Best Microwave Ovens In India
Table Of Contents
Top Microwave Ovens On Amazon Top Microwave Ovens On Flipkart
बेस्ट माइक्रोवेव ओवन खरीदने की गाइड और टॉप 10 बेस्ट माइक्रोवेव ओवन भारत में
दोस्तो आज के समय में माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) हर किसी की एक ज़रूरत सा बनता जा रहा है, क्योंकि ये आपकी व्यस्त जीवन शैली को और भी आसान बनाता है।
फिर चाहें आपको पॉपकॉर्न बनाना है, पिज़्ज़ा को फिर से गर्म करना है, खाना बनाना है, गर्म करना है, ग्रिल करना है, बेक करना है आप इसके द्वारा कर सकते है। वो भी कम समय में और कम ऊर्जा खर्च किये हुए।
आपको मार्केट में काफी तरह के माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) देखने को मिल जाते हैं।
अगर आप भी एक नया माइक्रोवेव ओवन लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक परफेक्ट Microwave Oven की गाइड लाइन्स पता होनी चाहिये।
इस पोस्ट में हम आपको एक बेस्ट माइक्रोवेव ओवन की पूरी गाइड लाइन्स बताने जा रहे हैं –
दोस्तो हम यहाँ आपको माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) के काम करने का तरीका, प्रकार और आकार बताएंगे जिसका जानना आपके लिये बहुत ज़रूरी है।
दोस्तो माइक्रोवेव ओवन के आविष्कार की कहानी बहुत ही रोचक है। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इसकी खोज दुर्घटनावश हुई थी। तब से लेकर आज तक इसमें अनेक सुधार हुये हैं।
वर्तमान माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) अनेक रिसर्च का परिणाम है। यदि वेस्ट माइक्रोवेव ओवन की बात की जाये तो इसमें Convection का ही प्रमुख स्थान है।
दोस्तो सबसे पहले हमे जानना होगा की Microwave Oven आखिर है क्या?
माइक्रोवेव ओवन क्या है?
दोस्तो माइक्रोवेव ओवन एक ElectroMagnetic Wave है, जिसका उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है।
खाना पकाने के लिए माइक्रोवेव्स का इस्तेमाल किया जाता है तो इसको माइक्रोवेव ओवन कहते है।
इसके अलावा गैस ओवन और इलेक्ट्रिक ओवन (OTG Oven-Toaster-Grill) भी आते है ।
माइक्रोवेव विद्युत-चुम्बकीय तरंगें होती है जिनकी आवति 300 MHz से 300 GHz होती है । इन उच्च आवर्तियों का एक गुण होता है कि पानी, वसा और शुगर के अणुओं को उत्तेजित कर देते है जिसके वे कम्पन करने लगते है इस कम्पन के कारण उनमें हीट उत्पन होती है जिससे माइक्रोवेव ओवन में रखा खाना पकता है, गर्म होता है साथ ही प्लास्टिक, सिरेमिक्स, ग्लास आदि इस तरंग को अवशोषित नहीं करते है। जिससे वे गर्म नहीं होते है और केवल इनमें रखा गया खाना ही गर्म होता है ।
मेटल के बने बर्तन इसमें प्रयोग नहीं किये जाते क्योंकि ये तरंगों को परावर्तित कर देते है । जिससे उनमें रखे खाने तक तरंगें नहीं पहुँचती जिससे वे नहीं पकते है।
दोस्तो अब हम इसके टाइप्स यानी प्रकार के बारे जानते हैं की ये कितने प्रकार के होते हैं –
माइक्रोवेव ओवन के प्रकार –
दोस्तो आपको माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) तीन टाइप के मिल जाते है जैसे :-
1. (सोलो माइक्रोवेव ओवन, Solo Microwave Oven)
2. (ग्रिल माइक्रोवेव ओवन, Grill Microwave Oven)
3. (कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन, Convection Microwave Oven)
1. सोलो माइक्रोवेव ओवन, Solo Microwave Oven :-
यह एक साधारण तरह का माइक्रोवेव ओवन होता है, जिसमें हम सिर्फ खाना पका सकते है या फिर गर्म कर सकते है । लेकिन इसमें खाने को बेक और ग्रिल नहीं कर सकते है । दोस्तो आपको ये माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) कम दाम में ही मिल जाता है।
2. ग्रिल माइक्रोवेव ओवन, Grill Microwave Oven :-
दोस्तो इस माइक्रोवेव ओवन में खाना पकाने और गर्म करने के साथ-साथ ग्रिल्लिंग का भी ऑप्शन होता है जिससे आप ग्रिल और रोस्ट कर सकते है इसमें ग्रिल के लिए एक ग्रिल प्लेट या मेटल रैक लगा होता है और ये माइक्रोवेव ओवन से थोड़े महंगे होते हैं।
3. कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन, Convection Microwave Oven :-
