Memory CardElectronics

Best Memory Cards In India

Top Memory Cards On Amazon Top Memory Cards On Flipkart

Best Memory Card Buying Guide And Top 5 Best Memory Cards In India
बेस्ट मेमोरी कार्ड खरीदने की गाइड और टॉप 5 बेस्ट मेमोरी कार्ड इन इंडिया


आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो मेमोरी कार्ड का यूज़ नही करता होगा। आज के समय में हर कोई इसका इस्तेमाल करता है, फिर चाहे वो आपका स्मार्ट फोन हो या कैमरा, इन डिवाइस में Memory Card का इस्तेमाल होता ही है।

लेकिन दोस्तो क्या कभी आपने ये सोचा है, कि आखिर Memory Card है क्या? Memory Card कैसे काम करता है? ये कितने प्रकार के होते हैं? तो अगर आप भी ये सब सोचते हैं, तो आज हम आपके सभी डाउट्स को दूर कर देंगे।

आज हम आपको मेमोरी कार्ड के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं और हम आपको बताएंगे की मेमोरी कार्ड को खरीदने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहियें और लास्ट में हम आपको 5 बेस्ट मेमोरी कार्ड को सजेस्ट करेंगे, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।


Memory Card क्या है?

Memory Card एक Flash Memory होती है, जो कि डाटा को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसे SD Card भी कहा जाता है।

SD Card का फुल फॉर्म Secure Digital Card होता है। आज कल हर मोबाइल Memory Card Supported होता है। मेमोरी कार्ड मे हम अपनी इच्छा के अनुसार Song, Picture, Videos आदि Store कर सकते हैं।

मोबाइल फोन मे Memory Card एक ऐसा कार्ड होता है। जिसे यूजर जब चाहे बडी आसानी से चेंज कर सकता है, मतलब वह जब चाहे उसे निकाल सकता है और लगा भी सकता है।

हालांकि सभी डिवाइस मे उनकी खुद की मेमोरी होती है लेकिन कभी कभी वो मेमोरी कम पड़ जाती है, जिसके कारण हमे मेमोरी कार्ड लगाने की जरूरत होती है। मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे – Cameras, Mobile Phones, Laptop Computers, Tablets, PDAs, Portable Media Players, Video Game Consoles, Synthesizers, Electronic Keyboards आदि मे किया जाता है।


Memory Card कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तो हम SD कार्ड को मेमोरी कार्ड भी कहते हैं, SD Card का फुल फॉर्म सिक्योर डिजिटल कार्ड (Secure Digital Card) होता है, और ये आपको तीन प्रकार के मिल जाते हैं, जैसे –

1. SDSC Card :

SD

यानी (Secure Digital Standard Capacity) :- दोस्तों SDSC Card नॉर्मल मैमोरी कार्ड होते हैं, जिनकी अधिकतम स्टोरेज क्षमता 128Mb से  4GB  तक होती है।

2. SDHC Card : 

SDHC

यानी (Secure Digital High Capacity) :- दोस्तो इस टाइप के मेमोरी कार्ड में नार्मल मेमोरी कार्ड के स्टोरेज कैपेसिटी से अधिक कैपेसिटी होती है। SDHC की कैपेसिटी 4GB से लेकर 32GB तक होती है।

3. SDXC Card :

SDXC

यानी (Secure Digital Extended Capacity) :- दोस्तो SDXC Card अन्य कार्ड्स की अपेक्षा महंगा होता है, इसकी स्टोरेज क्षमता 64GB से 2TB तक होती है। यदि आपके पास कोई भी मेमोरी कार्ड है और उसकी क्षमता 64GB से 2TB तक है, तो वह एसडी कार्ड SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड होता है।


Memory Card की Speed Class क्या हैं?

