Best Routers In India
Table Of Contents
Top Routers On Amazon Top Routers On Flipkart
बेस्ट राऊटर को खरीदने की पूरी गाइड और टॉप 10 राऊटर भारत में
दोस्तो आज की दुनिया बहुत ही डिजिटल हो चुकी है और इंटरनेट इसके बिना तो किसी का काम ही नही चल सकता, क्योंकि आज हमारा हर काम इंटरनेट के जरिये ही होता है, जैसे – शॉपिंग करना, बिल भरना, मोबाइल और DTH रिचार्ज करना आदि|
और हो भी क्यों नही क्योंकि इस इंटरनेट ने हमारी जीवनशैली को इतना आसान जो बना दिया है। और इतना ही नही आजकल बहुत से काम हम सिर्फ घर बैठे इंटरनेट से कर सकते हैं। तो दोस्तो अगर आप इंटरनेट का यूज़ करते हो तो आपने Router का नाम तो ज़रूर सुना होगा, लेकिन क्या आप इसके बारे में पूरी जानकारी रखते हैं?
अगर नही तो आज की पोस्ट में हम Router से जुड़े सभी सवालों के जबाब हम आपको देने वाले हैं और अगर आप Router का इस्तेमाल करना चाहते हैं अपने इंटरनेट कनेक्शन के लिए तो आज हम आपको बताएंगे की Router क्या है? ये कैसे काम करता है? और आपके लिए सबसे बेस्ट Router कौन से है?
अगर दोस्तो आपको Router के बारे में कुछ ज्यादा नही पता है तो हम आपको बहुत ही डिटेल में समझाने की कोशिश करेंगे हमे उम्मीद है आपको ज़रूर समझ में आएगा।
राउटर क्या है? What Is Router?
दोस्तो Router एक Hardware Networking डिवाइस होता है। Router एक कंप्यूटर को कहा जाता है एक ऐसे स्पेशलाइज कंप्यूटर को बोला जाता है जो दो से अधिक Networks को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं।
इसलिये हम Router को Inter Networking डिवाइस कहते हैं।
अब ये Networking डिवाइस क्या है? दोस्तो सरल भाषा में बोलो तो अगर बहुत सारे Network को एक साथ आपस में कनेक्ट करना हो तो या आपस में जोड़ा जाए तो उसे हम Internetworking कहते हैं।
दोस्तो Router एक ऐसा डिवाइस है जिससे ये काम बहुत ही आसानी से हो जाता है, दोस्तो Router एक होता तो कंप्यूटर ही लेकिन इसे इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है जिससे ये सिर्फ Routing का काम करे।
दोस्तो Router में एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है यानी एक सॉफ्टवेयर होता है, जिसकी मदद से Router एक Data को दूसरे Data में मूव करवाता है, जिससे हम इंटरनेट पर रोज़ ईमेल, वेब पेज आदि सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।
दोस्तो आपको Router वायर और वायरलेस दोनों ही तरह के मिल जाते हैं।
राउटर आखिर कैसे काम करता है? How Does A Router Work?
ये तो हम सभी जानते हैं की Router का काम डिवाइस को एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है, जिस काम के लिये Router इन अलग अलग डिवाइस में डाटा पैकेज को फॉरवर्ड करता है। Router का सबसे मुख्य काम है पैकेट को रिसीव करना और रिसीवर को डिलीवर करना।
दोस्तो मान लीजिये आप अपने रिलेटिव या किसी के पास भी एक मैसेज भेज रहे हैं तो सबसे पहले जो आपने मैसेज भेजा है वो एक पैकेट में कन्वर्ट हो जाता है, दोस्तो अब जो Router है वो Routing Protocol से Routing Table को चेक करता है।
Routing Table में आस पास के जितने भी Router हैं, उन सभी का Address और Path डिस्टेंस रहता है, और सबसे पास वाले Router के पास पैकेट फॉरवर्ड कर दिया जाता है, जिसमे रिसीवर का IP Address रहता है।
पैकेट अगले Router के पास पहुंचते ही फिर से एक शॉर्ट्स Path को चेक करता है और अगले Router के पास भेज दिया जाता है, दोस्तो इसी तरह पैकेट रिसीवर कप्यूटर के पास पहुँच जाता है।
ये जो Router होते हैं ये अपने आस पास के सभी Routers की पूरी जानकारी रखते हैं। दोस्तो एक Router नेटवर्क को जोड़ने का काम तो करता ही है और साथ ही ये अपने Routing Table को Update भी करता रहता है।
Routing Protocol जो है वो दोस्तो सभी Routers में रहता ही हैं जिसकी हेल्प से ये आपस में बात चीत भी करते हैं, जिससे इनमे जो नेटवर्क की कनेक्टिविटी की पूरी जानकारी एक दूसरे से ये आपस में शेयर करते रहते हैं।
दोस्तो अब हमे उम्मीद है की आप एक Router के काम करने का तरीका बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे, बस इसी तरह से नेटवर्किंग डिवाइस काम करता है।
राउटर का कहाँ कहाँ उपयोग होता है? Where Is The Router Used?
राऊटर की मदद से विभिन्न कलाकृति (Architecture) इथरनेट, टोकन रिंग आदि नेटवर्क को कनेक्ट किया जा सकता है।
राऊटर में मौजूद डायनामिक रूटिंग तकनीक के इस्तेमाल से यह आपके लिए इंटरनेटवर्क में Best Path चुन सकता है।
राऊटर Collision डोमेन के निर्माण कर नेटवर्क ट्रैफिक को काफी कम करने का कार्य करता है।
इसके साथ ही राऊटर ब्रॉडकास्ट डोमेन का निर्माण कर नेटवर्क ट्रैफिक में कमी लाने में साहयता करता है।
ये जो है एक Router के यूसेज हैं आप इस तरह से Router का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राउटर के कंपोनेंट्स कौन कौन से हैं? What Are The Components Of A Router?
