ElectronicsKeyboards

Best Keyboards In India

Top Keyboards On Amazon Top Keyboards On Flipkart

Keyboards Full Buying Guide In Hindi And Top 10 Best Keyboards In India
कीबोर्ड खरीदने की पूरी हिंदी गाइड और  टॉप 10 बेस्ट कीबोर्ड भारत में


दोस्तों लगभग हम सभी ने Keyboard तो ज़रूर देखा होगा। हो सकता है आपको इसकी जानकारी भी हो, क्यूंकि अगर आपने एक कंप्यूटर या फिर कोई लैपटॉप का इस्तमाल किया होगा तब आपने टाइपिंग के लिए कीबोर्ड का इस्तमाल जरुर किया होगा। पर आप में से ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्हें की Keyboard के विषय में पूरी जानकारी नहीं है, तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं।

अगर आपको Keyboard के बारे में प्रॉपर जानकारी नही है, तो आज हम आपको Keyboard की पूरी डिटेल जानकारी देने वाले हैं, Keyboard क्या है? आपको कौन से Keyboard अपने लिए चूज करने चाहिए? 10 बेहतरीन कीबोर्ड के बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।


Keyboard क्या है?

What Is Keyboards

कीबोर्ड कम्प्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है, इसकी हेल्प से हम कम्प्यूटर में टेक्स और न्यूमेरिक को एंटर कर सकते हैं। दोस्तो यह एक टाइपराइटर की तरह ही होता, लेकिन कीबोर्ड में टाइपराइटर से ज़्यादा बटन होते हैं।

एक Standard Keyboard में लगभग 101 से 104 बटन होते है। कीबोर्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए उसमे PS/2 या USB Cable दिए गए होते है। जब भी हम किसी Key को Push करते हैं, तो Computer को इन्ही केबल के माध्यम से Signal प्राप्त होता है, जिससे उसे पता चलता है, कि स्क्रीन पर कौन से Letters, Numbers, Character या Symbol को Show करना है।


Keyboard का आविष्कार किसने क्या?

First Keyboard

दोस्तो Keyboard का आविष्कार, क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Latham Sholes) एक अमेरिकी आविष्कारक थे, जिन्होंने 1868 में Keyboard का आविष्कार किया था, उन्होंने पहले व्यावहारिक Typewriter और Qwerty Keyboard का आविष्कार किया था जिसे आज भी Use किया जाता है।


Keyboard के कितने प्रकार के होते हैं?

आजकल मार्किट में आपको अलग-अलग तरह के कीबोर्ड देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें अलग-अलग उद्देश्यो के लिए बनाया गया है, तो दोस्तो आइए जानते हैं की ये कितने प्रकार के होते हैं :-

Membrane Keyboard

Membrane Keyboard

इस प्रकार के Computer Keyboard को हम Regular Keyboard के नाम से जानते हैं। ये काफी सस्ते होते हैं और मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। अगर आपने एक कंप्यूटर खरीदा है तो उसके साथ आपको यही कीबोर्ड दिया जाता है। इसमे प्रत्येक बटन के नीचे Rubber Dome और Membrane का Use किया जाता है।

जिसके कारण Key Press करने पर आप खट-खट की साउंड सुनते हैं, ये उन लोगो के लिए बिल्कुल भी सही नही है, जो Typing Work ज्यादा करते है, हालांकि General Use के लिए सबसे अधिक इन्हें ही इस्तेमाल किया जाता है।

CHECK PRICE & BUY MEMBRANE KEYBOARD


Wireless Keyboard

Wireless Keyboard

दोस्तो आमतौर पर कंप्यूटर से कनेक्ट होने के लिए ये कीबोर्ड WiFi या Bluetooth का यूज करते हैं। मूल रूप से ये Mechanical या Membrane Keyboard हो सकते हैं। मार्केट में Wireless Keyboard और Mouse आम हैं अगर आप केबल वाले कीबोर्ड का उपयोग नही करना चाहते तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

CHECK PRICE & BUY WIRELESS KEYBOARD


Mechanical Keyboard

Mechanical Keyboard

इन कीबोर्ड के प्रत्येक बटन के नीचे स्प्रिंग और स्विच का उपयोग किया जाता है, जिन्हें हम Mechanical Switches के नाम से जानते हैं। इसका फायदा ये है कि जब भी आप Key Press करते हैं, तो उसमे लगे स्प्रिंग के कारण ये उंगलियों को पीछे की तरफ अधिक पुश करता है, जिससे आपकी उंगलियों को आराम मिलता है और आप फास्ट टाइपिंग कर पाते हैं। ये Regular keyboard की तुलना में अधिक महंगे होते है।

