LaptopsGadgets

Best Laptops In India

Best Laptops In India Buying Guide And Top 10 Laptops
बेस्ट लैपटॉप खरीदने की गाइड और टॉप 10 लैपटॉप भारत में

दोस्तों लैपटॉप का उपयोग आज के समय में हद से ज्यादा बढ़ गया है। और बढ़े भी क्यों नही वो लोगो को फायदा भी तो कई गुना पहुचाता है।

Laptops लोगों को Portability और Mobility के Features प्रदान करने लगे जिससे लोगों को अब Desktop के ऊपर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ता है। साथ में Laptops का इस्तमाल लोग कहीं और कभी भी कर सकते हैं।

आज लैपटॉप के बारे में कोई न जानता हो ऐसा हो ही नही सकता लेकिन अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नही है, तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

हम आपको बताएंगे की लैपटॉप क्या है? लैपटॉप का इतिहास क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या है? और अगर आप एक बेस्ट लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये? और आजकल मार्किट में कौन-कौन से बेस्ट लैपटॉप मौजूद हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं?


लैपटॉप क्या है?

Laptop एक प्रकार का Computer जिसे की हम Notebook Computer भी कहते हैं। यह एक Battery या AC-Powered Personal Computer होता है जो की Generally छोटे Size का होता है (एक Briefcase से भी छोटा)।

इसे आसानी से एक जगह से दुसरे जगह तक ले जाया जा सकता है, साथ में इसे Conveniently (आसानी से) इस्तेमाल किया जा सकता है। Temporary Spaces जैसे की Airplanes, Libraries, Temporary Offices, और यहाँ तक की Meetings में भी.

एक Laptop की Weight Typically 3 Kilo से भी कम होती है। इसकी मोटाई 2 से 3 inches होती है।

वैसे अब तो इसकी Size और Thickness में भी काफी कमी आने लगी है। अब तो Market में बहुत से Laptop Computers के Manufacturers आ गए हैं जैसे की – IBM, Apple, Compaq, Dell, Toshiba, Acer, ASUS आदि।


लैपटॉप कितने प्रकार के होते हैं?

1. 2-in-1 Laptop :- दोस्तो 2-इन-1 लैपटॉप एक डिवाइस है जो कंप्यूटिंग पावर, सॉफ़्टवेयर कम्पेटिबिलिटी और लैपटॉप की समग्र विशेषताओं वाले टैबलेट का यूजर एक्‍सपिरियंस प्रदान करता है। एक 2-इन-1 टैबलेट में एक लैपटॉप की विशेषताएं जैसे फिजिकल कीबोर्ड, बड़े डिस्‍प्‍ले और पर्याप्त बिल्‍ट-इन स्टोरेज शामिल हैं।

Best Laptops In India 1

2. Ultrabook :- लैपटॉप Ultrabook पतले होते हैं और केवल 3 पाउंड वजन के हो सकते हैं, लेकिन उनकी स्क्रीन लगभग 15 इंच में आ सकती है। वे लंबे बैटरी लाइफ के लिए कम पावर के प्रोसेसर पर चलते हैं। आमतौर पर उनका कीबोर्ड छोटा होता है।

Best Laptops In India 2

3. Desktop Laptops :- दोस्तो इस लैपटॉप को डेस्कटॉप रिप्‍लेसमेंट के रूप में उपयोग किया जाता है और इस प्रकार वे पोर्टेबल होने के लिए नहीं होते। भले ही यूजर्स उन्हें कार्यालय या घर के चारों ओर आसानी से ले जा सकें।

ये लैपटॉप अधिक वजन (एक नियम के रूप में 10 पाउंड तक) के होते हैं और उनका डिस्‍प्‍ले भी बड़ा होता है। कभी-कभी 20 इंच जितना बड़ा होता है। उनके पास न्यूमेरिक की-बोर्ड होते हैं।

Best Laptops In India 3

4. Netbooks :- ये लैपटॉप बहुत छोटे और सस्ते होते हैं। जिनमें अधिकांश लैपटॉप की तुलना में कम शक्तिशाली प्रोसेसर हैं। और बहुत छोटे कीबोर्ड होते हैं।

इस प्रकार के कंप्यूटर अभी भी आसपास हैं। लेकिन उन्हें टैब्‍लेट (जैसे ऐप्पल के आईपैड या माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस) द्वारा मंच के पीछे कर दिया है, जिन्हें एक पैकेज में मार्केटेड किया जाता है लेकिन अधिक शक्तिशाली रिसोर्सेस प्रदान करते हैं।

Best Laptops In India 4

5. Tablets :- दोस्तो ये लैपटॉप छोटे पतले मल्टीटास्क लैपटॉप होते हैं जो बहुत लोकप्रिय हो गए हैं, और वे निश्चित रूप से लोकप्रियता में विस्फोट कर चुके हैं। उनके डिस्प्ले बहुत छोटे मॉनीटर से बड़ी साइज तक हैं।

इन्हें प्रोफेशनल कार्यों को करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि वे वास्तव में शक्तिशाली (और महंगे!) हो सकते हैं या इसके विपरीत उनकी कीमत बहुत ज्यादा हो सकती है।

Best Laptops In India 5


लैपटॉप का इतिहास क्या है?

दोस्तो दुनिया का पहला Real पोर्टेबल Computer या Laptop का आविष्कार सन 1981 में एडम ऑसबोर्न ने किया था। इसे ऑसबोर्न 1 के नाम से भी जाना जाता है।

Best Laptops In India 6

इसका वजन 24.5 पाउंड, Display 5 इंच, 64 KB मेमोरी, दो 51/4 फ़्लॉप ड्राइव, CP/M 2.2 (Control Program Monitor) Operating System Run करता था। इसमें एक मॉडेम शामिल था और इसकी कीमत लगभग $ 1.795 थी।


लैपटॉप के फायदे क्या हैं?

