PrinterElectronics

Best Printer In India

Top Printer On Amazon Check Here Top Printer On Flipkart Check Here

Best Printer Buying Guide In Hindi & Top 10 Best Printer In India
बेस्ट प्रिंटर खरीदने की हिंदी गाइड और टॉप 10 बेस्ट प्रिंटर लिस्ट भारत में 

दोस्तो अगर आप भी एक नया Printer लेने की सोच रहे हैं और आप कंफ्यूज़ है की कौन सा प्रिंटर ले तो आप एक दम सही जगह आये हैं।

टेक्नोलॉजी के इस दौर में जमाना काफी डिजिटल होता जा रहा है, वैसे तो जमाना इतना एडवांस हो चुका है की लोग अब पेपर लेस काम ही करते हैं, लेकिन फिर भी बहुत सी जगह हैं जहां पेपर पर भी काम करना पड़ जाता है, जैसे –

स्कूल प्रोजेक्ट, कानूनी कागज़ात, बिजनेस डाक्यूमेंट्स, रेज़्यूम और भी बहुत से काम, लेकिन जब भी प्रिंटर खरीदने की बात आती है तो आपके दिमाग में ये बात ज़रूर आती होगी कौन से लें?

इंकजेट या लेसर ! तो आज हम आपके सभी संदेह दूर कर देंगे कि आपको कौन सा लेना चाहिये।

Best Printer In India 1
Source Of Image : Medium

सबसे पहले तो हम आपको बता दे की इनकी कीमतों में कोई ज्यादा फर्क नही होता है, थोड़ा बहुत फर्क होता है। सबसे पहले तो आपको ये देखना होगा की आप किस तरह की इंक का यूज़ करना चाहते हैं।

टोनर और इंक कार्ट्रिज में कीमत का अंतर हो सकता है, तो आप इसे अपने बजट के हिसाब से चुन कर सकते हैं।

तो आज हम आपको दोनों में अंतर बताएंगे जिससे आपको एक सही प्रिंटर खरीदने में कोई परेशानी ना आये।


इंकजेट प्रिंटर और लेज़र प्रिंटर में क्या अंतर है?

दोस्तो जब आप इन दोनों में फर्क को जान जाएंगे तो आपको बहुत आसानी हो जायेगी। सबसे पहले हम इंकजेट प्रिंटर की बात करते हैं –

आपको इसमें भी दो तरह के प्रिंटर देखने को मिलते हैं –

इंकजेट प्रिंटर और इंक टैंक प्रिंटर दोस्तो ये जो इस तरह के प्रिंटर होते हैं वो सबसे बेस्ट उन लोगो के लिए रहते हैं जो कॉलर प्रिंट या ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट निकालते हैं।

Best Printer In India 2

आपका बहुत ज्यादा कॉलर प्रिंट का ही काम है तो आपको हम बता दे आप इंकजेट प्रिंटर या इंक टैंक प्रिंटर के साथ ही जाइये क्योंकि इस प्रिंटर की परफॉर्मेंस कॉलर प्रिंट निकालने के मामले में लेज़र प्रिंटर से कहीं ज्यादा बेहतर है।

दोस्तों इंकजेट प्रिंटर जो होता है ये आपको काफी सस्ते पड़ जाते हैं। यही कोई ढाई से तीन हजार में आपको मिल जाता है।

लेकिन दोस्तो ये आपको मिल तो सस्ता जाता है लेकिन जो इसका Cartridges है वो आपको काफी महंगी पड़ जाती हैं क्योंकि दोस्तों ये जो इंकजेट प्रिंटर होता है इसमें दो तरह की Cartridges लगती हैं।

जैसे अगर आपको ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट निकालना है तो इसमें ब्लैक कॉलर की Cartridge लगती है वहीं दूसरी तरफ कॉलर वाली Cartridge भी मिल जाती हैं जो की आपको 1300₹ से 1400₹ तक की पड़ जाती है।

दोस्तो और एक खास बात जो इंकजेट प्रिंटर होता है अगर आप इससे रेगुलर काम करते हैं जैसे की मान लीजिये की आपने ये अपने घर के लिए लिया और आप इससे दो या चार प्रिंट निकालने के बाद पन्द्रह दिन के लिये बन्द करके रख दिया तो हो सकता है इसकी प्रिंट सूख जाए और आपका प्रिंट ना निकले। सबसे पहली बात तो ये आपको समझना है।

दोस्तो मान लीजिये ना भी सूखे तो भी ये Cartridges 100 के आस पास ही प्रिंट निकाल सकती हैं। तो ये चीज़ आपको देखना बहुत ज़रूरी है।

अब दोस्तो आपको ये जानना भी ज़रूरी है आखिर ये इंकजेट क्यों सूखता है? क्योंकि दोस्तो ये एक लिक्विड की तरह होता है। जाहिर सी बात है लिक्विड फॉर्म में होता है तो यूज़ नही होगा तो सूखेगा ही।

दोस्तो ये जो Cartridges होते हैं इनमे से एक स्प्रे होता है पेपर पर तो उसी से सारा प्रिंट होता है पेपर पर चाहें वो ब्लैक एंड व्हाइट हो या कॉलर प्रिंट हो।


