TrimmerPersonal Care

Best Trimmer In India

Top Trimmer On Amazon Top Trimmer On Flipkart

Hindi Buying Guide For Trimmer And Top 10 Best Trimmer In India
बेस्ट ट्रिमर खरीदने की गाइड हिंदी में और टॉप 10 बेस्ट ट्रिमर भारत में


दोस्तों आजकल ट्रिमर का यूज़ दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है और हो भी क्यों न ये हमारे काफी काम की चीज़ है, आप इससे अपने हेयर्स को मन चाहा शेप दे सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से, तो दोस्तो अगर आपको नही पता की ट्रिमर क्या होता है? और कैसे काम करता है? और ट्रिमर खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

तो आज हम आपको ट्रिमर के बारे में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन देने की कोशिश करेंगे। साथ ही हम आपको आज की मार्किट में कौन-कौन से बेस्ट ट्रिमर उपलब्ध हैं, उनकी भी जानकारी देने वाले हैं।


Trimmer क्या है?

दोस्तों Trimmer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है, जिसका इस्तेमाल अपने सिर के बाल काटने और सेविंग करने में किया जाता है। ये इलोक्ट्रिक मशीन यानी ट्रिमर पुरुष और महिलाओं दोनों ही के लिए मिल जाता है, ट्रिमर महिलाओं के अनचाहे हेयर्स को रिमूव करने का बहुत ही अच्छे से काम करता है। पुरूषों के भी दाड़ी, मूछे और कई अतरंगे जगहों में भी ये ट्रिमर काम आता है।


Trimmer कैसे काम करता है?

हर एक ट्रिमर का अलग-अलग मेकेनिसम होता है, लेकिन दोस्तो सभी ट्रिमर एक ही बेसिक प्रिंसिपल पर काम करते हैं। ट्रिमर में दो ब्लेड दिए हुए होते हैं, एक स्टेनरी ब्लेड जो बॉडी के साथ फिक्स होता है और दूसरा स्लेटिंग ब्लेड जो प्लास्टिक के फॉलोवर के साथ अटैच होती है। दोस्तो जो फॉलोवर होता है, वो बेस में बने हुक्स में फंसा होता है और अपर ब्लेड पर दबाव बनाने के लिए एक स्प्रिंग का यूज़ करता है। फॉलोवर के मूमेंट से अपर ब्लेड मूव होती है।

फॉलोवर को मूव करने के लिए एक मोटर दिया होता है, जिसके सांक पर एक कैम लगा होता है, जब मोटर चलती है तब वो कैम घूमती है, जिससे फॉलोवर मूविंग करती है। आपको हम बता दें की ट्रिमर की जो मोटर होती है, वो 6000 RPM की होती है, जब की जो हमारे घरों में सीलिंग फैन लगे होते हैं, वो सिर्फ 400 RPM की ही होती है।

अब आप सोच रहे होंगे की ये मोटर कैसे चलती है? मोटर को पॉवर देने के लिए बैटरी लगी होती है। रिचार्जेबल ट्रिमर में रिचार्जेबल बैटरी और चार्ज़िंग सर्किट का यूज़ होता है। ट्रिमर को चलाने के लिए ऑन ऑफ स्विच भी दिया जाता है।

इसके अलावा ट्रिमर में स्टेनरी ब्लेड और स्लेटिंग ब्लेड यानी मूविंग ब्लेड दोनों के दांत समान नही होते हैं, ऐसा इसलिए होता है, ताकि इनके दांतों के बीच में एक ही बार में बाल न आएं और ब्लेड के मूव करने से नए बाल आते रहते हैं और कटते रहते हैं।

इस तरह से मोटर को ज़्यादा ताकत लगाने की ज़रूरत नही होती है। इसलिए ट्रिमर के दोनों ही ब्लेड को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है। ट्रिमर से 0.5mm तक के बाल काट सकते हैं, जो की स्टेशनरी ब्लेड के थिकनेस के बराबर होता है।

साथ ही दोस्तों कटिंग की लेंथ को बढ़ाने के लिए स्पेशल कोंभ का यूज़ किया जाता है, अलग अलग कटिंग लेंथ के लिए अलग अलग कोंभ का यूज़ होता है, तो दोस्तो हमे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे की ट्रिमर कैसे काम करता है?