1. Portable Device :- दोस्तो इन लैपटॉप की Portable Device होने के कारण इन  लैपटॉप को आप एक स्थान से दुसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते है।

2. Small Size : कंप्यूटर की तुलना में लैपटॉप साइज में छोटे होते हैं। जो काम कंप्यूटर में करते है वही काम आप लैपटॉप में भी कर सकते हैं। आप कंप्यूटर को एक स्थान में ही रख सकते हैं लेकिन लैपटॉप को Offices, Schools, Colleges में आसानी से ले जा सकते है।

3. Long Battery Life : – लैपटॉप की बैटरी बहुत चलती है इस कारण से इसे आप लम्बे समय तक चला सकते है। खासकर यात्रा के समय यह बहुत काम आता है एक नॉर्मल लैपटॉप तीन घंटे तक चल सकता है।

4. Keyboard or Mouse :- दोस्तों लैपटॉप में Inbuilt Mouse और keypad साथ ही होते है। इससे आप माउस और keyboard दोनों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके आलावा आप इसमें अलग से भी माउस और keyboard लगा सकते हैं।

5. Internal Speakers :- लैपटॉप में आपको Internal Speakers भी मिलते है और आपको अलग से कोई भी External Speaker लगाने की ज़रूरत नही पड़ती है।

6. WIFI And Bluetooth :- दोस्तों लैपटॉप में WIFI और Bluetooth की सुविधा मिलती है, जिससे आप आसानी से Internet चला सकते हैं। एक फोल्डर को एक Device  से दुसरे Device में तक आसानी से डाल सकते है।

7. Built In Webcam : लैपटॉप में Integrated Webcam पहले से होती है, इसलिए इसमें External Camera की ज़रूरत नही जोती है। लैपटॉप से हम आसानी से Video Calling भी कर सकते हैं।

8. Low Power Requirement :- दोस्तो लैपटॉप में Low Power Requirement होती है, इससे आपकी बिजली का खर्चा बच जाता है।

9. Entertainment :- लैपटॉप में पहले से ही In Built होता है, इसलिए आप इससे कोई काम जैसे एडिक्शन, वीडियो, म्यूजिक, पिक्चर्स, मूवीस बहुत ही आसानी से देख सकते हैं। दोस्तो आप एक लैपटॉप का उपयोग Entertainment Gadget के तौर पर भी कर सकते हैं।


लैपटॉप के नुकसान क्या हैं?

1. Expensive :- Computer की तुलना में लैपटॉप ज्यादा महंगे होते है लेकिन आपको Same Configuration का Desktop कम दामो में मिल जाएगा।

2. Difficulty Repair :- लैपटॉप के भीतर ही सभी कॉम्पोनेन्ट इनस्टॉल होते हैं। इसलिए लैपटॉप खराब होने की स्थिति में इसकी मरम्मत का खर्चा अधिक होता है, क्योंकि कंप्यूटर की तुलना में लैपटॉप के पार्ट्स काफी महंगे होते हैं।

यह एक नाजुक मशीन हैं। इसलिए काफि ध्यानपूर्वक इसकी मरम्मत करनी पडती हैं। जिसके लिए पेशेवर लोगों की जरूरत पडती हैं।

3. Damage Chances :- लैपटॉप के डैमेज होने की संभावना अधिक रहती है, क्योंकि यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है तथा गलती से किसी तरल पदार्थ के लैपटॉप के ऊपर गिर जाने से इनके डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए लैपटॉप के लिए अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है. आप चाय पी रहे है और लैपटॉप चला रहे है तो इस बात पर जरुर गौर करें।

4. Health :- लैपटॉप का अधिक समय तक उपयोग करने से इससे आंखों, हाथों तथा हड्डियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वैज्ञानिक भी मानते हैं कि लैपटॉप से निकलने वाली हानिकारक किरणें स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। अतः लैपटॉप का अधिक समय तक उपयोग करने के दौरान शरीर से दूर रखना चाहिए।

5. Customization Or Upgradability :- डेस्कटॉप की तुलना में लैपटॉप को आसानी से अपने अनुसार Customization करना और इनके Hardware को Upgrade करना आसान नहीं होता है और यह सौदा जेब पर भी महंगा पडता हैं।


दोस्तो तो अब आपको लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी और मुझे उम्मीद है आपको सब कुछ बहुत अच्छे से समझ आया होगा। हमने सभी बातों को बहुत ही अच्छे से एक्सप्लेन करने की कोशिश की है।

अब हम बात करेंगे की आपको एक बेस्ट लैपटॉप खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

दोस्तों किसी भी सामान को ख़रीदने से पहले हमें अपनी जरूरतों का पता होना चाहिए। ख़ासकर जब आप एक New Laptop Buy करने के बारे में सोचते है। इसलिए सबसे पहले अपनी जरूरतों को जान ले ताकि आप एक अच्छा Laptop Buy कर सके।

अब इसके बाद बात आती है बजट की यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बजट के हिसाब से Laptop Buy करना चाहते है या फिर लैपटॉप के हिसाब से बजट बनाना चाहते है।

इन दोनों बातों से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए की लैपटॉप लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस तरह का लैपटॉप आपके लिए अच्छा रहेगा।


लैपटॉप खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान –

1. Battery :- Best Laptops In India 7लैपटॉप की Battery की क्षमता सामान्य 4-5 घण्टे होती है इसलिए अगर आप कही Office या फिर घर पर बैठकर काम करते है जहाँ पर आपको Power की कोई समस्या नही है तो आपको सामान्य Battery सही रहेगी।

और अगर आपको करना है सफ़र या फिर रहना पड़ता है घर से बाहर तो उस स्थिति में आप अपने लैपटॉप की Battery की ओर जरुर ध्यान दे और Long Time तक चलने वाले Laptop का चुनाव करें।