अब हम आपको इंक टैंक प्रिंटर के बारे में भी बता देते हैं –

Best Printer In India 3

इंक टैंक प्रिंटर थोड़े महंगे आते हैं इंकजेट प्रिंटर की तुलना में और साथ ही इंकजेट प्रिंटर का वजन कम होता है लेकिन इंक टैंक प्रिंटर का थोड़ा वजन ज्यादा होता है।

दोस्तो इंक टैंक प्रिंटर के नाम से ही पता चलता है की किसी टैंक की बात हो रही है, जी हां दोस्तो इसमें आपको प्रिंट का कॉलर रिफिल करने के लिये एक अलग से टैंक दिया जाता है जो बाहर की तरफ होता है और ये जो इंक टैंक प्रिंटर है जब आप इसे खरीदते हो तो इसके साथ आपको चार अलग अलग तरह के कॉलर की बोतल मिलती हैं, जैसे – काला, नीला, पीला और लाल।

आपको इन चारो बोतल को टैंक में रिफिल करना होता है जो की चार वायर्स के ज़रिये से जाकर पेपर पर प्रिंट करता है।

अगर आपका Long Run में काम है यानी आपकी जो कंपनी है या आपका ऐसा काम है आप ज्यादा से ज्यादा प्रिंट निकालना चाहते हैं तो आपके लिए इंक टैंक प्रिंटर बेस्ट है।

अगर दोस्तो आप इसका टैंक एक बार रिफिल कर देते हो तो आप इससे 8000 कॉलर प्रिंट और 5000 ब्लैक प्रिंट कर सकते हैं जो की इंकजेट प्रिंटर की तुलना में बहुत ही ज्यादा है।

तो अगर आपका Long Run में प्रिंट का काम है तो आपको इंक टैंक प्रिंटर ही लेना चाहिये, और आप सिर्फ दिन में 4 से 5 प्रिंट करते हैं तो आप इंकजेट प्रिंटर की तरफ जा सकते हो।


अब बात करते हैं दोस्तो लेज़र प्रिंटर की –

Best Printer In India 4

ये दोस्तो थोड़ा महंगा आता है और साथ ही ये इन दोनों यानी इंकजेट और इंक टैंक दोनों ही के मुकाबले में वजन थोड़ा इसका ज्यादा होता है, लेकिन दोस्तो इस प्रिंटर से आप बारीक से बारीक अक्षर को भी प्रिंट कर सकते हैं।

जबकि आप इंकजेट प्रिंटर से ऐसा नही कर सकते। अगर मोटे अक्षर हैं तब तो प्रिंट हो जाएगा क्योंकि वो लिक्विड बेस्ड होता है, लेकिन ये आपको काफी खूबसूरत प्रिंट देता है बारीक से बारीक।

लेकिन दोस्तो अगर आप कॉलर प्रिंट चाहते हैं तो आपको इससे वो ज्यादा अच्छा नही मिलता है अगर आप कलर चाहते हैं तो हमेशा इंजेक्ट या इंक टैंक की ही तरफ जाइये।

अगर दोस्तो आपको केवल टैक्स ही प्रिंट करना पड़ता है या आपकी कंपनी में केवल टैक्स बेस्ड ही आपका काम है तो आप हमेशा लेज़र प्रिंटर ही खरीदें।

दोस्तो लेज़र प्रिंटर का एक सबसे बड़ा फायदा ये भी है की इसकी इंक कभी सूखती नही है क्योंकि इसका Cartridge इंक जो है वो एक पाउडर फॉर्म में होता है, जो कभी सूखता नही है।

इसका Cartridge केवल एक ही कंडीशन में खराब हो सकता है जब ये किसी सीलन वाली जगह यानी जहां नमी रहती है, वहाँ रख दिया जाए तो खराब हो सकती है।

तो उस सूरत में आपका प्रिंटर भी खराब हो सकता है। दोस्तो ये थोड़ा महंगा आता है पर बेहतरीन परफॉर्मेस देता है। अगर आप लेज़र प्रिंट में 50 पेपर प्रिंट के लिए डाल दें तो आपके बहुत ही अच्छी तरह से प्रिंट करके देता है।

वहीं अगर आप इंकजेट प्रिंटर में 20 पेपर भी डाल देंगे तो मुश्किल से आधे आपको प्रिंट मिलेंगे इससे ऊपर तो ये काम ही करना बन्द कर देगा, कॉलर प्रिंट तो इतने करेगा भी नही ब्लैक एंड व्हाइट तो हो सकता है 10 से 15 निकाल भी दे।

अब हमे उम्मीद है की आपको काफी मदद मिली होगी एक बेहतरीन प्रिंटर आपको अपने लिए चुनने में, अब आपको समझ में आ गया होगा की आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से कौनसा प्रिंटर चुनना चाहिये।

दोस्तो आप ऑनलाइन भी एक बेहतरीन प्रिंटर आप चुन सकते हैं हम आपको 10 ऐसे भी बेहतरीन प्रिंटर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।


Top 10 Best Printer In India

1. HP DeskJet 5085 All-in-One Ink Advantage Wireless Colour Printer with Duplex Printing and Voice-Activated Printing (Works with Alexa and Google Assistant)

Best Printer In India 5

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो यह एक वायरलैस प्रिंटर है, जो बहुत ही आसानी से एक मिनट में WiFi से कनेक्ट हो जाता है।

आप इस प्रिंटर को अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट करके Bluetooth SMART और HP Smart App से कुछ ही मिनट में चला सकते हैं।