दोस्तो हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके हैं की Router एक Specialize Computer ही होता है, इसमें भी कंप्यूटर की तरह ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही काम करते हैं, तो अब एक नज़र Router के Components पर भी डाल लेते हैं –
CPU :- दोस्तो जिस तरह एक कप्यूटर का ब्रेन CPU होता है उसी तरह एक Router में भी CPU एक ब्रेन का काम करता है लेकिन यह एक स्पेशल सिस्ट्म पर काम करता है, जिसे हम OS कहते हैं यानी Operating System ये जो पूरा सिस्टम है वो Router को सही से काम करना बताता है और साथ ही मैनेज करना बताता है।
Flash Memory :- दोस्तो Flash Memory राऊटर के लिए एक तरह की हार्ड डिस्क ही होती है जिसमें Routing Algorithm, Protocol and Tables सेव किये जाते है, दोस्तो कोई भी डिवाइस इम्फोर्मेशन रिसीव और ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसलिये उसे Memory की ज़रूरत पड़ती है इसलिये Router में भी Flash Memory दी गई होती है।
Random Access Memory (RAM) :- जिस तरह कम्प्यूटर के ऑन होने के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है सेम उसी तरह Router को भी ऑन होने के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड होने की ज़रूरत पड़ती है, उसके बाद राऊटर डिसाइड करता है कि इसमें कौन कौन से रॉउटस होंगे, इस वाली RAM में Routing Tables के साथ साथ ARP Tables, Metrics और बाकी डाटा स्टोर होती है और ये पैकेट को आगे फॉरवर्ड करने और प्रोसेस करने के लिए स्पीड भी देती है।
Console :- दोस्तो Router को Managing और Configuring करने के लिये सारा काम Console ही करता है, Configuration और Troubleshooting Commands Console को ही दिए जाते हैं।
Non Volatile RAM :- दोस्तो हम आपको बता दें की Router में दो तरह की RAM दी गई होती है, जिनमे Non Volatile RAM परमानेंट होती है, इसमें होता क्या है जो ऑपरेटिंग सिस्टम का बैकअप और स्टार्टअप होता है वो सेव रहता है। ऐसे में जब भी कभी राऊटर को बूट करना पड़ता है तो यही मेमोरी प्रोग्राम को लोड करने में हेल्प करती है।
Network Interfaces :- दोस्तो होता क्या है जो Router होता है उसमे बहुत सारे Network Interface करते रहते हैं और जो ऑपरेटिंग सिस्टम होता है इस में बहुत सारे Drivers होते हैं, इन Drivers की मदद से Router को ये पता लगता है की कौन से पोर्ट कौन से Network वायर कनेक्टेड है, दोस्तो Routers को Routes को सीखने की काबिलियत होती है, और पैकेट बिल्कुल सही Route पे Transmit किया जाता है।
राउटर के प्रकार – Types of Router –
दोस्तो Routers आपको कई तरह के देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे डिटेल मे बताएंगे।
वैसे तो मार्केट में आजकल काफी अलग अलग टाइप के Router होते हैं जिन्हें हम अपनी ज़रूरत के मुताबिक लेना पसन्द करते हैं, और अगर आप एक सही Router का चेयन करना चाहते हैं तो आपको ये जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। –
दोस्तो इस तरह के Routers का इस्तेमाल घर के लिए ऑफिस और स्कूल आदि के लिए भी किया जाता है। और ज्यादातर आप में से बहुत से लोग इस तरह के Routers के बारे में जानते भी होंगे।
और ये भी हो सकता है की आपके मोबाइल का नेटवर्क भी इसी तरह के Router से Access कर रहा हो।
दोस्तो होता क्या है की ये जो वायरलेस Router होता है ये वायर लैस सिंग्नल का जो है एक एरिया क्रिएट करता है जिससे उस एरिया में जितने भी कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट आदि होते हैं वो सभी इंटरनेट का यूज़ कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, इसमें आपको पासवर्ड सिस्टम भी मिल जाता है। सुरक्षा के लिए इसमें IP एड्रेस एयर पासवर्ड का यूज़ किया जाता है।
दोस्तो आपने बहुत सी बार देखा होगा की जब हम Wi-Fi को कनेक्ट करते हैं तो इसमें हमे एक पासवर्ड डालना होता है, तो वही इसकी सुरक्षा का फ़ीचर होता है।
इस तरह के Routers का इस्तेमाल कंप्यूटर को आपस में जोड़ने और इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा भी ये जो Broadband Routers होते हैं कई तरह का काम कर सकते हैं।
अगर आप VOIP टेक्नोलॉजी यानी Voice Over टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस कनेक्शन के लिये आपको Broadband Routers की ज़रूरत होगी। यह एक स्पेशल तरह के मॉडेम होते हैं, जिनमे Ethernet और फोन जैक्स भी होते हैं।