CHECK PRICE & BUY MECHANICAL KEYBOARD


Multimedia Keyboard

Multimedia Keyboard

दोस्तो एक Regular Keyboard की तुलना में इनमे कई Function के लिए Extra Key होती हैं। इसमे Volume Control और Play/Pause जैसे Button भी दिए गए होते हैं। अगर आप एक छात्र हैं, तो इस तरह के कंप्यूटर कीबोर्ड आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इससे आप अपने कंप्यूटर को एक ही जगह से कंट्रोल कर सकते हैं।

CHECK PRICE & BUY MULTIMEDIA KEYBOARD


Gaming Keyboard

Gaming Keyboard

गेमिंग के उद्देश्य से बनाये गए इन कीबोर्ड में प्रत्येक बटन के नीचे Mechanical Switch का उपयोग किया गया होता है। जिससे आपको एक अच्छा Gaming Experience मिलता है। इन Computer Keyboard में आपको कई Unique Features देखने को मिलते हैं। साथ ही आपको Different Color की Back-Lighting भी देखने को मिलती है। कीमत के मामले ये अधिक महंगे होते है।

CHECK PRICE & BUY GAMING KEYBOARD


Ergonomic Keyboard

Ergonomic Keyboard

दोस्तो अगर आप Continuously Typing करते हैं तो Ergonomic keyboard आपके लिए सबसे बेहतर है। क्योंकि इसका Design V Shape में होता है। जिससे इसे उपयोग करना आपके लिए कंफर्टेबल हो जाता है। इसका उद्देश्य आपके टाइपिंग Experience को अधिक कुशल बनाना और आपकी उंगलियों को आराम देना है।

CHECK PRICE & BUY ERGONOMIC KEYBOARD


Keyboard में Useful Keys कौन-कौन सी हैं?

सामान्य तौर पर एक कंप्यूटर कीबोर्ड में निम्नलिखित keys होती हैं :

Computer Keys
Credit : informationq

Alphanumeric Keys : इसमें अक्षर और अंक शामिल हैं।

Punctuation Keys : इनमें Comma, Period, Semicolon आदि शामिल हैं।

Special Keys : ये Function Keys, Control Keys, Arrow Keys और Caps Lock Keys आदि हो सकते हैं।

अब हम इन सभी Keys के बारे में जरा डिटेल में बात करते हैं, हम आपको सभी Keys के कामो के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसे :-

Enter Key :- दोस्तो Letters के दाईं ओर इस बड़ी Key को कभी-कभी Return Key भी कहा जाता है, यदि आप Text में Typing कर रहे हैं, तो आप इसे एक बार दबा सकते हैं और Text Cursor अगली Line में नीचे चला जाएगा। Paragraph के बीच एक लाइन स्थान बनाने के लिए इसे दो बार दबाया जाता है।

Space Bar :-  शब्दों के बीच में एक स्थान शामिल करने के लिए स्पेस बार को दबाया जाता है।

Backspace Key :– यह Key Cursor के बाईं ओर के अंतिम अक्षर को हटा देती है, किसी भी प्रकार की गलतियों को ठीक करने के लिए इसी Backspace Key का यूज़ किया जाता है।

Delete Key :- यह कुंजी कर्सर के दाईं ओर के पहले अक्षर को हटा देने का काम करती है।

Arrow Keys :- ये आपके Text Cursor को Screen के चारों ओर ले जाते हैं। ये पेज को ऊपर या नीचे और बाएँ या दाएँ ले जा सकते हैं यदि वह स्क्रीन से बड़े है।

Caps Lock :- इसका उपयोग Capital Letters में Typing के लिए किया जाता है। Keyboard के Top पर एक Light होती है यह दिखाने के लिए कि क्या Caps Lock ऑन है। इसके नीचे अक्सर एक अक्षर A होता है। एक ही समय में एक Key के रूप में Shift Key को दबाए रखना भी इसे एक बड़े अक्षर में बदल देता है।

Shift Key :- इसे Capital Letters में टाइप करने के लिए और और Letters के ऊपरी हिस्से पर Symbol को टाइप करने के लिए किया जाता है कीबोर्ड के दोनों तरफ एक Shift Key होते हैं।