दोस्तो ये प्रिंटर एक इंकजेट प्रिंटर है और यह एक All- In- One प्रिंटर है जिससे आप Print, Scan, Copy कर सकते हैं।

अब हम आपको इस प्रिंटर के Ideal Usage के बारे में बताते हैं –

आप इसे Home & Small Office, Regular Usage पर यूज़ कर सकते हैं, ये बहुत ही आसानी से 100 से 300 Pages Per Month प्रिंट कर देता है और इस प्रिंटर के Pages Per Minute की बात करें तो आपको 10 (Black & White) और 7 (Colour) प्रिंट मिल जाते हैं।

दोस्तो इस प्रिंटर के Per Page के Cost की बात करें तो आपको ₹1.4 (Black & White). ₹4.5 (Colour) – As Per Iso Standards पड़ता है।

आपको ये भी पता होना चाहिये की ये प्रिंटर कौन-कौन से Page Size को Support करता है –

दोस्तो ये प्रिंटर A4, A5, B5, DL, C6, A6 ; Duplex Print – Auto ; Print Resolution – Up to 4800 x 1200 Optimized DPI (Colour), Up to 1200 x 1200 Rendered DPI (Black & White) को स्पोर्ट करता है।

आपको इस प्रिंटर के Compatible Ink Cartridge की बात करें तो, HP 680 Tri-Color & Black Original Ink Cartridges मिलता है, जो Page Yield – ~480 Pages (Black & White), 150 Pages (Colour) – ISO Standards, Get 1 Black & 1 Tri-Color Basis Cartridge With The Printer.

दोस्तो इस प्रिंटर के Monthly Duty Cycle की बात करें तो ये प्रिंटर आपको 1200 A4 Pages Monthly देता है, दोस्तो इसके साथ ही आपको इस प्रिंटर में और भी बहुत सारे फ़ीचर मिल जाते हैं, अगर आप Home & Small Office, Regular Usage Printer ढूंढ रहे हैं तो HP DeskJet 5085 All-in-One प्रिंटर आपके लिये बेस्ट है।

  • Product 1: Printer type – Inkjet
  • Product 1: functionality – all-in-one (print, scan, copy) with duplex printing
  • Product 1: Printer output – Colour
  • Product 1: Voice-activated, Hands Free Printing: This printer has voice-activated printing feature which works with Alexa & Google Assistant. From shopping lists to crossword puzzles, use this HP printer to print with Alexa or Google Home
  • Product 2: Produce affordable, high-quality documents , Ink drop :22 pl
  • Product 2: HP ink cartridges – designed with fraud protection
  • Product 2: Smart low-ink alerts to deliver worry-free performance and consistent results
  • Product 2: Compatible with HP 2135, 2138, 5085, 5075, 3635, 3636, 3835, 2675, 2676, 4535, 4675, 3775, 3776, 3777 Printers

2. Epson Eco Tank L3101 All-in-One Ink Tank Printer (Black)

Best Printer In India 6

CHECK PRICE ON AMAZON 

यह प्रिंटर All-in-One Printer है, जिससे आप (Print, Scan, Copy) बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Scanner Type की बात करें तो आपको इसमें Flatbed; Printer Output – Colour ये सब मिलते हैं और ये प्रिंटर इंक टैंक प्रिंटर है, और ये प्रिंटर वायरलेस प्रिंटर है, जो बहुत ही आसानी से USB से कनेक्ट हो जाता है।

ये प्रिंटर Per Minute में 33 Pages (Black & White) और 15 Pages (Colour) प्रिंट कर देता है।

दोस्तो इस प्रिंटर से Per Page की Cost 7 Paise (Black & White), 18 Paise (Colour) As per ISO Standards पड़ जाती है।

इस प्रिंटर के Page Size Supported की बात करें तो ये आपको A4, A5, A6, B5, C6, DL Size तक Support करता है।

दोस्तो आपको इस प्रिंटर के साथ 4 Original Epson Ink Bottle मिलती हैं जो इस प्रकार हैं, T003 (Black), T003 (Cyan), T003 (Magenta), T003 (Yellow) और ये सारी बोतल से आप 4500 Pages (Black & White) और 7500 Pages (Colour) कर सकती हैं।

ये प्रिंटर Low Power Consumption हैं जो 12W Of Power Consume करता है।

साथ ही आपको इस प्रिंटर में मिलता है Smart And Compact Design, High Print Speed, Stunning Resolution, Borderless Printing और भी बहुत कुछ।

दोस्तो आप इस प्रिंटर को Home And Small office, Regular / Heavy Usage में ले सकते हैं। आप इस प्रिंटर से साल में 30000 प्रिंट कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Printer Type – Ink Tank; Functionality – All-in-One (Print, Scan, Copy) , Scanner type – Flatbed; Printer Output – Colour
  • Connectivity – Wi-Fi, USB, App
  • Pages per minute – 33 pages (Black & White), 15 pages (Colour) ; Cost per page – 7 paise (Black & White), 18 paise (Colour) – As per ISO standards
  • Ideal usage – Home and Small office, Regular / Heavy usage (more than 300 pages per month)
  • Page size supported – A4, A5, A6, B5, C6, DL ; Duplex Print – Manual ; Print resolution – 5760 x 1440
  • Compatible Ink Bottle – T003 (Black), T003 (Cyan), T003 (Magenta), T003 (Yellow) ; Page Yield – 4500 pages (Black & White), 7500 pages (Colour) ; Comes with 4 original Epson Ink Bottle (one of each colour – Bk, C, M, Y) inside the box
  • Warranty – 1 year or 30,000 pages whichever is earlier on-site warranty from the date of purchase
  • Avail free installation on this model from Epson : contact_us on:[1860 3000 1600 / 11800 123 001 600] Timings: (9 am-6 pm) post receipt of product to book and schedule free installation and support
  • Save more with Epson’s economical and multi-functional printing solutions for business—the EcoTank L3150—built to bring down costs, and bring up productivity.
  • Manufacturer Detail: EPSON Precision , (Philippines) INC., LIPA Plant
  • Importer Details: Epson India Pvt.Ltd 12th floor, Millenia, Tower-A, Ulsoor, Bangalore 560008
  • Country of Origin: Philippines