अब आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप किस कैटेगरी का Laptop Buy करना चाहते है जैसे Mid, High, Advanced इसे आपको एक अच्छा लैपटॉप चुनने में आसानी होगी।


2. Operating System :- Best Laptops In India 8हम सभी को Windows चलाना बड़े अच्छे से आता है क्योकि हम बचपन से ही Windows Laptop या Desktop पर काम करते आ रहे हैं और Windows Operating System चलाने और समझने में आसान भी है। पर Windows Operating वाले लैपटॉप का Price थोडा जादा होता हैं।

आपने भी देखा होगा एक ही लैपटॉप Linux Operating के साथ आपको थोडा सस्ता मिलता है, जबकि वही लैपटॉप Windows Operating System के साथ 4-5 हज़ार रुपए महंगा मिलता हैं।

इसलिए अगर आपका Budget कम हैं तो आप बिना Windows के लैपटॉप ले सकते हैं और अपने दोस्तों के जरिए या खुद ही Windows इनस्टॉल कर सकते हैं।


3. Processor :-

Best Laptops In India 9

अभी Market में दो तरह के प्रोसेसर हैं – AMD और INTEL.

AMD प्रोसेसर भी अच्छे प्रोसेसर होते हैं, जो आपको हमेशा 20000, 25000 से कम कीमत वाले लैपटॉप में मिलते हैं और ये अभी लाखो लोगो द्वारा Use किये जा रहा हैं।

अगर आपका Budget 20000 से कम हैं, तो शायद आपको AMD प्रोसेसर लेना पड़ेगा क्योकि इतने बजट में आपको AMD ही मिल पायेगा और अब तो AMD प्रोसेसर के भी Ryzen Version आ रहे है जो काफी अच्छा काम करते हैं।

अब बात करते हैं Intel प्रोसेसर की जो लगभग 90% लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं क्योकि Intel आज के समय में सबसे ज़्यादा अच्छा और Responsive Processor है।

पर ऐसा नहीं है कि AMD प्रोसेसर अच्छा नहीं होता बस बात इतनी है की अगर आप कम पैसो में अच्छा लैपटॉप चाहते हो तो AMD आपके लिए बिलकुल सही हैं।

Intel में भी अलग अलग Processor आते हैं जैसे – i3, i5, i7, i9 ये सभी अलग अलग Intel के प्रोसेसर के अलग अलग Version हैं। जितना जादा Version उतना जादा महंगा और अच्छा लैपटॉप होता है।

अगर आप Office का काम करना चाहते हैं या घर पे सामान्य काम के लिए लैपटॉप चाहिए तो i3 आपके लिए बेस्ट है। पर High Power वाले सॉफ्टवेर या गेम चलाना हैं तो आपको i5, i7 लेना चाहिए।

आप इन High Processor वाले लैपटॉप में हर तरह के काम कर सकते हैं पर इनका प्राइस 35000-60000 तक होता है।

लेकिन प्रोसेसर की बात यही पर ख़तम नहीं होती क्योकि अब सभी लैपटॉप Generation के साथ आते हैं जैसे – 6th, 7th, 8th, 9th यहाँ भी जितना जादा Generation होता है, उतना ज़्यादा आपका लैपटॉप अच्छा काम करता है।

Generation का मतलब अगर आप Technically समझना चाहते हैं, तो इसमें बात होती हैं Transition की जो पहले 32nm और 22nm के होते थे अब 10nm के आते हैं। तो बहुत ज्यादा Battery Efficient होते हैं। मतलब आप जितना ज़्यादा Generation वाला लैपटॉप लेते हैं, आपको उतना जादा Power मिल जाता है।


4. Internal Storage :-

Best Laptops In India 10

इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो इसमें अलग अलग प्रकार के Storage Devices आते हैं, जैसे :- HDD(Hard Disk Drive), SSD(Solid State Drive) और SSHD (Solid State Hybrid Drive).

Speed की बात करे तो इन तीनो में SSD काफी Speedilyकाम करता है और HDD सबसे Slow काम करता है।

इसलिए SSD काफी महंगी होती है। तो अगर आपको ज्यादा Fast Loading Operating System चाहिए तो आपको SSD लेना चाहिए और अगर नार्मल Uses है तो फिर HDD के लिए जाएं।

वैसे नार्मल काम के लिए काफी अच्छा माना जाता है HDD को। HDD में भी 500 GB या 1TB आता है जो की काफी Space होता है।


5. Wi-Fi Connectivity :-

Best Laptops In India 11

वाईफाई कनेक्टिविटी भी काफी Important पार्ट है एक अच्छा Laptop लेने के लिए क्योकि Wi-Fi की हेल्प से इन्टरनेट Share करना काफी आसान हो जाता है।

आजकल Wi-Fi Router या Wi-Fi hotspot से काफी आसानी से इन्टरनेट Share किया जा सकता है।आजकल तो Wi-Fi प्रिंटर भी आ गया है।

Wi-Fi ब्लूटूथ की तुलना में काफी Speed से डाटा Transfer करता है। इसलिए Wi-Fi का Uses बढ़ गया है और यही रीजन है की एक अच्छा Laptop लेते टाइम Wi-Fi Connectivity जरुर Check कर ले कि अच्छा काम करता है की नहीं।


6. RAM :-

Best Laptops In India 12

रैम का मतलब होता है (Random Access Memory) जब कभी भी आप किसी भी सॉफ्टवेयर, फाइल को चलाते हैं तो Ram का काम Quickly Read And Write होता है जितना अच्छा प्रोसेसर और ज़्यादा RAM होता है सिस्टम उतना ही तेज काम करता है।

अगर आप i3 प्रोसेसर लेने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 4GB RAM तो जरुर लेना चाहिए और अगर आप i5 लेना चाहते हैं तो 8GB RAM बिलकुल ठीक रहेगा।