Scroll keys :- इनका उपयोग Text Cursor को उन शब्दों के इर्द-गिर्द ले जाने के लिए किया जाता है जिन्हें आप टाइप कर रहे हैं या एक वेब पेज जिसे आप देख रहे हैं।

Windows Key:- दोस्तो यह Start Menu है और Shortcut के लिए अन्य keys के साथ संयोजन में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

Number Key Pad :- Number Row के साथ-साथ, Number Key Pad भी आपको नंबर टाइप करने देता है, काम करने के लिए नंबर लॉक बटन को दबाया जाना चाहिए, यह दिखाने के लिए कि इसके ऊपर एक लाइट होगी, नंबर keys में एक Enter Button भी होता है जो Main Keyboard की तरह ही काम करती है।

Ctrl (Control) Keys :- ये Keyboard Shortcut के लिए उपयोग किए जाते हैं, जैसे – Ctrl Key को Hold करते हुए A (Ctrl+A) Press करने से एक Page का सारा Content Select हो जायेगा। 

Alt Key :- यह Ctrl Key की तरह उपयोग किया जाता है। यदि आपके कंप्यूटर पर कई Windows खुले हैं, तो आप उनके बीच स्विच करने के लिए Alt और Tab को एक साथ दबा सकते हैं।

Tab Key :- यह एक टेबल या एक फॉर्म में Text Cursor को अगले बॉक्स में ले जाता है।

Esc (Escape) Key :- यह किसी भी Text को Clear करता है जिसे आपने एक Text Box में टाइप किया है।


Keyboard का Full Form क्या है?

K-Keys

E-Electronic

Y-Yet

B-Board

O-Operating

A-A-Z

R-Response

D-Directly


Keyboard के layout क्या हैं?

1. QWERTY :- QWERTY

आज के समय में इस प्रकार के कीबोर्ड लेआउट का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है यह लेआउट कीबोर्ड के दूसरे रो में सिक्स कैरेक्टर के रूप में दिखाई देते हैं। इस प्रकार के कीबोर्ड लेआउट का प्रयोग मल्टीपरपज काम करनें के लिए किया जाता है। यह एक साधारण कीबोर्ड लेआउट है, जिसका प्रयोग कोई भी व्यक्ति बहुत ही सरलता से कर सकता है, इसमें सभी कीबोर्ड लेआउट की तरह ज्यादा एडवांस फीचर्स नहीं हैं।

2. AZERTY :- AZERTY

इस प्रकार का कीबोर्ड लेआउट का जन्म फ्रेंच में हुआ था। ये Layout QWERTY Layout से ज्यादा अपडेटेड और इसकी तुलना में अच्छे हैं।

3. DVORAK :- DVORAK

दोस्तो इस तरह के कीबोर्ड लेआउट का प्रयोग ज्यादातर विदेशों में किया जाता है। इस प्रकार के कीबोर्ड को बनाने का कारण अँगुली का मूवमेंट कम करना है। ये कीबोर्ड AZERTY और DVORAK से ज्यादा अपग्रेड और एडवांस हैं। इन्हें ज्यादातर नई टेक्नोलॉजी या Scientific Research में प्रयोग किया जाता है। क्योँकि इसकी टाईपिंग स्पीड बहुत ही तेज होती है।


Keyboard के क्या फायदे हैं?

1. कीबोर्ड का यूज़ कोई भी अक्षर को टाइप करने के लिए किया जाता है, जैसे अगर आपको कोई भी डॉक्यूमेंट बनाना होता है, तो आप कीबोर्ड की हेल्प से ही बना सकते हैं।

2. दोस्तो लगभग सभी लैपटॉप और कम्प्यूटर के साथ आपको कीबोर्ड मिल जाता है।

3. कम्प्यूटर को Instructions देने के लिए कीबोर्ड का मुख्य रूप से यूज़ किया जाता है, इसलिए अगर किसी भी यूजर को कीबोर्ड अच्छी तरह यूज़ करना आता हो तो बिना माउस के भी कम्प्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं।

ये तो थे कीबोर्ड के कुछ फायदे, लेकिन क्या आपको पता है इसके कुछ नुकसान भी हैं जो एक यूज़र को पता होना चाहिए, जैसे :-


Keyboard के नुकसान क्या हैं?