लेकिन अगर आप एक पर्फेक्ट ट्रिमर खरीदना चाहते हैं, तो ये भी तो आपको पता होना चाहिए की आपको ट्रिमर में कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिये, तो आज हम आपकी इस कन्फ्यूज़न को भी दूर करने वाले हैं।


Trimmer खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

आजकल आपको मार्किट में काफी तरह के ट्रिमर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन आपको यहां इस बात का ध्यान रखना है, कि आप जब भी एक ट्रिमर खरीदें तो वो अच्छी कम्पनी का हो।

ट्रिमर में जोे सबसे खास बात ध्यान रखने वाली होती है वो है उसकी स्टेनलेस-स्टील ब्लेड, ट्रिमर ऐसा खरीदिए जो लम्बा चले, जिसमें एल.ई.डी इंडिकेटर हो, साथ ही उसकी ग्रिप अच्छी हो ताकि ट्रिमर बार-बार हाथ से फिसले ना और आपको किसी प्रकार की चोट ना लगे।

दूसरी जरूरी बात ये कि कोशिश करें कि काॅर्डलेस ट्रिमर्स ही खरीदें, अब ज़रूरी तो नहीं है कि आपके बाथरूम में सौैकिट हो, इसलिए काॅर्डलेस ट्रिमर ज्यादा सही रहता हैैै, साथ ही इसका एक औैर लाभ यह है कि आप कहीेें बाहर जातें हैं तो भी ट्रिमर का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए काॅर्डलेस या बैट्री ट्रिमर ज्यादा अच्छा होता है।

इसके अलावा आपको ट्रिमर की बैटरी बैकअप भी ज़रूर चेक करना होता है कि वो कितना बैटरी बैकप आपको प्रोवाइड करती है, जितना ज्यादा आपके ट्रिमर का बैटरी बैकअप होगा, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा, बहुत सारे ट्रिमर में 30 मिनट, 45 मिनट या 90 मिनट तक का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है।

ट्रिमर्स एडजस्टेबल कोम्ब के साथ उपलब्ध होते हैं, जिसकी सहायता से आप अपनी बियर्ड को अलग-अलग कटिंग लेंथ दे सकते हैं। कई और प्रकार के ट्रिमर आते हैं जिसमें अनेक ब्लेड और अनेक तरह की किट उपलब्ध होती हैं लेकिन उनका कोई खास उपयोग नहीं होता है।यदि आपको अलग-अलग तरह के बियर्ड स्टाइल ट्राई करना है तो बियर्ड ट्रिमर्स ही खरीदें उसमेें आपको अनेक प्रकार के औप्शन मिलेंगे।

इसके अलावा मार्किट में आपको वेट और ड्राई ट्रिमर भी देखने को मिल जाते हैं, यह इस बात पे डिपेंड करता है कि आप नहाने से पहले शेव करते हैैं या स्नान के बाद, यदि आप नहाने से पहले शेव करते हैं, तो ड्राई बियर्ड ट्रिमर्स खरीदें, वेैैसे देखा जाए तो वेट और ड्राई फ़ीचर आपके ट्रिमर के लिए ज्यादा अच्छा रहता है, तो आप इस पॉइंट को भी ज़रूर ध्यान रखें ट्रिमर खरीदने से पहले।

साथ ही दोस्तों मार्किट में आजकल सस्ते से लेकर महंगे तक ट्रिमर मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अकॉर्डिंग खरीद सकते हैं। आजकल मार्किट में आपको 1000 से 3000 तक ट्रिमर देखने को मिल जाते हैं।


Top 10 Best Trimmer In India

1. Mi Corded & Cordless Waterproof Beard Trimmer with Fast Charging – 40 length settings

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इसमें Self Sharpening Stainless Steel Blades मिल जाते हैं, साथ ही इसमें आपको Skin Friendly Rounded Tips भी मिल जाता है।

इस ट्रिमर में आपको 40 Length Settings मिल जाती हैं, साथ ही 0.5mm Precision मिलती है, वो भी Two Combs के साथ।

इस ट्रिमर में Cordless Usage के लिए आपको Ultra Powerful Battery मिलती है, जो 2 घण्टे में चार्ज हो कर आपको 90min का बैटरी बैकअप प्रोवाइड करती है।

इसके अलावा आप इसे Versatile Corded और Cordless दोनों तरह से कर सकते हैं। आपको इसकी Fully Washable Body मिलती है Easy Cleaning के लिए।

ये Travel Safe भी है, इसके लिये आपको इस ट्रिमर में Travel Lock Feature भी मिलता है।