जिस तरह से Processor में Generation होता हैं उसी तरह से RAM में भी DDR, DDR2, DDR3, DDR4 ये सभी RAM के अलग अलग जनरेशन हैं और अभी सबसे अच्छा DDR4 और DDR5 है।


7. Graphics Card :-

Best Laptops In India 13

आपके Laptop में एक Basic Graphic Card होता है। अगर आप Movie, Basic Computer, Office Work और छोटे-मोटे Games खेलना चाहते है तो लैपटॉप के इस Basic Graphic Card से आपका काम हो जाता है।

परन्तु अगर आप कोई Programing Language, High Video Editing, High Level Games और Advanced Feature इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अलग से Graphic Card लेना चाहिए।

अब यहाँ आपको कई तरह के Graphic Card मिलते है, जिसमे Intel और AMD ज्यादा पॉपुलर है, ऐसा कहा जाता है की अगर आप ले रहे है कोई मिड रेंज लैपटॉप 25 हजार तक के लिए AMD Processor इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप High Range Laptop Buy कर रहे हैं, तो आपको Intel Processor इस्तेमाल करना चाहिए।


8. Screen :-

Best Laptops In India 14

बहुत से व्‍यक्ति लैपटॉप का चुनाव स्‍क्रीन साइज से करते हैं, लेकिन लैपटॉप का चुनाव स्‍क्रीन साइज को देखकर कभी ना करें। एक तो स्‍क्रीन साइज बडा होने से लैपटॉप भारी हो सकता है। साथ ही अगर डिस्प्ले कम रेज्योलूशन वाला हुआ तो कंप्यूटिंग एक्सपीरिएंस खराब भी हो सकता है।

इसलिये अच्‍छे रेज्योलूशन वाला स्‍क्रीन ही पसंद करें।

अगर अच्‍छा दिखाई नहीं दिया तो आपका पैसा वेस्‍टेज ही समझिये। स्क्रीन रेज्योलूशन जरूर देखें।

हॉ स्‍क्रीन एलईडी ही लें। कम प्रयोग करने वालों के लिए 11 इंच स्क्रीन साइज ठीक है। मध्यम स्तर के उपयोग में 14 इंच की स्क्रीन उपयुक्त रहती है। इससे वजन भी अधिक नहीं होता है और न ही देखने में अधिक बड़ा लगता है। हैवी यूज हेतु 15-17 इंच का लैपटॉप ले सकते हैं।


9. Ports :-

Best Laptops In India 15

कोशिश यही करें कि आपके लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट्स के साथ ही एक यूएसबी 3.0 पोर्ट भी हो लेकिन यदि आप बजट के कारण दोनों में से एक ही ले सकते हैं तो यूएसबी 3.0 ही ले क्योंकि यह यूएसबी 2.0 हार्डवेयर को भी सपोर्ट करता है।

दोस्तो मुझे उम्मीद है की अब आपको एक बेस्ट लैपटॉप Buy करने में कोई भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा,अब हम आपको बताएंगे की मार्किट में कौन-कौन से बेस्ट लैपटॉप ट्रेंड कर रहे हैं, ये लैपटॉप आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।



Best Laptops In India – बेस्ट लैपटॉप्स भारत में 

1. HP 14 7th Gen Intel Core i3 Processor 14-inch Thin and Light Laptop (8GB/256GB SSD/Windows 10 Home/MS Office/Jet Black/1.43 kg), 14q-cs0023TU

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में Boot Up Fast With 256GB PCIe NVMe M.2 SSD Storage मिलता है।

और साथ ही 8GB DDR4 RAM भी मिल जाती है।

आपको इस लैपटॉप में 2.3GHz Intel i3-7020U 7th Gen Processor मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 14-Inch की Screen मिल जाती है जिस में आप Movies And Photos With The Great Image Quality And High Definition Detail Of 1 Million Pixels का मज़ा उठा सकते हैं और Intel UHD 620 Graphics मिल जाता है।

इस लैपटॉप के Operating System की बात करें तो आपको Windows 10 Home मिल जाता है।

इस लैपटॉप का वजन 1.47kg है जो इस लैपटॉप को बहुत ही लाइट वेट बना देता है।

दोस्तो इस लैपटॉप के Ports की बात करें तो 2 USB 3.1 Ports, 1 USB 2.0 Ports, 1 HDMI Ports, 1 Audio Out Ports और 1 Ethernet Port मिल जाता है।

और साथ ही आपको प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

  • Processor: 7th Generation Intel Core i3-7020U processor (2.3 GHz, 3 MB cache, 2 cores)
  • Operating System: Pre-loaded Windows 10 Home with lifetime validity
  • Display: 14-inch diagonal SVA BrightView micro-edge HD (1366×768) display
  • Storage: 256 GB PCIe NVMe M.2 SSD

2. ASUS TUF Gaming FX505DY-BQ002T 15.6-inch FHD Laptop (AMD Ryzen 5-3550H/8GB/1TB HDD/Windows 10/Radeon RX 560X 4GB Graphics/2.20 Kg), Black

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस लैपटॉप का Processor AMD Ryzen 5 3550H Processor मिल जाता है जो आपको 2.1 GHz Base Processor Speed (Up To 3.7 GHz Max Boost Speed) देता है।

इस लैपटॉप के Memory & Storage की बात करें तो आपको 8GB DDR4 RAM With AMD RADEON RX560X GDDR5 4GB Graphics मिल जाता है और Storage 1TB 5400RPM 2.5’ HDD मिल जाता है।

दोस्तो अगर इस लैपटॉप के Screen या Display की बात करें तो 15.6-inch (16:9) LED-Backlit FHD (1920×1080) 60Hz मिलता है और आपको इसमें Anti-Glare IPS-level Panel और 45% NTSC FreeSync OS के साथ मिलती है।

और इस लैपटॉप के Operating System की बात करें तो Windows 10 Home मिलता है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप का Weight 2.20kg मिल जाता है।