1. कीबोर्ड पर टाइप करते समय मिस्टेक होने की संभावना बनी रहती है, खासकर नए यूज़र्स के लिए।

2. दोस्तो किसी भी नए यूजर के लिए टाइपिंग करने के लिये टाइपिंग मास्टर होना ज़रूरी होता है, अगर आप फ़ास्ट टाइपिंग करना चाहते हैं तो, इसके लिये आपको काफी ज्यादा प्रेक्टिस की ज़रूरत होती है।

3. इसके अलावा जो यूज़र्स घण्टो अपना समय कीबोर्ड पर बिताते हैं, उन के लिए यह स्ट्रेस और सिर दर्द का कारण बन सकती है।

4. इस समय मार्किट में बहुत सारे कीबोर्ड के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं, जिससे आपको एक सही कीबोर्ड चूज करने में काफी दिक्कत आती है।

तो दोस्तो हम आपके लिए 10 बेस्ट कीबोर्ड की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से ऑनलाईन भी खरीद सकते हैं, वो भी बिना किसी परेशानी के।


Top 10 Best Keyboards In India

1. AmazonBasics Wired Keyboard (Black)

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको ये कीबोर्ड Long, Slim And Stylish Design में मिलता है और ये एक Wired Keyboard है।

इस कीबोर्ड में आपको Low-Profile Keys प्रोवाइड की जाती हैं, साथ ही Comfortable Typing Experience यहां पर मिल जाता है। आपको इस कीबोर्ड में BACKLIT नही मिलती है। आपको इसमें एक केबल प्रोवाइड की जाती है, जिसकी लेंथ 133cms Or 52.74 Inches है।

दोस्तो इस कीबोर्ड की जो Hotkeys हैं उनसे आप My Computer, Mute, Volume Down, Volume Up, And Calculator Media को आराम से एक्सेस कर सकते हैं।

साथ ही Previous Track, Stop, Play/Pause, Next Track Media Player आपको मिल जाते हैं।

इस कीबोर्ड का Weight 450g है और इसकी Dimensions की बात करें तो वो आपको 45.8 x 14.17 x 2.54 cm मिल जाती है, और दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Low-profile keys provide a quiet, comfortable typing experience, Keyboard is NOT BACK-LIT. Cable length is 133 cms or 52.74 inches.
  • Hotkeys enable easy access for Media, My Computer, mute, volume down, volume Up, and calculator; 4 function keys control
  • previous track, Stop, Play/Pause, Next track on your media player
  • 1-year limited warranty
  • Ships in certified frustration-free packaging
  • For customer service and warranty related queries please contact_us: [1800-419-0416] (available Monday to Saturday from 9:30 AM to 6:00 PM except national holidays)

2. Dell KB216 Wired Multimedia USB Keyboard

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो डेल वायर्ड कीबोर्ड हर रोज घर या ऑफिस कंप्यूटिंग उपयोग के लिए एक सुविधाजनक कीबोर्ड सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। Chiclet Style Keys के साथ कीबोर्ड का पूरा लेआउट कुशल, आरामदायक टाइपिंग के लिए अनुमति देता है,। दोस्तो वास्तव में ये Everyday Usage के लिए Excellent कीबोर्ड है।

इस कीबोर्ड की Hot Keys Function की बात करें तो आपको इसमें Volume, Mute, Play/Pause, Backward, Forward ये सब मिल जाता है।

दोस्तो आप इस कीबोर्ड में Convenient Multimedia Keys के साथ Such As Play, Pause, Rewind And Fast-Forward Plus Volume Control ये सब कर सकते हो।

ये कीबोर्ड आपको Compact Design में मिलता है, वो भी Still Features के साथ एक Full-Sized Keyboard और Number Pad आपको मिलता है, ये दोस्तो एक Wired Keyboard है जो Home And Office के लिए सूटेबल है।

इस कीबोर्ड का Weight 440g है और इसका Usb इंटरफेस आपको मिल जाता है। इसकी Dimensions की बात करें तो वो आपको 44.17 x 12.73 x 2.44 cm मिल जाता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Hot keys function: volume, mute, play/pause, backward, forward
  • The convenient multimedia keys let you easily access functions such as play, pause, rewind and fast-forward plus volume control
  • With a compact design that still features a full-sized keyboard and number pad, the Dell wired keyboard is ideal for home and office environments
  • Dell wired keyboard also has a palm rest that is available for separate purchase
  • Interface: usb, device type: keyboard – wired, dimensions (wxdxh) 44. 2 Cm x 12. 7 Cm x 2. 44 Cm, weight: 503 g
  • 1 Year replacement warranty by dell as per dell’s warranty & replacement policy

