IronsHome Appliances

Best Irons In India

Top Irons On Amazon Top Irons On Flipkart


Buying Guide For Best Irons In Hindi And Top 10 Best Irons In India
बेस्ट आयरन खरीदने की पूरी गाइड हिंदी में और टॉप आयरन्स इन इंडिया


आज के समय में हर घर में आयरन का यूज़ होता है, क्योंकि इससे हमारे कपड़ो में अलग सी चमक आ जाती है और प्रेस होने के बाद हमारे पुराने कपड़े भी नए की तरह चमक जाते हैं। आजकल तो इलेक्ट्रिक प्रेस या आयरन का यूज़ हद से ज्यादा बढ़ गया है।

वैसे तो दोस्तों हम सभी इसकी खूबियों से परिचित हैं, लेकिन जिन लोगो को आयरन के बारे में प्रॉपर जानकारी नही होती है, तो आज उन लोगो के लिये हम IRONS से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देने की कोशिश करेंगे, एक-एक करके पॉइंट बाय पॉइंट।

लास्ट में हम आपको 10 सबसे बेस्ट आयरन के बारे में बताएंगे। साथ ही IRONS खरीदने की पूरी गाइडलाइन्स भी आपसे शेयर करेंगे।


आयरन या प्रेस क्या है?

Best Irons In India

दोस्तों बदलते समय के साथ-साथ हमारे कीमती-से-कीमती कपड़े भी पुराने होने लगते हैं और धीरे-धीरे कमजोर होते चले जाते हैं, बहुत सारे ऐसे कीड़े होते हैं जिनके वजह से हमारे कपडे समय से पहले ही फट जाते हैं और बेकार हो जाते हैं।

इसी समस्या को देखते हुए Electrical World और Non-Electrical दोनों दुनिया में एक ख़ास उपकरण Press Iron को Develop किया गया है। ये आयरन हमारे घरों के बिजली सप्लाई यानी कि 220 Volt Ac पर काम करती है। सीधे शब्दों में कहें तो, Iron का काम होता है कपड़ों की सेंकाई करना।


आयरन का अविष्कार कैसे हुआ?

Best Irons In India

शुरू से ही धोबी कपड़े धोने के बाद प्रेस या आयरन करता था, इस प्रेस(Electric Iron) का स्वरूप लगभग वैसा ही होता था जैसा आज की आयरन का होता है, पर यह बड़े आकार की होती थी तथा इसके अंदर जलता कोयला रहता था। कोयले का ताप और इस्तरी का भार कपड़े पर तह बनाता था और सलवटें दूर करता था। आयरन करने से पहले कपड़े पर पानी छिड़ककर उसे नम किया जाता था।

लेकिन दोस्तो ये काम काफी मेहनत का और खर्चीला था। आम आदमी रोजाना आयरन किए कपड़े नहीं पहन पाता था। सिर्फ राजा-महाराजा और अमीर लोग ही इसका खर्च उठा पाते थे, लेकिन जब बिजली का उत्पादन प्रारंभ हुआ तो लोग बिजली से प्रेस करने की कल्पना करने लगे।

फिर सन् 1880 के दशक में न्यूयॉर्क के हेनरी सीले ने बिजली से चलनेवाली पहली आयरन तैयार की, जो विद्युत् आर्क से चलती थी। इसके अंदर से चटकने की आवाज आती थी। लोग इसका इस्तेमाल करने से डरते थे।

बाद में इसमें तरह-तरह के सुधार किए गए। इसमें दोनों तरफ एक-एक प्लग लगाया गया। प्लग को सुरक्षित तरीके से सॉकेट में लगाया गया। अब लोगों को इसपर भरोसा होने लगा और यह हर घर का जरूरी हिस्सा बन गई और आज हम लोग इसे बेझिझक इसका इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं, क्योंकि ये बड़े ही काम की चीज़ है।


आयरन काम कैसे करता है?

दोस्तों होता क्या है आयरन में एक कनेक्शन वायर लगा होता है, जिसके प्लग को घर के इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाया जाता है। इसके बाद जब आयरन को सप्लाई मिलने लगती है तब उसके अन्दर लगा हुआ क्वाईल गर्म होने लगता है, अब जैसे जैसे वो क्वाईल गर्म होता जाता है, आयरन की निचली सतह भी गर्म होता जाती है। आयरन की निचली सतह बहुत ही समतल होता है जिसे हैंडल पकड़कर कपडे पर चलाया जाता है। इसी प्रक्रिया को आयरन करना कहा जाता है, तो दोस्तो अब आप समझ गए होंगे की आयरन काम कैसे करता है।


आयरन कितने प्रकार के होते हैं?

