DesktopsElectronics

Best Desktop In India

Top Desktop On Amazon Top Desktop On Flipkart

DESKTOPS FULL HINDI BUYING GUIDE AND TOP 5 BEST DESKTOP IN INDIA
बेस्ट डेस्कटॉप खरीदने की गाइड और टॉप 5 बेस्ट डेस्कटॉप इन इंडिया


आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो Desktop के बारे में नही जनता होगा। लेकिन दोस्तो बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो Computer के Monitor को ही Computer मान लेते हैं जो की ठीक नहीं है क्यूंकि ये केवल एक Screen होता है जो की हमें इसके भीतर चल रहे सभी कामो को दिखाता है।

दोस्तो हम डेस्कटॉप को अपने घरों में, Offices में, दुकानों में देखें हैं, सभी Devices के Collection को ही कंप्यूटर कहा जाता है।

यह एक ऐसा Computer होता है जिसे की एक Fixed Location में रहने के लिए ही Design किया गया होता है। ये या तो एक All In One Machine होता है जहाँ की सभी चीज़ें एक ही Desktop में होते हैं या सभी Devices का Assembled Form होता है।

Laptop और दुसरे Portable devices के तरह इसमें Internal Batteries नहीं होती है जिसके चलते इसे हमेशा एक Power Source से Connect किया गया होता है।

पिछले कई वर्षों से Desktop Computers एक बहुत ही Popular Type Personal Computer है। लेकिन वहीँ Laptop के ज्यादा इस्तेमाल से इसलिए Sales में Desktop Pcs को पीछे कर दिया है।

और साथ में Mobile Computing के बढ़ोतरी होने से ये Trend धीरे धीरे बढ़ रहा है और आने वाले समय में ये और भी आगे जाने वाला है। लेकिन आप जितना भी नयी Technology ले आइये ये Desktop Computers हमेशा से एक Popular Choice रहा है।


दोस्तो अगर आपको डेस्कटॉप के बारे में प्रॉपर जानकारी नही है तो आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं औऱ अगर आपको जानकारी है भी तो ही इस पोस्ट को पूरा पढ़िए हो सकता है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी नॉलेज और भी ज्यादा बढ़ जाए।

आज हम आपको बताएंगे की डेस्कटॉप क्या है? डेस्कटॉप का काम क्या है? डेस्कटॉप का इतिहास क्या है? एक बेहतरीन डेस्कटॉप खरीदने के लिए कौन-कौन सी ज़रूरी बातों का ध्यान रखें?र मार्किट में कौन-कौन से डैस्कटॉप खरीदने लायक हैं? और भी बहुत सी जानकारी आज हम आपको डैस्कटॉप के बारे में देने वाले हैं।


डैस्कटॉप क्या है?

दोस्तो डेस्कटॉप वह स्क्रीन है जब Window Operating System लोड होकर Monitor Screen पर आता है वह Desktop कहलाता है।

Best Desktop In India 1

मतलब जब Computer On होने के बाद जो पहली Screen दिखाई है वह Desktop कहलाती है। इस पर System Icon ,Program के Icon ,File and Folder होते हैं, और जो प्रोग्राम सबसे ज्यादा Use होते है उनको जल्दी Access करने के लिए उनके कुछ Short Cut Icon भी होते हैं।

Desktop पर इन सब के अलावा भी बहुत कुछ होता है, एक Recycle Box होता हो और Start Button And Search Box और इन सब के अलावा एक Task Bar भी होता है उसके साथ ही एक System Tab भी होती है जिस पर Date And Time Language Setup Etc. होता है।

Desktop से हम किसी भी Item को आसानी से Use कर सकते हैं, इस पर जो File And Folder या Program सबसे ज्यादा Use होते है, उनको ही रखना चाहिए अनावश्यक File And Folder इस पर नही रखना चाहिए क्योंकि Desktop को ज्यादा Full करने से हमारी M.S Window Operating System Delete/Corrupt हो सकता है।