3. Canon Pixma G4010 All-in-One Wireless Ink Tank Colour Printer

Best Printer In India 7

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस प्रिंटर में हाई क्वालिटी इंक टैंक सिस्ट्म मिल जाता है, और ये All-in-One प्रिंटर है। आप इस प्रिंटर से Print, Scan, Copy, Fax ADF के साथ कर सकते हैं।

यह एक वायरलैस प्रिंटर है जो बहुत ही आसानी से Wi-Fi, USB, Apple AirPrint,Mopria, Google Cloud Print, Canon SELPHY APP से कनेक्टेड हो जाता है।

ये प्रिंटर आपको Pages Per Minute 8.8 Ipm (Black), 5 Ipm (Colour) मिल जाते हैं, और अगर इस प्रिंटर के Per Page के Cost की बात करें तो ये आपको  9 Paise (Black & White), 32 Paise (Colour) – As Per ISO Standards के हिसाब से पड़ जाता है।

इस प्रिंटर के Page Size Supported की बात करें तो 4.0″x6.0″ Till A4 / Letter / Legal / A5 / B5 तक पेज को स्पोर्ट करता है।

दोस्तो आपको इस प्रिंटर में एक बॉक्स के अंदर सभी 4 स्याही बोतलों का 1 सेट मिल जाता है, जो इस प्रकार है – GI-790 (BK), GI-790 (Cyan, Magenta, Yellow) दोस्तो आप इन सभी बोतल से 6000 ब्लैक पेज और 7000 (color) पेज As Per ISO Standards प्रिंट कर सकते हैं।

इस प्रिंटर से आपको Quality Photo and Document Printing मिल जाती है जो Colour Image Quality को Improved करता है और साथ ही Sharp Black Text मिल जाते हैं।

आपको इस प्रिंटर में Message In Print App का फ़ीचर मिलता है जिससे आप तस्वीरों में खुद को व्यक्त करने के नए तरीके और गुप्त एनिमेटेड ग्रीटिंग्स या वीडियो और वेब लिंक एम्बेड कर सकते हैं, और अपने परिवार और दोस्तों को भेजें।

बस ऐप * डाउनलोड करें और गुप्त संदेशों को अनलॉक करने के लिए फोटो के ऊपर अपनी डिवाइस रखें। केवल आईओएस पर उपलब्ध है।

इसके अलावा आपको Spill-Resistant Ink Bottle Design, PosterArtist Lite Software का फ़ीचर मिल जाता है और इसके अलावा और भी बहुत कुछ, और इसे आप Home And Small Office, Regular / Heavy Usage में ले सकते हैं।

इस प्रिंटर से आप Monthly 300 Pages प्रिंट कर सकते हैं, और पूरे साल में 15000 pages को प्रिंट कर सकते हैं, और इस प्रोडक्ट की आपको एक साल की वारंटी मिल जाती है।

  • Printer Type – Ink Tank, Functionality – All-in-One (Print, Scan, Copy, Fax) with ADF , Printer Output – Color
  • Connectivity – Wi-Fi, USB, Apple AirPrint,Mopria, Google Cloud Print, Canon SELPHY App ; Compatibility:Windows 10, Windows 8.1, Windows 7 SP1, Mac OS X v10.10.5 ~ v10.11, Mac OS v10.12
  • 2 line LCD diplay on printer(mono)
  • Pages per minute – 8.8 ipm (Black), 5 ipm (Colour), Cost per page – 9 paise (Black & White), 32 paise (Colour) – As per ISO standards
  • Ideal usage – Home and Small office, Regular / Heavy usage (more than 300 pages per month)
  • Page size supported – 4.0″x6.0″ till A4 / Letter / Legal / A5 / B5 ; Duplex Print – No ; Print resolution – 4800 x 1200 dpi
  • Compatible Ink Bottle – GI-790 (BK), GI-790 (Cyan, Magenta, Yellow);Page yield – 6000 pgs (BK), 7000 pgs (color) – As per ISO standards; 1 set of all 4 ink bottles inside the box
  • Warranty – 1 year onsite warranty from the date of purchase.Use only original Canon ink. Using counterfeit ink will harm your printer as well as render your warranty void
  • Avail free installation on this model from Canon. Contact us on: [1860 180 3366] Timings: 9:30am-5:30pm (Mon to Fri) post receipt of the product
  • Country of Origin: Vietnam
  • 9108510853 – For immediate support through WhatsApp

