RefrigeratorKitchen

Best Refrigerator In India

Top Refrigerator On Amazon Top Refrigerator On Flipkart

Best Refrigerator Buying Guide In Hindi And Top 10 Best Refrigerator In India
रेफ्रीजिरेटर खरीदने की बेस्ट गाइड और टॉप 10 बेस्ट रेफ्रीजिरेटर भारत में 

दोस्तो अगर आप भी अपने परिवार के लिये एक फ्रिज़ या रेफ्रीजिरेटर खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत सही जगह आये हैं, हम आपको यहां एक सही रेफ्रीजिरेटर लेने के सभी ज़रूरी पॉइंट के बारे में बताएंगे जिससे आप एक बेहतरीन और अच्छी क़्वालिटी का रेफ्रीजिरेटर अपने लिए पर्चेस कर सकते है।

किसी भी रेफ्रीजिरेटर को खरीदने से पहले ये बातें आपको ज़रूर ध्यान में रखनी चाहिये, जो हम आपको आगे बताएंगे और साथ ही टॉप 10 रेफ्रीजिरेटर के भी बारे में बताएंगे जिससे आपको और भी आसानी हो जाएगी और आपको अपने लिए एक बेहतरीन रेफ्रीजिरेटर खरीदने में कोई भी परेशानी नही होगी, तो आज हम आपको एक अच्छे रेफ्रीजिरेटर की पूरी गाइडलाईन बताने बाले हैं।


कैपेसिटी (Capacity)

Best Refrigerator In India 1

दोस्तो वैसे तो मार्केट में बहुत सारे कैपेसिटी बाले रेफ्रीजिरेटर आपको मिल जाते हैं, और हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से ही रेफ्रीजिरेटर को खरीदना चाहिये, दोस्तो अगर आपकी फैमली छोटी है यानी आपके घर मे दो लोग रहते हैं, तो आपको 150 लीटर से 250 लीटर तक के कैपेसिटी वाला रेफ्रीजिरेटर लेना चाहिए।

और अगर आपके परिवार के सदस्यों की संख्या चार से पांच है तो आपको 250 लीटर से 500 लीटर तक के कैपेसिटी वाले फ्रिज़ का होना ज़रूरी है,  इस कैपेसिटी वाले फ्रिज़ में आप ज्यादा मात्रा में खाने पीने की चीज़ें रख सकते हैं और ज्यादा पानी भी ठंडा कर सकते हैं और काफी मात्रा में बर्फ को भी जमा सकते हैं, और ये रेफ्रीजिरेटर डबल डोर के साथ आता है।

और अगर आपकी इससे भी बड़ी फैमली है यानी दस से बारह सदस्य हैं तो आपको 500 लीटर से लेकर 898 लीटर तक के कैपेसिटी वाले रेफ्रीजिरेटर तक ले सकते हैं जो Side By Side के साथ आते हैं।


बिजली की खपत (Power Consumption)

Best Refrigerator In India 2

दोस्तो किसी भी फ्रिज़ को लेने से पहले एक खास बात यानी बिजली की खपत का पूरा ध्यान रखना है ये बहुत ज़रूरी पॉइंट है, क्योंकि जो महीने के लास्ट में बिजली का बिल आएगा वो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

इसलिए बहुत ज़रूरी है कि आप जब भी फ्रिज खरीदें तो स्टार को हमेशा ध्यान में रखें, दोस्तो आपने देखा होगा जब आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, तो उसमे स्टार बने होते हैं तो अगर आपको उन स्टार का मतलब न पता हो तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि आपके रेफ्रीजिरेटर पर जितने ज्यादा स्टार बने होते हैं वो उतना ही कम बिजली खर्च करता है यानी अगर आपके रेफ्रीजिरेटर पर पांच स्टार बने हैं तो आपका रेफ्रीजिरेटर उतनी कम बिजली कन्ज़्यूम करेगा यानी आपकी बिजली बचाएगा, तो आप इसका भी खास ख्याल रखियेगा, और स्टार को ध्यान में रख कर ही रेफ्रीजिरेटर को पर्चेस करें।


रेफ्रीजिरेटर कितने प्रकार के होते हैं (How Many Types Of Refrigerators Are There) –

1. सिंगल डोर (Singal Door) :-

Best Refrigerator In India 3

दोस्तो सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर वो होता है जिसमे फ्रिज़ और फ्रीज़र दोनों एक साथ जुड़े होते हैं, ये फ्रिज़ उन लोगो के लिए बेस्ट होता है हो फ्रोज़न फ़ूड और मीट जैसी चीज़े फ्रिज़ में नही रखते हैं, ये फ्रिज़ दो लोगो की फैमली के लिये बेस्ट ऑप्शन है।


2. डबल डोर (Double door) :-

Best Refrigerator In India 4

दोस्तो अगर आपके घर मे बर्फ का इस्तेमाल ज्यादा होता है तो आपके लिए डबल डोर रेफ्रीजिरेटर बेस्ट ऑप्शन है, दोस्तो डबल डोर रेफ्रीजिरेटर में बर्फ जमाने का एक काफी बड़ा स्थान दिया होता है, जिसमे आप काफी सारा बर्फ जमाने के साथ साथ आइसक्रीम भी जमा सकते हैं और साथ ही और दूसरे पिघलने वाले खाद्य पदार्थ भी रख सकते हैं।