आज आपको मार्किट में 100 रुपये से लेकर हज़ारों रुपये तक की आयरन देखने को मिल जाती हैं, ये आपको डिफ्रेंट कलर, डिफ्रेंट साइज़ और डिज़ाइन में मिल जाती हैं, लेकिन यूज़ के हिसाब से आपको ये 2 या 3 तरह की ही देखने को मिलती हैं, जैसे:-

  • नॉन इलेक्ट्रिक आयरन

Best Irons In India

ये आयरन बिजली पर नहीं बल्कि कोयले पर इस्तेमाल किये जाते हैं। इसका भीतरी भाग खोखला होता है जिसके अंदर कोयले को भरकर उसे जला दिया जाता है। फिर जब कोयला ताव पकड़ लेता है और आयरन का सतह गर्म हो जाता है तब इसे कपड़े पर चलाया जाता है। इस आयरन के ऊपरी भाग से एक पाईपनुमा जगह छेद किया होता है जिसके माध्यम से कोयले को जलने के लिए Oxygen (ऑक्सीजन) मिलती है और अन्दर का धुंआ बाहर निकलता है।

चूंकि ये आयरन कोयले पर काम करता है इसलिए इसका तापमान सिर्फ-और-सिर्फ कोयले से उत्पन्न ताप पर निर्भर करता है जिसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। यदि कभी कोयले में कम ताप हो तो कपडा सही से आयरन नहीं हो पाता है, वहीँ यदि ज्यादा ताप हो तो पलभर में ही कपडा जल भी सकता है।

इसलिए कम अनुभवी लोगों के लिए इस आयरन का इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता है, इस आयरन का इस्तेमाल वही लोग करते हैं जहाँ बिजली की ज्यादा समस्या होती है या फिर जिन्हें कपडे को प्रेस करने का पूरा अभ्यास हो। आमतौर पर किसी पेशेगत धोबी को इस आयरन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि बिजली न होने पर भी उनका काम हमेशा चलता ही रहता है।

  • इलेक्ट्रिक आयरन

Best Irons In India

ये आयरन बिजली पर काम करता है और इसका ताप पूरी तरह से बिजली के वोल्टेज पर ही निर्भर करता है। बिजली में जितना ज्यादा वोल्टेज होगा, ये उतना ही ज्यादा गर्म होगा। लेकिन ध्यान रहे कि इलेक्ट्रिक आयरन को 200 या 220 Volt से ज्यादा सप्लाई नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा वोल्टेज रहने पर एक तो आयरन के कॉयल जलने की संभावना उत्पन्न हो जाती है और साथ ही कपडे के जलने की भी स्थिति बन जाती है। आपको हम बता दें की ये भी आपको 2 तरह के देखने को मिल जाते हैं, जैसे:-

  • नॉन ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक आयरन –

Best Irons In India

जैसा कि हम बता चुके हैं कि हमारे घरों के वोल्टेज कभी भी एक समान नहीं रहते और हमेशा ही परिवर्तित होते रहते हैं, ठीक ऐसा ही कपड़े को प्रेस करते समय भी होता है। जब हम कपडे को प्रेस कर रहे होते हैं और यदि उस दौरान घर के वोल्टेज कम हो जाये तब तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यदि इस दौरान वोल्टेज ज्यादा हो जाए तो कपडे के जलने की स्थिति भी बन सकती है।

ज्यादा वोल्टेज होने पर कपडे के जलने से बचने के लिए इस आयरन में एक On-Off Switch लगा होता है। प्रेस करते वक़्त जब भी कभी इस आयरन में जरूरत से ज्यादा हीट प्रतीत होने लगता है तब ध्यान देकर हमें इसके स्विच को ऑफ करना पड़ता है और फिर जब इसका ताप कम हो जाता है तब फिर इन्हें ऑन भी करना पड़ता है। इसलिए ये बहुत ही रिस्की आयरन होते हैं और जरा सी गलती हुई नहीं कि हमारे कपड़े जल जाएंगे।