दोस्तो यह एक Personal Computer होता है, जो की पूरी तरह से Fit हो जाता है, आपके डेस्क के ऊपर या उसके नीचे। इसमें बहुत सारे Components होते हैं, जैसे की –

एक Monitor, Keyboard, Mouse, CPU इत्यादि।

 

Best Desktop In India 2

जहाँ Laptop को ज्यादा Portable बनाया गया है। वहीँ Desktop Computer को एक जगह में स्थिर होने के लिए बनाया गया है। इसमें बाकि Portable Computers के तरह Batteries नहीं होते हैं, बल्कि ये Constantly एक Power Source के साथ Connected रहते हैं।


डैस्कटॉप का इतिहास क्या है?

दोस्तो सबसे पहला Desktop Computer Hewlett Packard 9100A था, जिसे की सन 1968 में Introduce किया गया था। उसके बाद करीब लाखों Varieties के Desktop Computers को Release किया गया और पूरी दुनियाभर में इस्तमाल किया गया।

ये जो Earliest Computers थे Mid-1960s के ये बहुत ही बड़े बड़े हुआ करते थे। जो की करीब Entire Rooms की Space को Cover करते थे। वहीँ उस समय में जो Smaller Computers हुआ करते थे उन्हें Minicomputers कहा जाता था, और वो एक Desk के Size के हुआ करते थे।


डैस्कटॉप के पार्ट कौन कौन से हैं?

1. Desktop Background :- दोस्तों जो Picture आपको Desktop पर दिख रही हैं उसे Desktop Background कहा जाता है। Windows OS में Picture और Theme दो प्रकार के Background लगाये जा सकते हैं। Background से Desktop को Personalize किया जाता है। यहाँ Users अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Picture को इस्तेमाल कर सकते हैं, Users ख़ुद की फोटो को भी Desktop Background बना सकते हैं।

2. Desktop Icon :- दोस्तों Desktop Icons के द्वारा Items की Location पर भी पहुँचा जा सकता है। तथा कुछ अतिरिक्त जानकारी के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। कम्प्युटर में स्थित कोई दस्तावेज, फाईल या अन्य कोई Item, जो कम्प्युटर में है उसकि link होती है। Users को पहली बार Window Start करने पर केवल एक ही Icon (Recycle Bin) दिखाई देता है। लेकिन, कुछ Manufactures एक से ज्यादा Icons भी Desktop पर छोड देते हैं।

Desktop Icons को Shortcut भी कहा जाता है। ये Shortcut उस प्रोग्राम, फाईल, फोल्डर का होता है जो कम्प्युटर में स्थित होता है। Shortcut Icon पर डबल क्लिक करके संबंधित Item को Open किया जा सकता है।

3. The Taskbar :- दोस्तो Taskbar एक आयताकार पट्टी होती है. जो By Default Desktop में नीचे की तरफ होती है। Taskbar Desktop का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है।

Taskbar पर Windows Items को Navigation करने के लिए कई अलग-अलग भागों में बांटा जाता है। जिसमें Start Button, Icons, Notification Area और Show Desktop Button आदि शामिल होते हैं।


डैस्कटॉप के फायदे क्या हैं?

1. दोस्तो ये लैपटॉप की तुलना में काफी सस्ते होते हैं, इसे लेने से आपके काफी पैसे बच जाते हैं, आपको कम दामो में अच्छी Configuration मिल जाता है। ये डैस्कटॉप स्कूल और ऑफिस में ज़्यादा यूज़ होते हैं।

2. दोस्तो डैस्कटॉप में चार्जिंग की और ओवरहीटिंग की कोई भी प्रोब्लम्ब नही होती है, आप इसे घण्टो On करके बैठ सकते हैं।

3. जैसा की दोस्तो आपको तो पता है कि लैपटॉप के पार्ट्स कितने महंगे होते हैं, अगर कोई पार्ट बिगड़ जाए तो आपको काफी महंगे पड़ जाते हैं, लेकिन दोस्तो डैस्कटॉप में ऐसा बिल्कुल भी नही है, इसके पार्ट काफी सस्ते होते हैं लैपटॉप के मुकाबले में। दोस्तो डैस्कटॉप के पार्ट आप खुद भी एसेम्बल कर सकते हैं, इसे आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।


डैस्कटॉप के नुकसान क्या हैं?