4. Canon Pixma IP 110 W/Battery Single Function Inkjet Printer (Black)

Best Printer In India 8

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो PIXMA iP110 एक वायरलेस कॉम्पैक्ट मोबाइल प्रिंटर है जो वास्तविक सुविधा और बेहतर छवि गुणवत्ता प्रदान करता है।

पीएल तकनीक के साथ 9600 x 2400 के अधिकतम रंग डीपीआई के साथ यह 8.5 इंच x 11 इंच तक के शानदार फोटो और कुरकुरा फोटो, वितरित करता है। उल्लेखनीय PIXMA iP110 मोबाइल व्यवसाय पेशेवर के लिए एकदम सही मुद्रण साथी है I

दोस्तो iP110 प्रिंटर का कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन आपको मिलता है जो आपके Business Professional के लिए आदर्श बनाता है।

आपको इस प्रिंटर के मौजूदा वायरलेस सुविधाओं से स्वचालित रूप से कनेक्ट होने से आपको समय बचाने में मदद मिलेगी ताकि आप घर के आसपास कहीं भी प्रिंट कर सकें।

आप अपने मोबाइल डिवाइस के साथ मुद्रण की शक्ति अनलॉक कर के विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फ़ोन से प्रिंट कर सकते हैं, दोस्तो आप इस प्रिंटर को AirPrint, Google Cloud Print And The Canon Print App से कनेक्ट करके चला सकते हैं।

आपको इस प्रिंटर में Additional Features भी मिलता है, जिससे आप अपनी पसंदीदा एचडी मूवी क्लिप को सुंदर प्रिंट में बदल सकते हैं। साथ ही आपको इस प्रिंटर में 5 Color मिल जाते हैं और दोस्तो ये एक इंकज़ेट प्रिंटर है, जिससे आप Amazing Color And Text को काफी खूबसूरती के साथ प्रिंट कर सकते हैं।

दोस्तो आपको इस प्रिंटर से Borderless Printing फ़ीचर मिलता है, जो लगभग 53 सेकंड में एक खूबसूरत, बॉर्डर कम 4 इंच x 6 इंच की फ़ोटो को प्रिंट कर देता है।

आपको इस प्रिंटर में Easy Photo Print+ कभी फ़ीचर मिलता है, जो आपके फ़ोटो को कहीं से भी आपके पास इंटरनेट एक्सेस कर देता है, संपादित और प्रिंट करना आसान बनाता है।

इस प्रिंटर में आपको सिर्फ Single Function ही मिलता है जिससे आप प्रिंट कर सकते हैं।

दोस्तो आप इस प्रिंटर को अपने घर के लिये यूज़ कर सकते है या आपको बहुत ज्यादा हैवी काम नही करना होता है तो ये प्रिंटर आपके लिये बेस्ट है।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की Onsite Warranty भी मिल जाती है।

  • The PIXMA Printing Solutions (PPS) app easily lets you print photos or documents from your compatible mobile device
  • With the optional battery, take your portable printer anywhere and print
  • Prints incredible detail in both business documents and photos
  • Small in size, yet big on quality
  • 9600 x 2400 maximum color dpi; Paper Handling: A4, A5, B5, Letter = 50, Legal = 50
  • Protocol : TCP/IP, Frequency Band: 2.4GHz
  • Country of Origin: Thailand

5. HP 310 All-in-One Ink Tank Colour Printer

Best Printer In India 9

CHECK PRICE ON AMAZON 

इस प्रिंटर में High-Capacity Ink Tank System मिलता है, जो हजारो पेजो को प्रिंट कर सकता है और साथ ही Engineered for High-Volume Printing मिलती है।

दोस्तो आपको इसमें बहुत कम लागत में प्रति पेज पर 8,000 रंग या 6,000 काले पन्नों तक मिल जाते हैं। उच्च क्षमता वाले इंक टैंक सिस्टम के साथ हजारों पेजो को आप प्रिंट कर सकते है।

आपको इस प्रिंटर का इंक टैंक Restore Ink Levels Resealable Bottles और Spill-Free Refill System के साथ मिलता है।

आपको ये प्रिंटर All-in-One मिलता है जो (Print, Scan, Copy) बहुत आसानी से कर सकते हैं।

इस प्रिंटर के Pages Per Minute की बात करें तो 7.5 (Black & White) और 4.5 (Colour) मिल जाते हैं। और इस प्रिंटर के प्रिंट के Cost की बात करें तो 10 Paise (Black & White), 18 Paise (Colour) – As Per ISO Standards मिल जाता है।

दोस्तो इस प्रिंटर के Page Size Supported की बात करें तो ये A4, B5, A6, DL लिफाफा इन सब Pages को स्पोर्ट करता है।

यह एक वायरलैस प्रिंटर है और ये प्रिंटर बहुत ही आसानी से USB से कनेक्ट हो जाता है। इसके साथ आपको Compatible Ink मिल जाती है जो इस प्रकार है – HP GT52 Original Ink Bottle (Cyan, Magenta, Yellow), HP GT51 Original Black Ink Bottle.