दोस्तो डबल डोर रेफ्रिजरेटर 190 लीटर की कैपेसिटी से लेकर 898 लीटर कि कैपेसिटी तक के मिल जाते हैं, और इन रेफ्रीजिरेटर की लम्बाई दूसरे रेफ्रीजिरेटर की तुलना में ज्यादा होती है, इसलिए आप अपने घर के स्पेस को देख कर और अपनी जरूरत को देख कर ही इस तरह के रेफ्रीजिरेटर को खरीदें।

दोस्तो आपको डबल डोर वाले फ्रिज़ में भी दो तरह के मॉडल देखने को मिल जाते हैं टॉप फ्रीज़र और बॉटम फ्रीज़र।

दोस्तो हमारे देश भारत मे सबसे ज्यादा डबल डोर रेफ्रिजरेटर खरीदे जाते हैं अगर हम टॉप फ्रीज़र की बात करें तो इसमें इसका जो फ्रीज़र है वो ऊपर की तरफ होता है और फ्रिज़ नीचे की तरफ और इस तरह के फ्रिज़ आपकी बिजली को काफी हद तक बचाते हैं।

Best Refrigerator In India 5

और दूसरी तरफ अगर बॉटम फ्रीज़र की बात करें तो आप नाम से ही समझ गए होंगे कि इस फ्रिज़ का फ्रीज़र नीचे की तरफ होता है इस फ्रिज़ में आपको सब्ज़ियों के लिए बार बार झुकना नही पड़ेगा, दोस्तो अगर आप फ्रीज़र का इस्तेमाल ज्यादा नही करते है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Best Refrigerator In India 6

लेकिन दोस्तो ये रेफ्रिजरेटर बिजली को टॉप फ्रीज़र बाले रेफ्रिजरेटर के मुकाबले में कम बिजली बचाता है, दोस्तो आप अपनी चॉइस के हिसाब से कोई से भी ले सकते है, और दोस्तो आपको हम साथ ही बता दें कि डबल डोर रेफ्रिजरेटर छोटी फैमली के लिये बेस्ट ऑप्शन है।


3. ट्रिपल डोर रेफ्रिजरेटर (Triple Door Refrigerator) :-

Best Refrigerator In India 7

दोस्तो इस तरह के रेफ्रीजिरेटर में तीन डोर होते हैं, सबसे ऊपर फ्रीज़र होता है, और सामान रखने की जगह बीच मे होती है और फल सब्जियां रखने की जगह सबसे नीचे होती है, दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हमारे देश मे ट्रिपल डोर फ्रिज़ कम खरीदे जाते हैं।


4. साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर (Side By Side Refrigerator) :-

Best Refrigerator In India 8

दोस्तो इस तरह के रेफ्रिजरेटर बहुत ही आंखों को लुभाने बाले यानी बहुत ही आकर्षित होते हैं, दोस्तों हमारे देश के जो मॉर्डन परिवार है वो साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर को काफी पसंद करते हैं, और ये फ्रिज़ डबल डोर रेफ्रिजरेटर के मुकाबले में काफी महंगे होते हैं और इनमें सामान रखने के लिये काफी स्पेस दिया हुआ होता है।

इसके अलावा कई रेफ्रिजरेटर में बर्फ/पानी डिस्पेंसर भी आता है, इस खूबी का इस्तेमाल करने के लिये फ्रिज़ में हमेशा पानी होना ज़रूरी होता है।


5. फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर (French Door Refrigerator) :-

Best Refrigerator In India 9

दोस्तो ये रेफ्रीजिरेटर भी काफी मॉर्डन लुक के साथ आता है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है, और ये रेफ्रीजिरेटर भी काफी महंगे होते हैं, लेकिन ये रेफ्रीजिरेटर बिजली को काफी बचाते हैं, ये रेफ्रीजिरेटर आपको और भी बेहतरीन खूबियों के साथ भी मिल जाता है जैसे:- वाइन रैक, स्क्रीन और और स्पीकर।


6. मिनी रेफ्रिजरेटर (Mini Refrigerator) :-

Best Refrigerator In India 10

दोस्तो अगर आप एक ऐसा रेफ्रीजिरेटर ढूंढ रहे हैं जो आपके कमरे या ऑफिस में आसानी से अर्जेस्ट हो जाये तो आप मिनी रेफ्रीजिरेटर एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है, इसके अलावा ये आपको होटल्स में भी देखने को मिल जाता है, अगर आपको बेवरेज, चॉकलेट, पानी जैसी चीज़े रखना है तो आप इस फ्रिज़ को ले सकते हैं ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।


Direct Cool and Frost Free

Best Refrigerator In India 11
Source : Zelect

दोस्तो इन दोनों तरह के रेफ्रीजिरेटर में क्या अंतर है वो हम आपको बताएंगे मतलब के आपको Direct Cool या Frost Free रेफ्रीजिरेटर लेना चाहिये।