1. दोस्तो डैस्कटॉप बिल्कुल ही Static जोता है, जैसे आप लैपटॉप को कहीं भी लेजा सकते हैं, लेकिन डैस्कटॉप को नही लेजा सकते हैं, इसे इस्तेमाल करने के लिए एक ही जगह Fix करना पड़ता है।

2. डैस्कटॉप लैपटॉप की तुलना में काफी नोइज़ी होते हैं, क्योंकि इनमे कॉम्पोउंट्स लगे होते हैं और इन्हें ज़्यादा स्पेस की भी ज़रूरत होती है। और इन्हें एक जगह रखने के लिए एक डैस्क की ज़रूरत होती है, आप इन्हें एक जगह फिक्स करके ही इस्तेमाल में ला सकते हैं।

3. जैसे दोस्तो आपको लैपटॉप एक से बढ़ के एक डिज़ाइन में और स्टाइल में देखने को मिल जाते हैं, वैसे डैस्कटॉप में आपको देखने को नही मिलता हैं, क्योंकि इसमें 10 से 15 साल में भी इसमें कोई खास चेंज नही आया है।

इसलिए ये लैपटॉप की तरह स्टाइलिश नही होते हैं, और इसमें बहुत सारे केबिल भी आपको देखने को मिल जाते हैं, जो इसके डिज़ाइन को और भी बेकार बना देती है।


डैस्कटॉप में कौन-कौन से मैमोरी यूज़ होती हैं?

Desktop PC Memory (DIMM)

दोस्तो वैसे तो बहुत से प्रकार के RAM Types Available होते हैं, Desktop Computer Systems के लिए। इसमें जो Most Commonly Used Types अभी के समय में ज्यादा इस्तमाल में लाये जाते हैं वो हैं – DIMMs (Dual In-Line Memory Module) और ये Small Circuit Boards होते हैं जो की Hold करती है Memory Chips को, चलिय अब DIMMs के दुसरे Types के विषय में जानते हैं –

1. SDRAM – (Synchronous Dynamic
Random Access Memory) :- SDRAM का Full Form होता है Synchronous DRAM, यह एक ऐसी Type का DRAM होता है जो की खुद को Synchronize कर लेता है, CPU’s Bus के हिसाब से।

SDRAM अभी के समय में Modern PCs की Memory Standard होती है। अगर हम SDRAM की ओर ध्यान दें तब इसमें इस्तमाल किया गया “PC” ये Indicate करता है की System’s Front Side Bus की Speed क्या है?

(उदाहरण के लिए : PC100 SDRAM को Design किया गया है ऐसे Systems के लिए जो की Equipped होते हैं एक 100 MHz Front Side Bus के साथ।)

2. DDR SDRAM – (Double Data Rate Synchronous Dynamic Random Access Memory) :- DDR SDRAM का Full Form होता है Double Data Rate-Synchronous DRAM, यह एक प्रकार का SDRAM है जो की Support करता है Data Transfers, Clock Cycle के दोनों Edges में (Rising और Falling Edges में), जिससे ये Effectively Memory Chip’s Data Throughput को Double कर सकता है।

DDR-SDRAM भी कम Power Consume करता है, जिससे ये एक बेहतर Option होता है Notebook Computers के लिए। DDR-SDRAM को SDRAM भी कहा जाता है। DDR-SDRAM के Subsequent Version होते हैं – DD2 और DD3.

