Best Earphones In India
Table Of Contents
Top Earphones On Amazon Top Earphones On Flipkart
Best Earphones Buying Guide In Hindi And Top Wired And Wireless Best Earphones In India
बेस्ट इयरफोन खरीदने की पूरी गाइड और टॉप बेस्ट इयरफोन भारत में
आज हम बात करने वाले इयरफोन के बारे में, इयरफोन का यूज़ आज के समय में कौन नही करता है, हर कोई आज कल इयरफोन का यूज़ करता है, तो आज हम आपको इयरफोन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
आज आपको मार्किट में वायर इयरफोन और वायरलेस इयरफोन दोनों तरह की इयरफोन देखने को मिल जाती हैं, ये दोनों ही तरह की इयरफोन आज कल काफी ज्यादा पॉपुलर हैं औऱ दोस्तो इसके अलावा हमने अपनी वेबसाइट Okdeals.in पर बड़े हैडफोन्स के बारे में भी पोस्ट डाली हुई है, तो अगर आप बड़े हैडफोन्स के बारे में भी पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप वो पोस्ट पर भी जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
यहां क्लिक कर जाने टॉप 10 बेस्ट हेडफोन और गाइड >
यहां हम आपको इयरफोन के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं। लास्ट में हम आपको सबसे ज्यादा पॉपुलर बेस्ट वायर और वायरलेस इयरफोन के बारे में भी बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आपने इयरफोन के ड्राइवर के बारे में भी सुना होगा, तो अगर आप नही जानते की इयरफोन का ड्राइवर क्या है और किस तरह से काम करता है, तो आज हम आपको इसकी भी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों हम जब भी इयरफोन को खरीदते हैं तो आपको इयरफोन में कभी 10 mm या 12 mm का ड्राइवर देखने को मिल जाता है, इसके अलावा आपको जो बड़े वाले हैडफोन होते हैं, उनमें आपको 40 से 50 mm का ड्राइवर देखने को मिल जाता है, किसी में आपको सिंगल ड्राइवर देखने को मिलता है और किसी में आपको ड्यूल ड्राइवर भी देखने को मिल जाता है, तो सबसे पहले हम आपको बताएंगे की आखिर ये ड्राइवर होते क्या हैं?
इयरफोन ड्राइवर क्या है?
दोस्तों ड्राइवर एक ऐसा कंपोनेंट होता है, जो इलेक्ट्रिक एनर्जी को साउंड एनर्जी में कन्वर्ट करता है, तो हम जब भी अपनी इयरफोन को अपने फ़ोन के साथ कनेक्ट करते हैं, तो उसमे जो इलेक्ट्रिक एनर्जी निकलती है, उसी को ड्राइवर साउंड एनर्जी में कन्वर्ट कर देता है और दोस्तो ये ड्राइवर बेसिकली मैग्नेट, वॉइस कॉइल औऱ डायफ्राम से मिल कर बनता है।
तो अब आप सोच रहे होंगे की ये mm का क्या चक्कर है, तो देखिए ये जो ड्राइवर होता है ये सर्कल में होता है, तो उसका जो डायमीटर होता है इसकी ही बात हम यहां कर रहे हैं, इसे mm में ही नापा जाता है, तो दोस्तो जितना बड़ा ड्राइवर होगा आपको उतनी ही अच्छी साउंड क्वालिटी, त्रिबल और उतना ही अच्छा आपको बेस देखने को मिल जाता है।
हम आपको बता दें की इयरफोन में आपको अधिकतर सिंगल ड्राइवर ही देखने को मिलता है, क्योंकि इसमें सिंगल ड्राइवर से ही काम चल जाता है।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है की आप इयरफोन के ड्राइवर के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
इयरफोन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?