दोस्तो अभी तक आपने SD मेमोरी कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है।  लेकिन किसी भी मेमोरी कार्ड की स्पीड उसके Class पर निर्भर करती है। SD एसोसिएशन ने SDHC तथा SDXC कार्ड के लिए एक Standard Speed Class निर्धारित किया है, जो मेमोरी कार्ड के Minimum Performance को Indicate करता है। यहाँ पर Speed का मतलब यह है कि एक कार्ड कितनी तेजी से डाटा को Read या Write करता है।

‘SD Memorycard’ का Class उसके Speed के हिसाब से बांटा गया है, जो हम आपको डिटेल में समझाने वाले हैं, जैसे –

memory cards types

Class 2 :- इसका मतलब यह है कि यह कार्ड 2 MB/s की speed से डाटा को Read या Write कर सकता है। इसमें आप HD वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते है। यह काफी Slow भी होता है।  

Class 4 :– इस क्लास में आपको डाटा को Read या Write करने की Speed 4 MB/s मिलती है। यह HD Video Format को सपोर्ट करता है। 

Class 6 :- इसमें डाटा को Read या Write करने की Speed 6 MB/s होती है। यह HD/Full HD/4K Video फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।  

Class 10 :- यह HD/Full HD/4K video फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, इसकी Speed 10 MB/s होता है।

UHS-I :- दोस्तो इसकी Speed 10MB/s होती है, यह भी HD/Full HD/4K Video फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। 

UHS-3 :- इस Class के मेमोरी कार्ड की स्पीड 30 MB/s होती है।  यह HD/Full HD/4K/8K वीडियो Format को सपोर्ट करता है।

दोस्तो अब हमे पूरी उम्मीद है की आपको Memory Card के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर अब भी आपके मन में कोई भी सन्देह है, तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं।

अब बात करते हैं कि अगर आप मेमोरी कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहियें, तो आइए दोस्तो जानते हैं।


Memory Card लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

वैसे तो हम आपको Memory Card की पूरी जानकारी दे चुके हैं, साथी ही Memory Card के टाइप और क्लास बता चुके हैं, बस आपको थोड़ी बातों का ध्यान रखना होगा Memory Card खरीदने से पहले –

अगर आप एक नया मेमोरी कार्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले ये ध्यान देना पड़ता है कि आप उस मेमोरी कार्ड को किस तरह प्रयोग करने वाले हैं। यदि आपको मेमोरी कार्ड केवल और केवल MP3 गाने सुनने के लिए चाहिए तो आपके लिए क्लास 2 से लेकर क्लास 4 के मेमोरी कार्ड उपर्युक्त होंगे।

लेकिन यदि आपको एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करनी है या फिर आप मेमोरी कार्ड एक 4K कैमरा के लिए लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको कम से कम एचडी रिकॉर्डिंग के लिए क्लास 6 तथा 4K रिकॉर्डिंग के लिए क्लास 10 का मेमोरी कार्ड लेना चाहिए।

लेकिन यहां इतना ही नहीं है आज मार्केट में 4K कैमरा के साथ साथ 8k तक का कैमरा उपलब्ध है। ऐसे में आपको और हाई स्पीड मेमोरी कार्ड की जरूरत पड़ती है। 

दोस्तो कई सेलर कार्ड की स्पीड को X रेटिंग के आधार पर बेचते हैं,  X रेटिंग का मतलब है 150 केबी प्रति सेकेंड्स से गुड़ा(ये रीड स्पीड है CDROM ड्राइव की), यानी अगर किसी कार्ड पर 100x लिखा है तो इसका मतलब वो 14एमबीपीस की स्पीड दे रहा है।

CDROM

किसी भी कार्ड को लेने से पहले ये जांच लें कि वो किस कंडीशन
जैसे – तापमान, प्रेशर इत्यादि पर काम कर सकता है।

इसके अलावा आप मैमोरी कार्ड की क्लास को ध्यान में रख कर ही खरीदें। दोस्तो हम आपको मैमोरी कार्ड की क्लास के बारे में डिटेल जानकारी दे चुके हैं, जिससे आपको मैमोरी कार्ड की स्पीड की जानकारी मिलती है।

इन क्लास की मदद से पता चलता है कि किसी भी कार्ड का मिनिमम परफॉर्मेंस क्या है। क्लास 4 का मतलब होता है कि आपका कार्ड 4 एमबी प्रति सेकेंड्स की स्पीड देता है, वहीं क्लास 10 का मतलब है कि आपका कार्ड 10 एमबी प्रति सेकेंड्स की स्पीड दे रहा है, तो आप स्पीड का ज़रूर ध्यान रखें।

दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की आपको किस तरह के मैमोरी कार्ड खरीदना चाहिए, आप इन बातों का ध्यान रख कर अपने लिये एक बेस्ट मैमोरी कार्ड खरीद सकते हैं।

