.
  • Customer Support: Contact us via support@eufylife.com for any questions.

7. Maharsh Blowing and Sucking Dual Purpose (JK-8) Hand-held Vacuum Cleaner (Red)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस वैक्यूम क्लिनर की 1000W की Power मिलती है, जो आपको Quick और Powerful Cleaning प्रोवाइड करती है।

आप इससे Furniture, Upholstery, Frames, Curtains, Book, Computer, Car , Plenty और बहुत कुछ क्लीन कर सकते हैं।

ये काफी Portable Vacuum Cleaner है और साथ ही काफी Lightweight है। Daily Cleaning के लिये बेस्ट है।

ये Both Suction और Blower Function दोनों पर काम करता है। साथ ही आपको इसमें Blower Accessory मिलती हैं, Multipurpose Use के लिये।

इसका आपको मटेरियल ABS मिलता है। इसमें आपको Hepa Filter मिलता है और ये आपको काफी चीप प्राइज में मिल जाता है, लेकिन आपको इसकी कोई भी वारंटी नही मिलती है।

  • Portable Vacuum Cleaner (220-240 V, 50 HZ, 1000 W)
  • Lightweight, Handheld Vacuum Cleaner Which Is Ideal For Daily Cleaning
  • It Working Both Suction And Blower Functions.
  • Blower Accessory For Multipurpose Use
  • Hand vacuum for the vacuuming of:Furniture upholstery frames, car, computer, books, curtains,plenty more

8. RNG EKO Green RNG-2001 Car Handheld Vacuum Cleaner (White)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें 150 Watt का मोटर पॉवर मिलता है और इसमें आपको 5.5 Kpa Suction मिलता है और 72db Low Noise मिलता है, Quick और Effective Cleaning के लिये।

इसमें आपको 5 Metre Long Wire मिलता है, जो Big और Small Size की Cars को आसानी से साफ कर देता है।

इसमें आपको Wet/Dry Cleaning Application मिलती है, जिसे आप कार में गीली और सूखी चीज़ को साफ कर सकते हैं, इसमें आपको Dust Collecting Feature यानी Dust Catcher मिलता है।

इसमें आपको सभी Accessories और वैक्यूम क्लीनर को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए स्टोरेज़ बैग मिलता है और कार के सभी कोनों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए आपको इसमें अतिरिक्त ब्रश और कनेक्टर मिलते हैं।

इसमें आपको High Efficiency के लिये Easily Removable और Washable Hepa Filter मिलता है।

आपको इसका High Quality Weather Resistant ABS Plastic Material मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • High power (150 watt), ce and rohs certification, 5.5 kpa suction, 72db low noise for quick and effective cleaning (our competitor brands have low power [30-100 watt] and low suction force [2-3 kpa] for this price range)
  • 5 metre long wire works for both big and small size cars and can also reach car dicky easily (our competitor products are just 3 m long)
  • Wet/dry cleaning application to absorb spilled liquid inside the car, Dust Collecting Feature: Dust catcher
  • Extra brush to clean away dust and extra connector to clean thoroughly all corners of car, storage bag to keep all accessories and vacuum cleaner in organized manner
  • Easily removable and washable hepa filter for high efficiency
  • Items included: 1 Vacuum Cleaner, Extension Connector, Brush Connector, User Manual and Storage Bag

9. American MICRONIC AMI-VCD21-1600WDx- 21 Litre Stainless Steel Wet & Dry Vacuum Cleaner with Blower & HEPA Filter, 1600 Watts 100% Copper Motor 28 KPa Suction with Washable dust Bag (Red/Black/Steel)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस वैक्यूम क्लिनर की Stainless Steel body मिलती है, जो काफी Sleek Design में है और ये आपके Home औऱ Office को क्लीन करने के लिये Excellent Device है। ये आपको Wet And Dry Vacuum Cleaner है। ये आपको Blower Function के साथ मिलता है, जो Deep Embedded Dust को रिमूव करते हैं।

इसमें आपको Washable Dust Bag मिलता है Easy Care और Durability के लिये। ये Dirt, Pet Hairs, Tough Stains और बहुत कुछ क्लीन करता है।

इसमें आपको 1600 Watts की मोटर मिलती है। इसकी 21 लीटर की कैपेसिटी मिलती है। इसका Power Input आपको 220V Furthermore मिलता है।