3. DDR2 SDRAM – (Double Data Rate Two (2) Synchronous Dynamic Random Access Memory) :- दोस्तो यह Next Step Up होता है DDR SDRAM का। DDR2 SDRAM में बहुत से नए Features और Functions होते हैं, जो की Enable करते हैं Higher Clock और Data Rate Operations.

DDR2 Transfer करती है 64 Bits की Data Twice Every Clock Cycle में, DDR2 SDRAM Memory Compatible नहीं होती है Current DDR SDRAM Memory Slots के साथ।

4. DDR3-SDRAM – (Double Data Rate Three (3) Synchronous Dynamic Random Access Memory) :- यह Third Generation Type होता है DDR-SDRAM की जो की DDR2-SDRAM का Upgraded Version होता है।

साथ में ये Offer करता है Reduced Power Consumption, एक Doubled Pre-Fetch Buffer, और साथ में ज्यादा Bandwidth Offer करता है Increased Clock Rate के कारण।


डैस्कटॉप खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखें?

दोस्तो अगर आप एक डेस्कटॉप खरीदने का सोच रहे हो और आपके मन में कहीं न कहीं उलझन है की कौन से खरीदूँ? दोस्तो होता क्या है की कई बार बहुत से लोग डैस्कटॉप खरीद तो लेते हैं, लेकिन फिर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है की ये तो मेरे काम का है ही नही ये वाला मुझे नही चाहिये था।

तो दोस्तो अपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है इससे आपको एक बेहतरीन डैस्कटॉप चुनने में आसानी होगी।

1. क्यों खरीदना चाहते हैं डैस्कटॉप?

दोस्तो बहुत से लोग इंटरनेट के उपयोग, ईमेल के उपयोग, वर्ड डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट के उपयोग के लिये डैस्कटॉप पीसी खरीदते हैं। दोस्तो आज कल मार्किट में बहुत से ऐसे कम दामो वाले डैस्कटॉप पीसी मौजूद हैं जो ये सब काम कर सकते हैं, इस तरह के डैस्कटॉप पीसी आपको 20,000 तक की रेंज में मिल जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप वीडियो एडिटिंग या डाटाबेस मैनेज़ करने के लिये डैस्कटॉप पीसी खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपने बजट को थोड़ा और बढ़ाना होगा, दोस्तो आपको इन सब काम को करने के लिये डैस्कटॉप 25,000 से 40,000 के बीच में मिल जाते हैं।

दोस्तो अगर आप गेमिंग डैस्कटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कम्प्यूटर बाजार में ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, इस तरह के डैस्कटॉप पीसी में ड्यूअल ग्राफिक्स कार्ड प्रदान किया होता है।

ये तो बात हुई की आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से कौन से डेस्कटॉप लेना चाहिये, लेकिन अब बात करते हैं की आपको और किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये डैस्कटॉप पीसी खरीदते समय।

1. प्रोसेसर :- अगर दोस्तो आप ऑफिस के आम इस्तेमाल के लिए एक डेस्कटॉप लेना चाहते हैं, जिस पर केवल इंटरनेट का ही मुख्य काम होता है, तो प्रोसेसर कौन सा है ये माइने नही रखता, लेकिन फिर भी आपको ज्यादा हाई प्रोसेसर चाहिये तो आप इंटेल कोर 2 ड्यूओ प्रोसेसर अपने लिये चुन सकते हैं।

2. मैमोरी :- दोस्तो आपके डैस्कटॉप पर आप चाहते हैं की सभी एप्लिकेशन ठीक से काम करें तो आपको ज्यादा मैमोरी वाले डैस्कटॉप की ज़रूरत होगी। डैस्कटॉप पीसी खरीदने के बाद भी बढ़ते काम दबाब में भी पीसी के सिस्टम के मेमोरी को भी समय समय पर अपडेशन की ज़रूरत होगी।