इसके अलावा आपको इस ट्रिमर के साथ Small Comb, Long Comb, Travel Pouch, Cleaning Brush और Charging Cable भी मिल जाती है, इसके अलावा आपको इस प्रोडक्ट की One Year Pan-India Warranty On All Manufacturing Defects के साथ मिलती है।

  • Blade Material: Self sharpening Stainless steel blades with skin friendly rounded tips
  • Length Settings: 40 length settings with 0.5mm precision with two combs
  • Run Time and Charging Time: Ultra powerful Battery with upto 90min of cordless usage with 2hour charge time
  • Easy to use: Versatile Corded and Cordless usage
  • IPX7 with a fully washable body for easy cleaning
  • Travel Safe with the Travel lock feature
  • Unique quad edge design to reach tough spots effortlessly
  • Warranty: One year pan-India warranty on all Manufacturing defects. To claim, please go with the original bill to an authorised service center of Xiaomi/ call 18001036286
  • The trimmer blades come with prior lubricant coating. With usage, the lubricant might tend to dry up causing increased friction and resultant heating. It is recommended to use coconut oil to lubricate the underside of the blade if required
  • Box contents-Trimmer, Small comb, Long comb, travel pouch, cleaning brush and charging cable

2. Philips BT1212/15 USB charging cordless rechargeable Beard Trimmer

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आप इस ट्रिमर में 8 Hours Charging में 30 Minutes का Cordless Use कर सकते हैं। इसके Cutter की Width 32 mm तक मिल जाती है।

इस ट्रिमर के साथ आपको USB Cable मिलती है, जिससे आप Charging Via Your Computer तथा Any USB Adaptor कर सकते हैं, इस ट्रिमर के साथ कोई भी Adaptor प्रोवाइड नही किया गया है।

आप अपनी Beard Lengths के अकॉर्डिंग 1-5-7mm तथा Zero Trim Look पा सकते हैं और इसमें Skin Friendly Stainless Steel Blades प्रोवाइड किये गए हैं With Rounded Tip To Prevent Irritation.

साथ ही आपको इस ट्रिमर में Battery Charging Indicator भी मिलता है, साथ ही इस ट्रिमर मे Detachable Head दिया गया है Easy Cleaning के लिए।

साथ ही Long Lasting Performance के लिये, इस ट्रिमर की 2 Years Worldwide Warranty भी प्रोवाइड की गई है।

  • Up to 30 minutes of cordless use after 8 hours charging; Cutter width:32 mm
  • USB charging for convenient use – comes with a USB cable for more flexible charging via your computer or any USB adaptor. The adaptor is not included
  • Choose beard lengths of 1-5-7mm or the zero trim look
  • Long lasting performance – 2 years worldwide warranty
  • Skin friendly blades with rounded tip to prevent irritation
  • Detachable head for easy cleaning
  • Contact_us on: 1800 102 2929, Email ID: customercare.india@philips.com for product related queries

3. Philips BT3211/15 corded & cordless Beard Trimmer with Fast Charge; 20 settings; 60 min run time

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आप इस ट्रिमर को Corded And Cordless दोनों तरह से यूज़ कर सकते हैं और आप इसे 60 Minutes Cordless Use कर सकते हैं, वो भी 1.5 Hours Charging के बाद।

इसके अलावा Fast Charge With Battery Indicator भी मिलता है, जिससे Low/Full/Empty/Charging का पता चलता है।

आपको इस ट्रिमर में 20 Lock-In Length Settings भी प्रोवाइड की गई हैं, इसमें आप 0.5 mm से 10mm तक की बियर्ड में यूज़ कर सकते हैं।

आपको इस ट्रिमर में Skin Friendly Rounded Tip stainless Steel Blades प्रोवाइड किये जाते हैं, जिससे आपको Heating और Skin Cuts की कोई भी प्रोब्लम्ब नही होती है।

ये ट्रिमर आपको 30% Faster Cutting प्रोवाइड करता है, वो भी Lift और Trim System के साथ और साथ ही Long Lasting Performance के लिए इसमें आपको 2 Plus 1 Year Warranty After Registration प्रोवाइड की जाती है।