अगर इस प्रिंटर के Duty Cycle की बास्त करें तो (Maximum Monthly Recommended Prints) – Up to 1000 Pages Per Month मिल जाते हैं।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट को खरीदने के बाद 1 साल की वारंटी मिल जाती है।

दोस्तो अगर आप एक ऐसा प्रिंटर चाहते हैं जो Home And Small Office, Regular / Heavy Usage हो तो HP 310 All-in-One Ink Tank Colour Printer आपके लिए बेस्ट है।

  • Printer Type – Ink Tank ; Functionality – All-in-One (Print, Scan, Copy) , Scanner type – Flatbed; Printer Output – Colour
  • Connectivity – USB, Maximum output capacity (sheets): Up to 25 sheets, Scan speed (normal, letter) and Scan speed (normal, A4): Up to 21 seconds
  • Pages per minute – 7.5 (Black & White), 4.5 (Colour) ; Cost per page – 10 Paise (Black & White), 18 Paise (Colour) – As per ISO standards
  • Ideal usage – Home and Small office, Regular / Heavy usage (more than 300 pages per month)
  • Page size supported – A4, B5, A6, DL envelope ; Duplex Print – Manual ; Print resolution – Up to 4800 x 1200 optimized DPI (Colour), Up to 1200 x 1200 rendered DPI (Black)
  • Compatible Ink – HP GT52 Original Ink Bottle (Cyan, Magenta, Yellow), HP GT51 Original Black Ink Bottle ; Page Yield – 6000 pages (Black & White), 8000 pages (Colour) (as per ISO standards)
  • Duty Cycle (Maximum monthly recommended prints) – Up to 1000 pages per month
  • Warranty Details: 1 year manufacturer warranty from the date of purchase
  • Avail free installation on this model from HP : brand customer care on : [1800-2000-047 ] post receipt of product to book and schedule free installation and support
  • Manufacturer Detail: HP India Sales pvt limited, 24 Salarpuria Arena, Hosur main road, Adugodi , Bangalore -560030.
  • Importer Details: HP India Sales pvt limited, 24 Salarpuria Arena, Hosur main road, Adugodi , Bangalore -560030.
  • Country of Origin: China

6. Brother DCP-T710W Inktank Refill System Printer with Wireless and Automatic Document Feeder Printing

Best Printer In India 10

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस प्रिंटर में Print, Copy And Scan Functionality मिलती है, सटीक प्रिंट, क्रिस्टल स्पष्ट प्रतियां और आकाश उच्च संकल्प स्कैनिंग के साथ।

साथ ही आपको इस प्रिंटर में Ink Tank Printing Technology मिलती है, जिसमे आपको रिफिल टैंक प्रणाली में एक पारदर्शी आवरण मिलता है, जो एम्बेडेड स्याही टैंक में आसान सामने का प्रवेश प्रदान करता है।

उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजाइन को गंदगी और रिसाव के जोखिम को कम करने के लिए इंजीनियर किया गया है।

साथ ही आपको यहां ये बात बहुत ज्यादा ध्यान में रखना है की केवल Original Brother टोनर/स्याही का उपयोग करें नकली टोनर/स्याही का उपयोग करने से प्रिंटर खराब हो सकता है और वारंटी शून्य हो सकती है।

दोस्तो आपको इस प्रिंटर के साथ Compatible Ink Cartridges मिलती है जो इस प्रकार हैं – BTD60 Black, BT5000 (Cyan, Magenta, Yellow) मिल जाता है, जिससे आप 13000 Pages (Black) और 5000 Color Pages प्रिंट कर सकते हैं।

यह प्रिंटर एक वायरलैस प्रिंटर है, जो USB, Wi-Fi, Wi-Fi Direct से बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है और साथ ही आप इस प्रिंटर से हर मिनट में 27 (Black), 23 (Color) प्रिंट कर सकते हैं।

इस प्रिंटर के Page Size Supported की बात करें तो A4, Letter, Legal, Mexico Legal, India Legal, Folio, Executive, B5 (JIS), A5, B6 (JIS), A6, Envelopes (C5, Com-10, DL, Monarch), Photo (4″ x 6″)/(10 x 15 cm), Photo 2L (5″ x 7″)/(13 x 18 cm), Index card (5″ x 8″)/(13 x 20 cm); Duplex Print: Print Resolution – 1200 x 6000 Dpi तक को स्पोर्ट कर सकता है।

आप इस प्रिंटर से 2500 Pages Per Month प्रिंट कर सकते हैं, और पूरे साल में 30000 Pages को प्रिंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको इस प्रिंटर में Handle Tasks Efficiently, Multiplying Productivity और Print At Full Speed मिलती है।

साथ ही इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है।

अगर आप एक ऐसा प्रिंटर चाहते हैं जो Home And Small Office, Regular / Heavy Usage के काम आये तो Brother DCP-T710W Inktank Refill System Printer With Wireless and Automatic Document Feeder Printing आपके लिये Best है।

  • Printer Type – Ink Tank ; Functionality – All In One (Print, Scan, Copy) ; Printer Output – Color
  • Connectivity – USB, Wi-Fi, Wi-Fi Direct, POWER SOURCE: 220 – 240 V AC 50/60 Hz
  • Compatible Ink Bottles – BTD60BK, BT5000 C, M, Y; Page Yield – 13000 pages (Black), C, M, Y – 5000 pages each (Colour)
  • Ink Color : Black, Cyan, Magenta and Yellow
  • A4, Letter, Legal, Mexico Legal, India Legal, Folio, Executive, A6, Envelopes (C5, Com-10, DL, Monarch), Photo (4″ x 6″)/(10 x 15 cm), Photo 2L (5″ x 7″)/(13 x 18 cm), Index card (5″ x 8″)/(13 x 20 cm)
  • Page Yield – 13000 pages (Black), C, M, Y – 5000 pages each (Colour)
  • 1 year On-Site warranty; Operating Temperature – 10 to 35 Degree Celsius