दोस्तो इस तरह के Routers को Internet Sarvice Provider यानी (ISP) के किनारे रखा जाता है। बाहरी Protocol जैसे Border Gateway Protocol यानी (BGP) को दूसरे ISP और BGP के साथ Configure करते हैं।
Subscriber Edge Routers
Subscriber Edge Routers और User Enterprise Organization के अंदर आते हैं, इसे EXTERNAL BGP को प्रदाता को प्रसारित करने के लिये आकार देता है।
LAN Network के Backbone की तरह जो Router काम करता है, उसे Core Router कहते हैं।
यह अलग अलग Distributed Routers को आपस में जोड़ने के लिए है। मतलब अगर एक Company है जिसके बहुत सारे Routers होंगे जो अलग अलग Location में होंगे, इन सभी Routers आपस में जोड़ने के लिए Core Router का इस्तमाल किया जाता है। इसका नाम भी इसी वजह से Core है।
Inter Provider Border Router
इस तरह के Routers को ISPs को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है। जैसे Airtel को Reliance के साथ और Vodafone को Jio के साथ। यह BGP SESSION को Maintain करता है।
दोस्तो हमे उम्मीद है की आपको Routers के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है और आपको बढ़िया करके समझ में आ भी गया होगा।
और अगर आप एक बेहतरीन Router लेने की सोच रहे हैं तो अब सवाल ये उठता है की कौन से Router आपके लिए बेस्ट रहेगा।
वैसे तो इंटरनेट प्रोवाइडर होते हैं वो खुद ही आपको फ्री में Router उपलब्ध करता है इससे तो अच्छा कुछ है नही लेकिन कई बार ऐसा होता है दोस्तो आपको कभी रेंज की तो कभी नेटवर्क की परेशानी झेलना पड़ती है।
तो ऐसे में आप खुद से भी एक बेहतरीन राऊटर खरीद सकते हैं जो बहुत ही आसानी से ऑनलाइन भी मिल जाते हैं जो हम आगे आपको बताएंगे एक से एक बेहतरीन Routers के बारे में।
लेकिन दोस्तो कोई भी Router खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज़रूरी होता है तो आप इन पॉइंट्स को ज़रूर फॉलो कीजिये –
वैसे तो अगर आप नार्मल ही इंटरनेट कनेक्शन ले रहे हैं तो 150Mbps से 300Mbps का Router आपके लिए बेस्ट रहेगा। जो आपको 1000 से 800 के बीच में मिल जाता है, तो अब हम उन ज़रूरी पॉइंट्स के बारे में जानेंगे जो एक बेस्ट Router की पहचान करता है।
राउटर के एंटीने का रेंज
किसी भी Router के एंटीने की रेंज को जानना आसान नही होता है क्योंकि ये सब उस जगह के हालात पर निर्भर करता है। जैसे की अगर आपके घर में फ्रिज़, माइक्रोवेब या दूसरे कोई ऐसे डिवाइस हैं तो आपको ज्यादा रेंज वाला Router खरीदना होगा।
इसके अलावा जो दीवारें होती हैं लकड़ी की या कॉन्क्रीट की तो ये सब भी इन्टरननेट सिंग्नल पर असर डालती हैं ये एक स्टडी से प्रूफ हो चुका है।
इसलिये आपको कोई भी Router खरीदने से पहले एंटीने की dBi प्रापर्टी पर ज़रूर ध्यान देना है।
राउटर की स्पीड
किसी भी राउटर की स्पीड उस मौडल में इस्तेमाल किए गए हार्डवेयर पर भी निर्भर करती है। वैसे हर डिवाइस में स्पीड का जिक्र “High Speed Upto” सेक्शन में किया रहता है। जो राउटर स्लो होंगे उनकी कीमत भी कम होगी।
अगर जरूरत सिर्फ इंटरनेट से जुड़ने की है तो आप सस्ता राउटर खरीदें। अगर लेपटौप पर हाई डेफिनेशन वीडियो देखने या उसे अपने स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम करने का शौक है तो आपका 300 Mbps राउटर से काम चल जाएगा।
राउटर का वाई-फाई स्टेंडर्ड (802.11 a/b/g/n/ac)
सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि राउटर किस वाई-फाई स्टेंडर्ड को सपोर्ट करता है। पुराने मौडल पर 802.11 ‘b’ or ‘g’ का सपोर्ट मिलता है जबकि नए राउटर्स ‘n’ को भी सपोर्ट करते हैं।
802.11n स्टेंडर्ड पर आप 600Mbps (Mega Bits Per Second) के स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, हालांकि कुछ 802.11n राउटर्स की टौप स्पीड 300Mbps होती है (इसका मतलब डाउनलोड स्पीड 37.5MBps or Mega Bytes Per Second).
802.11ac लेटेस्ट स्टेंडर्ड है। इस पर आपको 1.3Gbps का ट्रांसफर स्पीड मिलती है। वैसे अभी बेहद ही कम मोबाइल फोन और लैपटौप 802.11ac को सपोर्ट करते हैं।
इसके अलावा यह टेक्नोलौजी 802.11n की तुलना में काफी महंगी है। फिलहाल आप ‘n’ स्टेंडर्ड वाले राउटर पर भरोसा जता सकते हैं।
भारत के इंटरनेट कनेक्शन के लिए यह काफी तेज है और साथ में सभी डिवाइसेज पर इसका सपोर्ट मिलता है और साथ में पैसों की बचत भी.
राऊटर की वायरलेस फ्रिक्वेंसी (2.4GHz या 5GHz)
राउटर की फ्रिक्वेंसी से यह निर्धारित होता है कि आपका नेटवर्क कितना पावरफुल है। राउटर के दो मुख्य स्टेंडर्ड हैं 2.4GHz और 5GHz.