अगर आप एक बेस्ट इयरफोन खरीदना चाहते हैं और आप कन्फ्यूज़ है की हमे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहियें तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं, क्योंकि आपको मार्किट में इतनी सारी इयरफोन देखने को मिल जाती हैं जिससे अक्सर लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं, तो आज हम आपकी यही कन्फ्यूज़न को दूर करने वाले हैं। हम आपको ड्राइवर के बारे में तो बता ही चुके हैं, तो और क्या चीज़े हमे देखनी चाहिए इयरफोन खरीदते समय –
Impedance :- दोस्तों इसका मतलब होता है, कि इयरफोन के केबिल का रेजिस्टेंस कितना है, इसको हम हमेशा Ohm यानी इसका साइन ऐसा होता है, Ω में नापते हैं, इसका मतलब होता जितना ज्यादा रेजिस्टेंस होगा उतना ही उसको चलाने के लिए पॉवर चाहिए, ज्यादा तर इयरफोन और हैडफोन में आपको Impedance 4 से 32 Ω तक मिलता है।
दोस्तों इसका रेजिस्टेंस जितना कम होगा, तो उसको चलाने के लिए उतनी ही कम पॉवर चाहियें और जितना ज्यादा रेजिस्टेंस होगा उतनी ज्यादा पॉवर चाहिए उसको चलाने के लिए, उतनी ही उसकी साउंड क्वालिटी अच्छी होगी और इयरफोन में आपको 16 से 32 Ω देखने को मिल जाता है।
Sensitivity :- आप इयरफोन खरीदते समय Sensitivity को भी ज़रूर चेक करें, इसका मतलब Sound Pressure Level यानी Spl भी कहे सकते हैं, सेंसिटिविटी को हम डेसिबल या dB में नापते हैं, जितनी ज्यादा जिसकी सेंसिटिविटी होगी उतना ही ज्यादा उसका लाउड होगा। जो Below में 86 dB के सेंसिटिविटी होती है, उसे हम Low Sensitivity नापते हैं और जितने भी Above 110 dB में होते हैं उसे हम High Sensitivity में नापते हैं।
तो आपको क्या करना है आप कोशिश यही करें की कम सेंसिटिविटी वाला ही इयरफोन खरीदें, क्योंकि सेंसिटिविटी ज्यादा होने की बजह से आपके कानो में भी प्रोब्लम्ब आ सकती है, तो आप इस पॉइंट को ज़रूर ध्यान रखें।
Frequency Response :- ये भी एक मेन पॉइंट है, क्योंकि एक आम इंसान को 20 MHz से 20000 MHz तक का साउंड सुनने की क्षमता होती है, ऐसे में आपको देखना होगा कि क्या आपका इयरफोन इस फ्रीक्वेंसी रेंज में आता है या नहीं, फिर भी अगर आप डीप बेस वाला साउंड चाहते हैं तो आपको 20 MHz से कम वाला हेडफोन खरीदना पड़ेगा, खास तौर पर आप इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप जिस हेडफोन या इयरफोन को खरीद रहे हैं, उसका फ्रीक्वेंसी रेंज 20000 MHz से ज्यादा ना हो, क्योंकि इससे आपको तकलीफ हो सकती है।
Rated Power Input :- दोस्तों रेटेड पॉवर को हमेशा मिलीवॉट में मापा जाता है, इसका मतलब ये होता है की आपकी इयरफोन को चलाने के लिए कितनी रिक्वारमेंट चाहियें, कहीं आपको 3 मिलीवॉट और कहीं आपको 5 मिलीवॉट पॉवर लिखी होती है, अगर आप इयरफोन की रिक्वायरमेंट से ज्यादा पॉवर देंगे तो आपकी इयरफोन खराब हो सकती है, तो आप इस बात का भी ध्यान रखें।
Total Harmonic Distortion :- इसकी Short Form THD होती है, इस बात का आपको खास ध्यान रखना है कि Total Harmonic Distortion जितना आपके इयरफोन में कम होगा तो आपके इयरफोन का जो साउंड की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी और आपको फुल साउंड पर भी इयरफोन में आपको एक दम क्लीयर साउंड मिलेगा। जो महंगे इयरफोन होते हैं, उनमें Total Harmonic Distortion 1% से भी कम होता है, तो आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है।
तो दोस्तो हमे उम्मीद है की आपको हम अच्छे से सारी बातें समझा पाए हैं और आपको कुछ भी पूछना हो तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं।
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं एक इयरफोन खरीदने से पहले तो आप एक बेस्ट इयरफोन चूज कर सकते हैं, तो अगर आप बेस्ट इयरफोन पर्चेस करना चाहते हैं तो हम आपको 5 बेस्ट वायर्ड और 5 वायरलेस इयरफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन भी आसानी से खरीद सकते हैं।
Top Best Earphones In India
Best 5 Wired Earphones
1. boAt Bassheads 225 in Ear Wired Earphones with Mic(Frosty White)
आपको इस इयरफोन में Active Noise Cancellation मिलता है और साथ ही आपको इसमें In Line Mic भी मिलता है।
ये Android/iOS के साथ Compatible है, साथ ही इसमें आपको via 3.5mm AUX Cable की Connectivity मिलती है। आपको इसमें PVC Cable मिलती है, जो काफी Durable और Tangle Free है।
इसमें आपको 10mm का ड्राइवर मिलता है और हाई क्वालिटी मेटेलिक फिनिश मिलती है। आपको इस इयरफोन के बहुत सारे कलर भी मिल जाएंगे।
आपको इसमें गोल्ड प्लेटिड जैक मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
- Has a PVC cable which is durable and tangle free
- Compatibility and Connectivity: Compatible with Android/iOS and connectivity via 3.5mm AUX cable
- IPX Rating: NA
- Active Noise Cancellation: NA
- Mic: In line Mic
- Other Inclusions: Additional earbuds, Warranty Card
- 1 year warranty from the date of purchase, you can activate your warranty by giving a missed call on 9223032222. Alternatively you can claim your warranty at support.boat-lifestyle.com or reach out to us at +912249461882/info@imaginemarketingindia.com.