दोस्तो इस तरह के Microwave Oven में एक फेन दिया होता है । जिससे की गर्म हवा चैम्बर के अंदर एक रूप से बहती रहती है। जो कि बेकिंग के लिए अच्छा होता है और आपको खाना अच्छे से रोस्ट, ब्राउन और ग्रिल करने में मदद मिलती है लेकिन ये माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) काफी महंगे होते हैं।
Capacity of Microwave Oven –
दोस्तो हमे माइक्रोवेव ओवन खरीदते समय समझ नही आता है की हम माइक्रोवेव किस साइज़ का लें, तो दोस्तो आपको यहां पर एक बात को समझना होगा की आपके घर में फैमली मेम्बर कितने हैं जैसे की अगर आपके घर में फैमली मेम्बर 2 से 4 हैं और अगर आप Solo Microwave Oven लेना चाहते हैं तो आप 15 लीटर से 20 लीटर तक ले सकते हैं।
और अगर आप ग्रिल या Convection Microwave Oven लेना चाहते हैं तो आपको 21 लीटर से 30 लीटर तक का कैपेसिटी वाला Microwave Oven लेना चाहिए।
अगर दोस्तो आपके फैमली मेम्बर 4 से 6 हैं और आप Solo Microwave लेना चाहते हैं तो आप 25 लीटर से 30 लीटर तक का Microwave Oven ले सकते हैं, और अगर आप ग्रिल या कंवेक्शन माइक्रोवेव लेना हैं तो आप 32 लीटर या इससे ज्यादा वाला भी ले सकते हैं।
Microwave Oven Panels Which Are Best?
1. Mechanical Panels –
दोस्तो इस प्रकार के ओवन में कुछ बटन के तरह के आपको पेनल्स मिलते हैं जिससे आप ओवन का टेम्प्रेचर और टाइम सेट कर सकते हैं, ये पैनल आपको कम बजट माइक्रोवेव ओवन में देखने को मिल जाते हैं।
2. Feather Touch Panels –
दोस्तो इस पैनल में आपको Feather Touch जैसा ही फंग्सन दिया जाता है जिसे आप टच करते हो तो आपको टेम्प्रेचर, टाइमर या और भी जो इसके फ़ीचर होते हैं वो इसमें आपको दिखा देता है और ये थोड़े महंगे माइक्रोवेव में आपको देखने को मिलता है।
3. Tactile Button Panels –
दोस्तो ये Tactile Button Wheel कंट्रोल के ऊपर काम करता है इस Button को आप घुमा सकते हो जैसे की आप खाना बना रहे हो तो आपके हाथों पर कुछ खाने वाला सामान चिपका रहता है अगर अपने ये छू लिया तो उस कंडीशन में ये Tactile Button काफी आपकी हेल्प करता है।
Microwave Oven Power Rating
ये बहुत ही मेन पॉइंट है आपको जानने के लिये की आपके माइक्रोवेव ओवन का पॉवर रेटिंग क्या है, मतलब ये है की आपके ओवन का पॉवर रेटिंग जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम टाइम लगेगा खाना बनाने के लिये।
तो दोस्तो आपको यहाँ पर ये ध्यान रखना हैं की आप जिस भी लीटर का ओवन लेना है उसकी पॉवर रेटिंग क्या होनी चाहिये।
दोस्तो अगर आप छोटे साइज का यानी 15 लीटर से 20 लीटर तक का माइक्रोवेव ले रहे हैं, तो आपको 600 से 800 वॉट तक के पॉवर रेटिंग वाला ओवन लेना चाहियें।
और दोस्तो अगर आप मीडियम साइज़ ले रहे हैं जैसे 21 लीटर से 30 लीटर तक तो आपको 900 से 1200 वॉट तक का पॉवर रेटिंग वाला ओवन लेना चाहिए, और अगर आप बड़ा वाला ले रहे हो तो आप 1650 वॉट तक का ले सकते हो।
दोस्तो अब हम आपको कुछ औऱ फीचर के बारे में बता देते हैं की एक बेहतरीन माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) में और क्या क्या फ़ीचर होना चाहिये –
ओवन के फ़ीचर –
1. Auto Cook Menu :- दोस्तो बहुत सारे ओवन में Auto Cook Menu का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप जो भी डिश बना रहे हो वो आप ऑटोमेटिक सेलेक्ट कर सकें, जिससे आपको खाना बनाने में कितना टाइम लगेगा या कितना वॉट लगेगा सब आपको सेलेक्ट करके दे देता है।
2. Child Lock :- दोस्तो आपके Microwave ओवन में ये फ़ीचर ज़रूर होना चाहिये जिससे अगर आप ओवन में खाना बना रहे हो तो अगर आपके बच्चे कोई छेड़ छाड़ कर दें तो आपका खाना बर्बाद न हो तो ये फ़ीचर आप ज़रूर देखें।
3. Rotisserie :- दोस्तो अगर आप ग्रिल माइक्रोवेव ओवन ले रहे हैं तो आपको Rotisserie का ऑप्शन ज़रूर देखना चाहिये, जिससे अगर आप मटन, चिकन या पनीर ग्रिल कर रहे हैं तो ये फ़ीचर आपकी काफी मदद करता है।
4. Defrost :- दोस्तो आपके Microwave Oven में ये फ़ीचर भी होना चाहिये इससे क्या होता है की अगर आपने फ्रीज़ से खाना निकाल कर गर्म करना है तो ये फ़ीचर आपके खाने का टेस्ट चेंज नही होने देता।