Direct Cool: यह प्रक्रिया प्राकृतिक संवहन विधि द्वारा उपयोग करके रेफ्रीजिरेटर को ठंडा करती है, हवा की कोई फैनिंग या परिसंचरण नहीं है, इसलिए फ्रिज को मैन्युअल रूप से डीफ्रॉस्ट करने की आवश्यकता है

Frost Free:- यह तकनीक रेफ्रीजिरेटर के भीतर ठंडी हवा के संचलन द्वारा लगातार तापमान बनाए
रखती है, जो फ्रीजर कक्ष में बर्फ के निर्माण को रोकती हैयह तकनीक फल सब्ज़िया और दूसरे खाने पीने की चीज़ों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने में मदद करती है और रेफ्रीजिरेटर घटकों के जीवन को भी बढ़ाती है


कुछ और ध्यान रखने बाली बातें 

कई इलाकों में बिजली की बहुत समस्या रहती है। कई बार बिजली की वोल्टेज कम, ज्यादा होता रहता है। जिसके कारण हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आजकल नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जिसको थर्मोस्टेट कहा जाता है । थर्मोस्टेट वाले रेफ्रीजिरेटर बिजली की समस्या से हमें निजात दिला देते हैं तथा हमारे रेफ्रीजिरेटर को अधिक सुरक्षित रखते हैं।

दोस्तो आप इस बात का भी खास ख्याल रखे कि उसके खानों और बोतल के Rack को हम अपने अनुसार बदल सके। ऐसा इसलिए कि यदि हमें कोई बड़ी वस्तु रखनी पड़े तो हम उसके खानों को एडजस्ट करके उसमें जगह बना सके, ताकि वह उसमें आराम से आ सके ।

जिन रेफ्रीजिरेटर में खाने फिक्स होते हैं यानी उनको हम अपने हिसाब से एडजस्ट नहीं कर सकते तो उनमे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए जितना हो सके रेफ्रीजिरेटर के खानों को और बोतल के रैक को एडजेस्टेबल होना चाहिए।

फ्रीज़ में नमी नियंत्रक (Humidity Control) का होना भी जरुरी है। इससे रेफ्रीजिरेटर में रखी खाने पीने की चीज़ों पर नमी का प्रभाव नहीं पड़ता।

Best Refrigerator In India 12

दोस्तो अगर आपको लगता है कि आप के रेफ्रीजिरेटर में बदबू हो जाती है तो कुछ फ्रीज में एक कार्बन फिल्टर होता है। जो खराब गंधों को अवशोषित करके फ्रिज में रखी वस्तुओं को ताजा रखता है।

इसके साथ ही आजकल रेफ्रीजिरेटर में नमी नियतंत्रक (Moisture Control) का भी प्रयोग किया जाता है।

रेफ्रीजिरेटर खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसके अंदर वोल्टेज स्टेबलाइजर भी हो। क्योंकि बिजली की समस्या कभी भी हो सकती है। वोल्टेज कभी भी अप डाउन हो सकती है। यदि आपका रेफ्रीजिरेटर वोल्टेज स्टेबलाइजर के साथ होगा तो उसके लिए आपको अतिरिक्त स्टेबलाइजर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा ये स्टेबलाइजर कंपनी द्वारा प्रमाणित होते हैं और बेहतर तकनीक से बनाए जाते हैं।

दोस्तो हम आपको यहाँ 10 ऐसे रेफ्रिजरेटर के बारे में बताएंगे जिससे आपको अपने लिए एक बेस्ट रेफ्रीजिरेटर खरीदने काफी आसानी मिल जाएगी और आप चाहे तो दिए हुए लिंक पर जाकर इसको खरीद भी सकते है, हर एक रेफ्रीजिरेटर को उसकी रेटिंग देख कर ही रखा गया है आप चाहे तो जाकर देख सकते हैं।


Best Refrigerator In India 13


Top 10 Best Refrigerator In India

1. LG 260 L 3 Star Frost Free Double Door Refrigerator(GL-I292RPZL, Shiny Steel, Smart Inverter Compressor)

Best Refrigerator In India 14

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये LG रेफ्रिजरेटर आपको Smart Inverter Compressor के साथ मिलता है, जो आपको Energy Efficiency, Longer Freshness Retention और Less Noise के साथ मिलता है, और इसके साथ ही Ice Beam Door Cooling, Automatic Smart Connect और Premium Florid Finish की भी सुविधा मिलती है, इस रेफ्रिजरेटर के डोर में इतना स्पेस आपको मिल जाता है जिसमे आप 2 लीटर की भी बोतल रख सकते हैं।

दोस्तो आपको इस रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी 260 लीटर मिल जाती है और साथ ही आपको इसकी Energy Rating 4 स्टार मिलती है, और ये आपको Frost-Free Double-Door Refrigerator मिलता है।

दोस्तो आपको इस रेफ्रिजरेटर की एक साल की वारंटी मिलती है और इसके Compressor की 10 साल की वारंटी मिल जाती है।

इस रेफ्रिजरेटर का वजन 127.43 kg है, और ये रेफ्रिजरेटर आपको देखने मे काफी आकर्षित लगेगा इसकी Shiny Steel आपका दिल जीत लेगी।