अब बात करते हैं 5 बेस्ट मैमोरी कार्ड की जो आज की मार्किट में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं।


Top 5 Best Memory Cards In India

1. SanDisk 128GB Class 10 microSDXC Memory Card with Adapter(SDSQUAR-128G-GN6MA)

Best Memory Cards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तों आपको इस मैमोरी कार्ड में Transfer Speeds Of Up To 100MB/s मिल जाती है, जिससे आप 1200 Photos 60 Seconds में मूव कर सकते हैं।

ये SanDisk Card Android Smartphones And Tablets के साथ Compatible रहता है।

दोस्तो Rated A1, The 400GB SanDisk Ultra MicroSD Card  को ऐप्स के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिससे तेज़ ऐप लॉन्च और परफ़ॉर्मेंस मिलता है, जो एक बेहतर स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस प्रोवाइड करता है।

ये मैमोरी कार्ड Full HD Video Capture करता है, क्योंकि आपको इसमें Class 10 Speed मिल जाती है, जो आपको Full HD Video And High-Quality Photos प्रोवाइड करती है।

ये मैमोरी कार्ड सभी कंडिशंस में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है और यह बहुत ही Durable MicroSD Card है। ये Waterproof, X-ray Proof, Shock-Proof And Temperature-Proof है। दोस्तो ये MICROSDHC And MICROSDXC Supporting Host Devices है।

आपको ये मैमोरी कार्ड अलग अलग कैपेसिटी में भी मिल जाते हैं। दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की 10 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Read Speed: up to 100 MB/s and Video Speed: C10, U1, V10, A1
  • Temperature proof For customer support contact 1800 102 2055
  • Shock proof and Water proof
  • X-Ray proof , Compatibility :Compatible with microSDHC and microSDXC supporting host devices
  • Ideal for android-based smartphones and tablets

2. Samsung EVO Plus 32GB microSDHC UHS-I U1 95MB/s Full HD Memory Card with Adapter (MB-MC32GA)

Best Memory Cards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

इस मैमोरी कार्ड की Performance & Speed Class की बात की जाए तो आपको इसमें Up To 100MB/s Transfer Speed मिलती है और UHS-I Interface मिल जाता है। इसकी परफॉर्मेंस आपको कैपेसिटी के मुताबिक मिलती है।

आप इस मैमोरी कार्ड को Cell Phones, Smartphones, Android Tablets, Tablet PCs And More में यूज़ कर सकते हैं।

दोस्तो इसमें आपको 4-Proof Protection मिल जाते हैं, जैसे;- Waterproof, Temperature Proof, X-ray Proof, Magnet Proof.

आपको इस मैमोरी कार्ड में 32GB Is Enough For 4 Hours Of Full HD Video, 6 Hours Of HD Video, 7,500 Photos का स्पेस मिल जाता है। तो आपको इसमें स्पेस की चिंता करने की ज़रूरत ही नही पड़ती है और आपको इस प्रोडक्ट की भी 10 साल की वारंटी मिल जाती है।

  • Performance & speed class: Up to 100MB/s transfer speed with UHS-I interface. Peformance varies by capacity.
  • Usage: Works with cell phones, smartphones, Android tablets, tablet PCs, and more.
  • 4-Proof protection: Waterproof, Temperature proof, X-ray proof, Magnet proof
  • Warranty: 10-year limited warranty
  • Adapter: Includes full size adapter for use in cameras, laptops, and desktop computers
  • Note:The foregoing read & write speeds are based on internal tests conducted under controlled conditions.Actual speeds may vary depending upon card capacity.
  • For further queries, Contact us: [1800 30 7267864]
  • Note: Read and write speeds up to 100mbps and 20mbps respectively

3. HP 32GB Class 10 MicroSD Memory Card (U1 TF Card 32GB)

Best Memory Cards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस मैमोरी कार्ड में Transfer Speed Up to 100 MB/s मिल जाती है, जिसमे Read Speed Up To 80MB/s और Write Speed Minumum 30MB/s मिल जाती है।

ये Hard Conditions के लिए डिज़ाइन किया गया है, ये आपको Magnet Proof, Shock Proof, Temperature Proof, Waterproof मिलता है। ये एचपी हाई स्पीड मेमोरी कार्ड आपके डेटा को अच्छी तरह से बचाता है।

दोस्तो ये मैमोरी कार्ड आपको 16GB से 128GB मिल जाता है। ये Latest Tablets, PCs, Smartphones And Mobile Devices के लिए Suitable है।