5. Pre-heat :- दोस्तो आपको Pre-Heat का ऑप्शन बहुत सारे Microwave Oven में मिल जाता है।
होता क्या है जब भी आप ओवन में खाना बनाने जाते हैं तो ओवन को एक हायर टेम्प्रेचर तक जाना पड़ता है तभी आपका खाना बन कर तैयार होता है तो इसमें आपको क्या करना पड़ता है की आपको ये स्विच ऑन करना है और थोड़ी देर बैठना है, जिससे ये Microwave Oven Pre-Heat हो जाता है। तो फ़ीचर भी एक ओवन में होना भी बहुत ज़रूरी होता है।
6. Timer :- दोस्तो Timer का ऑप्शन आपको सभी ओवन में देखने को मिल जाता है, जिसमे आपको 30 सेकंड से लेकर 10 मिनट तक का टाइमर मिल जाता है।
दोस्तो मुझे उम्मीद है की अब तो आप ज़रूर समझ गए होंगे की आपको एक माइक्रोवेव ओवन खरीदते वक्त कौन कौन सी चीज़ों का ध्यान रखना होता है। आपको क्या क्या फ़ीचर देखना होते हैं।
दोस्तो यहां हम आपको एक बेहतरीन ओवन को खरीदने के सारे नियम बताए हैं और अब हम आपको ये भी बताएंगे की आपको किस कम्पनी का Microwave Oven खरीदना चाहिये।
साथ ही अगर आप Online Microwave Oven खरीदना चाहते हैं तो भी आप यहां से खरीद सकते हैं, और अब हम एक से बढ़ कर एक Microwave के बारे में बताने जा रहे हैं।
Top 10 Best Microwave Ovens In India
1. IFB 20 L Convection Microwave Oven (20SC2, Metallic Silver)
इस माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) की कैपेसिटी 20 लीटर की मिल जाती है, और इस माइक्रोवेव ओवन की Frequency 2450 MHz है, आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी और Magnetron और Cavity की 3 साल की वारंटी मिल जाती है।
दोस्तो इस ओवन की बात करें तो ये आपको Metallic silver Black कलर Floral Design में मिल जाता है और आपको इस ओवन की पॉवर रेटिंग 1200 वॉट मिल जाती है।
आपको इसका जो Panel है वो Touch Panel मिलता है, दोस्तों हमे ये Microwave Oven Multi-Stage Cooking Provide करता है।
दोस्तो अब हम आपको एक एक करके इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे –
1. आपको इस ओवन में Auto-Set Cook का फ़ीचर मिलता है जो आपके खाने को 3 डिफरेंट तरह से पकाता है।
2. आपको इस ओवन में Combination Cooking Power Grill and Combi Technology मिल जाती है जिसे आप Grill Mode पर करके एक जादुई तरह से अपने खाने को ब्राउन और टेस्टी बना देता है।
3. दोस्तो आपको इसमें Auto Cook Settings भी मिल जाती है।
4. इस ओवन में आपको Child-Lock भी मिल जाता है ताकि आपका ओवन बच्चो से सेफ रहे सके।
5. साथ ही आपको इसमें Time Display मिल जाती है जो आपको डिजिटल नंबर आसानी से पढ़ने में मदद करके पकाने के समय, बिजली के स्तर और समय के बारे में हर स्तर पर जानकारियां मिल जाती हैं।
दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है तो आपके लिये IFB 20 L Convection Microwave Oven बेस्ट ऑप्शन है।
- 20L Capacity:Suitable for bachelors & small families; Convection: Can be used for baking along with grilling, reheating, defrosting and cooking
- Warranty: 1 year on product & 3 years on magnetron & cavity
- Brand provides starter kit with this product
- Control: Touch key pad (membrane) is sensitive to touch and easy to clean
- Special features: 24 auto cook menu options
- Child Lock: Ensures complete safety especially for homes with small children
- Also included in the box: Warranty card, user manual, starter kit
2. Samsung 23 L Solo Microwave Oven (MS23F301TAK/TL, Black)
इस ओवन की 23 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है, और ये दोस्तो एक Solo Microwave Oven है इसमें आप ReHeating, Defrosting और Cooking कर सकते हैं।
साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है और 1 साल की Magnetron और 10 साल की Cavity की वारंटी मिल जाती है।
इस ओवन के Dimensions की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है :-
Cavity (WxHxD): 330 x 211 x 324mm
Outside (WxHxD): 489 x 275 x 374mm
Gross (WxHxD): 552 x 326 x 423mm