अगर आपकी छोटी फैमली यानी आपके परिवार में चार से पांच सदस्य हैं तो ये रेफ्रिजरेटर आपके लिए बेस्ट है।

  • Important note : This product is 4-star rated as per 2019 BEE rating and 3-star rated as per 2020 BEE rating
  • Frost Free Refrigerator: Auto defrost function to prevent ice-build up
  • Capacity 260 L: Suitable for families with 2 to 3 members or bachelors
  • Energy Rating: 3 Star
  • Manufacturer Warranty: 01 year on product; 10 years on compressor (T&C)
  • Smart Inverter Compressor – Energy efficient, less noise & more durable
  • Shelf Type: Toughened Glass, No. of Shelves: 03, TOP LED: Energy Efficient & Longer Life Span
  • Also included in the box: 1 Unit of Refrigerator and 1 Unit user manual
  • Special features: Ice Beam Door Cooling, Temperature control: Knob I Micom, works without stabilizer (100~310V), Smart Diagnosis, Smart Connect, Fastest Ice Making, Chiller zone: Shelf RU, Deodorizer: Catechin, Multi air flow, Anti-bacterial gasket
  • Moist balance crisper, Humidity controller, Vegetable box with 23 L capacity, 2 F door baskets (Full), 2+2 R door baskets (Full+half), egg cum ice tray, Double Twist(14 Ice/tray), Full GPPS Shelf, Door Alarm, Lock, Ecofriendly Refrigerant

2. Whirlpool 190 L 3 Star ( 2019 ) Direct Cool Single Door Refrigerator(WDE 205 CLS 3S BLUE-E, Blue)

Best Refrigerator In India 15

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको ये Direct Cool रेफ्रीजिरेटर मिलता है, और इस रेफ्रीजिरेटर की कैपेसिटी आपको 190 लीटर मिलती है और साथ ही 3 Star BEE Energy Rating मिल जाती है।

अब बात करते हैं इसके फीचर्स के बारे में ये रेफ्रिजरेटर आपको Shelves (Wire), Ice Tray, Large Freezer, Door Lock और Large Crisper के साथ मिलता है, जो आपके फल और सब्जियों को लंबे समय तक ताज़ा रख सकता है, और इसके Toughened Glass Shelves में आप आसानी से बड़े, भारी बर्तन को स्टोर सकते हैं, और आसानी से तीन 2-2 लीटर तक कि बोतल स्टोर कर सकते हैं।

इस रेफ्रिजरेटर के साथ आपको User Manual, Warranty Card भी मिलता है और साथ ही इस रेफ्रिजरेटर की आपको 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी मिल जाती है।

दोस्तो अगर आपकी फैमली में 2 से 3 सदस्य हैं तो ये रेफ्रिजरेटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

  • Direct-cool refrigerator; 190 litres capacity
  • Energy Rating: 3 Star ; Refrigerator Type: Top Mount ; Compressor Type: Reciprocatory Compressor ; Other Features: Cool Pack, Milk Tray, Ice Zone
  • Warranty: 1 year on product, 5 years on compressor
  • Modern design and rust free recessed handle
  • 9 hours cooling retention during power cuts
  • Special features: stabilizer free operation, manual defrosting, removable anti-bacterial gasket
  • Max bottle storage – 2 dedicated door racks chill up to three 2L-bottles and five 1L-bottles
  • Other features: extra large, extra cold freezer, large vegetable crisper, door lock

3. Samsung 253L 3 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator (RT28T3743S8/HL, Elegant Inox, Convertible)

Best Refrigerator In India 16

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको ये रेफ्रीजिरेटर काफी स्टाइलिश और खूबसूरत बॉडी के साथ मिल जाता है। ये रेफ्रिजरेटर आपकी Minimum 100v और Maximum 300v बिजली कन्ज़्यूम करता है। इस रेफ्रिजरेटर में आपको Toughened Glass Shelves मिल जाते हैं जो 150 kg तक वजन को झेल सकते हैं।

दोस्तो आपको ये Frost-Free Refrigerator मिलता है, अगर इस रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी की बात करें तो आपको 253 लीटर मिल जाती है और Energy Rating 4 स्टार मिलती है, और साथ ही आपको इस रेफ्रिजरेटर की एक साल की वारंटी मिल जाती है, और साथ ही इसके Compressor की दस साल की वारंटी मिल जाती है।

आपको इसके अलावा कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे Auto Defrost Function, Less Noise Function भी मिलता है।

69 लीटर का फ्रीज़र मिल जाता है, इसके साथ ही आपको 184 लीटर की Refrigerator Fresh Food Capacity मिल जाती है। Moveble Ice Maker मिलता है और साथ ही Humidity यानी नमी को कंट्रोल करने का भी सिस्टम है जिससे आपके फल और सब्जियां काफी लम्बे समय तक साफ और ताज़ी बनी रहती हैं।

दोस्तो इस फ्रीज़ की एक खास बात ये है कि इसमें Convertibal Freezer का सिस्टम दे रखा है जिससे आप फ्रीज़ को बिना खोले ही फ्रीज़र की कूलिंग को सेट कर सकते है।