ये मैमोरी कार्ड Full HD Video Recording Support करता है, क्योंकि ये आपको Class 10, U1 Speed Rate के साथ मिलता है।

स्कूल या काम के लिए मनोरंजन या ई-पुस्तकों के लिए फोटो, संगीत और फिल्मों सहित अपने उपकरणों में अधिक मोबाइल सामग्री को Storing And Transferring करने के लिए बिल्कुल सही है।

साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • HP 32GB Class 10 MicroSD Memory Card (U1 TF Card 32GB)
  • Class 10, UHS-I, U1 Memory Card with Adapter
  • Perfect for storing and transferring more mobile content across your devices, including photos, music and movies for entertainment or apps and e-books for school or work
  • Ideal for the latest tablets, PCs, smartphones and mobile devices
  • 16-128GB: Read speed up to 80MB/s, write minumum 30MB/s
  • Importer Details: Fortune marketing Pvt Ltd D1/2 -Okhla Industrial Area Phase -II New Delhi 110020
  • Country of Origin: Taiwan

4. Strontium Nitro A1 64GB Micro SDXC Memory Card 100MB/s A1 UHS-I U3 Class 10 with High Speed Adapter for Smartphones Tablets Drones Action Cams (SRN64GTFU3A1A)

Best Memory Cards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस मैमोरी कार्ड में Transfer Speed Up to 100MB/s High Performance मिल जाती है और UHS-I U3 Class 10 Specification मिल जाता है।

आप इसे Android Smartphones, Tablets, Drones, Action Cams और भी कई जगह यूज़ कर सकते हैं।

इस मैमोरी कार्ड की Technology की बात करें तो आपको A1 Rated For Faster App Performance और Full HD Recording और Playback, High Resolution Photo Capturing मिल जाती है। आपको इसमें microSDXC Form Factor मिल जाता है।

इसमें आपको 4-Proof Technology भी मिलती है, जैसे :- Water Proof, Temperature Proof, Magnet Proof and X-Ray Proof.

और ये मैमोरी कार्ड आपकी Data Sharing को बहुत ही आसान बना देता है। इस एसडी एडेप्टर के साथ एक Standard Full Size SD Memory Card के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और दोस्तो आपको इस प्रोडक्ट की लाइफ टाइम वारंटी मिल जाती है।

  • High Performance – Transfer Speed Up to 100MB/s with UHS-I U3 Class 10 Specification. For Android Smartphones, Tablets, Drones, Action Cams and More
  • Technology – A1 Rated for Faster App Performance & Full HD Recording and Playback, High Resolution Photo Capturing, Form Factor: microSDXC
  • Durable with 4 Proof – Water Proof, Temperature Proof, Magnet Proof and X-Ray Proof
  • Data Sharing Made Easy – Can Be Used As an Standard Full Size SD Memory Card with the SD Adapter Included
  • Country of Origin: Taiwan
  • For any product related queries/issues, please reach out to rmaindia@strontium.com or techsupport@strontium.biz and also you can reach out on call at 011 41068675

5. Toshiba M203 64GB Class 10 Micro SD Memory Card (THN-M203K0640A4)

Best Memory Cards In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

दोस्तो आपको इस मैमोरी कार्ड में Read Speed : Up To 100 MB/s मिल जाती है।

ये Shockproof And Waterproof है।

आप इसे Action Cameras, Mobile Phones, Tablets में यूज़ कर सकते हैं।

दोस्तो New Micro SD UHS-I Card में PC के लिए Quickly Transfer Data मिलता है, वो भी Higher Read Speed Rate और Offers Large Capacity के साथ। साथ ही BiCS Flash Architecture भी मिलता है।

आपको इसमें UHS Speed Class 1 (UHS-I), Class 10, Speed Class 1 (U1) मिलता है, साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Read speed: Up to 100 MB/s
  • Shockproof and waterproof
  • Use for: Action cameras, mobile phones, tablets
  • The new micro SD UHS-I card is able to quickly transfer data to PC with higher read speed rate and offers large capacity with BiCS Flash architecture
  • Ideal for mobile device user looking for extended storage
  • UHS speed class 1 (UHS-I), Class 10, speed Class 1 (U1)

More Product Guides & Reviews –

Related Articles

Back to top button