दोस्तो अब हम इस ओवन के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं की आपको कौन कौन से इसमें फ़ीचर मिल जाते हैं –
1. आपको इस ओवन में Energy Saving Mode मिल जाता है जिसके बटन को छूते ही यह बिजली बचाने के लिए स्टैंडबाय बिजली की खपत को कम करता है।
2. आपको इस ओवन में Anti Bacterial Protection भी मिल जाता है जिससे आपके ओवन के Ceramic Enamel Interior Prevents Bacteria को दूर रखता है और साफ रखता है।
3. दोस्तो साथ ही आपको इस ओवन में Premium Stylish Design मिलती है जो आपकी रसोई के किसी भी शैली में पूरी तरह से फिट हो जाती है।
4. इस ओवन में आपको Stylish Handle भी मिल जाता है।
5. दोस्तो आपको इस ओवन में Intuitive Control Panel मिलता है जिससे आप किसी भी मोड़ पर सेट कर सकते हैं वो भी बहुत जल्दी और आसानी से।
6. ये ओवन Ceramic Enamel Extrior Coating से बना है जो बहुत ही आसानी से साफ हो जाता है।
अगर आपकी की छोटी फैमली है या आप बेचूलर हैं तो ये Samsung 23 L Solo Microwave Oven आपके लिये बेस्ट है।
- 23L : Suitable for families with 3 to 4 members. Max Cooking Time 99 minutes
- Solo: Can be used for reheating, defrosting and cooking
- Indian recipes for quick prepration, Easy cleaning of interiors with Ceramic Enamel cavity
- Warranty: 1 year on Product & 1 year on Magnetron & 10 years on Cavity
- Brand does NOT provide a starter kit with this product
- Control: Tact button and Jog Dials that are easy to use with a long life
- Child Lock: Ensures complete safety especially for homes with small children
3. Godrej 20 L Convection Microwave Oven (GMX 20 CA5 MLZ, Silver)
आपको इस ओवन की 20 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिल जाती है, और इस ओवन के Magnetron की 5 साल की वारंटी मिल जाती है।
यह एक Convection Microwave Oven है इसमें आप बहुत ही आसानी से खाना को तैयार कर सकते हैं या यूँ कह की आप इस ओवेन में अलग अलग तरह की डिशिस तैयार कर सकते हैं।
इस ओवन में आप Cook, Defrost, Bake, Roast Etc. कर सकते हो। दोस्तो इस ओवन के बॉडी के मटेरियल की बात करें तो ये आपको Stainless-Steel में मिल जाता है।
अब हम आपको इस ओवन के बाकी फीचर्स के बारे में भी बता देते हैं –
1. Multi-Distribution System
2. Stainless Steel cavity
3. Child Lock
4. Tactile Buttons Panels मिलता है।
5. Temperature/Timer भी मिल जाता है।
दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है या आप बेचूलर हैं तो Godrej 20 L Convection Microwave Oven आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है।
- 20L Capacity: Suitable for bachelors or small families
- Convection: Can be used for baking along with grilling, reheating, defrosting and cooking
- Warranty: 1 year on product, 3 years on magnetron
- Brand does not provide starter kit with this product
- Control type: Tactile buttons to set the temperature/timer and jog dials that are simple to use with a long life
4. IFB 30 L Convection Microwave Oven (30BRC2, Black)
इस ओवन की 30 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है, और साथ ही 1 साल की इस प्रोडक्ट की वारंटी मिलती है और साथ ही 3 साल की Magnetron और Cavity की वारंटी मिल जाती है।
ये ओवन Convection Microwave Oven है। इस ओवन के Power Rating की बात करें तो ये आपको 2200 Watts मिल जाती है, और ये आपको Black Color में मिलता है।
आप इस ओवन में Baking Along With Grilling, Reheating, Defrosting And Cooking भी कर सकते हैं।
दोस्तो अब हम आपको कुछ और फीचर्स के बारे में बताते है की आपको इस ओवन में और क्या क्या फीचर्स मिलते हैं –
1. दोस्तो आपको इस ओवन में Feather Touch Panels मिल जाते हैं यानी Touch Key Pad जो बहुत ही आसानी से साफ भी हो जाते हैं।