आपको इस लैपटॉप में Hypercool Technology मिल जाती हैं जैसे :- Anti-Dust Cooling | Powerful Dual Fan Design | Fan Over boost Technology | Patented Trapezoid-cut Lid मिल जाती है।

और साथ ही इसके Keyboard की बात करें तो आपको Highlighted WASD keys | RED-Backlit Keyboard | 20 Million Key Presses |1.8mm Key Travel | Overstroke Technology साथ में मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में Audio के बहुत सारे फ़ीचर मिल जाते हैं जैसे :- DTS Headphone : X | Authentic 7.1-Channel Surround Sound | Audiophile-grade Equalizer Sound Options | Optimized Game/ Movie/ Sports Audio Profile ये सारे फीचर्स मिल जाते हैं।

अब बात करते है इस लैपटॉप के Ports की, तो आपको इसमें 1 x Comba Audio Jack | 1 x Type-A USB 2.0 | 2 x Type-A USB 3.0 (Gen 1) | 1 x RJ45 LAN Jack For LAN Insert | 1 x HDMI, HDMI Support 2.0 Ports मिल जाती हैं।

दोस्तो साथ ही आपको इस लैपटॉप की 1 Year Onsite Domestic Warranty भी मिल जाती है।

  • Processor: AMD Ryzen 5 3550H processor, 2.1 GHz Base processor speed (up to 3.7 GHz Max Boost Speed) Memory & Storage : 8GB DDR4 RAM with AMD RADEON RX560X GDDR5 4GB Graphics | Storage : 1TB 5400RPM 2.5’ HDD
  • Display : 15.6-inch (16:9) LED-backlit FHD (1920×1080) 60Hz Anti-Glare IPS-level Panel 45% NTSC with FreeSync OS : Windows 10 Home Operating System | Weight : 2.20kg laptop
  • Hypercool Technology: Anti-Dust Cooling | Powerful Dual Fan Design | Fan Overboost Technology | Patented Trapezoid-cut Lid Keyboard: Highlighted WASD keys | RED-Backlit Keyboard | 20 Million Key Presses |1.8mm Key Travel | Overstroke Technology
  • Audio : DTS Headphone:X | Authentic 7.1-Channel Surround Sound | Audophile-grade Equalizer Sound Options | Optimized Game/ Movie/ Sports Audio Profile. I/O Ports : 1 x Comba audio jack | 1 x Type-A USB 2.0 | 2 x Type-A USB 3.0 (Gen 1) | 1 x RJ45 LAN jack for LAN insert | 1 x HDMI, HDMI support 2.0

3. Lenovo Legion Y540 9th Gen Intel core i5 15.6 inch FHD Gaming Laptop(8GB/1TB SSD/Windows 10/MS Office/4GB NVIDIA GTX1650 Graphics/Black/2.3Kg), 81SY00C7IN

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इस लैपटॉप का 9th Generation Core Intel I5-9300H Processor मिलता है, जिसकी base speed 2.4 Ghz है और max speed 4.1 Ghz मिलती है और साथ ही  4 Cores, 8Mb Smart Cache भी मिलता है।

इस लैपटॉप के Operating System की बात करें तो आपको इसमें Preloaded Windows 10 Home Lifetime Validity के साथ मिलता है।

और साथ ही आपको इस लैपटॉप में 15.6-Inch Screen With (1920X1080) Full HD Display मिल जाती है। जिसमे आपको Anti Glare Technology, IPS Display, 250Nits और 60Hz Refresh Rate मिल जाता है।

दोस्तो Laptop Weight की बात करें तो 2.3Kg मिल जाता है और Design की बात करें तो आपको ये Thin Bezeled Gaming Laptop मिलता है। साथ ही आपको इस लैपटॉप की Battery Life 5 hrs मिल जाती है।

आपको इस लैपटॉप में कई तरह के ports मिल जाते हैं, जैसे – 3 USB 3.1 Ports, HDMI, Ethernet, Audio And Microphone Combo, USB-C, Kensington Lock Slot, Mini DisplayPort.

अब बात करते हैं इस लैपटॉप के Cooling फीचर्स की, आपको इसमें Legion Coldfront, Dual Channel Thermal System, Individual CPU And GPU Cooling, Four Thermal Vents, Dedicated Heat Syncs, 70 Individual Fan Blades मिल जाते हैं।

और साथ ही इस लैपटॉप का Keyboard कुछ इस प्रकार है – Full Size White Backlit Keyboard,100 % Anti-Ghosting, 1MS Response Time And 4mm Key Side.

दोस्तों साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 Year Domestic Warranty मिल जाती है।

  • Processor: 9th Generation Core Intel I5-9300H, 2.4 Ghz base speed, 4.1 Ghz max speed, 4 Cores, 8Mb Smart Cache
  • Operating System: Preloaded Windows 10 Home, with lifetime validity
  • Display: 15.6-inch screen with (1920X1080) full HD display | Anti Glare technology | IPS display | 250Nits | 60Hz Refresh Rate
  • Memory and Storage: 8 GB RAM | Storage 1TB SSD
  • Design and Battery: Laptop weight: 2.3Kg | Thin bezeled gaming laptop | Battery Life: 5 hrs
  • Warranty: This genuine Lenovo laptop comes with 1 year domestic warranty from Lenovo covering manufacturing defects and not covering physical damage. For more details, see Warranty section below
  • Pre-Installed Software: Windows 10 Home, Office Home and Student 2019 | Inside the box: Laptop, Charger, User Manual
  • Ports and CD Drive: 3 USB 3.1 Ports, HDMI, Ethernet, Audio and Microphone Combo, USB-C, Kensington Lock Slot, Mini DisplayPort | No Optical Drive
  • Cooling: Legion Coldfront, dual channel thermal system, Individual CPU and GPU cooling, four thermal vents, dedicated heat syncs, 70 individual fan blades
  • Keyboard: Full size white backlit keyboard, 100 % anti-ghosting, <1ms response time, and 4mm key side
  • Country of Origin: China