साथ ही ये आयरन बहुत ही सस्ते और भारी होते हैं। लोग समझते हैं कि ये भारी हैं तो कपड़े पर अच्छे से बैठेंगे और आयरन अच्छे से होगा, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है, कपड़े के आयरन होने की गुणवत्ता सिर्फ-और-सिर्फ उसके ताव पर ही निर्भर करती है। एक बात और ये कि जिन लोगों को जानकारी नहीं होती है वो लोग कम कीमत सोचकर इन्हीं को खरीद लेते हैं और फिर बाद में अपना नुकसान भी कर बैठते हैं। आमतौर पर मार्केट में इस आयरन की कीमत 300 रूपये से शुरू होती है। वैसे जिन जगह पर बिजली में कम वोल्टेज होते हैं वहां पर इसका इस्तेमाल करना गलत नहीं माना जायेगा।

  • ऑटोमेटिक आयरन

Best Irons In India

Automatic Iron हमारे लिए बहुत ही अच्छा और सुरक्षित होता है। इस आयरन में एक Automatic Part लगा होता है और इस Part में एक नॉब लगा हुआ होता है जो आयरन में ऊपर की तरफ निकला हुआ होता है। इस नॉब को घुमाकर आयरन के लिए अधिकतम ताप को सेट किया जाता है, अर्थात आयरन को ज्यादा-से-ज्यादा कितना गर्म होना है, इसे इस नोब से सेट कर सकते हैं।

इसके बाद जब हम आयरन कर रहे होते हैं तो कपडे के जरूरत के अनुसार आयरन के knob को घुमाकर एडजस्ट कर देते हैं और जब आयरन इस एडजस्ट किये हुए जितना हीट हो जाता है तब इसका ऑटोमैटिक पार्ट सक्रिय हो जाता है और वो Power Supply को Coil तक पहुँचने से रोक देता है। यानि कि ये लाइन को Disconnect कर देता है जिससे कि क्वाइल तक सप्लाई पहुँच नहीं पाता है और वो हीट होना बंद हो जाता है।

ऐसा होने के बाद भी कपडे को आयरन में संचित ताप की मदद से आसानी से प्रेस किया जा सकता है। इसके बाद फिर जब Iron में संचित हुआ ताप धीरे-धीरे करके कम होने लगता है तब Automatic Part निष्क्रिय हो जाता है, क्योंकि आयरन का आटोमेटिक पार्ट बिजली पर नहीं बल्कि आयरन के ताप पर काम करता है।

आमतौर पर एक ऑटोमेटिक आयरन 500 से 1000 वाट्स तक के होते हैं जबकि आपके घर में सबसे ज्यादा बिजली की खपत करने वाला उपकरण ‘पंखा’ भी सिर्फ 70 वाट्स तक ही होता है। तो अब आप खुद समझ सकते हैं कि एक आयरन, घर में इस्तेमाल होने वाले पंखे से भी कई गुना ज्यादा बिजली खर्च करता है।


आयरन के क्या क्या फायदे हैं?

1. आयरन किये गए कपडे को पहनने से हमारे शरीर को एक गुड फीलिंग रहती है और हमारा शरीर बहुत हद तक Season Friendly बन जाता है।

2. आयरन करने से कपडे Shiny और Organized हो जाते हैं।

3. बार-बार आयरन किये जाने वाले कपडे ज्यादा समय तक सेफ रह पाते हैं और उनकी उम्र ज्यादा हो जाती है।

4. Regular आयरन करने से कपडे पर कीड़े नहीं लगते हैं।

5. आयरन करने से कपडे पर मौजूद Micro-Organism मर जाते हैं।

दोस्तों हमे उम्मीद है की अब आपको आयरन के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर अब भी आप कन्फ्यूज़ हैं की आयरन खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, तो आज हम आपकी ये परेशानी भी दूर कर देते हैं, जिससे आप अपने लिए एक बेस्ट आयरन को चूज कर पाएंगे, आज हम आपको आयरन खरीदने की प्रॉपर गाइडलाइन बताने वाले हैं।


आयरन खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिये?