7. HP Laserjet M1005 Multifunction Monochrome Laser Printer & HP 12X Toner (Black)

Best Printer In India 11

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये प्रिंटर एक Laser Printer है। आपको इस प्रिंटर में Multi-Function मिल जाते हैं, जिससे आप (Print, Scan, Copy) कर सकते हैं और इसमें आपको Scanner Type Flatbed मिल जाता है।

ये भी एक वायरलैस प्रिंटर है जो की USB से काफी आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

दोस्तो आपको इस प्रिंटर में सिर्फ Printer Output -Black & White ही मिलते हैं।

  • Product 1: Printer type – LaserJet
  • Product 1: Functionality – Multi-Function (Print, Scan, Copy), Scanner type – Flatbed
  • Product 1: Printer Output – Black & White only
  • Product 1: Connectivity – USB
  • Product 2: 12X
  • Product 2: Toner

8. Ricoh SP 210 Monochrome Laser Printer

Best Printer In India 12

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको ये प्रिंटर सफेद Color में मिल जाता है। जो काफी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है, जो काफी कम जगह घेरता है और आसानी से किसी भी जगह फिट हो जाता है।

अगर इस प्रिंटर के Printing Speed की बात करें तो 22PPM For A4 And 23PPM Letter Size के हिसाब से मिल जाती है।

ये प्रिंटर ईथरनेट और वाई-फाई नेटवर्किंग मॉडलों के कारण एसपी 210 सीरीज आपके व्यापार की जरूरतों के लिए पूर्ण कनेक्टिविटी विकल्प से सुसज्जित है।

दोस्तो आपको इस प्रिंटर में Single Function मिलता है जो Black & White Print करता है। ये प्रिंटर Fast Print Speed आपको देता है।

Double-Sided Printing और High-Yield All-In-One Print Cartridge Overall Costs को कम कर देता है।

दोस्तो आपको Interface में Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows Server 2003, 2003R2, Windows Server 2008, 2008R2, Windows Server 2012, 2012R2 मिल जाता है, और इस प्रिंटर के Rating Power की बात करें तो 220 – 240V तक आपको मिल जाता है।

आप इस प्रिंटर से 1 मिनट में 22 Pages Continuous को निकाल सकते हैं और पहले आउटपुट में 10 सेकंड से कम समय लगता है।

आप इस प्रिंटर के Paper Tray में कई Paper Size को लगा सकते हैं जैसे – A4, Letter, Half Letter, B5, A5, B6, A6, Executive, 16K And Legal; Bypass Tray: 100mm x 216mm, 148mm x 356mm

दोस्तो इस प्रिंटर के Input Capacity की बात करें तो Standard Paper Tray के हिसाब से 150 Sheets और Bypass Tray – 1 Sheet आपको मिलती है।

आप इस प्रिंटर से Maximum Print Volume 20000 PPM तक कर सकते हैं और इसके अलावा आपको इस प्रिंटर में Streamlined Paper Path Keeps Jobs Printing Smoothly, Front-Opening Design, और Easy Maintenance मिलती है।

आपको इस प्रोडक्ट की 1 Year Ricoh Onsite Warranty मिल जाती है।

  • Printing Speed: 22ppm for A4 and 23ppm for letter size
  • Paper Sizes: A4 and legal
  • Resolution: 1200 x 600 DPI
  • Low Toner Yield Cartridge: 1500 pages
  • Maximum Print Volume: 20000 ppm
  • Input Capacity: Standard tray: 150 sheets; Bypass tray – 1 sheet
  • Continuous output speed of 22 pages per minute with first output taking less than 10 seconds, Duplex printing: Manual
  • Paper size in standard paper tray – A4, letter, half letter, B5, A5, B6, A6, executive, 16K and legal; Bypass tray: 100mm x 216mm, 148mm x 356mm
  • Input Capacity: Standard paper tray – 150 sheets; Bypass tray – 1 sheet
  • Interface: Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows Server 2003, 2003R2, Windows Server 2008, 2008R2, Windows Server 2012, 2012R2
  • Rating Power 220 – 240V

9. Canon MF3010 Digital Multifunction Laser Printer

Best Printer In India 13

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो यह एक Fully Loaded 3 In1 Laser Printer है जो बहुत ही आसानी से Print, Scan and copy कर सकता है।

और साथ ही इस प्रिंटर में आपको Stylish Operation Panel भी मिल जाता है, ImageCLASS MF3010 में एक नया ऑपरेशन पैनल डिज़ाइन है जो डिवाइस के शरीर के साथ मूल एकीकृत करता है। Stylish And User-Friendly Layout डिवाइस के संचालन को आसान और सक्षम करता है।

स्टाइलिश और यूजर के अनुकूल लेआउट से डिवाइस को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं, जिससे ये आपके ऑफिस या होम ऑफिस के लिए एक साथी बन जाता है।

दोस्तो कैनन MF3010 मल्टीफ़ंक्शन लेजर प्रिंटर, Crisp And Clear Monochrome Prints देने के लिए 1200×600 डीपीआई प्रदान करता है।

और साथ ही, प्रिंटर स्कैनिंग और कॉपी करते समय उच्च गुणवत्ता वाले 9600 डीपीआई रिजोल्यूशन प्रदान करता है।