2. दोस्तो आपको इसमें Child Lock का भी फ़ीचर मिलता है जिससे अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो ओवन में कुछ उल्टा सीधा कर देते हैं तो ये फ़ीचर आपके ओवन को खराब होने से बचाता है।
3. इसमें आपको Rotisserie का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप जब भी मीट बनाते हैं रोस्ट करते हैं तो आपको एक दम क्रिस्पी और ब्राउन कलर मिले।
4. दोस्तो आपको इसमें Special Features 101 Auto-Cook Menu Options मिलता है।
5. इस ओवन में आपको Disinfect फ़ीचर मिलता जिससे रोगाणु की पूरी देखभाल-कुछ मिनटों में बच्चे की बोतलों और अन्य महत्वपूर्ण बर्तनों को स्टरलाइज कर सकता है।
6. दोस्तो अपने माइक्रोवेव को कुछ मिनटों में भाप से मुक्त करें। एक चिकना भारतीय भोजन के बाद आदर्श सफाई के लिए Steam Clean करें।
7. आपको इस ओवन में 3 स्टेज Multi-Stage Cooking मिलती है।
8. इस ओवन में आपको Keep Warm का फ़ीचर मिलता है जिससे आपके खाने को जलने से बचाने के लिये Low Plus पर 90 मिनट तक खाने को पका सकते हैं।
9. इसमें आपको Express Cooking का भी फ़ीचर मिलता है, जिसमे आप तेजी से खाना पकाने के लिये वजन सेट करें और बस बटन दबाएं।
10. इस ओवन में आपको Power Saving का भी फ़ीचर मिलता है।
अगर आपकी लार्ज यानी बड़ी फैमली है तो IFB 30 L Convection Microwave Oven आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है।
- 30L Capacity: Suitable for large families; Convection: Can be used for baking along with grilling, reheating, defrosting and cooking
- Warranty: 1 year on product & 3 years on magnetron & cavity
- Brand provides starter kit with this product
- Control: Touch key pad (membrane) is sensitive to touch and easy to clean
- Special features: 101 auto-cook menu options, express cooking, auto reheat and deodorize, weight defrost, steam clean and multi stage
- Child Lock: Ensures complete safety especially for homes with small children
- Also included in the box: Warranty card, user manual, starter kit
5. LG 32 L Convection Microwave Oven (MC3286BRUM, Black)
दोस्तो आपको इस Microwave Oven में 32 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है, और यह एक Convection Oven है।
इसमें आप Baking Along With Grilling, Reheating, Defrosting और Cooking भी कर सकते हैं।
इस ओवन के Power Rating की बात करें तो आपको इसमें 2500 Watt मिल जाती है, और ये आपको Black कलर में मिलता है।
इसके साथ ही आपको इस ओवन की 1 साल की वारंटी मिल जाती और इसके Magnetron की 4 साल की वारंटी मिलती है, और ये ब्रांड आपको Starter Kit भी प्रोवाइड करता है।
दोस्तो अब हम इस ओवन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं, की आपको क्या क्या फीचर्स मिलते हैं –
इस ओवन के Special Features में आपको 211 Indian Auto Cook Menu Options मिलता है।
और दोस्तो आपको इस ओवन के Other Features में Jog Dial, Light Disinfect, Multi Cook Tawa भी मिलता है।
इसके अलावा आपको कुछ और भी फीचर्स मिल जाते हैं जैसे – Keep Warm, Custom Cook, Body Massage Oil, Quick Menu, Defrost Non Veg, Quick Defrost, Defrost Veg, Fermentation इतने सारे फीचर्स आपको मिलते हैं।
दोस्तो अगर आपकी बड़ी फैमली है तो ये LG 32 L Convection Microwave Oven आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
- 32L Capacity: Suitable for large families
- Convection: Can be used for baking along with grilling, reheating, defrosting and cooking
- 1 year on product and 4 years on Magnetron
- Brand provides starter kit with this product
- Control: Tactile buttons to set the temperature/timer & Jog Dials that are simple to use with a long life
- Special features: 211 Indian auto cook menu options, tact dial, pasteurize milk with Ghee, dosa, paneer, curd, 301 auto cook menu options
- Power Requirement: AC 230 V, 50 Hz
6. Bajaj 20 L Grill Microwave Oven (2005 ETB, White)