2. JBL C100SI In-Ear Deep Bass Headphones with Mic (Black)
आपको इस इयरफोन में JBL Signature Sound मिलता है और साथ ही आपको इसमें Extra Deep Bass भी मिलता है।
आपको इसमें Noise Cancelling Microphone मिलता है, इसमें आपको Mic के साथ One-Button Universal Remote भी मिलता है।
इसमें 3.5mm Gold Plated Jack भी मिलता है और इसमें आपको Premium Metallic Finish मिलती है।
इसमें आपको Activate Google Assistant मिलता है और दोस्तों ये बहुत ही Lightweight और Comfortable हैं।
दोस्तों इस इयरफोन के डिफरेंट कलर मिल जाते हैं और साथ ही 1 साल की Manufacturer’s Warranty भी मिलती है।
- JBL Signature Sound
- Extra Deep Bass
- Noise Cancelling Microphone
- One-Button Universal Remote with Mic
- Quick Launch Access to Google Assistant / Siri
- Lightweight and Comfortable with 3 sizes of ear tips
- Sleek, Glossy & Ergonomic design
3. Xiaomi Redmi Hi-Resolution Audio Wired Earphone with Mic (Black, in The Ear)
आपको इस इयरफोन में 10mm Dynamic Driver Delivers Strong Bass मिलता है और साथ ही Aluminum Alloy Sound Chamber भी मिलता है।
आपको इसमें High-Controlled Micro controlled Microphone मिलता है, जो आपको Clear और Stable Call Quality प्रोवाइड करता है।
और इस इयरफोन में 1.25-Meter Y-Shaped Cable मिलती है। इसमें आपको Mini Remote Control मिलता है, जिससे आप Pause/Play music, Answer/End calls Conveniently Simple Press Button के साथ कर सकते हैं और Voice Assistant का भी फ़ीचर आपको इसमें मिलता है।
इसमें भी आपको 3.5mm Audio Jack मिलता है और साथ ही Impedance 32 Ω मिलता है और ये काफी Light Weight है।
इसमें आपको High-Frequency 40,000 Hz मिलती है और साथ ही आपको इसमें 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।
- Hi-Res Audio: Certified by Japan Audio Society for “ Hi-Res Audio”, the Redmi Earphones give you a complete and very accurate sound quality that brings life to your music experience
- Aluminum alloy sound chamber with precisely structured 10mm dynamic drivers to deliver strong bass, full vocals & good treble performance
- In-built HD microphone: High definition wire-controlled microphone for clear & stable call quality
- Y shaped flexible cable: Redmi earphones sports a 1.25m strong & flexible cable , comfortable for listening music with the portable devices.