  • Upto 60 minutes cordless use after 1.5 hours charging
  • Fast Charge with battery indicator – low/full/empty/charging
  • Easy to use: Corded and Cordless usage
  • 20 lock-in length settings, 0.5 – 10mm with 0.5mm precision
  • Skin friendly rounded tip blades, No heating and Skin Cuts
  • 30% faster cutting with Lift & Trim system
  • Long lasting performance – 2 plus 1 Year warranty after registration
  • For any product related queries contact_us on: [1800-102-2929]

4. Braun 6-in-1 All-in-one Trimmer 3 MGK3221, Beard Trimmer, Hair Clipper & Face- Ear/Nose Trimmer, 5 attachments, upto 13 length settings, Black/Volt Green, 50 min run time

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये ट्रिमर थोड़ा सा एक्सपेंसिव है लेकिन इसके साथ आपको काफी सारी एक्ससेसिरिज़ मिल जाती है, जिससे Tackle Unwanted Hair के साथ Ear और Nose Trimmer Attachment भी मिलता है।

दोस्तों इस ट्रिमर के साथ आपको Ultimate Styling kit प्रोवाइड की जाती है, जो 1 Device में 6 Jobs को Achieve करता है।

इस ट्रिमर को 10 Hours चार्ज करने पर ये आपको 50 Mins का बैटरी बैकप प्रोवाइड करता है और ये ट्रिमर आपको Ergonomic Grip प्रोवाइड करता है, जो Effortless Trimming Experience प्रोवाइड करता है।

इस ट्रिमर में आपको Lifetime Sharp Blades मिल जाते हैं, साथ ही Longer Beard और Hair Styles को MAINTAIN करने के लिए 11 – 20mm का Comb मिल जाते हैं।

इसके अलावा Short Beard Comb भी मिल जाता है, जो Short और Medium Beards यानी (0.5-10mm) को Maintain करता है।

इसके अलावा ये Hair Clipping का भी काम करता है, इससे आप 0.5 – 21 mm तक के बाल कट कर सकते हैं और इस ट्रिमर में आपको 13 Length Settings भी प्रोवाइड की जाती हैं।

  • Rechargeable all-in-one trimmer with unprecedented cutting performance vs. previous generations of Braun beard trimmers
  • 6-in-1 beard trimmer, face and hair trimmer for men’s grooming
  • Beard and hair clipping, contour edging, Beard and nose trimmer
  • Lifetime Sharp Blades & 13 length settings for ultimate styling precision
  • NiMH battery for 50 minutes of trimming with 10h charge

5. Philips QP2525/10 Cordless OneBlade Hybrid Trimmer and Shaver with 3 Trimming Combs (Lime Green)

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस ट्रिमर के Cordless Use के लिये 8 Hour Charging की ज़रूरत पड़ती है, जिससे आपको 45 Minutes का बैटरी बैकप मिलता है।

आपको इसमें One Replacement Blade मिलता है। साथ ही Rechargeable Handle और 3 Trimming Combs 1, 3 And 5mm के प्रोवाइड किये गए हैं।

इस ट्रिमर मे Trim And Shave करने के लिये Unique OneBlade प्रोवाइड किया जाता है, जो आपकी Skin को Soft Feeling प्रोवाइड करता है।

ये ट्रिमर Water Resistant है। आप इसे Wet Or Dry दोनों तरह से यूज़ कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको Dual-Sided Blade भी मिलता है। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 Year Warranty भी प्रोवाइड की जाती है।

  • Upto 45 minutes cordless use after 8 hour charging
  • Trimming Range 1 – 4 mm
  • Unique OneBlade can style, trim and shave, while keeping the skin feeling soft. Water resistant: Can be used wet or dry
  • Each blade lasts up to 4 months
  • Includes Oneblade replacement blade, rechargeable handle and 3 trimming combs 1, 3 and 5 mm
  • 2 year warranty on product registration
  • For any product related queries contact_us on: [1800-419-8844]

6. SYSKA HB100 Ultraclip Hair Clipper and Trimmer support Super Fast Charging, Runtime-90Mins, 20 Length Settings with 4 Stubble Guided Comb (Black)

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस ट्रिमर के Cordless Use करने के लिये 1.5 Hour चार्ज करना पड़ेगा, जिससे आपको इस ट्रिमर का 90 Minutes Long टर्म बैकअप मिल जाता है।

आपको इस ट्रिमर में 20 Lock-In Length Settings भी मिल जाती हैं। आप इससे 0.5Mm-12mm तक की हेयर कटिंग कर सकते हैं।