दोनों के बीच मुख्य अंतर रुकावट और रेंज का है। 2.5 GHz स्टेंडर्ड राउटर की तुलना में 5GHz स्टेंडर्ड राउटर में नेटवर्क तो बेहतर मिलता है, पर इसकी कीमत भी ज्यादा है। अगर नेटवर्क इंटरफेरेंस मुख्य मुद्दा नहीं है तो आप 2.5GHz वाला राउटर ही खरीदें।
Top 10 Best Routers In India
1. D-Link DIR-615 Wireless-N300 Router (Black, Not a Modem)
दोस्तो ये देखने में बहुत ही Attractive And High-Performance Router है।
इस Router का वजन 64 ग्राम है और 198 Cm Height है, और आपको ये ब्लैक Color में मिल जाता है।
ये Router आपको काफी Sleek And Smart Look में मिल जाता है और साथ ही Bandwidth Optimization अनुकूलन की गुणवत्ता के साथ आपको मिल जाता है। जिससे आप डेटा धाराओं का विश्लेषण और अलग कर सकते हैं।
दोस्तो डी-लिंक वायरलेस Router इंटरनेट पर आसानी से कई फाइलों, डेटा, संगीत, फोटो और वीडियो को साझा करने के लिए एक Optimal Solution है।
और ये Router आपको Wireless N Technology के साथ मिलता है, और साथ ही डी-लिंक 300 Router को आसानी से कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। इसको सेटअप करने में कुछ ही मिनट लगते हैं।
इसके अलावा यह सेटअप Wizard के साथ आता है जिसे आप जल्दी से चरण निर्देश गाइड के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं। यह दोहरे सक्रिय फ़ायरवॉल का उपयोग करता है और आपके इंटरनेट को संभावित मैलवेयर या वायरस के हमलों से बचाने के लिए WPA और WPA 2 मानक का समर्थन करता है और आपको सर्वोत्तम संभव एन्क्रिप्शन प्राप्त करना सुनिश्चित करता है।
दोस्तो DIR-615 राउटर 300 mbps की गति पर और 2.4GHz की आवृत्ति पर काम करता है ताकि आप बिना किसी रुकावट के उच्च गति के साथ साझा, डाउनलोड और अपलोड कर सकें, और साथ ही आपको इस Router में Repeater Mode का फ़ीचर मिल जाता है जो Maximum Coverage के Wireless Network पर काम करता है।
दोस्तो आपको इस राऊटर में High Transfer Speeds के साथ ब्रॉडबैंड इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए 10/100 इंटरनेट पोर्ट मिल जाते हैं, और साथ ही High-speed Online Activities TRUE के लिए वायर्ड डिवाइसों को जोड़ने के लिए चार 10/100 LAN पोर्ट भी मिल जाते हैं, और इसके अलावा आपको बहुत कुछ मिल जाता है।
और दोस्तो साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Compatible with ISP input of RJ 45 ( Not compatible with RJ-11 input such as MTNL/BSNL/TATA/AIRTEL RJ-11 connection.) SDRAM : 8MB
- Get upto 300 Mbps reliable and affordable Wi-Fi connection ( 2.4Ghz frequency band )
- Share high-speed Internet access with computers, game consoles, and media players from greater distances around a small home or apartment.( 450 sq ft )
- Can handle multiple ( upto 10 ) wireless devices and enable smooth streaming and sharing across your entire home network
- For Installation and Technical support please contact us on 18602333999 / 0832-2856000 or write to us on helpdesk@in.dlink.com ( All days 10:00am to 06:00PM IST
- Compatible with ISP input of RJ 45 ( Not compatible with MTNL/BSNL/Tikona RJ11 Input). Fast Ethernet ports (WAN/LAN) to share high-speed Internet access with computers and game. Supports Wi-Fi Protected Setup (WPS)
- High-gain antennas to enhance Wi-Fi coverage around your home. Coverage Area: up to 450 Sq. ft.
2. TP-Link TL-WR820N 300 Mbps Speed Wireless WiFi Router, Easy Setup, IPv6 Compatible, Supports Parent Control, Guest Network, Multi-Mode Wi-Fi Router
यह Router IEE 802.11b/g/n के साथ Compatible है और आपको High-Speed Wi-Fi Provide करता है, दोस्तो इस Router की 300 Mbps Speed के साथ Most Demanding Home Networking को इंजॉय करें।
दोस्तो आपको इस Router में दो शक्तिशाली 5dBi Antennas और 2×2 MIMO मिल जाते हैं।
Router मजबूत संकेत तीव्रता के साथ व्यापक Wireless कवरेज प्रदान करने के लिए Wireless संचरण को बढ़ाता है, इसके साथ ही IGMP प्रॉक्सी / स्नूपिंग, ब्रिज, और टैग VLAN सपोर्ट IPTV स्ट्रीमिंग को ऑप्टिमाइज़ करता है ताकि आप अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकें और मुफ्त में शो देख सकें।
दोस्तो Guest Network Function मेहमानों को आपके वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करने के लिए, अपने निजी नेटवर्क से समझौता किए बिना, किसी के साथ शेयर करने के लिए सुरक्षित पहुँच प्रदान करता है।
इस Router का Ergonomic Shape और Sleek Texture आपके हर एक कमरे को आकर्षित बनाता है।
इस Router का एक Hole-Punched प्लेट दीर्घकालिक कार्यक्षमता और स्थिर संचालन सुनिश्चित करने के लिए गर्मी को नष्ट कर देती है, और साथ ही सबसे Recent Internet Protocol Version (IPv6) के साथ Compatible रहता है, जो आपके राउटर को भविष्य के प्रमाण रखता है और आपको अपने ISP द्वारा प्रदान की गई IPv6 सेवाओं का आनंद लेने और IPv6 वेबसाइटों पर जाने की अनुमति देता है।
दोस्तो आपको इस राउटर में One-Touch Wireless Security WPS Button के साथ मिलता है और दोस्तो ये Router China के द्वारा Origin किया गया है, और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- 300Mbps Wireless Speed — 300Mbps wireless transmission rate ideal for both bandwidth sensitive tasks and basic work