- Multi-function button: Play/pause music, Answer/end call function made easy with a simple press of the multifunction button
- Ergonomic & designed for comfort: Redmi earphones aesthetically designed with in-ear structure ergonomically angled to fit in your ears for a long lasting comfort
- Redmi earphones has a 90 ˚ angle at the audio jack to increase the durability of the earphones and it supports any mobile, laptop and other music players with a 3.5mm jack
4. Realme Buds 2 with Mic for Android Smartphones (Black)
आपको इसमें Powerful 11.2mm Bass Boost Driver मिलता है। साथ ही Multi-Layer Composite Diaphragm मिलता है।
आपको इसमें 3-Button Remote With Mic मिलता है, जिससे आप Music, Videos और Incoming Calls को कंट्रोल कर सकते हैं और एक टच में आप Voice Assistant भी कर सकते हैं।
इसमें आपको Built-in Magnets मिलते हैं, जो आपको Ultimate Solution प्रोवाइड करता है। इसमें आपको Tangle-Free Design भी मिलती है।
साथ ही आपको इसमें Cable Organizer भी मिलता है, जिससे आप Cable Strap को एडजस्ट कर सकते हैं।
दोस्तों ये आपको Premium Design में मिलता है और ये काफी Matte, Streamlined Design, Elegant और Attractive लुक प्रोवाइड करता है,
आपको इस इयरफोन में भी कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।
- 160 percent Louder Bass: A higher frequency response and 11 mm audio drivers for powerful, thunderous notes that will transform your media
- Built-in Magnets: Enjoy India’s first magnetic earphones from a smartphone brand in this price range; magnetic earbuds make carrying and tidying a breeze
- Kevlar for Ultimate Durability: Break-resistant Kevlar fibre protects wiring from wear and tear; the braided jacket prevents the cord from tangling easily and Ergonomically Friendly Design: Ear tips bend 45 degree for a snug wear that feels lightweight and comfortable even after long hours of use
- Frequency Rate: 20-20,000Hz and Cable Length: 1.25 m
- Three Button Remote: Control your music, handle phone calls, and even summon Google Assistant with three tactile inline buttons and a mic
- Unmatched Style: Iconic logo and transparent ear buds with yellow accents flawlessly compliment your Realme device like no other earphones can
- 6 months warranty
5. Philips SHE1505BK/94 Upbeat Earphones with Mic (Black)
आपको इस इयरफोन में 10mm Speaker Driver मिलता है और 3.5mm Plug के साथ 1.2m Cable भी मिलती है।
आपको इसमें 3 Interchangeable Rubber Caps मिलते हैं, जो All Ears में फिट रहते हैं।
इसमे आपको Integrated Microphone और Call Button मिलता है और Perfect In-Ear Seal Blocks Out External Noise के साथ आपको मिलते हैं।
ये आपको काफी Lightweight मिलते हैं और साथ ही इस इयरफोन की Sound क्वालिटी काफी अच्छी है, जो आपको Fully-Balanced Audio Experience प्रोवाइड करती है।
ये आपको सिर्फ ब्लैक कलर में ही मिलता है। साथ ही इस प्रोडक्ट की 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।
- Perfect in-ear seal blocks out external noise
- Integrated microphone and call button
- 3 interchangeable rubber caps for optimal fit in all ears
- 10mm Speaker driver
- 3.5mm plug with 1.2m Cable
- Contact us on: [ 18004256396 ] for warranty
Best 5 Wireless Earphone
1. boAt Rockerz 255 Pro in-Ear Bluetooth Neckband Earphone with Mic(Blazing Yellow)
दोस्तों आपको इस इयरफोन में 1 Lithium Polymer Batteries Required मिलती है, इसकी बैटरी 1 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है और पूरे 6 घण्टे का Playback Time प्रोवाइड करती है।
ये IPX5 Marked है। साथ ही ये Water और Sweat Resistance भी है। इसमें आपको 1 Mic भी मिलता है, इसके अलावा आपको इसमें काफी सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
इसमें Bluetooth v4.1 के साथ 10 मीटर की आपको इस वायरलेस इयरफोन की रेंज मिलती है। साथ ही ये Android और iOS के लिए Compatible है।
दोस्तों ये Sports Friendly Design के साथ और Easy Controls के साथ आता है और साथ ही आपको इसमें Instant Voice Assistant भी मिलता है।
इसमें आपको 10mm Drivers मिलता है। ये आपको Metal मटेरियल में मिल जाती है। आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Battery: Rockerz 255 Pro offers a playback time of up to 6 hours and gets charged to 100% in 1 hour