आपको कोई भी आयरन मशीन खरीदने से पहले 8 बातों का ध्यान रखना चाहिये, अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हो, तो आप अपने लिए एक बेस्ट आयरन मशीन खरीद पाएंगे, तो आइए दोस्तो जानते हैं, की वो 8 बातें कौनसी हैं।

1. सॉलप्लेट टाइप :- सबसे पहले आपको सॉलप्लेट के टाइप का ज़रूर ध्यान रखना है, सॉलप्लेट आयरन का वो पार्ट होता है, जो आपके कपड़ो के साथ टच होता है, इसलिय आपको सॉलप्लेट को सलेक्ट करना सबसे ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाता है।

मार्किट में आपको 3 तरह के प्लेट देखने को मिल जाते हैं, एल्युमिनियम सॉलप्लेट, नॉन स्टिक सॉलप्लेट और सेरामिक सॉलप्लेट, अब आपको दोस्तों करना क्या है, आपको जो एल्युमिनियम सॉलप्लेट है वो नही खरीदना है, क्योंकि जब एल्युमिनियम सॉलप्लेट आपके कपड़ो पर स्लाइड करता है, तो ज्यादा फ़िगशेन जनरेट करता है, जो आपके कपड़ो के लिए अच्छी नही होती है।

और ज्यादा टाइम तक यूज़ करने पर ये काफी स्टिकी भी हो जाता है, तो आपको नॉन स्टिक सॉलप्लेट को ही चूज करना चाहिये, क्योंकि वो अच्छा भी होता है और ज्यादा एक्सपेंसिव भी नही होता है, इसके अलावा आप सिरेमिक सॉलप्लेट भी यूज़ कर सकते हैं, लेकिन वो थोड़ा एक्सपेंसिव होता है।

2. वॉटेज :- आपको आयरन खरीदते समय उसके वॉटज का भी ध्यान रखना चाहिये, क्योंकि जितना ज्यादा आपके आयरन का वॉटज होगा वो उतना ही जल्दी गर्म होगा और जितने ज्यादा वोटेज़ होंगे मतलब उतने ही ज्यादा आपके बिजली का बिल आएगा, तो अगर आप आयरन का यूज़ कम करते हैं, तो हम आपको सजेस्ट करेंगे की आप लोअर वोटेज़ का ही आयरन यूज़ करनी चाहिये।

3. विरेयबल हीट सेटिंग : दोस्तों आपके आयरन में एक टेम्परेचर सेटिंग होना चाहिये, जिसे आप अपने कपड़े के अकॉडिंग चूज कर सकते हैं, आपके आयरन के ऊपर एक डायल होता है, जिसकी सेटिंग आप अपने कपड़ के हिसाब से कर सकते हो।

4. कम्फर्टेबल हैंडल :- आयरन का जो हैंडल होता है वो सबसे इम्पॉर्टेंट चीज़ है, क्योंकि आप उसे ही पकड़ कर आयरन को यूज़ करते हैं, इसलिए आयरन का हैंडल हमेशा कम्फर्डटेबल होना चाहिये, स्मूथ होना चाहिये और प्रॉपर ग्रिप होनी चाहिये, ताकि आप इसे कंफर्ट तरीके से यूज़ कर सको।

5. कॉर्ड लेंथ :- आपको कॉर्ड लेंथ भी देखना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि अगर आयरन की कॉर्ड लेंथ ज्यादा होती है, तो आप उसे बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह मूव कर सकते हैं, इसलिए आयरन की कॉर्ड लेंथ 2.5 मीटर से 3 मीटर तक की होनी चाहिये।

6. आयरन वेट :- दोस्तों आयरन का वेट न तो ज्यादा लाइट वेट होना चाहिये और न ही बहुत ही ज्यादा हैवी वेट होना चाहिये, क्योंकि बहुत ज़्यादा लाइट वेट होने से आपको ज्यादा प्रेशर अप्लाई करना होगा और बहुत ज़्यादा वेट होने से आपको कंफर्टेबल नही होता है, इसीलिए हमेशा नॉर्मल वेट वाला ही आयरन खरीदें।

7. ऑटो टर्न ऑफ :- आपकी आयरन में ये फ़ीचर भी रहना चाहिये, क्योंकि अगर आप अपनी आयरन का स्विच खुला छोड़ जाते हो या बन्द करना भूल गए, तो ये ऑटोमेटिक टर्न ऑफ हो जाता है, जिससे आपके इलेक्ट्रिक सिटी का खर्च भी बच जाता है, तो आप इस फ़ीचर को भी ध्यान में रखें।