3. HP 100 Wired USB Keyboard

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस कीबोर्ड में Full Range Of 109 Keys, 12 Working Function Keys और 3 Hot Keys को शामिल किया गया है।

दोस्तो आपको ये कीबोर्ड Comfortable डिज़ाइन में मिल जाता है, जो Natural Contours And Shape Allow करता है, जिससे आपकी Wrist And Hands काफी Comfortable Position में रहती हैं।

इस कीबोर्ड की Connectivity की बात करें तो ये USB Ports से बहुत आसानी से कनेक्ट हो जाता है, जिससे आप बहुत फ़ास्ट काम कर सकते हैं और ये Windows 7/8/10 Operating Systems के साथ Compatible रहता है।

दोस्तो आपको इस कीबोर्ड का Weight 0.49 kg मिल जाता है। इसकी Dimensions की बात करें तो वो आपको 44.96 x 14.76 x 2.54 cm मिल जाती है।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल है।

  • Features a full range of 109 keys, including 12 working function keys and 3 hot keys
  • Cable Length: 1.5 meters, Interface Type: USB
  • Connection is a breeze with USB connectivity so you can get up and running fast
  • Compatible with Windows 7/8/10 Operating Systems and available USB port compatibility, adjustable height
  • Dimensions: 46.5 x 17 x 3 cm, weight: 0.49 kg
  • Country of Origin: China

4. Cosmic Byte CB-GK-02 Corona Wired Gaming Keyboard, 7 Color RGB Backlit with Effects, Anti-Ghosting (Black)

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये Sleek & Slim डिज़ाइन में मिलता है और ये Wired Gaming Keyboard Flat Profile के साथ मिल जाता है।

आपको इसमें Elevated Keys मिल जाती हैं जो Greater Tactile Experience प्रोवाइड करती है।

इसमें आपको 7-Colour RGB Backlighting 9- Backlighting Effects, 19-Key Anti-Ghosting, Multi-Function Hotkeys, Scratch-Resistant Keys आपको 10 Million Keystroke Life के साथ मिल जाती हैं।

और दोस्तो आपको 1.6 Meter Long Braided Cable USB Interface के साथ मिल जाती है।

आपको इस कीबोर्ड के की Dimensions = 460mm/25mm/170mm मिल जाती है। इस Keyboard का Weight 808 Grams आपको मिलता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Backlight: 7 color rgb backlit, 4 levels of brightness adjustment, 9 backlight effects
  • Anti-ghosting: 19 anti-ghosting keys
  • Scratch resistant keys: Easy to clean keys with scratch – resistant inscriptions
  • Key life: Up to 10 million keystroke

5. Redgear Grim Wired Semi-Mechanical RGB Backlit Gaming Keyboard with Floating Key Cap and Double Injection keycaps for PC Gaming

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये कीबोर्ड Amazing RGB Backlit के साथ आपको मिलता है, जिसे आप बहुत ही आसानी से एक ही क्लिक में Turn On और Turn Off कर सकते हैं।

और साथ ही आपको इसमें Floating Key Cap और Double Injection Keycaps मिल जाते हैं। दोस्तो Double Injected Key-Caps LED को रात में यूज़ करने के लिए बनाया गया है।

आपको इसमें USB Interface मिलता है और ये कीबोर्ड आपको बहुत ही Light Weight और Easy To Carry मिल जाता है।

इसका Weight 800g है और इसकी Dimensions की बात करें तो ये आपको 45.8 x 17.6 x 4.6 cm मिल जाती है।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Wired Keyboard: Redgear Grim is a wired keyboard with semi-Mechanical RGB Backlit Keyboard with Floating Key Cap and Double Injection keycaps
  • LED: It comes equipped with double injected Key-caps LED for night time use
  • Ergonomic Design: It’s sturdy bracket gives you a comfortable distance. Also it has a USB Interface , is Lightweight and easy to carry
  • Warranty: 1 year warranty against all manufacturing defects. Kindly reach out to us at +91-2249461882 for more information