3. ग्राफिक्स कार्ड :- दोस्तो डैस्कटॉप खरीदते समय ये ज़रूर ध्यान रखें की अगर आप गेमिंग के लिये डैस्कटॉप खरीद रहे हैं, तो आपको अलग से ग्राफिक कार्ड ख़रीदना होगा, और बाकी के कामो के लिये डैस्कटॉप में लगा ग्राफिक कार्ड ही काफी होगा।

दोस्तो आपको डैस्कटॉप के मदर बोर्ड पर ज़रूर ध्यान देना होगा, अगर आप एक से ज्यादा ग्राफिक कार्ड लगवाना चाहते हैं, तो Pcl E×16 स्लॉट का होना बहुत ज़रूरी है।

अगर आपने अपने डैस्कटॉप में विस्ता इंस्टॉल किया हुआ है, तो उसमे आपको ऐरो फ़ीचर चलाने के लिये आपके सिस्टम में डायरेक्ट T×9 वाले ग्राफिक चिप के साथ 128 GB वाला मैमोरी होना ज़रूरी है।

4. हार्ड ड्राइव :- दोस्तो अगर आप अपने डैस्कटॉप पर ज़्यादा डाटा स्टोर करना चाहते हैं तो हार्ड ड्राइव की कैपेसिटी भी ज्यादा होनी चाहिए। आपको बता दें के आजकल मार्किट में डैस्कटॉप की जो हार्ड ड्राइव होती है वो 200 से 320 GB के बीच में होती है, ऐसे में अगर आप अपने बिजनेस के लिए एक हार्ड ड्राइव चाहते हैं तो आपको 160 GB से ज़्यादा वाले हार्ड ड्राइव की ज़रूरत नही पड़ेगी।

दोस्तो आपको इन सभी चीज़ों का ध्यान रखना है डैस्कटॉप पीसी खरीदते समय और इसके अलावा आपको डैस्कटॉप का लुक, वारंटी, टैक्सपोर्ट आदि का भी खास ध्यान रखना हैं। तो दोस्तो ये तो थी ज़रूरी बातें एक डैस्कटॉप खरीदने से पहले इन बातों का ज़रूर ध्यान रखना है।

अब बात आती है की कौन से डैस्कटॉप अभी मार्किट में बेस्ट क़्वालिटी के अवेलेवल हैं आपको कोन से खरीदने चाहिये, यहां हम आपको कुछ बेहतरीन डैस्कटॉप के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप अपने ज़रूरत के हिसाब से ले सकते हैं और साथ ही आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


BEST DESKTOPS IN INDIA
बेस्ट डेस्कटॉप इन इंडिया

1. REO Desktop Intel Core i5 650 3.2 Ghz/4 GB DDR3 Ram/120 GB SSD/500GB HDD/WiFi Ready

Best Desktop in India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको ये डैस्कटॉप Intel Core i5 650 3.2Ghz का मिलता है और साथ ही Reo Intel H55 Motherboard भी मिलता है, इसके साथ ही आपको इस डैस्कटॉप में 4GB DDR3 RAM भी मिलती है।

आपको इस डैस्कटॉप में Superfast 120GB SSD Hard Disk और एडिशनल 500GB SATA (7200 RPM) Hard Disk भी मिलती है, मतलब की आपको इस सिस्टम में दोनों ही तरह के डिस्क मिल जाते हैं।

और दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Intel HD Graphics, VGA, HDMI Supports, 500 Watt SMPS, Wi-Fi Ready भी मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Better Heat Management के लिये Integrated Extra Cooling Fan मिल जाते हैं, और साथ ही आपको इस डेस्कटॉप में 6 USB Ports, Front USB, Front Audio Ports भी मिल जाती हैं।