8. ड्रिप प्रोटक्शन :- ये फ़ीचर स्टीम आयरन में आपको ज़रूर देखना है, कि आपका जो आयरन बॉक्स है वो ड्रिप प्रोटेक्ट है की नही, इससे होता क्या है अगर आपकी जो स्टीम आयरन है वो लो टेम्प्रेचर पर ड्रिप करने लगती है, पानी जमा होने की वजह से, जिससे आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिये आपको ये भी देखना है।

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की आपको एक आयरन बॉक्स खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना है, अब हम आपको 5 ड्राई आयरन और 5 स्टीम आयरन के बारे में बताने वाले हैं, जो सबसे बेस्ट हैं और आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


तो दोस्तो सबसे पहले बात करतें हैं ड्राई आयरन के बारे में, जो मार्किट में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और बेस्ट हैं।

Top 10 Best Irons In India

 Dry Irons 

1. Bajaj DX 7 1000-Watt Dry Iron

Best Irons In India

 

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Non-Stick Coated Golden Color Sole Plate मिलती है। इसमें Pleasant Aesthetics के साथ आपको Super Clean Finish भी मिलती है।

दोस्तों आपको इसमें Comfortable Hand Grip के साथ Cool Touch Body मिलती है।

ये Light Weight है। आपको इसमें 360 Degree Swivel Cord भी मिलता है। इसकी Dimensions 28.5 x 13.31 x 12.9 cm है और वेट 790 Grams है।

इसकी पॉवर आपको 1000 वॉट मिलती है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Non-stick coated golden color sole plate
  • Super clean finish with pleasant aesthetics
  • Cool touch body with comfortable hand grip
  • Light weight and 360 degree swivel cord
  • Thermal fuse for safety
  • Warranty: 2years on product
  • Power: 1000 watts
  • Includes: Dry iron and Warranty card, for any technical assisstance please reach out to brand customer care number: 022-4128000

2. Morphy Richards Daisy 1000-Watt Dry Iron (White)

Best Irons In India

 

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Aesthetically Crafted Plastic Body मिलती है। इसमें आपको और भी ज्यादा कंफर्ट के लिये Temperature Control मिलता है।

इसमें आपको Swivel Cord मिलता है, जिसे आप बहुत ही तरीके से मूव कर सकते हैं। इसमें American Heritage Non Stick Coated Sole Plate मिलती है।

ये आपको Neon Indicator के साथ मिलती है।

इसमें आपको Wooden Pattern Handle के साथ Unique Floral Design भी मिलती है।

आपको इसमें 1000 Watts की Power मिलती है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Aesthetically crafted plastic body
  • Temperature control for more convenience
  • Comes with a swivel cord that makes movement easy
  • American heritage non stick coated sole plate
  • Comes with a neon indicator
  • Unique floral design with Wooden Pattern Handle
  • For free home service call toll free 1800-103-5963
  • Warranty: 2 years on product
  • Power: 1000 watts
  • Includes: Dry iron

3. Usha EI 1602 1000-Watt Lightweight Dry Iron (multi-colour)

Best Irons In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये आपको Light Weight मिलती है और Non-Stick PTFE Coated Sole Plate के साथ मिलती है।

इसमें आपको Cool Touch Body मिलती है। साथ ही Temperature Control भी मिलता है। साथ ही Indicator Light भी मिलती है।

इसमें आपको Easy Ironing Under Buttons और Self Cleaning मिलती है। इसमें आपको 1000 Watts की Power मिलती है। साथ ही 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • This product does not require installation. Please contact brand customer care for any product related queries
  • Light weight and non-stick PTFE coated sole plate
  • Cool touch body, Temperature Control: Yes, Indicator Light: Yes, Spray: No, Steam Burst: No
  • Thermostat for accurate temperature control
  • Easy ironing under buttons. Self Cleaning : Yes
  • Warranty: 1 year on product
  • Power: 1000 watts
  • Operating voltage: 240 volts
  • Contact_us on: [ 18001033111 ]

4. Philips HI114 1000-Watt Golden American Heritage Soleplate Dry Iron

Best Irons In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इसमें Golden American Heritage Soleplate मिलती है, वो भी Break Resistance Silverstone Coated के साथ।