6. Logitech K230 Compact Wireless Keyboard for Windows, 2.4GHz Wireless with USB Unifying Receiver, Space-Saving Design, 2-Year Battery Life, PC/Laptop- Black

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये Compact Keyboard किसी भी हमारे Standard Keyboards से 36% छोटा है, लेकिन फिर भी आपको इसमें सारी Keys मिल जाती हैं।

ये कीबोर्ड काफी Advanced है, 2.4 GHz Wireless है, जिससे आप कभी भी काम कर सकते हैं। ये Wireless Connection के Eliminates Delays, Dropouts And Interference को वास्तव में समाप्त करता है और आपको 10 meters की रेंज प्रोवाइड करता है।

ये 128-bit AES एन्क्रिप्शन कीबोर्ड और रिसीवर के बीच Data Transfer को एन्क्रिप्ट करके आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है, जिससे आपके लिये Highest Levels का Data Encryption आपके लिये Available रहे सके।

दोस्तो इसका सेटअप करने के लिए आप बस Wireless Receiver को अपने कंप्यूटर पर एक Usb Port में प्लग करें और ट्वीट करना शुरू करें, ब्लॉगिंग करें और सॉफ्टवेयर के साथ तुरंत IMing कर सकते हैं।

इसके अलावा, एक से अधिक USB रिसीवरों की परेशानी के बिना आप आसानी से एक वायरलेस माउस, कीबोर्ड, या नंबर पैड जोड़ सकते हैं।

आपको इस कीबोर्ड का Weight 458g मिलता है और इसके Dimensions की बात करें तो ये आपको 39.7 x 13.5 x 3.1 cm मिलता है। आपको इसमें Average Battery Life 2 Years मिल जाती है।

आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • WIRELESS KEYBOARD: Reliable connection up to 10 m . Virtually no delays or dropouts-even in the busiest wireless environments-thanks to the mini Logitech USB Unifying receiver with Advanced 2.4 GHz wireless connectivity. Small enough to stay in your laptop and lets you add up to five compatible devices such as a wireless gaming mouse
  • 2 YEAR BATTERY LIFE: With the extended battery life and auto-sleep, you can write Facebook updates, emails and Yelp reviews for years without the hassle of changing batteries
  • SAVE SPACE WITHOUT MISSING A THING:The small compact wireless keyboard is about 36 Percent smaller than standard keyboards but still has all the standard keys-so doing the things you love is as easy as ever. Can be used with wired, wireless, Bluetooth or gaming mice
  • PERSONIZABLE: Want to make this sleek little keyboard a little more “you”? The battery door on top of the keyboard doubles as a fun design element with light grey, pink and blue options you can swap to suit your mood or décor
  • SYSTEM COMPATIBILITY: Windows-based PC,Windows XP, Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 10,USB port
  • WARRANTY: 3 Year limited hardware warranty. Contact us at Logitech India Customer Care Toll free Number 1800 572 4730 (9:00am to 6:00pm -Monday to Friday)
  • IN THE BOX:Keyboard,Nano-receiver, 2 AAA batteries, User documentation

7. Lenovo 100 Wireless Keyboard & Mouse Combo, GX30L66303

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको ये कीबोर्ड काफी Stylish And Compact Design में मिल जाता है। ये होम और ऑफिस के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।

दोस्तो ये कीबोर्ड Spill-Resistant Keys और Waterproof Covering के साथ आता है जिससे आप अपनी फेवरेट ड्रिंक का मज़ा भी बिना किसी चिंता के ले सकते हैं।

दोस्तो आपको इस कीबोर्ड के साथ एक Ambidextrous Mouse भी मिलता है, जिसे आप दोनों हाथों से कंट्रोल कर सकते हैं।

इस कीबोर्ड के Wireless Connection की बात करें तो ये USB Dongle के साथ कनेक्ट हो जाता है, दोस्तो आपको ये ब्लैक कलर में मिल जाता है। ये काफी कम्फर्ड प्रोवाइड करता है। इस कीबोर्ड का Weight 710 g है। इसके Dimensions की बात करें तो ये आपको 5 x 5 x 5 cm मिल जाता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Stylish and compact design – best looking combo for home and office
  • Spill resistant keys to ensure multi-tasking while you enjoy your drink as well
  • Ambidextrous mouse perfect for both your left and right hand
  • Wireless connection – connects with USB dongle
  • Wireless connection – connects with USB dongle
  • Black color combo with 3 years warranty
  • Stylish and compact design – best looking combo for home and office
  • Note : In case of Wireless mouse, the USB receiver will be provided inside or along with the mouse
  • Spill resistant keys to ensure multi-tasking while you enjoy your drink as well
  • Ambidextrous mouse perfect for both your left and right hand