- Bluetooth: It has Bluetooth v5.0 with a range of 10m and is compatible with Android & iOS
- IPX rating: It has an IPX5 marked water & sweat resistance
- ANC: NA
- No. of Mic: 1
- Other Inclusions: Additional Earmuffs, Micro USB Charging Cable, Warranty Card, User Manual
- Sports friendly design with Easy Controls
2. OnePlus Bullets Wireless Z in-Ear Bluetooth Earphones with Mic (Black)
आपको इस इयरफोन में 1 Lithium Ion Batteries Required मिलती है, जो 20 मिनट में फुल चार्ज होती है और पूरे 20 घण्टे का बैटरी बैकप प्रोवाइड करती है।
इसमें Bluetooth v5.0 QCC3024 Chipset मिलता है और साथ ही ये आपको Warp Charge Technology के साथ मिलता है।
इसमें आपको काफी फ़ीचर प्रोवाइड किये गए हैं, जैसे – Quick Switch, Quick Pair और Magnetic Control, इन सभी फीचर्स के साथ आपको अलग ही ऑडियो सुनने का Experience मिलता है।
इस इयरफोन में आपको और भी कलर ऑप्शन मिल जाते हैं, साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Compatible with all smartphones. Charge for 10 minutes, enjoy for 10 hours on your OnePlus Bullets Wireless Z that comes equipped with the Bluetooth v5.0 QCC3024 chipset
- The Bullets Wireless Z comes with Warp Charge technology
- With convenient features like Quick Switch, Quick Pair and Magnetic Control, listening to your music on your Bullets Wireless Z is a whole new acoustic experience
- A massive playtime of up to 20 hours with full charge
3. realme Buds Wireless in-Ear Bluetooth with mic (Yellow)
आपको इस इयरफोन में Large 110mAh Battery मिलती है, जो 1.5 घण्टे की चार्जिंग में पूरे 12 घण्टे का Playback Time प्रोवाइड करती है।
इसमें आपको 11.2 mm Sound Driver भी मिलता है, जो Great Bass को Produce करता है और इसमें आपको Magnetic Earbuds मिलते हैं।
इस इयरफोन में आपको Three Button Remote मिलते हैं, जिससे आप Music, Calls, और Voice Assistant को Directly कंट्रोल कर सकते हैं।
ये आपको Premium Metal और Skin-Friendly Silica का बना हुआ मिलता है, जो आपको काफी Comfort प्रोवाइड करता है।
आपको इस इयरफोन में MFP (Magnetic Fast Pair) Technology मिलती है, इसके अलावा आपको इसमें और भी कलर मिल जाते हैं, साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 6 महीने की वारंटी भी मिल जाती है।
- Active Noise Cancellation Upto 35db
- Sony LDAC Hi-res Audio
- Talk time: 17 hours ANC OFF, 13 hours ANC ON
- Magnetic Auto Connection
- 13.6mm Bass Boost Driver
- Transparency Mode
- Super Low Latency
4. pTron Tangentbeat Bluetooth 5.0 Wireless Headphones with Deep Bass, Ergonomic Design, IPX4 Sweat/Waterproof Neckband, Magnetic Earbuds, Voice Assistant, Passive Noise Cancelation & Mic – (Black)
आपको इस इयरफोन में 110mAh Li-Polymer Battery मिलती है, जिसमे आपको 1.5 Hour Charge Time में 100 Hours Standby-time मिलता है।
ये Ergonomic Magnetic Earbuds हैं और ये Secure-fit, Sweat और Dust-Proof हैं। साथ इसमें आपको Passive Noise Cancellation मिलता है और ये Universal Bluetooth Earphone है।
ये Google Assistant/Siri Voice Assistance Support है और इसमें आपको 10mm Dynamic Driver भी मिलता है।
इसको Store और Carry करना बहुत ही आसान है और ये आपको Multi-Function Control-Music Play/Pause, Phone Call Answer/Hang-up, Volume Up/Down, Next Song/Prev. Song सब कुछ मिलता है।
आपको इसमें कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Ergonomic Magnetic Earbuds; Secure-fit; Sweat & Dust-proof; Passive Noise Cancellation; Universal Bluetooth Earphones; 110mAh Li-Polymer Batter; Micro USB Charging Cable included
- In-Ear Wireless Bluetooth Neckband with 6 Hours Playback-time & Mic
- In-line Remote Control Allow Calls & Music Control for a Hands-free Experience
- Super Flexible Band; Stereo Audio with Bass; Bluetooth 5.0; 10m Wireless Range; 7 Hrs Talk-time; 1.5 Hour Charge Time; 100 Hours Standby-time
- Google Assistant/Siri Voice Assistance Support
- 1 year manufacturer warranty, customer care number: 040-67138888
- 10mm Dynamic Driver Ensures Exquisite Sound Details with Bass
5. Boult Audio ProBass Curve Wireless Neckband Earphones with 12 Hour Battery Life & Latest Bluetooth 5.0, IPX5 Sweatproof Headphones with mic (Black)
दोस्तों आपको इस इयरफोन में Long Battery Life मिलती है, जो एक से डेढ़ घण्टे में Fully Charge हो जाती है और 12-15 घण्टे का Playback Time प्रोवाइड करती है।