इसमें आपको Button Groove Speeds मिलती है, साथ ही Ironing Along Buttons और Seams के साथ।

इसमें आपको Iron Temperature-Ready Light और Temperature Control मिलता है।

आपको इसमें 180० SWIVEL CORD भी मिलता है, जिसे आप कहीं भी मूव कर सकते हैं।

साथ ही आपको इसमें Power 1000 Watts मिलती है और Operating Voltage 240 Volts मिलते हैं। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Golden american heritage soleplate
  • Button groove speeds up ironing along buttons and seams
  • Iron temperature-ready light
  • Warranty: 2 years on product
  • Power: 1000 watts, Steam Burst: No
  • Operating voltage: 240 volts
  • Contact_us on: [ 18001022929 ] [ 18601801111 ]
  • Golden american heritage soleplate
  • Button groove speeds up ironing along buttons and seams
  • Iron temperature-ready light
  • Warranty: 2 years on product
  • Power: 1000 watts; Operating voltage: 240 volts

5. Orient Electric Fabrijoy DIFJ10BP 1000-Watt Dry Iron (White and Blue)

Best Irons In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Heavy Non-stick Coated Du Pont American Heritage Soleplate मिलती है। इस आयरन की Long Life के लिए Silver Layered Thermostats Contacts मिलता है।

और अल्को इसमें 360 Degree Swivel Cord मिलता है, जिसे आप बहुत ही आसानी से कहीं भी मूव कर सकते हैं।

इसमें आपको LED Indicator भी मिलता है, साथ ही Sensitive Clothes के लिये आपको इसमें Temperature Control Feature भी मिलता है।

और Fabric Selector Knob मिलता है और G Shape आपको Heating Element मिलता है।

साथ ही Power Supply आपको 230 V 50 Hz AC With Earthing मिलती है।

आपको इसमें EASY-TO-GRIP HANDLE मिलता है और STREAMLINED DESIGN मिलती है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Heavy non-stick coated du pont American heritage soleplate
  • Silver layered thermostats contacts for longer life
  • 1000 watts heavy soleplate for durability and high performance
  • 360 degree swivel cord for turning around angles and uniform ironing
  • LED indicator with temperature control feature for sensitive clothes
  • Button grove to prevent buttons from breakage
  • Cord winder for easy storage
  • Fabric selector knob, Heating Element: G Shape and Power Supply: 230 V 50 Hz AC with Earthing
  • Warranty: 2 years on product
  • Includes: Dry iron and User manual,Toll free number 1800-103-7574
  • Country of Origin: India

 Steam Irons 

1. Philips GC1905 1440-Watt Steam Iron with Spray (Blue)

Best Irons In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Easy और Super Fast Filling और Emptying Watertank मिलता है। साथ ही आपको इसमें एक Fine Spray मिलता है, जो आपके फेवरिक को समान रूप से नम करता है।

आपको इसमें Continuous Steam Output मिलता है, जो 13 g/min स्टीम करता है। आपके किसी भी फेवरिक के लिए इसमें Easy Gliding मिलती है। साथ ही आपको इसमें नॉन स्टिक Aluminium Soleplate मिलती है।

ये Steam Burst है। इसमें आपको Variable Steam Settings भी मिलती है।

इसमें आपको Power 1440 Watts मिलती है और Power Input 240V मिलता है। Frequency 50 Hz मिलती है।

इसके Water Tank की Capacity 180ml मिलती है। Power Cord Length आपको 1.8m मिलती है। Calc Clean Solution आपको Self Clean मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • To Prevent Water Leakage, keep the iron horizontal when not in use, do not fill water completely, leave some gap and wait for some time for the iron to heat up before using the iron
  • Easy and super fast filling of the watertank,Easy and super fast emptying of the watertank,A fine spray evenly moistens the fabric
  • Continuous steam output up to 13 g/min,Aluminium soleplate for easy gliding on all fabrics. Steam Burst: Yes, Variable steam settings: Yes
  • Warranty: 2 years on product,Power: 1440 watts ; Power Input: 240V and Frequency: 50 Hz ; Water tank capacity: 180ml ; Power cord length: 1.8m ; Calc clean solution: Self clean
  • Knob should always be at no steam position when product is not in use. Second and third setting is used only when soleplate is hot. Otherwise leakage will happen