ये प्रिंटर 64 एमबी की एक इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है, जो Storing Documents  और फ़ाइलों को आसान बनाता है, जिससे उन्हें फिर से संसाधन करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है जिससे समय की बचत होती है और दक्षता बढ़ जाती है।

दोस्तो यह एक यह एक सुपरफास्ट प्रिंटर है जो 19 Pages को प्रति मिनट तक प्रिंट कर सकता है और 8000 Pages का आपको Monthly Duty Cycle इस प्रिंटर में मिलता है।

आपको इस प्रिंटर में Advanced Inbuilt Technologies मिलती है। इसमें आपको Unique ID Card Copy Feature मिलता है, जिससे आप One-Sided Sheet  पर पहचान पत्र को आसानी से कॉपी कर सकते हैं।

औऱ इस प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए आप पहले प्रिंट फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जो केवल 10 मिनट में काले और सफेद प्रिंट ये प्रिंटर आपको देता है।

JPEG, PDF, BMP and TIFF जैसे चार अलग-अलग फॉर्मैट में क्वालिटी आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं, दोस्तो इस प्रिंटर की On-Demand Fixing Technology एक Equipped के साथ आती है जो Warm-Up Time को Reduces करती है और Quick And Clear Print आपको देती है।

दोस्तो अगर इस प्रिंटर के पेपर Per Cost की बात करें तो ये आपको 3 ₹ Per Pages पड़ जाता है।

आपको इस प्रिंटर में Compatible And Easy Toner Replacement मिलता है।

Windows 7, Windows 8, Windows Vista, Mac OS X और लिनक्स सहित लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम आपको इस प्रिंटर में मिल जाते हैं।

दोस्तो इस प्रिंटर में All-in-One Toner Cartridge का इस्तेमाल होता है जो प्रकाश-संवेदी ड्रम, टोनर जलाशय और सफाई इकाई को जोड़ता है जिससे Toner Replacements आसान और तेज़ हो जाता है।

आपको ये प्रिंटर Fast Operations And Easy Maintenance के साथ मिलता है, ये प्रिंटर Single Cartridge System है जो Combines Toner, Drum And Waster Toner को Single Unit से Easy Maintenance के साथ मिला देता है।

ये प्रिंटर USB केवल से बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की Manufacturer Warranty मिल जाती।

अगर आप एक ऐसा प्रिंटर ढूंढ रहे है जो Home, Office रेगुलर यूज में बहुत ही आसानी से एडजस्ट हो जाए तो Canon MF3010 Digital Multifunction Laser Printer आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है।

  • Toner Cartridge: Cartridge 325*2 (1,600 pages), (Bundled cartridge 700 pages), Monthly Duty Cycle: 8,000 pages
  • Copy Type: Monochrome Laser, Copy Speed: Up to 18 / 19cpm (A4 / LTR), Copy Resolution- Speed priority mode: 600 x 400dpi, Resolution priority mode: 600 x 600dpi
  • Standard Interface: USB 2.0 Hi-Speed, USB Function: Print, Scan
  • Scan Resolution – Optical: Up to 600 x 600dpi, Driver enhanced: Up to 9600 x 9600dpi.
  • LCD Display: 7 Segment (1 digit) LED, TEC (Typical Electricity Consumption): 0.6kWh/W
  • Country of Origin: Republic of Korea

10. Brother HL-2270DW Compact Laser Printer with Wireless Networking and Duplex

Best Printer In India 14

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो यह एक बहुत ही Affordable Printer है। इस प्रिंटर का Set-Up बहुत ही Easy And Fast है।

सिर्फ एक Single Print Button को दवा कर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं यह बहुत ही आसान है। दोस्तो यह प्रिंटर Print Copy बहुत ही Strong & Clear करता है और बहुत ही तेज़ी से और जल्दी।

आपको इस प्रिंटर में Affordable Replacement Toner OEM- TN-450 Cartridge मिल जाता है। और दोस्तो इस प्रिंटर की इंक भी हर महीने Expensive नही बैठती है। ये आपके बिल में बिल्कुल ठीक बैठती है।

यानी इसकी इंक का खर्चा काफी कम रहता है। दोस्तो यह एक वायरलैस प्रिंटर है जो आपके Iphone से बहुत आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

आपको इस प्रिंटर में Features Fast Print Speed 27ppm मिल जाती है और ये प्रिंटर आपको Black Color में मिल जाता है।

इस प्रिंटर के RAM Size की बात करें तो ये आपको 32 MB मिल जाता है और ये प्रिंटर आपको Overall Compact Size में मिलता है।

इसके अलावा और भी बहुत कुछ इस प्रिंटर में मिल जाता है।

तो अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए प्रिंटर ढूंढ रहे हैं तो Brother HL-2270DW Compact Laser Printer with Wireless Networking and Duplex आपके लिये बेस्ट है।

  • Brand – Brother
  • Manufacturer – Brother Printer
  • Color – Black
  • Item Height – 7.2 Inches
  • Item Width – 14.5 Inches
  • Product Dimensions – 36.07 x 36.83 x 18.29 cm
  • Item model number – HL2270DW
  • RAM Size – 32 MB
  • Are Batteries Included – No
  • Manufacturer – Brother Printer
  • Item Weight – 6 kg 990 g

More Product Guides & Reviews –

 

Related Articles

Back to top button