8. Portronics Key2-A Combo of Multimedia Wireless Keyboard & Mouse, Compact Light-Weight for PCs, Laptops and Smart TV, Black

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये कीबोर्ड Minimalistic Keyboard और Slim Precision Mouse Combo आपके विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप पर Built-In USB Wireless Receiver Dongle का उपयोग करके AA बैटरी का उपयोग करता हैं।

इस कीबोर्ड में आपको Numeric Pad 10 Keys नही मिलती हैं। लेकिन बाकी सभी Key आपको मिल जाती है और ये आपके स्पेस को भी सेव करता है। ये आपको 1.5 cm Thick और 336gm वजन का मिल जाता है। ये बहुत ही स्लीक और Ideal Business Travels है।

आपको इस कीबोर्ड के साथ माउस भी मिलता है, जिससे आप Great Typing Experience को इंजॉय कर सकते हैं। सामान्य और गेमिंग दोनों जरूरतों के अनुरूप 1500 का उच्च डीपीआई Sensitivity Level आपको प्रोवाइड करता है और Optical Technology और Quick Response को Allow करता है।

आपको इस कीबोर्ड का लुक काफी Attractive And Professional मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस कीबोर्ड में Plug और Play 2.4 GHz Wireless Technology मिलती है, जो एक Reliable Connection को Allows करती है। आपको इस कीबोर्ड में 10 मीटर की रेंज मिल जाती है।

आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Country of Origin: China

9. Logitech K480 Wireless Multi-Device Keyboard for Windows, Apple iOS android or Chrome, Wireless Bluetooth, Compact Space-Saving Design, PC/Mac/Laptop/Smartphone/Tablet- Black

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये WIRELESS BLUETOOTH MULTIDEVICE KEYBOARD है, जो Computer, Tablet और Smartphone के साथ बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

ये कीबोर्ड EASY-SWITCH DIAL है, 3 Connected Bluetooth Wireless Devices स्विच करने के लिए बस Logitech K480 कीबोर्ड के डायल को चालू कर सकते हैं।

और इसमें आपको FAMILIAR KEYBOARD LAYOUT मिलता है, जिससे आप उन सभी शॉर्टकट Keys का उपयोग करेंगे जिन्हें आप सबसे अधिक उपयोग करते हैं। चाहे आप पीसी या मैक कंप्यूटर या एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट या आईफोन या आईपैड पर टाइप कर रहे हों।

दोस्तो आपको इस कीबोर्ड में INTEGRATED CRADLE मिलता है, जो Phone Or Tablet को Right Angle पर होल्ड करके रखता है, तो अगर आपका फोन और टैबलेट 10.5 mm (0.4 इंच) मोटा और 258 mm (10 इंच) तक चौडा है तो बिल्कुल फिट बैठता है।

आपको इस कीबोर्ड में 1 Lithium Polymer Battery मिल जाती है। आपको ये 6 वॉट की मिलती है। इस कीबोर्ड का Weight 821g मिलता है और Dimensions 30.99 x 4.09 x 20.1 cm है।आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • WIRELESS BLUETOOTH MULTIDEVICE KEYBOARD:A wireless desk keyboard for your computer, tablet and smartphone
  • EASY-SWITCH DIAL:Just turn the dial of the Logitech K480 keyboard to switch typing between 3 connected Bluetooth wireless devices
  • A FAMILIAR KEYBOARD LAYOUT: You will find all the shortcut keys you use the most, whether you’re typing on a PC or Mac computer or an Android smartphone or tablet or iPhone or iPad
  • INTEGRATED CRADLE: A cradle to hold your phone or tablet at just the right angle for you to read while you type. Fits most phones and tablets up to 10.5 mm (0.4 inches) thick and 258 mm (10 inches) wide
  • COMPATIBLE DEVICES – PC: Windows 7, Windows 8, Windows 10 ; Mac: Mac OS X or later ; Chrome OS ; iPad or iPhone: iOS 5 or later ; Android tablet or smartphone: Android 3.2 or later
  • WARRANTY: 1 Year limited hardware warranty. Contact us at Logitech India Customer Care Toll free Number 1800 572 4730 (9:00am to 6:00pm -Monday to Friday)
  • IN THE BOX: Keyboard,2 AAA batteries (pre-installed),User documentation