इसमें आपको Operating System Windows 10 Pro (Unlicensed) मिल जाता है।

दोस्तों आपको इस डैस्कटॉप की Product Dimensions 50 x 40 x 21 Cm मिलती है और इस डैस्कटॉप का वजन 5 kg है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Slim, Elegant, Best in class high speed Desktop for Home, Office use
  • Intel Core i5 650 3.2Ghz, Reo Intel H55 Motherboard, Reo 4 GB DDR3 RAM
  • Superfast 120GB SSD Hard Disk with additional 500GB SATA (7200 RPM) Hard Disk (Total 2 Hard Disk inside the System)
  • Intel HD Graphics, VGA, HDMI Supports, 500 Watt SMPS, Wi-Fi Ready
  • Integrated extra cooling fan for better heat management, 6 USB ports, front USB, front Audio

2. DELL VOSTRO 3470 DT Ci3 8th Gen/4GB/1TB/WITH Win 10 + MS Office

Best Desktop in India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Intel 8th Generation Core i3-8100 (6M Cache, 3.60 GHz) Processor मिल जाता है।

और आपको इस डैस्कटॉप में 4GB, DDR4, 2666MHz; Up To 32GB (Additional Memory Sold Separately) RAM मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में 1TB 3.5inch 7200 Rpm SATA Hard Drive मिलता है, और दोस्तो इसके साथ ही आपको इस डैस्कटॉप Intel UHD Graphics 630 with Shared Graphics Memory भी मिल जाती है।

आपको इस डैस्कटॉप में Windows 10 Home Plus Single Language ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।

दोस्तो अपकक इस डैस्कटॉप में CONNECTIVITY Wireless802.11bgn + Bluetooth 4.0 मिलती है, और दोस्तो आपको इसके अलावा और भी बहुत कुछ मिलता है जैसे –

1×1 PORTS/SLOTS Card Reader1. No Optical Drive, Power Button, 5:1 Media Card Reader, Combo Audio Jack, Line In/Out & Mic, Gigabit Ethernet, Expansion Card Slots, USB 3.0 Ports, Padlock Rings, VGA Connector, HDMI और USB 2.0 Ports.

आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Processor :- Intel 8th Generation Core i3-8100 (6M Cache, 3.60 GHz)
  • RAM :- 4GB, DDR4, 2666MHz; up to 32GB (additional memory sold separately)
  • Hard Disk :- 1TB 3.5inch 7200 rpm SATA Hard Drive || Graphics :- Intel UHD Graphics 630 with shared graphics memory
  • Operating System :- Windows 10 Home Plus Single Language || trail version Ms Office Home & Student 2016 || Warranty :- 3Yr Onsite Service
  • McAfee(R) Multi Device Security 15 month subscription || Wi-Fi & Bluetooth || Without ODD || Without Monitor || include Dell Wired keyboard + Mouse

3. Kanget Assemble Desktop PC CPU with 320 GB HDD | 4 GB DDR3 RAM | Core 2 Duo 3.0 GHz | G-41 Motherboard | WiFi (Core 2 Duo, with Keyboard and Mouse)

Best Desktop in India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस डैस्कटॉप में Intel Core 2 Duo 3.0 GHz Processor मिलता है।

आपको इस डैस्कटॉप में 320 GB SATA Hard Disk भी मिलती है।

दोस्तो इस डैस्कटॉप पीसी में G-41 Motherboard मिलता है और साथ ही 4 GB (DDR3) Ram भी मिल जाती है।

आपको इस डैस्कटॉप में Windows 10 Full Version ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप के साथ बहुत कुछ Includes मिलता है जैसे :- Wireless Mouse, Mouse Pad, Wi-Fi, Wired Keyboard and 1 Year Antivirus.