आपको इस ट्रिमर में Corrosion Resistant Ceramic Coated Blades और Stainless Steel Titanium Finish Blades मिल जाते हैं।

साथ ही दोस्तों ये Hair Clipper का भी काम करता है। इसमें 4 Stubble Guide Combs भी मिल जाते हैं, जो 4mm से 12mm तक की हेयर कटिंग कर सकते हैं।

आप इस क्लिपर को प्रोवाइड किए गए चार्जिंग डॉक या कॉर्ड के साथ चार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा इस ट्रिमर में आपको Safety Lock प्रोवाइड किया जाता है, जो काफी Useful है Travel और Storage के लिये।

आपको इसके अलावा इस ट्रिमर में Led Light Indicator भी प्रोवाइड किया गया है, Digital Display के साथ जो बैटरी Low, Empty, Full तथा Charging Show करता है, इसके अलावा आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Up to 90 minutes of cordless use after 1.5 hour charging
  • 20 lock-in length settings, 0.5Mm-12mm with 0.5mm precision
  • Corrosion resistant ceramic coated blades and stainless steel titanium finish blades remain as sharp as on day one
  • Hair clipper comes with 4 stubble guide combs with precision from 4mm to 12mm
  • You can charge the clipper with the provided charging dock and or the cord
  • HB100 hair clipper has safety lock which is useful for travel and storage
  • Led light indicator with digital display shows battery is low, empty, full or charging
  • Customer Care – Toll Free 1800-102-8787

7. Wahl Beard Rechargeable Trimmer (Black)

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

आपको इस ट्रिमर में Cordless Use के लिये 180 min की चार्जिंग में 60 मिनट का बैटरी बैकअप मिल जाता है।

इसके अलावा आपको इस ट्रिमर में Battery Indicators भी प्रोवाइड किया गया है, जिससे आप Battery i.e. Low, Empty, Charging तथा Full का पता कर सकते हैं।

साथ ही आपको इस ट्रिमर में Remove Trimmer Head प्रोवाइड किया गया है, जिसे आप पानी से आसानी से Clean कर सकते है With Brush के।

इसके अलावा इस ट्रिमर में Travel Lock भी प्रोवाइड किया गया है, इसमें आपको Sharp Endurance Blade भी मिल जाते हैं, Ceramic Cutting, Great For Facial Shaving, Beard Trimming के लिए।

इस ट्रिमर के साथ आपको Trimmer, Blade, 6 Position Guide Comb, Blade Oil, Cleaning Brush, Charger. User Manual, Warranty Card मिल जाते हैं. साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • The battery indicators in this trimmer let you know the status of battery i.E. Low, empty, charging or full
  • Remove trimmer head and clean under water or with brush
  • Make trimming session less noisy, extremely convenient and easy to use
  • Blades stay secure and simply click open the detachable head to quickly release and wash the blades. Charging Time: 180 min
  • Trevl Lock

8. Havells BT9005 Cord & Cordless Adjustable Beard & Moustache Trimmer, Fast Charge allows 15 + trims, 19 Built-in Precise Lengths (Black/Blue)

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये Micro USB Rechargeable Beard Trimmer है, जो 50 Minutes Run Time प्रोवाइड करता है, वो भी 90 Minutes में Full Charge हो जाता है।

इस ट्रिमर में Capture Trim Technology मिल जाती है, जो 2x Faster Cutting प्रोवाइड करती है वो भी 1 Stroke में।

साथ ही दोस्तों इस ट्रिमर में Zoom Wheel Comb Attachment प्रोवाइड किया गया है, जिसे आप अपनी Beard Length के अकॉर्डिंग Customize कर सकते हैं।

आप इस ट्रिमर से 0.5 mm to 10 mm तक की हेयर कटिंग कर सकते हैं, आपको इस ट्रिमर में Led Battery Indicator भी मिल जाता है।

आप इस ट्रिमर को Cord And Cordless दोनों तरह से Use कर सकते हैं। साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Capture trim technology ensures 2x faster cutting in 1 stroke
  • Micro USB rechargeable beard trimmer with 50 minutes run time after 90 minutes of full charge
  • Led battery indicator
  • Zoom wheel comb attachment to customize your beard length from 0.5 mm to 10 mm with a step size of 0.5 mm
  • Auto lock zoom wheel
  • Cord and cordless use for hassle free trimming
  • Country of Origin: China