दोस्तो आपको High Efficient LED Light भी मिल जाती जो आपके फ्रिज़ के कोने कोने को रौशन करती है, और इसके साथ ही इस रेफ्रिजरेटर के दरवाजे को सुविधाजनक डिजाइन द्वारा आसानी से खोला जा सकता है।

दोस्तो इस रेफ्रिजरेटर की बॉडी स्टील  से बनी है जो देखने मे काफी खूबसूरत लगती है दोस्तो ये रेफ्रिजरेटर छोटी फैमली के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।

  • Frost Free, Double Door: auto defrost to stop ice-build up
  • Capacity 253 liters: suitable for families with 2 to 3 members and bachelors
  • Energy rating 3 Star : high Energy Efficiency
  • Manufacturer warranty: 1 year on product, 10 years on compressor
  • Digital Inverter Compressor : automatic adjustment of speed in response to cooling demand, quieter operation and uses less power
  • Shelf type: spill proof toughened glass
  • Inside box: 1 unit Refrigerator & 1 unit user manual
  • Spl. Features: convertible 3in1 up to 88L extra storgare, convert freezer to fridge | voltage range : 100V – 300V | stabilizer free operation | digital display | freshroom | deodorizer

4. Godrej 190 L 5 Star ( 2019 ) Direct Cool Single Door Refrigerator(R D EPro 205 TDI 5.2 PRL WIN, Pearl Wine, Base Stand with Drawer, Inverter Compressor)

Best Refrigerator In India 17

CHECK PRICE ON AMAZON 

Godrej कंपनी ने 1958 में भारत में पहले रेफ्रिजरेटर  का निर्माण किया था।

दोस्तो आपको ये रेफ्रीजिरेटर Pearl Wine कलर में मिल जाता है। इसके साथ ही इस फ्रिज़ की Energy Efficiency 5 स्टार  रेटिंग मिल जाती है, और इस रेफ्रीजिरेटर की आपको 1 साल की वारंटी  मिल जाती है और Compressor की पूरे 10 साल की वारंटी  मिल जाती है। इस रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी 190 लीटर मिलती है।

दोस्तो अब हम इस रेफ्रीजिरेटर के अन्य फीचर्स के बारे में बताते हैं – दोस्तो आपको इस रेफ्रीजिरेटर में काफी बड़ी Jumbo Vegetable Tray मिल जाती है जिसमे आप ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां रख सकते हैं।

आपको इस रेफ्रीजिरेटर में Door Lock का भी सिस्टम मिल जाता है, यह चाइल्ड लॉक की तरह काम करता है ताकि रेफ्रीजिरेटर की अनावश्यक ओपनिंग से बचा जा सके।

इस रेफ्रीजिरेटर में आपको Anti Bacterail Removable Gasket मिलती है जो आपके खाने को धूल और बैक्टीरिया या जर्म्स से बचाती है और साथ ही खाने को ताज़ा रखती है।

इस रेफ्रीजिरेटर में आपको 2.25 लीटर का AQUA Spase मिलता है जिसमे आप 2.25 लीटर की बोटल स्टोर कर सकते हैं, दोस्तो अगर आपके घर आपके दोस्त आ रहे हैं तो आप पहले से ही कोल्ड ड्रिंक और जूस स्टोर कर सकते हैं।

आपको इस रेफ्रीजिरेटर में एरोमा लॉक  फ़ीचर भी मिलता है ये एरोमा लॉक की सुविधा से आप अपने भोजन की ताजगी को बनाये रख सकते हैं।

दोस्तो आपको इस रेफ्रीजिरेटर में Toughened Glass Shelves मिलते हैं, जो 120 kg तक का भार उठाने में सक्षम रहते हैं, और साथ ही इसमें आपको Large Chiller Tray मिलती है जिसमे आप 1 लीटर तक कि 5 बोतल को स्टोर कर सकते हैं, जो आपको Extra Chill पानी देगा।

  • Direct Cool, Single Door: Economical requires manual defrosting
  • Capacity 190 L: Suitable for families with 2-3 members. Refrigerant type: R600a
  • Warranty: 1 year on product, 10 years on compressor
  • Energy Rating: 5 Star
  • Inverter Compressor – Energy efficient, less noise & more durable
  • Shelf Type: Toughened Glass; Base Stand with Drawer
  • Also included in the box: User manual, Warranty card
  • Country of Origin: India

5. Haier HRF 618 SS Frost-free Side-by-Side Refrigerator (565 Ltrs, Grey)

Best Refrigerator In India 18

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो Haier का ये रेफ्रिजरेटर आपको काफी स्टाइलिश और एलिगेंट लुक के साथ मिलता है आपको ये ग्रे कलर में मिल जाता है। ये रेफ्रिजरेटर आपको Side By Side मिल जाता है।

इसमें Refrigerator Fresh Food Capacity आपको 347 Liters मिल जाती है और साथ ही Freezer Capacity 218 Liters मिल जाती है और इस रेफ्रिजरेटर की टोटल कैपेसिटी 565 Liters मिल जाती है।

अगर इस रेफ्रिजरेटर के Dimensions की बात करें तो यह (h*w*d): 179 x 90.8 x 65.5 cm है और इस रेफ्रिजरेटर का वजन 98 kg है, दोस्तो आपको