इसके अलावा इसमें आपको 20 मीटर की रेंज मिलती है और इसमें आपको Off-Axis Magnetic Technology मिलती है।
दोस्तों इन लोगो ने इसमें High Quality Mic को Improve किया है और इसमें Latest Bluetooth 5.0 भी दिया गया है।
इस इयरफोन के Earbuds और Charging Case Inner को Nano-coating से बनाया गया है, जो इस इयरफोन को Waterproof बनाता है।
इस इयरफोन में Micro-Woofer Drivers दिए गए हैं, जो Crisp Deep Bass आपको प्रोवाइड करते हैं और इसमें आपको In-line Control भी मिलता है, जिससे आप अपने Phone Calls और Music को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसमें आपको Multi-Function Button भी मिलते हैं और इसका Flexible Neckband भी है और साथ ही बहुत Comfortable Silicon Earbuds आपको इसमें मिल जाते हैं।
साथ ही दोस्तों आपको इस इयरफोन के काफी कलर और स्टाइल भी मिल जाते हैं। आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Long Battery Life – Curve is a powerhouse,Offers playback time of up to 12-15 hours for every charge. Takes 1-1.5 to get fully charged and it has 1-2 days of standby.
- Off-Axis magnetic technology – Oval-shaped earbud with nozzle angled at 60 degree tunnels the sound directly into the ear canal, also providing noise isolation
- Durable Flexi-band- The light yet sturdy, neck band can drape comfortably across the neck with supreme comfort and in-line controls.
- Noise Isolating Aerospace Grade AL Drivers – Curve comes with Built-in micro-woofers that produce a deep bass, isolating noise in any environment.
- Micro-woofer Drivers – Robust aerospace grade AL alloy encased over micro-woofers that provide crisp deep bass for bass heads, crystal clear highs and stable midst.
- [IPX5 water resistant]- earbuds and charging case inner Nano-coating makes it possible to waterproof for 1 meters deep for 30 minutes.Ideal for sweating it out at the gym. Even Wash the earbuds and base
- Designed with latest Bluetooth 5.0, the wireless earbuds own fast and stable transmission without tangling. Improved high quality mic for both earbuds bring a better call performance
- 1 year warranty from date of purchase. For any warranty/service claims, contact us at support@boultaudio.com/Complaints@boultaudio.com or +91-9555-602-502
इसके अलावा एक तरह की इयरफोन और मार्किट में पॉपुलर होती नज़र आ रही है, जिसे लोग काफी पसन्द भी कर रहे हैं, जिसे हम TWS ( Truly Wireless Earbuds ) Wireless Earphones भी कहते हैं, तो हम आपको मार्किट में सबसे बेस्ट TWS Wireless Earphones के बारे में बताने वाले हैं।
Best 5 TWS Wireless Earphones
1. boAt Airdopes 441 TWS Ear-Buds with IWP Technology, Immersive Audio, Up to 30H Total Playback, IPX7 Water Resistance, Super Touch Controls, Secure Sports Fit & Type-C Port(Active Black)
दोस्तों आपको इस इयरफोन में 500mAh का चार्जिंग केस मिलता है, जिससे सिंगल चार्ज में 5 घण्टे का प्लेबैक टाइम मिलता है।
इसमें आपको Bluetooth v5.0 मिलता है, जो 10 मीटर की रेंज प्रोवाइड करता है और ये Android और iOS के लिये Compatible है।
ये IPX7 Marked है इसलिए ये Water और Sweat Resistance है और ये आपको Friendly Design में मिलता है। साथ ही इसमें आपको Touch Controls भी मिलता है।
इसमें आपको IWP Instant Pairing और Instant Voice Assistant भी मिलता है, इसके अलावा इस इयरफोन में आपको बहुत सारे कलर भी मिल जाते हैं। साथ ही आपको इसकी 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- Battery: Airdopes 441 offers a playback time of up to 5 hours in earbuds & 25 hours in charging case and earbuds get charged to 100% in 1.5 hours
- Bluetooth: It has Bluetooth v5.0 with a range of 10m and is compatible with Android & iOS
- IPX rating: It has an IPX7 marked water & sweat resistance
- ANC: NA
- No. of Mic: 1 per Earbud
- Other Inclusions: Additional Earmuffs, USB Type C Charging Cable, Warranty Card, User Manual
- Sports friendly design with Touch Controls
2. Sony WF-1000XM3 Truly Wireless Bluetooth Earbuds/Earbuds with Battery Life 32 Hours, Alexa Voice Control and mic for Phone Calls – True Wireless Industry Leading Active Noise Cancellation (Black)
आपको इस Earphone की 32 Hours की BATTERY LIFE मिलती है, 8 hrs Earbuds और 24 hrs Carrying Case.