दोस्तो आपको इस ओवन की कैपेसिटी 20 लीटर मिल जाती है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है, और 1 साल की वारंटी Magnetron की मिलती है।
ये ओवन एक Grill Microwave Oven है, इसमें आप Reheating, Defrosting And Cooking कर सकते हैं, लेकिन ये ब्रांड आपको Starter Kit प्रोवाइड नही करता है।
ये ओवन आपको White Color में मिल जाता है, और इस ओवन के पॉवर रेटिंग की बात करें तो वो आपको 800 वॉट मिल जाती है, इस ओवन में आपको Tactile Buttons Panels मिल जाते हैं, और इस ओवन की सेफ्टी के लिए आपको Child Lock का फ़ीचर भी मिल जाता है।
दोस्तो अब इस ओवन के बाकी फीचर्स के बारे में भी जानते हैं, की आपको इसमें और क्या क्या मिल जाता है –
आपको इसमें Auto Cook का फ़ीचर भी मिलता है और Power Level का भी फ़ीचर मिलता है जिससे आप अलग अलग टेम्प्रेचर पर सेट करके अपने खाने को पका सकते हैं।
दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है या आप बेचूलर हैं तो ये Bajaj 20 L Grill Microwave Oven आपके लिए बेस्ट है।
- 20L Capacity: Suitable for bachelors or small families
- Grill: Can be used for grilling along with reheating, defrosting and cooking
- Warranty: 1 year on product, 1 year on magnetron, MULTISTAGE COOKING: Yes
- Brand does not provide a starter kit with this product
- Control: Tactile buttons to set the temperature/timer and Jog Dials that are simple to use with a long life
- Child lock – If you have kids at your home, having a microwave with child safety lock feature is essential. An electrical lock (such as a code) prevents children from accidentally operating the oven
- Auto Cook – Choose from diffrent Auto Cook menus without any fuss. This feature allows you to preset the desired temperature and timing as per the cooking requirement and set them manually
7. Bajaj Majesty 1603 T 16-Litre Oven Toaster Grill (White)
आपको इस ओवन की 16 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है, इस ओवन में आप Baking, Grilling, Toasting कर सकते हैं।
इस प्रोडक्ट की आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है, और इस ओवन की पॉवर रेटिंग 1200 वॉट मिल जाती है, दोस्तों ये ओवन आपको Stainless Steel Body मिलती है।
आपको इस ओवन में Toaster Grill, Baking Tray, Grill Rack, Tong, Crumb Tray and Skewer Rods भी मिलता है।
साथ ही आपको इस ओवन में Element Selection Switch या फिर यूँ कहें की आपको OTG’s Front Panel मिल जाते हैं, जो आपके किचेन को उभारने का काम करते हैं, और साथ ही Rotisserie भी।
दोस्तो अगर आपके घर में 2 से 3 सदस्य हैं, तो Bajaj Majesty 1603 T 16-Litre Oven Toaster Grill आपके लिए बेस्ट है।
- Capacity: 16 litres, Suitable for 2-3 people ,Powder coated and stainless steel body. Convection – Yes
- Cooking capability: Baking, Grilling, toasting , Timer with auto shut off, Element Selection Switch: Yes, Rotisserie: Yes
- Warranty: 2 years
- Wattage: 1200W , Thermostat monitors the temperature ,Unique heating element design
- Includes Oven toaster grill,Baking Tray, Grill Rack, Tong, Crumb Tray and Skewer Rods
- Easy Returns: This product is eligible for full refund within 10 days of delivery in case of any product defects, damage or features not matching the description provided
8. LG 28 L Convection Microwave Oven (MC2846BG, Black) with Free Starter Kit
इस ओवन में 20 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है और ये एक Convection Microwave Oven है।
ये आपको Black Color में मिल जाता है, दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है, और साथ ही 4 साल की Magnetron की वारंटी मिलती गया।
इस ओवन के बॉडी मटेरियल की बात करें तो ये आपको Stainless-Steel में मिल जाता है, और ये ब्रांड आपको Starter Kit भी देता है।