इस रेफ्रिजरेटर की एक साल की वारंटी और इसके Compressor ग्यारह साल की वारंटी मिलती है और साथ ही आपको एक Reciprocatory Compressor मिलता है।

अब इसके कुछ और फीचर्स की बात कर लेते हैं – इस रेफ्रिजरेटर में आपको Super Cool और Super Freeze का function मिलता है जो आपके फ्रिज़ को सुपर कूल रखता है और आपके खाने को एक दम ताज़ा रखता है।

आपको इस रेफ्रिजरेटर में Holiday Function & Fuzzy Logic का फ़ीचर भी मिलता है, जैसे अगर आप कहीं छुट्टी पर जा रहे हैं तो आप इसे Holiday Function पर कर सकते है जिससे ये रेफ्रिजरेटर 17℃ पर हो जाता है और बहुत सारी बिजली बचाता और फ्रिज़ में किसी तरह की कोई बदबू भी नही आने देता।

दोस्तो और जब Fuzzy Logic सक्रिय हो जाता है, तो रेफ्रिजरेटर आंतरिक और परिवेश तापमान भिन्नताओं के अनुसार रेफ्रिजरेटिंग चैंबर और फ्रीजिंग चैंबर के तापमान मूल्यों को स्वचालित रूप से समायोजित कर सकता है।

आपको इस रेफ्रिजरेटर में 90 Degree Contour Door मिल जाता है जो बिना स्पेस के भी आसानी से खुल जाता है, और साथ ही One Touch LED Control मिलता है जिससे आप फ्रिज़ के तापमान को एक ही टच में कंट्रोल कर सकेंगे।

ये रेफ्रिजरेटर दिन में केवल एक यूनिट निकालता जिससे आपके पैसे और बिजली दोनों बचती है और ये रेफ्रिजरेटर आपके घर मे आसानी से एडजस्ट हो जाता है।

अगर आपकी बड़ी फैमली है तो आपके लिए ये रेफ्रिजरेटर सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

  • Cooling Type: Frost-free Side-by-Side Refrigerator
  • Warranty: 1 year warranty on product ; 10 years warranty on compressor
  • Capacity: 565 L
  • Shelf Type: Toughened Glass
  • Compressor Type: Reciprocatory Compressor
  • Performance Features: Vegetable Crispers, Chiller Compartment
  • Dimensions (h*w*d): 179 x 90.8 x 65.5 cm
  • Weight: 98 KG

6. Haier 52 L 3 Star ( 2019 ) Direct Cool Single Door Refrigerator(HR-62VS, Silver)

Best Refrigerator In India 19

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो ये हायर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर एक आकर्षक डिज़ाइन प्रस्तुत करता है जिसमें आपके किचन के लिए आधुनिक और लुभावना रंग शामिल है।

आपको इस रेफ्रिजरेटर की 52 लीटर  की कैपेसिटी मिल जाती है, और इसका 6 लीटर  का फ्रीज़र मिल जाता है। दोस्तो आपको इस Product की 1 साल की वारंटी  मिल जाती है और साथ ही आपको इसके Compressor 5 साल की वारंटी मिलती है।

साथ ही आपको इसका Compressor Type Non Inverter मिलता है, और ये रेफ्रिजरेटर आपको 3 स्टार मिलता है, दोस्तो ये मिनी रेफ्रिजरेटर Bachelors के लिये बेस्ट है।

आपको इस मिनी रेफ्रिजरेटर के अन्य कुछ और फीचर्स की भी बात कर लेते हैं –

इस रेफ्रिजरेटर में आपको Anti-Fungal Removable Gasket मिल जाती है जो जर्म्स और बैक्टीरिया को आपके फ्रीज़ से दूर रखती है।

दोस्तो ये मिनी रेफ्रिजरेटर उन लोगो के लिए बेस्ट है जिन लोगो को बार-बार दूसरी जगह शिफ़्ट होना पड़ता है।

आपको इस रेफ्रिजरेटर में Wired Shelves मिल जाते हैं जिसे आप बहुत आसानी से बाहर निकाल कर वाश कर सकते हैं और साथ ही ये रेफ्रिजरेटर आपको Direct Cool Refrigerator मिलता है।

  • Direct-cool single-door mini- refrigerator with Low Noise Level
  • Capacity: 52 Ltr -Suitable for Bachelors
  • Energy rating: 3 star, Annual energy consumption:
  • (Please refer energy label on product page or contact brand for more details)
  • Warranty: 1 year warranty on comprehensive ;5 years warranty on compressor
  • Compressor: The refrigerator comes with reciprocatory compressor that is ideal for optimum cooling
  • The Refrigerator comes with PUF insulation that helps retain low temperatures efficiently for better cooling
  • Shelf type: Spill proof toughened glass
  • Inside box: 1 unit Refrigerator & 1 Unit user manual, Ice tray and warranty card
  • Special Features: This Refrigerator comes with Low Noise Level, Wired Shelves, Separate Ice Compartment, PUF Insulation, Stabilizer Free Operation