4. Apple MacBook Air (13-inch, 8GB RAM, 128GB Storage, 1.8GHz Intel Core i5) – Silver

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में Dual-Core 5th-Generation Intel Core i5 processor मिल जाता है। साथ ही आपको इस Processor में 1.8GHz Dual-core Intel Core I5, Turbo Boost Up To 2.9GHz, With 3MB Shared L3 Cache, Configurable To 2.2GHz Dual-Core Intel Core i7, Turbo Boost up to 3.2GHz, with 4MB shared L3 Cache के साथ मिलता है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 8GB रैम Memory मिल जाती है, और साथ ही Intel HD Graphics 6000 मिल जाता है।

और आपको इस लैपटॉप में Hard Disk Memory Of 128 Gb SSD मिल जाता है।

दोस्तो इस लैपटॉप के Ports की बात करें तो Two USB 3 Ports, Thunderbolt 2 Port और SDXC Port मिल जाते हैं।

और साथ ही इस लैपटॉप की Battery Life की बात करें तो वो आपको बहुत अच्छी मिल जाती है।

इसमें Widescreen Display मिलती है जिसमे 13.3-inch (Diagonal) LED-Backlit Glossy Widescreen Display Millions Of Colours के साथ सपोर्ट करती है।

इस लैपटॉप के डिस्प्ले के Resolutions की बात करें तो 1440 by 900 (Native), 1280 by 800, 1152 by 720, and 1024 By 640 Pixels At 16:10 Aspect Ratio And 1024 By 768 and 800 by 600 pixels at 4:3 Aspect Ratio मिल जाता है।

साथ ही आपको इस लैपटॉप के 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

  • Dual-core 5th-generation Intel Core i5 processor
  • Intel HD Graphics 6000
  • SSD storage
  • 8GB memory
  • Two USB 3 ports
  • Thunderbolt 2 port
  • SDXC port
  • Up to 12 hours of battery life
  • Multi-Touch trackpad
  • Country of Origin: China

5. HP 15s fr1004TU 15.6-inch Laptop (10th Gen Core i3-1005G1/4GB/512GB SSD/Windows 10 Home/Intel UHD Graphics), Natural Silver

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस लैपटॉप में 1.2GHz Intel Core i3-1005G1 10th Gen Processor मिल जाता है।

और इस लैपटॉप के RAM की बात करें तो 4GB DDR4 RAM आपको मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप ने Flash Memory Solid State 512 GB मिल जाती है और RAM Size 4GB मिलता है।

साथ ही आपको इस लैपटॉप का Screen साइज़ 15.6-Inch मिल जाता है और Intel UHD Graphics मिल जाता है।

और इस लैपटॉप के Operating System की बात करें तो Windows 10 Home मिल जाता है।

इस लैपटॉप का वजन 1.69kg है जो बहुत ही लाईट वेट है।

इस लैपटॉप के Display Resolution Maximum1920 x 1080 (Full HD) मिल जाता है।

और आपको इस लैपटॉप में Dual Speakers मिल जाता है।

अब हम बात करते हैं इस लैपटॉप के Ports की तो आपको इसमें मिलता है – USB 3.0 Ports = 3, Total HDMI Ports = 1, Total Audio Out Ports = 1 और Microphone Ports = 1 मिल जाते हैं।

और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Processor: 10th Gen Intel Core i3-1005G1 (1.2 GHz base frequency, up to 3.4 GHz with Intel Turbo Boost Technology, 4 MB L3 cache, 2 cores)
  • Operating System & Preinstalled Software: Windows 10 Home | Microsoft Office Home & Student 2019 | In the box: Laptop with included battery, charger
  • Display: 15.6-Inch FHD FHD IPS anti-glare micro-edge WLED-backlit, 250 nits, 45% NTSC (1920 x 1080)
  • Memory & Storage: 4GB DDR4, expandable upto 16 GB | 512GB PCIe NVMe M.2 SSD
  • Graphics: Intel UHD Integrated Graphics
  • Design & Battery: Thin and light design | Laptop weight: 1.74 kg | Average battery life = 7 hours, 3-cell, 41 Wh Li-ion Fast Charge Battery
  • Camera & Microphone: HP TrueVision HD camera with integrated dual array digital microphone

6. DELL Inspiron 3593 15.6-inch Laptop (10th Gen Ci5-1035G1/8GB/1TB HDD + 256GB SSD/Windows 10/2GB NVIDIA MX 230 Graphics), Platinum Silver

Best Laptops In India 16

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 1.00GHzGHz Intel Ci5-1035G1 10th Gen processor मिल जाता है और 8GB DDR4 RAM मिलती है।

आपको इस लैपटॉप में Display Size 15.6-Inch Screen मिल जाती है और ये FHD (1920 x 1080) IPS Display आपको मिलती है। साथ ही NVIDIA MX 230 2GB Graphics मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में मिलती है – 1TB HDD + 256GB SSD Storage Helps You Keep On Top Of Your Files.