- Antenna — Two antennas greatly increase the wireless robustness and stability
- Encryption — Security protocols protect your home network with firewalls and wireless encryption
- Parental Control — Parental Controls manage when and how connected devices can access the internet
- IPv6 Compatible — Compatible with IPv6 (Internet Protocol version 6). IPTV supports IGMP Proxy/Snooping, Bridge and Tag VLAN to optimize IPTV streaming
- Guest Network — Guest Network provides separate access for guests while securing the host network
- For any TP-Link Technical support or Set up advice contact_us on: [1800-209-4168] (10:00AM to 6:00PM, Monday to Saturday. Excluding Public Holidays)
3. Tenda N301 Wireless-N300 Easy Setup Router (White, Not a Modem)
ये राउटर कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे आप इसे बहुत ही आसानी से सैट अप कर सकते हैं। ये राउटर आपके 2 Rooms को बहुत ही आसानी से Cover कर लेता है।
यह राउटर IEEE802.11N के साथ Complies करता है। यह 300 Mbps तक की Wireless की गति प्रदान करता है। जिससे यह ईमेल, चैट, स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और अन्य जैसी हर रोज की वेब गतिविधियों के लिए उपयुक्त बन जाता है।
ये राउटर ISP नेटवर्क को वायरलेस रूप से जोड़ने के लिए Client Router के रूप में भी काम कर सकता है या AP को Dead Point को समाप्त करने के लिए इंटरनेट को हर कोने में साझा कर सकता है।
और दोस्तो साथ ही आपको इस राउटर में Standard&Protocol IEEE 802.3/3U IEEE 802.11n/g/b,मिल जाता है।
Interface1 10/100Mbps WAN Port;3 10/100Mbps LAN Ports मिल जाता है। साथ ही आपको इसमें Antenna2 Fixed 5dbi Omni Directional Antenas मिलते हैं, और Internet Connection TypeDynamic IP, PPPOE,Static IP, L2TP, PPTP मिल जाते हैं।
दोस्तो साथ ही आपको इस राउटर के साथ में Quick Installation Guide; Ethernet Cable; Power adapter; Resources CD इसके पैकेज में मिल जाता हैं।
आपको इस Router की Dimensions की बात करें तो 5.89 x 2.31 x 12.4 cm है।
और इसके Special Features की बात करें तो इसमें आपको Gaming का Special Feature मिलता है।
Optical Zoom आपको 0.2 X मिलता है, और इस Router के
Wattage की बात करें तो ये आपको 5 Watts का मिलता है।
इसमें Data Transfer Rate आपको 100 MEGABITS_PER_SECOND मिलता है।
इस राउटर का Material आपको PVC PLASTIC मिलता है, और Connector Type आपको RJ45 मिल जाती है। साथ ही आपको 50 मीटर तक की उस राऊटर की रेन्ज मिल जाती है, और अगर आप अपने रूम या ऑफिस के लिए इस Type का राउटर ढूंढ रहे हैं तो Tenda N301 Wireless-N300 Easy Setup Router आपके लिये बेस्ट है।
- Easy setup and enjoy a security wireless network in a minute,Wireless security encryption easily at a push of WPS button
- Work as client to connect ISP network and share the Internet,300Mbps wireless speed ideal for interruption sensitive applications
- Standard&Protocol IEEE 802.3/3U IEEE 802.11n/g/b,Interface1 10/100Mbps WAN Port;3 10/100Mbps LAN Ports
- Antenna2 fixed 5dbi Omni Directional antenas,Internet Connection TypeDynamic IP,PPPOE,Static IP,L2TP,PPTP
- Package ContentWireless N300 Easy Setup Router N301;Quick Installation Guide;Ethernet cable;Power adapter;Resources CD.
- Work as client to connect ISP network and share the Internet, 300Mbps wireless speed ideal for interruption sensitive applications
- Standard&Protocol IEEE 802.3/3U IEEE 802.11n/g/b, Interface1 10/100 Mbps WAN Port;3 10/100 Mbps LAN Ports
4. iBall Baton iB-WRD12EN 1200M Smart Dual Band Wireless AC Router (Black)
दोस्तो यह Router एक वायरलेस Router है जो घर या ऑफिस के लिए एक दम बेस्ट है।
यह ऑनलाइन गेम और स्ट्रीम एचडी वीडियो एक साथ स्मार्ट एप प्रबंधन खेलने के लिए हाई स्पीड वायरलेस कनेक्शन बनाता है।
और अपने राऊटर को किसी भी समय अपनी उंगलियों पर दूर से प्रबंधित और मॉनिटर करने के लिए कहीं भी अपने राउटर को मोबाइल ऐप के साथ आसानी से सेटअप कर सकते हैं।
आपको इस Router में (Compatible Android 4.0 | iOS 9.0 version और Online Client Devices, LEDs Control, Remote Wakeup और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको मिल जाते हैं।
साथ ही Beamforming Technology आपके वायरलेस डिवाइस को बेहतर Wireless प्रदर्शन और सिग्नल कवरेज सुनिश्चित करती है, और साथ ही आपको Parental Control Feature भी मिलता है।
दोस्तो साथ आपको इस Router में MU-MIMO Technology मिलती है जो आपको Stable And Optimized Data Speed Provide करती है।
आपको इस Router में Guest SSID Allows का ऑप्शन मिलता है जो Separate Wireless Network Create करता है, जिससे अगर आपके घर में कोई Guest आया हो तो आप इस फ़ीचर को यूज़ कर सकते हैं।
इस Router में Dual Band AC Technology (2.4GHz + 5GHz) मिलती है, और साथ ही 5dBi x 4 Omni-Directional Antennas आपको इसमें मिल जाते हैं, और इस Product Dimensions की बात करें तो ये आपको 17 x 17 x 2.4 cm मिल जाती है और इसके Hardware Platform PC, Mac, Linux हैं।