7. Whirlpool 300 L Frost Free Multi-Door Refrigerator(FP 313D Protton Roy, Alpha Steel)

Best Refrigerator In India 20

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको ये रेफ्रिजरेटर Frost Free, Multi Door यानी Tripal Door मिल जाता है और इसके बॉडी के मटेरियल की बात करें तो आपको प्लास्टिक मटेरियल मिल जाता है।

साथ ही इस प्रोडक्ट की आपको एक साल की वारंटी मिलती है और इसके Compressor की दस साल की वारंटी मिल जाती है।

इस रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी आपको 300 लीटर मिलती है और इसके कलर की बात करें तो आपको Alpha Steel कलर मिलता है जो इस फ्रिज़ को काफी अच्छा स्टाइलिश लुक प्रोवाईट करता है।

अब बात करते हैं इस रेफ्रिजरेटर के कुछ Other Features के बारे में तो –

इसमें आपको मिलता हैं 2x Freshness, Active Fresh Zone, Moisture Retention Technology, Microblock Technology, Customized Cooling Technology ये फीचर्स आपके फल और सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखते हैं।

दोस्तो आपको इस रेफ्रिजरेटर में 32L Of Large Storage Space मिल जाता है जिससे सब्जियों को Active Fresh Zone मिलता है, और साथ ही आपको इसमें Fruit Crisper मिलता है, जो फलों के लिए बनाया गया अनूठा Fruit Crisper होता है।

यह अन्य खाद्य पदार्थों के साथ गन्ध को मिक्स होने से रोकता है।

इस रेफ्रिजरेटर में एक Ice Twister मिल जाता है जो आइस क्यूब्स को आसानी से Twist करके आपको देता है।

दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है तो ये रेफ्रिजरेटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

  • Frost Free, Multi-Door: Auto defrost to stop ice-build up
  • Capacity 300 L: Suitable for families with 3-4 members
  • Warranty: 1 year on product, 10 years on compressor
  • Shelf Type: Toughened Glass
  • Also included in the box: User manual, Warranty card
  • Additional Features: Separate Vegetable Drawer, Air Booster System, Ice Collector, Microblock, Fresh Keeper ; Compressor Type: Reciprocatory Compressor ; Technology Used: Active Fresh Technology

8. LG 190 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator (GL-B201RPZD, Shiny Steel)

Best Refrigerator In India 21

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये रेफ्रिजरेटर Direct-Cool Refrigerator है और इसकी कैपेसिटी 190 लीटर है, जिसमे आपको Vegetable Basket 9.6 Ltr की मिल जाई है।

इसके Dimensions की बात करें तो W 53.4 C xD. 60.4 cmx H. 117.2 C मिल जाता है

दोस्तो आपको ये रेफ्रिजरेटर की एक साल की वारंटी और इसके Compressor की पांच साल की वारंटी मिल जाती है, और ये रेफ्रिजरेटर की Energy Efficiency 4 स्टार मिलती है।

ये रेफ्रिजरेटर Stainless-Steel Material का बना मिल जाता है।

इसके Colour की बात करें Shiny Steel में मिल जाता है और दोस्तो ये रेफ्रिजरेटर Without Stabilizer (135v 290v) पर आराम से काम करता है।

दोस्तो अब बात करते हैं इस रेफ्रिजरेटर के Special Features की जो इस प्रकार हैं –

Fastest Ice Making, Anti Bacteria Gasket; Spacious Chiller Tray ये सारे फीचर्स मिल जाते हैं।

दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है या आप बेचूलर हैं तो ये रेफ्रिजरेटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

  • Direct Cool Refrigerator: Economical and requires manual defrosting
  • Capacity 190 Liters: suitable for couples and bachelors
  • Energy Rating: 3 Star
  • Warranty: 1 year on product, 5 years on compressor*T&C
  • Conventional compressor : Unmatched performance, great savings and super silent operation
  • Shelf Type: Spill proof toughened glass
  • Spl. Features: fastest ice making | Anti-Bacterial Gasket | works without stabilizer (135v 290v) | vegetable Basket with 9.6 Ltr. Capacity | 2+3 Door basket (full size/half size) | Tray egg within door basket | Tray Ice

9. AmazonBasics 564 L Frost Free Side-by-Side Refrigerator with Water Dispenser (Black Glass Door)

Best Refrigerator In India 22

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये रेफ्रिजरेटर आपको Side-by-Side मिलता है। बहुत ही कमाल के ये फ्रिज़ है।

दोस्तो आपको इस रेफ्रिजरेटर में Automatic Defrost System मिल जाता है। आपको इस रेफ्रिजरेटर का ब्लैक कलर मिल जाता है जो इस रेफ्रिजरेटर को बहुत ही स्टाइलिश और गुड लुकिंग बनाता है।

आपको इस रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी 564 Liters मिल जाती है, और इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है और इसके कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी मिल जाती है।

दोस्तो इस रेफ्रिजरेटर में आपको गजब के फ़ीचर मिलते हैं – जिसमे आपको Ample Storage Space मिलता है जिसमे आपको Multiple Shelves और Pull-Out Drawers यानी एक अलमारी की तरह शेप में मिलता है जिसमे आप आसानी से कुछ भी स्टोर कर सकते हैं।