इसकी आपको Superior Quality मिलती है, जो Solid Particles को रिमूव करती है। इसमें आपको HEPA Filter मिलता है, जो Small Particles को Captures करता है।

इसमें आपको 5 Feet Flexible Hose Pipe, 2 x 1.5 Feet Extension pipes, Floor-cum-carpet brush, Wet Brush With Two Separate Mouths, Upholstery Nozzle, Crevice Nozzle, Washable Dust Bag मिलता है, आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • This Stainless Steel vacuum cleaner is an excellent device to clean your home or office. Designed to meet your varied needs, it has a sleek design with a Stainless Steel body that makes it stand out wherever you keep it. This wet and dry vacuum cleaner with blower function which removes deep embedded dust from the surroundings.
  • Whether it is a commercial or residential cleaning job, you will obviously have different needs, which dictate the kind of vacuum cleaner that is right for that particular job. If the main concern is cleaning carpets for instance, bagged upright vacuum cleaners could be the most appropriate. It comes with HEPA filter for effective dust filtering.
  • This Vacuum cleaner contains washable dust bag for easy care & durability. you can conveniently remove dirt, pet hairs, tough stains and more with complete ease. The static charge that some users have pointed out is a rare instance that builds naturally when dust is rubbed strongly. That’s not an electric current and is harmless
  • Warranty: 1 year on product; Capacity: 21 liter; Power: 1600 watts; Includes: Vacuum Cleaner; Power input: 220V Furthermore, the superior quality of its suction mechanism allows you to remove both solid particles and fluids with equal ease. This vacuum cleaner has a powerful 1600W motor that is able to draw in every last piece of dirt using the HEPA filter that captures small particles that cause allergens. DON’T MISS THE SPECIAL PRICE OFFER THIS MONTH.
  • Package Includes Vacuum Cleaner, 5 Feet Flexible Hose Pipe, 2 x 1.5 Feet Extension pipes, Floor-cum-carpet brush, Wet brush with two separate mouths, Upholstery nozzle, Crevice Nozzle, Washable dust bag, HEPA filter, Instruction manual, Warranty card.

10. Black & Decker VH780 780-Watt Multi-Use Vacuum and Blower (Dark Blue)

Best Vacuum Cleaner In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इसकी Power Motor 780 Watts मिलती है और Operating Voltage 230 Volts मिलते हैं। इसमें आपको Triple Action Filtration मिलता है।

इसमें आपको Inflating Feature मिलता है, जिसे आप Mattress और Rafts पर यूज़ कर सकते हैं। आपको इसमें Maximum Versatility के लिये 12 Accessories मिलती हैं,

जैसे:- Crevice Tool, Fabric Brush, 3 Blower Attachments, Carpet Glide, 3 Suction Attachments, 3 Piece Plastic Tube और Hose Assembly ये सब आपको इसमें मिलता है।

इसमें आपको Maximum Convenience के लिए ये Bag-less मिलता है। इसमें आपको Blowing Feature मिलता है, जिससे आप Garages और Small Outdoor Areas को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

इसमें आपको Clog Indicator मिलता है, जिससे Filters को आप क्लीन और Maintain कर सकते हैं और Optimal Performance को Ensure करता है।

ये आपको Model Flaunts Advanced Design में मिलता है, इसमें आपको 6 Meter Long Cord मिलता है। आपको इसकी 370 ml की कैपेसिटी मिलती है, और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है।

  • Built-in clog Indicator for cleaner filters and top performance
  • No dust bag for utmost cleaning convenience
  • Inflating function for mattresses and rafts
  • 12 accessories for maximum versatility
  • Blowing feature to clean garages and small outdoor areas
  • Inflating feature to be used with mattress and rafts
  • Clog indicator to helps maintain clean filters and ensures optimal performance
  • Bag-less for maximum convenience, triple action filtration means the product performs better and lasts longer
  • Warranty: 1 year warranty on the product, Power: 780 watts, Operating voltage: 230 volts
  • Includes: Vacuum cleaner unit, Crevice tool, Fabric brush, 3 blower attachments, Carpter glide, 3 suction attachments, 3 piece plastic tube, Hose assembly, User manual and Warranty card

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

Back to top button