दोस्तो यह एक स्मार्ट Router है जो की आपको Black Color में मिलता है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी मिल जाती है।
अगर आप एक ऐसा Router ढूंढ रहे हैं जो आपके 3 से 4 कमरों को आसानी से कॉवर कर ले तो iBall Baton iB-WRD12EN 1200M Smart Dual Band Wireless AC Router (Black) आपके लिये बेस्ट चॉइस है।
- Dual band AC technology (2.4GHz + 5GHz)
- Smart Mobile App
- 5dBi x 4 Omni-directional antennas
- Operation mode: Router/WISP/Access Point
- Latest Beamforming technology for wider coverage
- MU-MIMO Technology to provide more stable and optimized data speed
- Higher data transmission speed up to 1200 Mbps
- For any customer related queries contact_us on: [ 1860 3004 2255 ]
5. Netgear Nighthawk X6S R8000P AC4000 Tri-Band Gigabit Wi-Fi Router (Black)
आपको इस राउटर में 4 Gigabit Ethernet Ports, आपको सबसे स्थिर तथा Uninterrupted Connectivity के लिए वायर्ड रहने की अनुमति देते हैं।
सुपर-स्पीड USB 3.0 और 2.0 पोर्ट से जुड़े हुए यूएसबी हार्ड ड्राइव के साथ अपना मीडिया एक्सेस कर सकते हैं और अपना डेटा बैकअप कर सकते हैं।
ये Router AC4000 WIFI है जिसमे आपको 750+1625+1625mbps Wireless Speed मिल जाती है। और साथ ही ये Interference And Optimizes को Avoids करता है और Network Performance को बैलेंस करता है।
दोस्तो आपको इस Router में Multi-User MIMO (MU-MIMO) का फ़ीचर मिलता है जिससे आप कई डिवाइसिस को एक साथ स्ट्रिमिंग के लिये जोड़ सकते हैं दोस्तो आप इस राउटर से एक साथ 20 डिवाइस को जोड़ सकते हैं और ये राउटर 2000 sq ft तक के एरिया को कॉवर कर सकता है।
ये एक स्मार्ट राउटर है, इस राउटर में आपको Speed या Range 1GB मिल जाती है।
दोस्तो आपको इस Router में Powerful 64-Bit Dual कोर और 1.8GHz Processor 3 Offload Processors के साथ मिलता है जिससे आप Better Video Streaming, Lag-Free Gaming, Surfing और इसके अलावा और भी बहुतकुछ कर सकते हैं।
इस Router में GGit Wan को LAN Speed से सपोर्ट करने के लिए, X6s बनाया गया है, ताकि आप अपने Broadband Connections जैसे Xfinity Gig, Atdit Fiber, गूगल फाइबर, को भी आसानी से बढ़ा सकें।
दोस्तो यह Router Amazon Echo/Alexa पर भी काम करता है जिससे आप अपने घर के नेटवर्क को आसानी से अपनी Voice Commands भी चला सकते हैं।
और साथ ही यह राउटर सभी Internet Service Providers के साथ काम करता है जैसे – Airtel Fibernet, BSNL, ACT, Vodafone, Tata Tele, Hathway, Beam Cables, Tikona, MyWorld, Nextra, Siti Cable, You Broadband, Spectranet और भी सभी Major Service Providers के साथ काम करता है।
- AC4000 WIFI -Up to 750+1625+1625mbps wireless speed
- Tri-Band Wi-Fi: Avoids interference and optimizes network performance
- Multi-User MIMO (MU-MIMO): For simultaneous streaming to multiple devices
- Powerful 64-bit dual cure 1.8GHz processor with 3 offload processors – next generation processor to handle data intensive applications and for better video streaming, lag-free gaming, surfing and more
- Gigabit Internet Ready: Built to support gigabit WAN to LAN speeds
- Fast Backups: Two Ethernet ports can be aggregated for > 1gbps wired speeds
- Works with Amazon Echo/Alexa: Control your home network using voice commands
6. TP-Link Archer C20 AC750 Wireless Dual Band Router (Blue, Not a Modem)
दोस्तो सबसे पहले हम आपको बता दें के इस राउटर में मॉडेम शामिल नहीं है और केबल ब्रॉडबैंड्स के साथ अच्छे से काम करता है।
इस राउटर के Input Type की बात करें तो ये RJ-45 (Ethernet Cable) है जो Neighbourhood Cable Broadband ISPs को सपोर्ट करती है, जैसे – Hathway, ACT, Tikona, Airtel Fibrenet, MyWorld, Nextra, Siti Cable, You Broadband, Spectranet etc.
इस Router में आपको Wireless Standards IEEE 802.11ac/n/a 5GHz, IEEE 802.11b/g/n 2.4GHz मिल जाता है।
दोस्तो आपको इस Router में Total उपलब्ध बैंडविड्थ 733mbps मिलता है जो 2.4GHz 300mbps और 5GHz 433mbps कनेक्शन के साथ 802.11AC मानक को सपोर्ट करता है।
और आपको इस Router में 3 External Antennas मिलते हैं जो Omnidirectional Signal And Superior Wireless Coverage Provide करते हैं।
दोस्तों अगर इस Router के Signal Rate की बात करें तो 5GHz: Up to 433mbps; 2.4GHz: Up to 300mbps तक आपको मिल जाता है।
और अगर दोस्तों इस Router के Wireless Security की बात की जाए तो आपको 64/128-bit WEP, WPA WPA2, WPA-PSK/WPA2-PSK Encryption तक मिल जाती है।
इस Router का Interfaces आपको 4 x 10/100mbps LAN Ports, 1 x 10/100mbps WAN मिलता है।
आपको इसके अलावा इस Router में और भी कई फ़ीचर मिल जाते हैं जैसे – Router Mode, Access Point Mode, Range Extender Mode, Parental Controls, IPv6, BPS Botton, Tether App का भी आपको फ़ीचर इस राउटर में देखने को मिल जाता हैं।
दोस्तो साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- 750 Mbps Dual Band Wi-Fi —— Simultaneous 2.4GHz 300Mbps and 5GHz 433Mbps connections for 733Mbps of total available bandwidth
- Antennas —— 3 external antennas provide stable omnidirectional signal and superior wireless coverage
- Working Modes —— Router Mode, Access Point Mode, Range Extender Mode.