और साथ ही आपको इसमें एक दरवाजा अलार्म से लैस यानी Alarm Function मिलता है जो आपको चेतावनी देता है कि दरवाजे को गलती से आपने खुला छोड़ दिया है।

दोस्तो और आपको इस रेफ्रिजरेटर में A+ Energy Saving मिलता है जो बिजली की खपत को बहुत कम करता है और आपकी जेब को भी हल्का रखता है।

दोस्तो आपको इस रेफ्रिजरेटर में Super Freeze का फ़ीचर मिलता है जिससे आपको बर्फ को जमाने के लिए लम्बे समय तक इंतेज़ार नही करना पड़ता है और कुछ ही मिनट में आपके आइस क्यूब रेडी हो जाते हैं।

जैसा की हमे पता है ये रेफ्रिजरेटर Side By Side है तो इस रेफ्रिजरेटर की बाईं ओर फ्रीजर है और दाईं ओर फ्रिज है।

साथ ही आपको Latest Features मिलता है जो Temperature और Cooling Technology और Multi Airflow के साथ हर कोने में सही मात्रा में ठंडा होना सुनिश्चित करता है ताकि आपके भोजन और पेय पदार्थ लंबे समय तक ताज़े और स्वस्थ रहें।

आपको इस रेफ्रिजरेटर में Child Lock का भी Function मिल जाता है। अगर फैमली मेम्बर 5 से 6 हैं तो ये रेफ्रिजरेटर आपके लिये बेस्ट है।

  • Side-by-side refrigerator with Water Dispenser and Auto Defrost technology that prevents excess ice build up automatically
  • 564 L capacity: Suitable for the daily requirements of a family with 5 or more members; Please note that Left side of the refrigerator is Freezer & right side is regular Fridge
  • Warranty: 1 year on product, 5 years on compressor; For claiming warranty, A) Go to ‘Your orders’ section, B) select the product, C) Click on Get product support and D) schedule an appointment. No need to call anyone and wait in a queue. Hassle free process. Paperless Experience with complete visibility on every step of your warranty claim.
  • Multi airflow system ensures smooth airflow into the storage compartments for uniform cooling
  • Comes with in-built LED Display Panel that allows instant control and access to the temperature settings, making it convenient and easy to use
  • Equipped with quick freeze feature that turns water into ice instantly and quick cool feature that helps food last longer
  • Comes with Precise Temperature Control that allows you to set and maintain the correct temperature inside the refrigerator
  • This product comes with a 15 Amp plug. In case required. kindly use a conversion adapter for 5 Amp socket. It is recommended to SWITCH ON the product at least 5 hours after delivery

10. LG 235 L 4 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator (GL-D241ASCY, Scarlet Charm)

Best Refrigerator In India 23

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको ये रेफ्रिजरेटर Direct-Cool Refrigerator मिल जाता है और ये Singal Door रेफ्रिजरेटर है।

इसकी कैपेसिटी 235 लीटर की मिल जाती है, और इसकी Vegetable Basket की कैपेसिटी 21 Litres मिल जाती है और इस रेफ्रिजरेटर की Energy Rating 4 star मिलती है।

इस प्रोडक्ट की आपको 1 साल की वारंटी और इसके कॉम्प्रेशर की 10 साल की वारंटी मिलती है और साथ ही आपको इसमें Smart Inverter Compressor मिलता है।

दोस्तो ये रेफ्रिजरेटर Without Stabilizer 90v to 310v पर काम करता है, और इस रेफ्रिजरेटर के मैटेरियल की बात करें तो आपको ये Stainless-Steel में मिल जाता है।

आप इस रेफ्रिजरेटर के Special Features की बात कर लेते हैं –

आपको इसमें Base Stand With Drawer, Anti Bacteria Gasket, Fastest Ice Making, Anti Rat Bite जैसे फ़ीचर मिल जाते हैं जो आपके फल और सब्जियों को ताज़ा रखने में मदद करते हैं।

और इसके Fastest Ice Making फ़ीचर से काफी जल्दी बर्फ जमने में मदद मिलती है।

दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है या आप बैचलर हैं तो ये रेफ्रिजरेटर आपके लिये बेस्ट है।

  • Direct-cool refrigerator: Economical and Cooling without fluctuation
  • Capacity 235 liters: Suitable for families with 2 to 3 members and bachelors
  • Energy Rating 4 Star: High energy efficiency
  • Manufacturer warranty: 1 year on product, 10 years on compressor *T&C
  • Smart inverter compressor: Unmatched performance, great savings and super silent operation
  • Shelf type: Spill proof toughened glass
  • Inside box: 1 unit Refrigerator & 1 Unit user manual
  • Spl. Features : Moist ‘n’ Fresh is an innovative lattice-patterned box cover which maintains the moisture at the optimal level | anti-bacterial gasket | Fastest Ice Making | Anti rat bite | Vegetable basket with 21 liters capacity | Tray egg | 3+4 Door basket (full size/half size) | Lock | Works without stabilizer: 90v ~ 310v | Tray Ice | Base stand with drawer | Solar Smart*

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

Back to top button