दोस्तो आप इस Convection Microwave Oven में Baking Along With Grilling, Reheating, Defrosting And Cooking कर सकते हैं, और साथ ही आपको इस ओवेन में Touch Key Pad मिलता है जो Sensitive Touch के साथ मिलता है जो बहुत ही आसानी से साफ भी हो जाता है।
एलजी माइक्रोवेव ओवन की नवीनतम रेंज के साथ, स्वच्छ घी बिना सुगन्ध के सिर्फ 12 मिनट का समय लगता है बनने में।
दोस्तो आपको इस ओवन में Autocook Menu का फ़ीचर मिलता है जो ऑटोकुक मेनू प्रीसेट मेनू के साथ आता है। आप जिस डिश को पकाना चाहते हैं उसे चुनें, ‘स्टार्ट’ दबाएं और कुछ नया प्राप्त कर सकते हैं।
आप इस ओवन में पनीर और दही को भी आसानी से बना सकते हैं।
आपको इस ओवन में Quartz Heater मिलता है जो आपके हाथ में चोट लगने के जोखिम को कम करता है, लेकिन फिर भी आपको इसका इस्तेमाल सावधानी से ही करना है।
इसके साथ ही आपको और भी कई फ़ीचर मिल जाते हैं जैसे –
Stainless Steel Cavity, Health Plus Menu, और भी बहुत कुछ, तो अगर दोस्तो आपकी बड़ी फैमली है तो ये LG 28 L Convection Microwave Oven आपके लिये बेस्ट है।
- 28L Capacity: Suitable for large families
- Convection: Can be used for baking along with grilling, reheating, defrosting and cooking; Watts Microwave (Output): 900 ; Microwave Frequency(MHZ): 2450
- Warranty: 1 year comprehensive on product
- Brand provides a starter kit with this product
- Touch Key Pad (Membrane) is sensitive to touch and easy to clean
- Child Lock: Ensures complete safety especially for homes with small children
- Special Features: Quartz Heater, Keep warm, Health Plus Menu, Stainless Steel Cavity (More Hygienic. More Durable), 251 Auto Cook Menu, 175 Indian Auto Cook Menu, Intellowave Technology
9. Morphy Richards 23 L Convection Microwave Oven (23MCG, Black)
आपको इस ओवन की 23 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है और साथ ही इस प्रोडक्ट की आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है।
ये ओवन आपको Stylish Black Color में मिल जाता है, और इस ओवन का बॉडी मटेरियल Steel और Glass का बना है।
इस ओवन की पॉवर रेटिंग 1300 वॉट मिलती है, और ये ब्रांड इस ओवन के साथ कोई भी Starter Kit प्रोवाइड नही करता है।
दोस्तो ये ओवन एक Convection Microwave Oven है, जिसमे आप Baking Along With Grilling, Reheating, Defrosting And Cooking कर सकते हैं।
इस ओवन के साथ आपको Feather Touch Panels मिलता है जो Sensitive To Touch होता है जिसे आप बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं।
इस ओवन की सेफ्टी के लिये आपको Child Lock का फ़ीचर भी मिलता है।
दोस्तों आपको इस ओवन में 5 अलग अलग तरह के Power Level मिलते हैं जिनसे आपको जैसे भी खाना पकाना हो उस हिसाब से इस ओवन के टेम्प्रेचर को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको और भी कई फ़ीचर मिल जाते हैं जैसे –
Auto-Cook Menus, Overheat, Sensory Protection, Cooking Completion Alarm, Stainless Steel Cavity और भी बहुत कुछ।
दोस्तो अगर आपकी छोटी फैमली है या आप बेचूलर हैं तो ये Morphy Richards 23 L Convection Microwave Oven आपके लिये एक बेस्ट ऑप्शन है।
- 23L Capacity:Suitable for bachelors & small families
- Convection: Can be used for baking along with grilling, reheating, defrosting and cooking
- Warranty: 2 years on Product
- Brand does not provide a starter kit with this product
- Control: Touch key pad (Membrane) is sensitive to touch and easy to clean
- Child lock – If you have kids at your home, having a microwave with child safety lock feature is essential. An electrical lock (such as a code) prevents children from accidentally operating the oven
- Power Levels – Choose between 5 different power levels to cook as per your need.This feature allows you to control the temperature as per the cooking requirement