और अगर हम इस लैपटॉप के Operating System की बात करें तो वो आपको Windows 10 Home मिल जाता है।

और इस लैपटॉप की 6 Hours Battery Life मिल जाती है।

और इस लैपटॉप का वजन 2.20kg है।

दोस्तो अब बात करतें हैं इस लैपटॉप के Ports की तो आपको इसमें USB 2.0 Ports = 1, USB 3.0 Ports = 2, HDMI Ports = 1, Audio Out Ports = 1, Ethernet Ports =1 और Microphone Ports = 1 मिल जाते हैं।

साथ ही आपको इस लैपटॉप की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Processor:10th Generation Intel Core i5-1035G1 Processor (6MB Cache, 1.4 GHz to 3.6 GHz)
  • Memory & Storage:8GB RAM Single Channel DDR4 2666 MHz |1TB 5400 RPM 2.5″
  • Hard Disk Drive | 256 GB M.2 PCIe NVMe Solid State Drive
  • Display:15.6-inch FHD (1920 x 1080) Anti-Glare LED-Backlit Display
  • Graphics: NVIDIA GeForce MX230 with 2GB GDDR5 graphics memory
  • Operating System & Software: Windows 10 Home Single Language | Microsoft Office Home and Student 2019
  • I/O ports: HDMI 1.4 Port | 2x USB 3.1|1xUSB 2.0 | SD Media Card Reader (SD, SDHC, SDXC) | 1xRJ45 |1xHeadphone & Microphone Audio Jack
  • Others:802.11ac WiFi | Waves MaxxAudio Pro | 3-Cell Battery, 42WHr | McAfee Security Center 15 month subscription

7. Acer Aspire 3 Thin 8th Gen Core i7 15.6-inch Full HD Thin and Light Laptop (8GB/1TB HDD/Windows 10/2GB Graphics/Charcoal Black/1.9kg), A315-55G

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 1.8GHz Intel Core i7-8565U 8th Gen processor मिलता है।

और 8GB DDR4 RAM भी मिलती है और 2GB DDR5 VRAM मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 512 GB PCIe SSD और 2 TB Hard Drive Space भी मिलता है।

आपको इस लैपटॉप में 15.6-Inch Screen मिलता है और Display Resolution Maximum1920 x 1080 (Full HD) मिल जाता है। और साथ ही NVIDIA GeForce MX230 2GB Graphics भी मिलता है।

और इस लैपटॉप के Operating System की बात करें तो वो आपको Windows 10 Home 64 Bit मिलती है।

दोस्तो आपको इस लैपटॉप की battery Life Up To 7 Hours मिलती है।

इस लैपटॉप का वजन 1.9kgs है।

आपको इस लैपटॉप में High-brightness Acer Comfy View LED-Backlit TFT LCD भी मिल जाता है।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

  • 1.8GHz Intel Core i7-8565U 8th Gen processor
  • 8GB DDR4 RAM
  • 1TB 5400rpm hard drive
  • 15.6-inch screen, NVIDIA GeForce MX230 2GB Graphics
  • Windows 10 Home 64 Bit operating system
  • 7 hours battery life, 1.9kg laptop
  • Processor: Intel Core i7-8565U processor, 1.80 Ghz turbo up to 4.60 Ghz, display: 15.6″ Full HD 1920 x 1080, high-brightness Acer ComfyView LED-backlit TFT LCD
  • Graphics: NVIDIA GeForce MX230 with 2GB DDR5 VRAM, memory: 8GB DDR4 RAM
  • Storage: 1 TB HDD, design: Narrow Bezel, 1.9kgs light, 1.9 cm height, battery: Life up to 7 hours
  • Warranty: This device comes with 1 year International Travellers Warranty, Pre-installed Software: Windows 10 Home (64-Bit)
  • Country of Origin: China

8. ASUS VivoBook 15 X512DA-EJ503T AMD Quad Core Ryzen 5-3500U 15.6-inch FHD Thin and Light Laptop (8GB RAM/512GB NVMe SSD/Windows 10/Integrated Graphics/FP Reader/Backlit KB/1.60 Kg), Peacock Blue

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

PROCESSOR :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 3500U Processor मिलता है – 2.1 GHz (6MB Cache, Up To 3.7 GHz, 4 Cores, 8 Threads) मिलता है।

MEMORY :- 8GB (2x 4GB) DDR4 2400MHz Dual-Channel RAM Upgradeable Up To 12GB Using 1x SO-DIMM Slot With |

STORAGE :- 512GB NVMe PCIe 3.0 M.2 SSD + Empty 1x 2.5-Inch SATA Slot For Storage Expansion मिलता है।

GRAPHICS :- इसमें आपको AMD Integrated Radeon Vega 8 Graphics मिल जाता है।

DISPLAY :- इस लैपटॉप में 15.6″ (16:9) LED-Backlit FHD (1920×1080) Anti-Glare Display मिलती है। 45% NTSC, 88% Screen-To-Body Ratio के साथ।

OPERATING SYSTEM :- Pre-Loaded Windows 10 Home(64bit) Lifetime Validity के साथ मिलता है।

DESIGN :- ये लैपटॉप आपको 5.7mm Thin Bezels में मिलता है और इसका Weight 1.60 kg है। ये बहुत ही Thin And Light Laptop है और ये आपको Peacock Blue Color में मिलता है।

BATTERY :- 37WHrs, Lithium-Polymer 2-Cell Battery मिलती है।

KEYBOARD :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप में Full-Size Backlit Chiclet Keyboard , 1.4mm Key-Travel Distance ,19mm Full Size Key Pitch ,2° ErgoLift Hinge For A Comfortable Typing Position Along With Integrated Numeric Keypad मिलता है।

PORTS :- दोस्तो आपको इसमें USB 2.0 Ports = 2, USB 3.0 Ports = 2, HDMI Ports = 1, Audio Out Ports = 1 और Microphone Ports = 1 मिल जाते हैं।

दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Processor: AMD Ryzen 5 3500U Processor, 2.1 GHz (6MB Cache, up to 3.7 GHz, 4 Cores, 8 Threads)
  • Memory & Storage: 8GB (2x 4GB) DDR4 2400MHz Dual-Channel RAM upgradeable up to 12GB using 1x SO-DIMM Slot with | Storage: 512GB NVMe PCIe 3.0 M.2 SSD + empty 1x 2.5-inch SATA Slot for Storage Expansion.
  • Graphics: AMD Integrated Radeon Vega 8 Graphics
  • Display: 15.6″ (16:9) LED-backlit FHD (1920×1080) Anti-Glare with 45% NTSC, 88% Screen-to-body ratio
  • Operating System: Pre-loaded Windows 10 Home(64bit) with lifetime validity
  • Design & Battery: 5.7mm Thin Bezels | Laptop weight 1.60 kg | Thin and Light Laptop | 37WHrs, Lithium-Polymer 2-cell battery
  • Keyboard: Full-Size Backlit Chiclet Keyboard | 1.4mm Key-travel Distance | 19mm full size key pitch | 2° ErgoLift Hinge for a comfortable typing position along with integrated Numeric keypad.
  • I/O Ports : 1x 3.5mm Combo audio jack | 2x Type-A USB 2.0| 1x Type-A USB 3.1 (Gen 1)| 1x Type C USB 3.1 (Gen 1)| 1x HDMI 1.4|1x Micro-SD card Reader.
  • Other: Fingerprint Sensor With Windows Hello Support| Wi-Fi 5(802.11ac)| HD Webcam.
  • For product related queries contact the brand at contact_us on: [ 18002090365 ].

9. Dell Vostro 3480 14-inch HD Thin & Light Laptop (Core i3 8th Gen/4GB/1TB HDD/Windows 10/Black/1.72kg)

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

PROCESSOR :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 8th Generation Intel(r) Core(tm) i3-8145U Processor (4M Cache, Up To 3.9 GHz) मिलता है।

OPERATING SYSTEM :- और आपको इसमें Pre-loaded Windows 10 Lifetime Validity के साथ मिलता है।

DISPLAY :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 14.0-inch HD (1366 x 768) Anti-Glare LED-Backlit Non-touch Display मिलती है।

MEMORY :- 4GB DDR4 RAM Intel HD Graphics के साथ मिलती है।

STORAGE :- 1TB HDD Rotational Speed 5400 RPM के साथ मिलता है।

BATTERY :- 3-Cell 42WHr Battery (Integrated)) मिलती है।

इस लैपटॉप का Weight 1.72kg मिल जाता है।

साथ ही आपको इस लैपटॉप मे Upgrade 16 GB RAM मिल जाती है।

लेकिन दोस्तो आपको इस लैपटॉप में कोई भी Optical Drive और SSD Slot नही मिलता है।

PORTS :- 2 USB 3.0 Port, 1 USB 2.0 Port, 1 HDMI Port, 1 कोमविनेशन ऑडियो और माइक्रोफोन पोर्ट्स, 1 Ethernet Port और 1VGA Port मिल जाती है।

और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Processor: 8th Generation Intel(r) Core(tm) i3-8145U Processor (4M Cache, up to 3.9 GHz)
  • Operating System: Pre-loaded Windows 10 with lifetime validity
  • Display: 14.0-inch HD (1366 x 768) Anti-Glare LED-Backlit Non-touch Display
  • Memory & Storage: 4GB DDR4 RAM with Intel HD Graphics | Storage: 1TB HDD
  • Design & battery: 3-Cell 42WHr Battery (Integrated))/ Starting Weight:1.72kg
  • Warranty : This genuine Dell laptop comes with 1 year Pro Support + Accidental Damage Protection (ADP). For more details, see Warranty section below
  • Enabled with TPM 2.0
  • No Optical Drive
  • Upto 16 GB RAM Upgrade
  • No SSD Slot
  • Pre-installed Software: None | In the Box: Laptop with included battery, charger, user guide and manual

10. Microsoft Surface Laptop 2 LQL-00023 13.5 inch Touchscreen Laptop (8th Gen Intel Core i5/8GB/128GB SSD/Windows 10 Home/Integrated Graphics), Platinum

Best Laptops In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

PROCESSOR :- दोस्तो इस लैपटॉप में 8th Generation Intel Core i5-8250U Processor और साथ ही Quad-Core, 1.60 Ghz भी है।

OPERATING SYSTEM :- Pre-Loaded Windows 10 Home Lifetime Validity के साथ मिलता है।

DISPLAY :- 13.5 inch 2256 x 1504 PixelSense display और Touchscreen Enabled मिलती है।

MEMORY :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप में 8GB LPDDR3 RAM Intel UHD 620 Graphics के साथ मिलती है।

STORAGE :- आपको इस लैपटॉप में 128 GB SSD का Storage मिल जाता है।

DESIGN :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप में Touchscreen मिल जाती है। Surface Pen Enabled मिलता है। और इस Laptop का Weight 1.25 kg मिल जाता है।

BATTERY :- दोस्तो आपको इस लैपटॉप की Average Battery Life = Upto 14.5 Hours मिल जाती है।

PORTS :- 1 USB 3.0, और 1 Audio-Out Port मिल जाता है।

दोस्तों साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

 

  • Processor: 8th Generation Intel Core i5-8250U Processor, Quad-Core, 1.60 Ghz
  • Operating System: Pre-loaded Windows 10 Home with lifetime validity
  • Display: 13.5 inch 2256 x 1504 Pixelsense display | Touchscreen enabled
  • Memory & Storage : 8GB LPDDR3 RAM with Intel UHD 620 Graphics | Storage: 256 GB SSD
  • Design & Battery: Touchscreen | Surface Pen Enabled |Laptop weight: 1.28 kg | Average battery life = upto 14.5 hours
  • Warranty: This genuine Microsoft Surface laptop comes with 1 year limited hardware warranty from Microsoft covering manufacturing defects and not covering physical damage. For more details, see warranty section
  • Preinstalled software: Windows 10 Home with lifetime validity, Microsoft Office 365 30-day trial | In the box: Surface Laptop 2, Power Supply, Quick Start Guide, Safety and warranty documents
  • Ports & CD drive: 1 USB 3.0, 1 audio-out port|Without CD drive
  • In the box details : Surface Laptop 2, Power Supply, Quick Start Guide, Safety and warranty documents (Mouse, Stylus Pen are not Included – to be bought separately)

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

One Comment

  1. As I website owner I think the content material here is real excellent, thankyou for your efforts.

Back to top button