इसमें आपको QUICK CHARGE मिलता है, आपको इसमें 10 मिनट के चार्ज में 90 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलता है।
इन इयरफोन में VOICE ASSISTANT और TOUCH CONTROLS भी मिलता है। साथ ही इसमें आपको DIGITAL NOISE CANCELLING भी मिलती है।
इसके अलावा इसमें आपको SMART LISTENING, QUICK ATTENTION MODE, WEARING DETECTION और LOCATION RECOGNIZE भी मिलता है।
आपको इसमें इयरफोन के ब्लैक कलर के अलावा सिल्वर कलर भी मिल जाता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
- DIGITAL NOISE CANCELLING : Industry leading Noise Cancellation lends a personalized, virtually soundproof experience
- SMART LISTENING : Adjusts the ambient sound to your activity to give you the best noise cancellation
- QUICK ATTENTION MODE : Place your finger over the left earbud to turn the volume down for instant conversation.
- WEARING DETECTION : Just take your earbuds from case and wear it, it’s ready, Intelligent auto-power off through IR sensor which detects earbuds’ status.
- LOCATION RECOGNIZE : Artificial intelligence learns and suggests places where user often goes to such as home, work, station and gym.
- TOUCH CONTROLS : Control music tracks and volume, activate your voice assistant and take phone calls
- VOICE ASSISTANT : Alexa enabled for voice access to music, information and more. Activate with a simple touch
3. OnePlus Buds Z (White)
दोस्तों आपको इस इयरफोन में Lithium-Cobalt बैटरी प्रोवाइड की गई है, जिसका 20 Hours का प्लेबैक टाइम आपको मिलता है, जिसमे 5 Hours का Earbuds का और 15 Hours का Charging Case का टाइम मिलता है।
इसमें आपको Advanced 10mm Dynamic Driver भी मिलता है और इसमें IP55 Rating दी गई है, जो इसे Water और Sweat Resistance बनाती है, इसमें Hydrophobic Nano-Coating की गई है, जिससे इस इयरफोन की लाइफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
इसमें दोस्तों आपको Advanced Bluetooth 5.0 Technology मिलती है और साथ ही Dual-Microphones भी मिलता है।
ये आपको white कलर के अलावा Grey कलर में भी मिल जाता है, साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
- More Boom for your bass. Each earbud incorporates an advanced 10mm dynamic driver, delivering deep bass definition. Feel enhanced depth and detail with every beat.
- Transform your audio. Elevate your sound with Dynamic 3D stereo with Dolby Atmos and panoramic sound fidelity using the latest Dirac Audio Tuner digital technology.
- A full charge provides class-leading 20 hours of battery life – 5 hours in the earbuds, 15 hours in the charging case. Just 10 minutes of fast charging lets you connect to an impressive 3 hours of vibrant, lively audio.
- Your Life without limits. An impressive IP55 rating ensures outstanding water and sweat resistance. The hydrophobic nano-coating repels water, providing protection from corrosion. The OnePlus Buds Z are built to last and withstand some of the most exteme sessions in the gym.
- Call your buddies with your Buds Z. Advanced Bluetooth 5.0 technology, dual-microphones, and OnePlus noise reduction algorithms combine for exceptional call clarity and stability. Quick Pair lets you pair automatically. Every time you open the case, Quick Connect immediately connects with your phone for a truly fluid music experience.