2. INALSA Steam Iron Geyser Titanium-2000W with 22g/min Continuous Steam, 0.8g/Shot Steam Burst,Vertical Steam

Best Irons In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Dynamic Quick Steam Technology मिलती है। 2000W की Power मिलती है। इसमें आपको Rapid Even Heat technology मिलती है, जो आपको Better Performance और Perfect Results हर समय प्रोवाइड कराती है।

और दोस्तों Cord Length 1.8m मिलती है। इसमें आपको Automatic Shut-Off भी मिलता है और Swivel Cord 360 डिग्री मिलता है। Frequency 50 Hz मिलती है। Power Input 220-240V मिलता है।

आपको इसमें Powerful Continuous Steam 22g/min मिलती है, जो कुछ ही मिनटों में आपकी आयरन को Heats Up कर देती है। इसमें आपको 0.8g/Shot Wrinkle-Removing Steam Burst Generate करता है, जो आपको Professional Results प्रोवाइड करता है।

इसमें आपको Ironing Tricky Areas के लिए Pointed Tip Sole Plate मिलती है। इसमें आपको Big Water Inlet Hole और Large Water-Tank 330ml कैपेसिटी का मिलता है, जिसमे आपको Easy और Super-Fast Filling मिलती है इस Water-Tank की।

साथ ही आपको इसमें Temperature Indicator Light भी मिलती है। साथ ही आपको इसमें Anti-Drip Feature भी मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Dynamic quick steam technology- With 2000W of power, Geyser Titanium iron blasts away wrinkles efficiently and easily glides across various garments. Rapid Even Heat technology gives better performance and perfect results every time ; Cord length: 1.8m ; Automatic shut-off: Yes, Swivel Cord: 360 ; Frequency: 50 Hz, Power Input: 220-240V
  • True position axial aligned steam holes- The placement, alignment and size of our steam holes gives you the maximum amount of steam required while maintaining even heat distribution throughout the sole plate
  • Dense powerful steam- Powerful continuous steam 22g/min that heats up your iron in just few minutes.It generates 0.8g/shot wrinkle-removing steam burst to ensure professional results: fast ironing and efficient removal of the most stubborn creases
  • Titanium soleplate with precision tip- Titanium layer ensures a corrosion resistant surface and enables fast heat transfer. It provides evenly distributed heat and steam.Pointed Tip sole plate for ironing tricky areas
  • Engineered to last- With Anti-Calc feature easily removes scale out of your iron,operate it with normal tap water even.No water leakage with this iron, thanks to its Anti-Drip feature. Self-Clean allows you to prevent scale build-up in your irons
  • Deliver modern convenience- Vertical Steam removes creases in hanging fabrics. Spray function easily removes creases. It produces a fine mist that makes crease-removal easy. Iron the way you want with 360 Degree swivel cord movement
  • User-friendly configuration- Temperature indicator light indicates when the iron is hot enough.Big water inlet hole & large water-tank of 330ml capacity facilitates easy and super-fast filling of the water-tank.Iron more clothes with fewer refills
  • 2 year warranty- We sincerely provide with product warranty and genuine customer service. For any queries,we will be more than happy to assist you at :[ 9773982065 ] 9:30 AM – 5:30 PM

3. Bajaj Majesty MX 3 1250-Watt Steam Iron

Best Irons In India

 

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Non-Stick Coated Sole Plate मिलती है, जो आपके कपड़ो को सेफ रखती है। इस आयरन बॉक्स में 12 Grams Steam का उत्पादन होता है।

इसमें लंबे समय के लिये Self Cleaning Facility मिलती है और 200 ml की Watertank कैपेसिटी मिलती है और 150 ml Translucent Water Tank मिलता है।

साथ ही आपको इसमें Power 1250 Watts मिलती है। इसमें आपको Variable Steam Control भी मिलता है। Super Clean Surface Finish मिलता है।