9. Panasonic ER207WK24B Corded/Cordless Rechargeable Trimmer with Quick Adjust Dial(Black)

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

ये ट्रिमर AC Rechargeable है, जो 40 Minutes का Cordless Usage प्रोवाइड करता है और इस ट्रिमर में Japanese Blade Technology प्रोवाइड की गई है, जो High Performance Blade हैं Precision Cutting के लिए।

इस ट्रिमर में Easily Adjust Comb प्रोवाइड किये गए हैं, जो 12 Settings प्रोवाइड करते हैं, इसके अलावा आपको इस ट्रिमर में Multiple Comb Attachments भी मिल जाते हैं।

इस ट्रिमर में Washable Detachable Blade मिलते हैं, Easy Maintenance के लिए, इसमें आपको Charge Indicator Lamp भी मिल जाता है।

ये ट्रिमर आपको Ergonomic Design में मिलता है। ये काफी Light Weight And Compact है, साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

  • Quick adjust dial for easy length setting: Turn dial to easily adjust comb up and down into 12 settings From 0.2-1.8 cm. No need for multiple comb attachments.
  • Japanese Blade Technology: High performance blade for precision cutting.
  • Washable Detachable blade for easy maintenance.
  • Cord/cordless operation: AC rechargeable, providing up to 40 minutes of cordless usage.
  • Ergonomic design: Convenient and easy to handle, with a lightweight design makes it as portable as it is durable.
  • Charge indicator lamp: The indicator lamp glows during charging.
  • Warranty Information: 2 Year Standard Manufacturer Warranty by Panasonic from the Date of Purchase
  • Customer care number for all kind of product related assistance: 1800 103 1333/1800 108 1333

10. Hatteker Men’s 3 In 1 Waterproof Beard and Hair Trimmer with Cordless Clipper Grooming Kit

Best Trimmer In India

CHECK PRICE ON AMAZON 

इस ट्रिमर में 90 Minutes की चार्ज़िंग में 90 Minutes का ही बैटरी बैकअप मिल जाता है। साथ ही आपको इस ट्रिमर में 1xLi-ion 14500-800mAh बैटरी भी मिल जाती है।

इस ट्रिमर में आपको 3 Multipurpose Attachments प्रोवाइड किये गए हैं, जिससे आप अपने Facial Hair को परफेक्ट तरह से Styles बना सकते हैं।

1 Precision Dial 3mm से 8mm तक के हेयर्स को कट कर सकता है और 5-degree Tunable Blade 0.5mm से 2.5mm हेयर्स तक कट कर सकता है, 6 guide combs(3mm, 4-6mm, 7-9mm, 10-12mm, 16-18mm, 22-24mm) तक हेयर्स कट कर सकते हैं।

इस ट्रिमर में आपको LED Display भी मिल जाती है और साथ ही आपको इसमें Cordless and Cored Operation भी प्रोवाइड किया गया है।

ये ट्रिमर 100% WATERPROOF है। साथ ही Low Noise Low Vibration प्रोवाइड करता है ये ट्रिमर, जिससे आपको Comfortable Haircut Experience मिल सके।

आपको इस ट्रिमर के साथ 1 Hair Clipper, 1 Beard Trimmer Heard,1 Detail Trimmer, 1 Precision Dial
6 Guide Comb, 1 Hair Comb, 1 Charger With USB Connection, Charger Stand और 1 Clean Brush प्रोवाइड किया जाता है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी भी मिल जाता है।

  • Men’s grooming kit 3 different attachments are perfect for all facial hair styles: hair clipper, beard trimmer, detail trimmer for hair clipping and detail trimming, mustaches, sideburns, goatees, stubble, other face and body hair
  • Lithium ion battery and powerful and durable motor: 2 powerful,long-lasting rechargeable battery with a run time of up to 2.5 hours after just 90 minutes of charging / quiet, low noise superior performance haircut machine
  • Warranty:1 year guarantee for Hatteker hair trimmer.just contact us if you are not satisfied and we will offer solution for you
  • Self-sharpening steel blades high-carbon steel blades are precision ground to stay sharp longer, provide high performance precision to achieve any style and prevent skin irritation for long lasting durability
  • Complete set of attachment guards: 1 precision dial from 3mm to 8mm, 5-degree tunable blade from 0.5mm to 2.5mm, 6 guide combs(3mm, 4-6mm, 7-9mm, 10-12mm, 16-18mm, 22-24mm), to achieve a wide variety of hairstyles and lengths

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button