4. Apple AirPods with Charging Case
आपको इस इयरफोन में More Than 24 Hours Listening Time, Up To 18 Hours Talk Time मिलता है और इसमें सिंगल चार्ज में 5 Hours Listening Time मिलता है।
ये इयरफोन Automatically On और Automatically Connected भी हो जाती है और इसके अलावा आपको इस इयरफोन में Double-Tap To Play और Skip Forward भी मिलता है।
यहां पर आपको सभी तरह के Apple Devices के लिये Easy Setup भी मिल जाता है और New Apple H1 Headphone Chip आपके Devices को Faster Wireless Connection Deliver करता है।
इसमें आपको Charges Quickly Case मिलता है और Case आपको Lightning Connector मिलता है। इसमें आपको Rich, High-Quality Audio और Voice मिलता है।
इसके अलावा आप पूरे दिन में Charging Case से Multiple Charges कर सकते हैं, इसमें आपको सिंगल कलर मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
- Automatically on, automatically connected
- Easy setup for all your Apple devices
- Quick access to Siri by saying “Hey Siri”
- Double-tap to play or skip forward
- New Apple H1 headphone chip delivers faster wireless connection to your devices
- Charges quickly in the case
- Case can be charged using the Lightning connector
5. WeCool Moonwalk Mini TWS Bluetooth Earphones
इस इयरफोन में 1 AA Batteries Required है, इसमें आपको Large Battery Capacity 300 mAh और Earbud की 50 mAh Battery प्रोवाइड की गई है।
इसमें आपको 3-4 Hours का Playtime दिया गया है और आप इसके Charging Case को 15-16 Hours यूज़ कर सकते हैं।
इसमें आपको काफी Sleek और Ultra Light Earbuds मिल जाते हैं। साथ ही इन्हें Carry करना भी बहुत आसान है।
साथ ही आपको इस इयरफोन या Earbuds में Secured Connection के लिए BT Version 5.0 Bluetooth भी दिया गया है, जिसकी रेंज 10 Meters की है।
आपको इसमें Sports Friendly Design और Multi Function Button Control भी मिल जाते हैं। इसमें आप Voice Assistant भी Enabled कर सकते हैं।
दोस्तों ये Earbuds Android और iOS Smartphones के लिए Compatible हैं, ये काफी स्टाइलिश लुक आपको प्रोवाइड करते हैं।
लेकिन दोस्तो आपको इन Earbuds का सिंगल कलर ही मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
- WIRELESS EARPHONES WITH MAGNETIC CHARGING CASE : This TWS earphones is powered with a charging case that can recharge the Earbuds up to 3 times.
- LIGHT WEIGHT EARBUDS : The earbuds are Ultra light and each Earbud wieghs Just 4 Grams. The Charging Case is Sleek and Easy to Carry.
- LATEST BLUETOOTH EARBUDS : With BT version 5.0 they provide Stable and Secured connection for uninterrupted Music Experience
- TRUE WIRELESS EARBUDS WITH LARGE BATTERY : The earbuds provides about 3-4 hours of playtime and with the Charging case can be used up to 15-16 hours
- SECURE FIT TWS BLUETOOTH EARPHONES : They are Comfortable to Wear and Sports friendly design with Multi Function Button Control
- Wireless Headset with Voice assistant enabled. Both Google and Siri are supported
- Bluetooth Earphones with Multi Function Buttons allows you to control your Music and Calls. Play / Paues / Previous / Next Trak/ Receive / Reject call
More Product Guides & Reviews –
- Best Air Purifier In India
- Best Power Bank In India
- Best Mixer Grinder In India
- Best Washing Machine In India
- Best Air Coolers In India
- Best Refrigerator In India
- Best Microwave Ovens In India
- Best Routers In India
- Best Printers In India
- Best Monitors In India
- Best SSD In India
- Best Graphics Cards In India
- Best Laptops In India
- Best Desktop In India
- Best Tablets In India
- Best Bluetooth Speakers In India
- Best Keyboards In India
- Best Memory Cards In India
- Best Chairs In India
- Best Sofa In India
- Best Suitcase In India
- Best Gym Bags In India
- Best kettles In India
- Best Toaster In India
- Best Blender In India
- Best Hot Pot In India
- Best Juicer In India
- Best Pressure Cookers In India
- Best Water Purifier In India
- Best Ceilings Lights In India
- Best Humidifiers In India
- Best Irons In India
- Best Vacuum Cleaner In India
- Best Floor Cleaners Mops In India
- Best Fans In India
- Best Air Conditioner In India