10. Morphy Richards 52 RCSS 52-Litre Oven Toaster Grill (Black)
दोस्तो आपको इस ओवन में 52 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है।
ये ओवन आपको Convection Technology का मिल जाता है। इस प्रोडक्ट की आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है।
इस ओवन के Power Rating की बात करें तो आपको 2000 वॉट मिल जाता है, और इस ओवन की Stainless Steel Body मिल जाती है, और Better Circulation और Improved Cooking के लिये आपको OTG Heat मिलता है।
दोस्तो आपको इस ओवन में Motorized Rotisserie मिलती है, जिससे आप अपने खाने को रोस्ट और ग्रिल कर सकते हैं, और साथ ही Mirror Finish Door भी मिलता है और इस ओवन में आपको Galvanized और Rust-Proof Inner Chamber भी मिलता है।
आपको इस ओवन में A Time Bypass Or Stay On Function मिलता है, इस तरह से खाना पकने के 2 घण्टे तक गर्म बना रहता है।
इसकी टोस्टिंग सुविधा आपको अपने पसंदीदा ब्रुशेट्टा बनाने के लिए बड़ी रोटी स्लाइस टोस्ट करने की अनुमति देती है।
बस इतना ही नहीं, आप खुद भी प्रोफेशनल दिखने वाले पिज़्ज़ा, ब्रेड, केक, कूकीज़ और पटाखे भी बना सकते हैं।
इस ओवन में आपको Kabab Rod Set का फ़ीचर मिलता है, इससे कबाब रॉड को सेट करके स्वादिष्ट कबाब को पारंपरिक तरीके से पका सकते हैं।
आपको इस ओवन में बेक करने, टोस्ट, ग्रिल और भी बहुत कुछ करने के लिए कई फंक्शन्स दिए जाते हैं।
दोस्तो इस ओवन के Convection Feature से चैम्बर में ऊष्मा समान रूप से परिचालित होती है और संवहन तकनीक से भोजन समान और तेजी से पक जाता है।
आपको इस ओवन में Cooking Timer का फ़ीचर मिलता है, जिससे खाना पकाने का टाइमर आपको अपने पसंदीदा व्यंजन को सटीक रूप से पकाने का टाइमर देता है, और जब आप अपने पसंदीदा टीवी शो या रसोई में मल्टीटास्क का आनंद लेते हैं तब आप टाइमर पर भरोसा कर सकते हैं।
दोस्तो इस Morphy Richards 52 RCSS 52-Litre Oven Toaster Grill में और भी बहुत कुछ मिलता है दोस्तो अगर आपकी लार्ज फैमली है तो ये ओवन आपके लिये बेस्ट है।
- Capacity: 52 litres, Suitable for 5-8 people, Specially designed tongs for hauling out the baking tray or wire rack when hot
- Cooking capability: Baking, Grilling, toasting, Skewer rods can be placed on the wire rack for grilling chunks of food
- Warranty: 2 years
- Wattage: 2000W
- Includes Oven toaster grill, Baking tray, Crumb tray, Rotisserie rod set, Rotisserie tong, Wire rack, Tong, Instructional manual, Customer care list and Guarantee card
- Easy Returns: This product is eligible for full refund within 10 days of delivery in case of any product defects, damage or features not matching the description provided
More Product Guides & Reviews –
- Best Air Purifier In India
- Best Power Bank In India
- Best Mixer Grinder In India
- Best Washing Machine In India
- Best Air Coolers In India
- Best Refrigerator In India
- Best Routers In India
- Best Printers In India
- Best Monitors In India
- Best SSD In India
- Best Graphics Cards In India
- Best Laptops In India
- Best Desktop In India
- Best Tablets In India
- Best Bluetooth Speakers In India
- Best Keyboards In India
- Best Memory Cards In India
- Best Chairs In India
- Best Sofa In India
- Best Suitcase In India
- Best Gym Bags In India
- Best Coffee Makers In India
- Best kettles In India
- Best Toaster In India
- Best Blender In India
- Best Hot Pot In India
- Best Juicer In India
- Best Pressure Cookers In India
- Best Water Purifier In India
- Best Ceilings Lights In India
- Best Humidifiers In India
- Best Irons In India
- Best Vacuum Cleaner In India
- Best Floor Cleaners Mops In India
- Best Fans In India
- Best Air Conditioner In India
- Best Headphones In India
- Best Earphones In India
- Best Shoes In India
- Best Whey Protein In India