10. Dell Km117 Wireless Keyboard Mouse

Best Keyboards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये आपको बहुत ही स्टाइलिश वायरलेस कीबोर्ड और माउस के साथ मिलता है। जिससे आप अपने Workspace को एक Modern Appearance रूप दे सकते हैं। Dell वायरलेस कीबोर्ड और माउस में एक आकर्षक, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन आपको मिलता है, जो किसी भी डेस्कटॉप सेटअप में फिट बैठता है।

आप बहुत ही आसानी से अपने कीबोर्ड और माउस को 2.4GHz RF Wireless के माध्यम से नैनो डोंगल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, जो विश्वसनीय दैनिक प्रदर्शन के लिए आसानी से एक यूएसबी पोर्ट से जोड़ता है।

दोस्तो आपको ये कीबोर्ड Comfortably Full-Sized Keyboard मिलता है, वो भी Chiclet Keys के साथ और आपको इसमें 3-Section Layout के फ़ीचर मिलते हैं। Plus Multimedia और Hot Keys, जिससे आप ऑप्टिकल माउस के साथ अपने Daily Tasks को आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।

अब इस कीबोर्ड के अन्य फीचर्स की बात करते हैं – Scrolling Wheel Device Type : Keyboard And Mouse Set – Wireless Buttons Qty : 6 Interface : 2.4 GHz Wireless Receiver : USB Wireless Receiver.

दोस्तो इस कीबोर्ड और माउस की 12 महीने की बैटरी लाइफ मिल जाती है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की One Year National Warranty By Dell मिल जाती है।

  • Attractive design : Give your workspace a modern appearance with a stylish wireless keyboard and mouse. A slim profile with silver accents perfectly complements your PC or tablet, while the wireless design creates a clean look. Extended battery : life Confidently work for long periods with a highly efficient keyboard and mouse featuring long battery life, Battery Type: 2AAA, 1AA
  • Great for Windows : The KM117 is compatible with Windows 7/8/8.1/10. Easily navigate Windows 8/10 tiles with a mouse wheel that can scroll up, down, left or right. Use the mouse’s side buttons to access the Windows 8 Charms bar for navigational controls or to switch between applications (Windows 8 Only)
  • Comfort and precision : The full-size keyboard with responsive chiclet keys makes typing comfortable, while multimedia shortcut keys provide quick access to audio and video functions. Point and click with precision using the fast-tracking, full-size laser mouse. Go wireless : Keep your workspace tidy and cable-free with a wireless combo. The compact USB nano receiver allows unobstructed access to your remaining USB ports for easy connection to other devices
  • Features : Scrolling wheel Device Type : Keyboard and mouse set – wireless Buttons Qty : 6 Interface : 2.4 GHz Wireless Receiver : USB wireless receiver
  • One Year National Warranty By Dell
  • Attractive design : Give your workspace a modern appearance with a stylish wireless keyboard and mouse. A slim profile with silver accents perfectly complements your PC or tablet, while the wireless design creates a clean look. Extended battery : life Confidently work for long periods with a highly efficient keyboard and mouse featuring long battery life, Battery Type: 2AAA, 1AA
  • Note : In case of Wireless mouse, the USB receiver will be provided inside or along with the mouse
  • Great for Windows : The KM117 is compatible with Windows 7/8/8.1/10. Easily navigate Windows 8/10 tiles with a mouse wheel that can scroll up, down, left or right. Use the mouse’s side buttons to access the Windows 8 Charms bar for navigational controls or to switch between applications (Windows 8 Only)
  • Comfort and precision : The full-size keyboard with responsive chiclet keys makes typing comfortable, while multimedia shortcut keys provide quick access to audio and video functions. Point and click with precision using the fast-tracking, full-size laser mouse. Go wireless : Keep your workspace tidy and cable-free with a wireless combo. The compact USB nano receiver allows unobstructed access to your remaining USB ports for easy connection to other devices
  • Features : Scrolling wheel Device Type : Keyboard and mouse set – wireless Buttons Qty : 6 Interface : 2.4 GHz Wireless Receiver : USB wireless receiver

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

One Comment

Back to top button