- Wireless Standards —— IEEE 802.11ac/n/a 5 GHz, IEEE 802.11n/b/g 2.4 GHz
- Interface —— 1× 10/100 Mbps WAN Port, 4× 10/100 Mbps LAN Ports
- Guest Access —— Simple Class Wireless Access for guests without release the local network
- For any TP-Link Technical support or Set up advice contact_us on: [1800-209-4168] (10:00AM to 6:00PM, Monday to Saturday. Excluding Public Holidays)
7. Asus AC1900 RT AC68U Dual-Band Wireless Gigabit Router (Black)
दोस्तो यह राउटर दुनिया का सबसे Fast Router है। क्योंकि ये हमे 1900 mbps तक Combined Dual-Band Data Rates के साथ1300 mbps 802.11 AC 5 जीगाबिट वायरलेस डेटा दर देता है।
जबकि Broadcom Turboqamtm Technology Super-charges 2.4 Ghz 802.11N प्रदर्शन 450 mbps से 600 mbps के Compatible Devices के साथ Performance करता है।
दोस्तो ये Router Dual-Core Processor के द्वारा संचालित करता है जो Rt-ac68u प्रदर्शन ड्रॉप को समाप्त करता है जो Busy नेटवर्क के साथ अन्य राउटर को प्लेग करता है।
इसलिए दोस्तो सबसे व्यस्त होम नेटवर्क पर भी – Hd Video Streaming Is Always Smooth, The Latency Low For Online Gaming And Voip Calls, And File Downloads कभी बाधित नहीं होते हैं।
दोस्तो Rt-ac68u में फ़ाइल, प्रिंटर और 3g/4g Modems Sharing करने के लिए Usb 3.0 Port की तुलना में दस गुना तेजी से Data Transfers के लिए एक Usb 3.0 पोर्ट की सुविधा देता है, Exclusiveasus Aicloud आपके घर के नेटवर्किंग को आपके Personal Cloud में स्मार्ट स्ट्रीमिंग, पीसी और टैबलेट के लिए Easy Streaming And Sharing करने के लिए बदल देता है।
और साथ ही Router-To-Router Sync परिवार और मित्रों के साथ Large Files के Hassle-Free Sharing के लिए Usb-Connected Storage पर फ़ाइलों को Sync करना सरल बनाता है।
दोस्तो और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी मिल जाती है।
- Broadcom TurboQAM technology increases wireless-N data rate to 600 Mbps for 33% faster performance
- Five gigabit ethernet ports for fast, stable wired network connections
- Dual USB ports with USB 3.0 for ten times faster data transfer than USB 2.0
- Dual-core processor for fast and responsive performance with Wi-Fi, ethernet and USB devices
- 3 years manufacturer warranty from date of purchase
- Country of Origin: China
8. TP-Link Touch P5 AC1900 Wireless Wi-Fi Gigabit Router (Black)
दोस्तो इस राउटर में सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको Touch P5 Responsive Touchscreen मिलती है, जिससे आपके Router की खूबसूरती को बढ़ाता है और आपके काम को आसान बनाता है।
Touchscreen को चलाने से आपको अपने स्मार्टफोन का एहसास होगा जैसे आप अपना Touchscreen फोन चला रहे हैं।
दोस्तो इसके अलावा अपने राउटर की सुंदरता को जोड़ने के अलावा, Integrated Touchscreen Dramatically रूप से आपके द्वारा सेट किए गए और आपके नेटवर्क के साथ बातचीत करने के तरीके में भी क्रांतिकारी बदलाव करता है।
इसके साथ ही आपको इस राउटर में USB 3.0 and 2.0 ports मिल जाते हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से Files, Photos, Music And Video को अपने नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको इस राउटर में 1GHz Dual-Core Processor मिल जाता है, जो Multiple Tasks को बिना किसी रुकावट के Handal कर सकता है।
आपको इस Router में 5GHz (1300mbps) And 2.4GHz (600mbps) Blazing Wi-Fi Over तक मिल जाता है जिससे आप Lag-Free 4K HD Video देख सकते हैं।
Streaming कर सकते है और साथ ही Online Gaming भी कर सकते हैं।
आपको इस राउटर में Four Gigabit Ethernet Ports मिल जाते हैं, जो वायर्ड कनेक्शनों के लिए बिजली से भी तेज़ काम करते हैं।
दोस्तो अब इस Router के स्पेशल फ़ीचर की बात करते हैं तो आपको इसमें Upgrades Networks to 802.11ac मिलता है, और जो इस Router में Latest और Most Powerful Wi-Fi Technology मिलती जो हैं इसके Touchscreen Display जिसमे आपको Power On/Off Button, Reset Button मिल जाते हैं।
इस Router के External Power Supply की बात करें तो वो आपको 12V/3.3A मिल जाती है, और इस राउटर की Frequency की बात करें तो 2.4GHz And 5GHz Band तक मिल जाती है, और साथ ही आपको इस Router की 3 साल की वॉरंटी भी मिल जाती है।
- Upgrades networks to 802.11ac, the latest, most powerful Wi-Fi technology ; Button: Power On/Off Button, Reset Button ; External Power Supply: 12V/3.3A ; Frequency: 2.4GHz and 5GHz Band
- Blazing Wi-Fi over 5GHz (1300mbps) and 2.4GHz (600mbps) bands for lag-free 4K HD video streaming and online gaming
- Intuitive touchscreen display for easy setup and network management
- 1GHz dual-core processor handles multiple tasks at once without interruption
- Beam forming focuses Wi-Fi towards devices to form stronger connections
- Four gigabit Ethernet ports for lightning-fast wired connections
- USB 3.0 and 2.0 ports to easily share files, photos, music and video across your network
- For any TP-Link Technical support or Set up advice contact_us on: [1800-209-4168] (10:00AM to 6:00PM, Monday to Saturday. Excluding Public Holidays)
9. Linksys Max-Stream EA7500 AC1900 Dual-Band Wireless Router (Black)
दोस्तो आप इस Router में Multiple Devices को आपस में Stream Content कर सकते हैं और अपने Favorite Online Games और इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं वो भी बिना किसी Lag या किसी Buffering के।
इस राउटर में गेमिंग के लिए आपके द्वारा इंतज़ार किये जा रहे स्ट्रीमिंग और गेमिंग सोल्युशन में क्रांतिकारी मल्टी-यूजर MIMO Technology है जो एक ही समय में कई डिवाइसों पर वाई-फाई उपलब्ध कराता है।
आपको इस Router में Dual-Band Wi-Fi Speeds Up To 1.9gbps और चार Gigabit Ethernet ports पूरे घर के लिए सहज मनोरंजन अनुभव प्रदान करातें हैं।