आपको इसमें Power Cord length 1.8 meter मिलती है और Sole Plate Size- Length 18 cm मिलती है और Width 9.5 cm मिलता है और SolePlate Thickness 1.84 mm मिलती है, साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Please wait for some time for the iron to heat up. Only then you can use the steam function effectively. If the iron is not heated enough and steam function is used, it will lead to water leakage
  • Non-stick coated sole plate to ensure safety of clothes. The iron box has 12 grams of steam output
  • 150 ml translucent water tank, Self cleaning facility for a longer life. Tank capacity – 200 ml
  • Self clean. Power: 1250 watts. Variable steam control. Super clean surface finish with pleasant aesthetics
  • Power Cord length: 1.8 meter and Sole Plate Size- Length: 18 cm, Width: 9.5 cm. SolePlate Thickness: 1.84 mm
  • Warranty: 2 years on product

4. Morphy Richards Super Glide 2000-Watt Steam Iron (White/Blue)

Best Irons In India

 

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Extra Large Water Tank 350ml की कैपेसिटी मिलती है। आपको इसमें Variable Steam Control मिलता है और 11gm का Continuous Steam भी मिलता है।

इसमें आपको Powerful Steam Shots 150gm/min मिलता है। इसमें आपको Vertical Ironing और Self Cleaning के साथ Anti-Calc Function भी मिलता है।

इसमें आपको Life Long और Smooth Ironing के लिए Extra Large और Premium Ceramic Coated Soleplate मिलती है।

इसमें आपको Extra Long 360 Degree Swivel Cord मिलता है, Easy Movement के लिए, इसमें आपको Fine Water Spray मिलता है, जो Difficult Creases को रिमूव करता है।

इसमें आपको 46 Steam Holes मिलते हैं, Uniform Steam Release के लिए।

इसमें आपको 2000 Watts की Power मिलती है और Operating Voltage आपको 230 Volts मिलते हैं। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • To Prevent Water Leakage, keep the iron horizontal when not in use, do not fill water completely, leave some gap and wait for some time for the iron to heat up before using the iron.
  • Extra large water tank of 350ml
  • Variable steam control
  • 11gm of continuous steam
  • Powerful steam Shots – 150gm/min
  • Vertical ironing, self cleaning with anti-calc function
  • Premium ceramic coated soleplate for life long and smooth ironing
  • Extra large soleplate in its class for faster ironing
  • Extra long 360 degree swivel cord for easy movement
  • Fine water spray to remove difficult creases
  • 46 steam holes for uniform steam release
  • ISI approved safety standards
  • Power: 2000 watts
  • Operating Voltage: 230 volts
  • Warranty: 2 Years
  • Please wait for some time for the iron to heat up. Only then you can use the steam function effectively. If the iron is not heated enough and steam function is used, it will lead to water leakage

5. Black+Decker BD BXIR2201IN 2200-Watt Cord & Cordless Steam Iron (Green)

Best Irons In India

 

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इसमें Ceramic Coated Sole Plate मिलती है, जो आपके किसी भी तरह के कपड़े के लिए सूटेबल होता है।

आपको इसमें Cord और Cordless Convenience मिलता है, Easy और Hassle Free Movement मिलता है।

इसमें आपको 30 g/min Continuous Steam Output मिलता है और 100g/min Steam Boost मिलता है।

इसकी सॉलप्लेट में से पानी के टपकने से बचने के लिए आपको इसमें Anti-Drip Feature भी मिलता है।

इसमें आपको 350 Ml Water Storage Tank की कैपेसिटी मिलती है और Cord Length 1 मिलती है।

आपको इसमें Vertical Steam मिलती है, जो All Fabrics के लिए आइडियल है और आपका टाइम बचाती है।

इसमें आपको Steam Burst Function और Spray Function भी मिलता है। साथ ही Self Clean Feature भी मिलता है।

आपको इसमें 2200 Watts की पॉवर मिलती है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

  • Cord and cordless convenience for easy and hassle free movement
  • Ceramic coated sole plate – even heat distribution and best for all types of clothes
  • 30 g/min continuous steam output and 100g/min steam boost
  • Visible water droplets in the water tank means the iron was tested in factory and passed the quality test
  • Anti-drip feature to avoid any water dripping from the soleplate in case the steam level is not reached
  • 350 ml water storage tank , Cord length :1 m
  • Vertical steam : Ideal for all fabrics and saves time
  • Steam burst function and spray function
  • Customer Care details: 1800-425-3333
  • Self clean feature to clean the scales built up
  • Warranty: 2 Years Warranty
  • Power: 2200 watts
  • Includes: One Iron Press

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

Back to top button