आपको इस डैस्कटॉप में 2 x 1.5V DDR3 DIMM Sockets Supporting Up To 8 Gb Of System Memory भी मिलती है।

और साथ ही दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • 320 GB SATA Hard Disk
  • Intel Core 2 Duo Processor 3.0 GHz
  • G-41 Motherboard, 4 GB Ram (DDR 3)
  • Includes Wireless Mouse, Wired Keyboard and 1 Year Antivirus
  • Windows 10 Full Version Operating System

4. Cyntexia Computer Desktop Pc Office Intel Core i5-2400/8GB DDR3 RAM/120GB SSD/1TB HDD/Operating System & Basic Software Installed/Plug and Start

Best Desktop in India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Intel Core i5 – 2400 (3.1 Ghz) (4 Cores, 6MB SmartCache) प्रोसेसर मिलता है, वो भी Zebronics H61 Socket 1156 Intel Chipset Motherboard (2nd Generation) के साथ मिलता है।

आपको इस डैस्कटॉप में 8GB DDR3 RAM (2 x 4) मिलती है, और साथ आपको इस डैस्कटॉप में 120GB SSD + 1TB HardDisk भी मिल जाती है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Assembled in Zebronics Fire Cabinet मिलता है और साथ ही Zebronics 460 Watt Value SMPS भी मिलता है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Win10 Operating System मिल जाता है।

आपको इस डैस्कटॉप में 3×USB 3.0 Ports मिल जाता है।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Intel Core i5 – 2400 (3.1 Ghz) (4 Cores, 6MB SmartCache) With Zebronics H61 Socket 1156 Intel Chipset MotherBoard (2nd Generation)
  • 8GB DDR3 RAM (2 x 4) With 120GB SSD + 1TB HardDisk.
  • Assembled in Zebronics Cabinet With Zebronics 460watt Value SMPS.
  • Operating System (Win10) and Basic Software (Drivers, MS office, Google Chrome, VLC Player and More) are installed. Just Plug and Start (Only Trial Version Software, Not Licensed ) (Power Cord NOT Included Due to Tight Packing of Product)
  • Cyntexia Helpline No..: 6354-627-626 (Mon – Sat 10:00am – 06:00pm)

5. REO RL312 Slimtype Desktop (Intel Core I5 2400 3.1GHZ/8 GB DDR3 RAM/Nvidia 710 Graphics 2 GB/ 1.0 TB Hard Disk/DVD RW)

Best Desktop in India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये डैस्कटॉप Slim Type Branded Mini Desktop है जो आपको Elegant Design के साथ मिलता है।

और आपको इस डेस्कटॉप में Intel Core I5 2400 3.1Ghz Processor मिल जाता है, और साथ ही आपको इस डैस्कटॉप में Reo Intel H61 Motherboard और Reo 8 Gb Ddr3 Ram, 1333 MHz तक मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में 1TB Hard Disk 7200 Rpm और Nvidia 710 Graphics (2 Gb Video Ram) भी मिल जाती है। इसके अलावा ये डैस्कटॉप HDMI / Dvi Supports भी है, और DVD Optical Disk Drive, 500 Watt Smps और Wi-Fi Ready भी मिल जाता है।

दोस्तो आपको इस डैस्कटॉप में Better Heat Management भी मिलता है Integrated Extra Cooling Fan के साथ।

और साथ ही आपको इस डैस्कटॉप में 6 USB ports ( 2 Front, 4 Rear), 1 PCI Express Port भी मिल जाता है।

और आपको इस डैस्कटॉप में DOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।

आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Slim type branded mini desktop with elegant design
  • Intel Core I5 2400 3.1Ghz Processor, Reo Intel H61 Motherboard, Reo 8 Gb Ddr3 Ram, 1333 Mhz
  • 1 Tb Hard Disk 7200 Rpm, Nvidia 710 Graphics (2 Gb Video Ram), Hdmi / Dvi Supports, Dvd Optical Disk Drive, 500 Watt Smps, Wi-Fi Ready, Integrated Wi-Fi Like Laptop
  • Integrated extra cooling fan for better heat management, 6 USB ports ( 2 front, 4 rear), 1 PCI Express Port

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

2 Comments

  1. Excellent post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Extremely useful info particularly the last part 🙂 I care for such info much. I was seeking this particular information for a very long time. Thank you and good luck.

Back to top button