दोस्तो EA7500 कहीं भी और किसी भी समय अपने घर के वाई-फाई को नियंत्रित करने की क्षमता के साथ आसान सेटअप के लिए Linksys स्मार्ट वाई-फाई सॉफ्टवेयर से लैस है।
Next-Gen AC Wi-Fi फास्ट वायरलेस राउटर आपके घर के लिए वाईफाई कवरेज प्रदान करता है जो (मौजूदा मॉडेम के साथ काम करता है) और आप इससे 12 से भी ज्यादा डिवाइस को जोड़ सकते हैं।
दोस्तो आप इस Router में 4K HD Streaming, Gaming और भी बहुत कुछ High Quality में और Without Buffering के Enjoy कर सकते हैं।
इस Router में Dual-Band WiFi Speeds Up To 1.9 Gbps मिलती है जिसमे (2.4 GHz / 600 Mbps) + (5 GHz / 1300 Mbps) तक मिल जाती है।
आपको इस Router में MU-MIMO (Multi-User Multiple Input Multiple Output) मिलता है, जो एक ही उच्च गति पर, कई डिवाइसों को एक साथ वाई-फाई उपलब्ध कराता है।
दोस्तो आपको इस Router में Gigabit Ethernet ports मिल जाते हैं जो 10x Faster Wired Transfer Speeds आपको Provide कराता है।
और साथ ही आपको Hardware Interface इसमें Usb3.0 तक मिल जाता है और Total USB Ports 2 मिल जाता है।
और इसका Data Transfer Rate 1900 MEGABITS_PER_SECOND आपको मिल जाता है।
दोस्तो आप इस Router को बहुत ही आसानी से किसी भी Exclusive Smart Wi-Fi App से Monitor कर सकते हैं और अपने Network को कंट्रोल कर सकते हैं, और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Next Gen AC fast wireless router provides WiFi coverage for your home (works with existing modem)
- Enjoy 4K HD streaming, gaming and more in high quality without buffering
- Dual-band WiFi speeds up to 1.9 Gbps (2.4 GHz / 600 Mbps) + (5 GHz / 1300 Mbps)
- MU-MIMO (Multi-User Multiple Input Multiple Output) provides WiFi to multiple devices at once, at the same high speed
- Gigabit Ethernet ports provide wired transfer speeds 10x faster than Fast Ethernet
- For customer service and warranty related queries please contact_us: [1800-419-8899] (available Monday to Friday from 10:00 AM to 10:00 PM including national holidays. Except national holidays that are falling on Saturday and Sunday)
10. Tenda Nova MW6 Whole Home Mesh Router Wi-Fi System (White)
दोस्तो Nova की Mesh Technology Reliable रूप से 6,000 Square Feet तक अपने कनेक्शन को अनुकूलतम बैंड के माध्यम से नेविगेट करके अंतराल मुक्त अनुभव प्रदान करती है, और साथ ही आपको इस Router में Parental Controls, 2 Gigabit Ports/Unit भी मिल जाते हैं।
टेंडा मेश वाई-फाई आपको Maintaining Optimum Conditions को बनाए रखते हुए 90 Wireless Devices को अपने हाई-स्पीड नेटवर्क से जोड़ने की सुविधा देता है। प्रत्येक नोड 2,000 sq. ft. तक फैला हुआ होता है।
Tenda’s Mesh Wi-Fi का System Alexa, Google Assistant, Streaming Devices और Advanced Appliances पर काम करता है जिससे आपको Full SMARTHOME Experience मिलता है।
Nova की Wave 2.0 MU-MIMO और Beamforming Technology कई उपकरणों को एक साथ जोड़े रखती है। वाई-फाई सिग्नल को केंद्रित करती है और उन्हें सीधे लक्ष्य पर निशाना लगाती है।
दोस्तो इस Router में प्रत्येक इकाई एक साथ काम करती है, जो कि वास्तव में एक सहज ऑनलाइन अनुभव के लिए है। ये आपके घर के चारों ओर Automatically Connect हो जाते हैं।
आप इस राऊटर को Tenda App डाउनलोड करके आसानी से चला सकते हैं। Tenda ऐप आपको सेटअप करने की अनुमति देता है और Router के Network को Monitor और Manage करने की स्थिति बताता है।
दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Reliable whole home coverage up to 6,000 square feet, nova’s mesh technology provides a lag free experience by navigating your connection through the optimal band
- Tenda Mesh Wi-Fi lets you link up to 90 wireless devices to your high-speed network while maintaining optimum conditions, Each Node covers up to 2,000 sq. ft.
- Tenda’s Mesh Wi-Fi system works with Alexa, the Google assistant, streaming devices and advanced appliances, so you get the full SMARTHOME experience
- Plug and play straight out of the box, Nova units arrive paired to each other, just plug in the cables, download the Tenda app and follow the instructions on your mobile device, let Nova do the work
- Wave 2 MU MIMO offers greater density than Wave 1 in that it supports multiuser multiple input, multiple output (MU MIMO)
- True mesh network: supports 802.11 for a true Wi-Fi mesh network, built for your smart homes with internet hungry devices
- Every unit works together, for a truly seamless online experience. Most Wi-Fi Enabled devices automatically connect to the strongest AP Node when moving around your home
More Product Guides & Reviews –
- Best Air Purifier In India
- Best Power Bank In India
- Best Mixer Grinder In India
- Best Washing Machine In India
- Best Air Coolers In India
- Best Refrigerator In India
- Best Microwave Ovens In India
- Best Printers In India
- Best Monitors In India
- Best SSD In India
- Best Graphics Cards In India
- Best Laptops In India
- Best Desktop In India
- Best Tablets In India
- Best Bluetooth Speakers In India
- Best Keyboards In India
- Best Memory Cards In India
- Best Chairs In India
- Best Sofa In India
- Best Suitcase In India
- Best Gym Bags In India
- Best Coffee Makers In India
- Best kettles In India
- Best Toaster In India
- Best Blender In India
- Best Hot Pot In India
- Best Juicer In India
- Best Pressure Cookers In India
- Best Water Purifier In India
- Best Ceilings Lights In India
- Best Humidifiers In India
- Best Irons In India
- Best Vacuum Cleaner In India
- Best Floor Cleaners Mops In India
- Best Fans In India
- Best Air Conditioner In India
- Best Headphones In India
- Best Earphones In India
- Best Shoes In India
- Best Whey Protein In India